मंत्री का सेक्सी कमेंट,मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। केरल में गुरूवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब केन्द्रीय मंत्री व्यालार रवि को कैमरे के सामने एक महिला के खिलाफ सेक्सी कमेंट करते हुए देखा गया। मंत्री ने महिला रिपोर्टर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे केरल की अन्य महिला रिपोर्टर्स भड़क गई। उन्होंने मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
महिला रिपोर्टर व्यालार रवि से 1996 के सूर्यानेल्ली गैंग रेप केस में राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन की कथित भूमिका के बारे में प्रतिक्रिया मांग रही थी। रवि ने रिपोर्टर से कहा कि क्या तुम्हारी कुरियन से निजी खुन्नस है? मुझे लगता है कि ऎसा ही है।
क्या पूर्व में आपके और कुरियन के बीच कुछ हुआ था। इतना कहते ही महिला रिपोर्टर उखड़ गई। इसके बाद अन्य महिला पत्रकार भी उसके समर्थन में आ गई और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच भाजपा ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री ने इस तरह का बर्ताव किया। अगर कैमरे के सामने ऎसा हो सकता है तो सोचिए कि जहां कैमरे नहीं होते होंगे वहां क्या होता होगा?
माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। अगर आप अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो आप बहुत बुरा उदाहरण पेश करते हैं। व्यालार रवि के बर्ताव के लिए कांग्रेस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस ऎसे मामलों पर कार्रवाई नहीं कर गलत उदाहरण पेश कर रही है। मुझे पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को इस घटना की जानकारी है। इस तरह के बर्ताव पर चुप्पी से ऎसा संदेश जाता है कि कांग्रेस आलाकमान का पूरा समर्थन प्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें