न्यूज़ बॉक्स ....आज की प्रशासनिक खबरे
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाड़मेर आएगें
बाडमेर, 15 फरवरी। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 16 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 17 एवं 18 फरवरी को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके पचात वें 19 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
रक्षा पेंशन अदालत 25 व 26 को बीकानेर में
बाडमेर, 15 फरवरी। बीकानेर आर्मी एरिया में 25 एवं 26 फरवरी को रक्षा पेंशन की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु पोंन अदालत आयोजित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि गौरव सेनानी एवं उनके आश्रित अपनी पोंन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त पोंन अदालत में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।
0-
युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 22 को
बाडमेर, 15 फरवरी। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 22 फरवरी को सायं 4.00 बजे नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय बाडमेर में आयोजित की जाएगी।
0-
राजस्व अघिकारियों की बैठक 22 को
बाडमेर, 15 फरवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 22 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने पूर्व एजेण्डानुसार 31 जनवरी तक की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 19 फरवरी को भिजवाने के निर्दो दिए है।
0-
राजस्थान दिवस समारोह
पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 28 को
बाडमेर, 15 फरवरी। राजस्थान दिवस समारोह 2013 मनाये जाने के संबंध में पूर्व तैयारियों हेतु जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 28 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।
0-
अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 21 को
बाडमेर, 15 फरवरी। अवैध खनन/निर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 21 फरवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
0-
-2-
पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों
के उप चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 15 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्दोानुसार पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत बीजासर के सरपंच, ग्राम पंचायत थापन के उप सरपंच व ग्राम पंचायत सिणली जागीर के उप सरपंच तथा ग्राम पंचायत भाौभाला जेतमाल के वार्ड पंच संख्या 1, ग्राम पंचायत सियाणी के वार्ड पंच संख्या 9 व 3, ग्राम पंचायत मांगता के वार्ड संख्या 11, ग्राम पंचायत थापन के वार्ड संख्या 7 व ग्राम पंचायत सिणली जागीर के वार्ड पंच संख्या 9 रिक्त पदों के उपचुनाव होंगे। उन्होने बताया कि पंच/सरपंच के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार 14 फरवरी को लोक नोटिस जारी कर दिया गया है। 22 फरवरी को नाम निर्दोन पत्रों की प्राप्ति प्रातः 8.00 से 11.00 बजे तक की जाएगी। नाम निर्दोनों की सवींक्षा प्रातः 11.30 बजे से की जाएगी एवं अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यार्थिता वापस ली जा सकेगी। मतदान यदि आवयक हुआ तो 28 फरवरी को होगा। मतदान का समय प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगा तथा मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पचात होगी। उप सरपंच का उप चुनाव एक मार्च,2013 को होगा।
0-
ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार
के लिए प्रविश्टियां आमन्ति्रत
बाडमेर, 15 फरवरी। कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी जयपुर द्वारा ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविश्टियां आमन्ति्रत की गई है। प्रविश्टियां 31 मार्च, 2013 तक जमा करवाई जा सकेगी।
सोसायटी हर साल ग्रामीण संचार के क्षेत्र में लेखन और उत्कृश्ठ पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उदृेय से ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करती है। इस बार ॔॔ महिलाओं के प्रति हिंसा व उनकी सुरक्षा ॔॔ विशय पर लिखे गये आलेखों पर पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। पुरस्कार के तहत चयनित पत्रकार को दस हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रास्ति पत्र प्रदान किया जाता है। प्रविश्टि के साथ अपना पूरा नाम व पता, टेलीफोन नम्बर, पत्रकारिता का पूर्ण विवरण एवं वशर 2012 के दौरान उक्त विशय पर विभिन्न समाचार पत्रों में छपे लेख व खबरों की कटिंग भेजनी होगी। प्रविश्टियां सोसायटी के जयपुर स्थित कार्यालय डी217 भास्कर मार्ग बनीपार्क जयपुर के पते पर भेजी जा सकती है।
0-