मुख्यमंत्री श्री अशोेक गहलोत जैसलमेर पहुंचे,
जैसलमेर एयरपोर्ट पर भावभीना स्वागत
जैसलमेर, 22 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को मध्याह्न बाद एक बजे राजकीय विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री सपत्नीक जैसलमेर यात्रा पर आए हैं। उनके साथ उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक, मुख्य सचिव श्री सी.के. मैथ्यू, डीजीपी हरीश मीणा, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद भी जैसलमेर पहुंचे।
मुख्यमंत्री की जैसलमेर एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन, जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने अगवानी की।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का सूत की माला पहनाकर स्वागत करने वालों में जिलाप्रमुख श्री अब्दुला फकीर, नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, पंचायत समिति प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खां, समाजसेवी रावताराम, राणजी चौधरी, शंकर माली, अमरदीन, चन्द्रशेखर पुरोहित आदि प्रमुख हैं। इस दौरान बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ सहित कई अधिकारी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।
बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया जबकि नगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवर ने जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर केन्दि्रत तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की।
जैसलमेर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचे जहां स्थानीय जन प्रतिनिधियों, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों से जैसलमेर जिले के विकास तथा विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें