राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के जैसलमेर आगमन पर भावपूर्ण स्वागत
जैसलमेर, 22 फरवरी/माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमानों से जैसलमेर आगमन पर जैसलमेर एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के एयरमार्शल ए.के. गोगाई तथा एयरकमाण्डो एस. रथ ने भारतीय वायु सेना की ओर से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का स्वागत राजस्थान के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू, डीजीपी हरीश मीणा, श्रीमती गहलोत, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर ने राष्ट्रपति को जैसलमेर पर्यटन की तस्वीर एवं जैसलमेरी पट्टू शाल भेंट की। बाद में श्री मुखर्जी, डॉ. मनमोहनसिंह, महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अन्य सभी अतिथि भारतीय वायु सेना के हैलिकॉप्टरों से भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट-2013 के दृश्यावलोकन के लिए चांधन पहुंचे।