धोरों पर बिछी ओलों की चादर
बाड़मेर पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव के बाद शहर में ओलो की बारिश हुई, । बाड़मेर और आसपास के आठ से 10 किलोमीटर क्ष्ेात्र में ओले ही ओले नजर आने लगे। ग्रामीणों के अनुसार सायं साढ़े चार बजे शुरू हुई ओलावृष्टि का असर यह था कि धोरों पर आधा-आधा फीट तक ओलों की चादर बिछ गई। ओले गिरने से एक बकरी की मौत हो गई वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी अच्छी बारिश हुई। शाम बाद मौसम में आए इस बदलाव के बाद सर्दी का असर बढ़ गया। दिन में बादल छाने के बाद भी दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बीती रात का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दिन तल्ख धूप छाई रही, वहीं बासंती हवा भी लोगों को अच्छी लग रही थी। यह दौर दोपहर तीन बजे तक चलता रहा। इसके कारण अचानक मौसम में बदलाव आया और बादल छाने लगे। कुछ ही देर में शहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात ने मुसलाधार का रूप ले लिया साथ ही ओले गिराने लगे .बरसात कम और ओले ज्यादा गिर रहे थे ,गत कई सालो में ऐसे ओले नहीं पड़े .सड़को तथा घरो की छाते सफ़ेद ओलो से भर गई ,बच्चो ने ओलो का भरपूर आनंद लिया .
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें