शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

अंतिम शाही स्नान,50 लाख ने लगाई डुबकी

अंतिम शाही स्नान,50 लाख ने लगाई डुबकी
कुंभनगर। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में संगम तट पर बसन्त पंचमी के अवसर पर दोपहर तक 50 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। इस अवसर पर महाकुम्भ का चौथा बड़ा स्नान पर्व और तीसरा व अंतिम "शाही स्नान" भी सुबह तड़के शुरू हुआ ।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार अंतिम शाही स्नान के लिए सुबह सवा पांच बजे अखाड़ों के साधु संत गाजे-बाजे के साथ संगम तट पर पहुंचे और स्नान करना शुरू किया। अखाड़ों के स्नान के लिए मेला प्रशासन ने समय निर्धारित कर रखा है। इसके अलावा लोगों के लिए 14 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शाही स्नान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए गये हैं।

2 करोड़ लोग लगाएंगे डुबकी

बसन्त पंचमी के मौके पर गुरूवार आधी रात से ही यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और करीब दो करोड़ लोगों के आने की यहां आने की सम्भावना है। अबतक लाखों श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगा चुके हैं।

6 हजार बसें,विशेष गाडियों का इंतजाम

सूत्रों के अनुसार राज्य सडक परिवहन निगम ने शाही स्नान के मद्देनजर छह हजार बसों की व्यवस्था की है जबकि इसी के साथ विशेष गाडियां चलाई जा रही हैं। ये इलाहाबाद के विभिन्न स्टेशनों से चल रही है। झूंसी,नैनी और सिविल लाइन इलाकों में बनाए गए अस्थायी बस अड्डों को बसों के संचालन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि ट्रेनें नैनी,प्रयाग और इलाहाबाद स्टेशनों से रवाना हो रही हैं।

रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस सतर्क

मौनी अमावस्या के स्नान में ढ़ाई करोड लोगों ने स्नान किया था लेकिन बसों और ट्रेनों की कम संख्या के कारण मेला प्रशासन को दिक्कत हुई थी । अटावन वर्ग किमी में फैले इस मेले में सुरक्षा के मद्देनजर मेलाकुंभ में दुबारा भगदड़ न हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

60 क्लोज सर्किट कैमरे

इस बीच इलाहाबाद के पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस,पीएसी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है तथा संदिग्ध लोगों की निगरानी के लिए 60 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस को निर्देश नम्रता से करें बात

पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं से नम्रता से पेश आने के लिए कहा गया है क्योंकि पहले इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं पर पुलिस बल का प्रयोग हुआ था। यातायात नियंत्रण के मद्देनजर गुरूवार से ही क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है तथा पुलिस प्रशासन से समन्वय कर यातायात योजना तैयार की गई है।

आग लगने से एक की मौत

महाकुंभ मेले में शुक्रवार सुबह आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 में सुबह आग लग गई,जिससे एक अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया,लेकिन तब तक 10 तंबू जल चुके थे। ज्ञाता हो कि गुरूवार शाम भी यहां कुछ तंबुओं में आग लग गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें