गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013
मुनाबाव में बनेंगे कस्टम ऑफिस व कॉलोनी
मुनाबाव में बनेंगे कस्टम ऑफिस व कॉलोनी
भवन निर्माण के लिए जैसिंधर में 60 बीघा भूमि होगी अवाप्त, छह साल से अस्थाई तौर पर गडरा में संचालित हो रहा था कस्टम विभाग
गडरारोड अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर कस्टम का नया भवन बनेगा। विभाग ने भवन व आवासीय कॉलोनी के लिए स्टेशन के आसपास के गांवों में 60 बीघा भूमि अवाप्त करने का प्रस्ताव भेजा था। जैसिंधर हल्का पटवारी ने कस्टम ऑफिस के लिए ग्राम पंचायत जैसिंधर स्टेशन में भूमि उपलब्ध होने की रिपोर्ट प्रस्तुत की है। केन्द्रीय भूमि अवाप्ति की अधिसूचना की धारा 6(17) के तहत भूमि अवाप्ति के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होने पर भवन व कॉलोनी निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीते छह साल से कस्टम विभाग संचालित किया जा रहा है। स्टेशन पर भवन नहीं होने पर विभाग ने गडरारोड में अस्थाई कार्यालय खोल रखा था। हाल ही में मुनाबाव में कस्टम के नए भवन व आवासीय कॉलोनी को मंजूरी मिली है। इस पर सहायक कमिश्&52द्भ;नर कस्टम स्टेशन मुनाबाव ने कलेक्टर बाड़मेर को पत्र भेजकर भवन व कॉलोनी के लिए 60 बीघा भूमि अवाप्त करने की मांग रखी। कलेक्टर ने जैसिंधर के हल्का पटवारी को उपलब्ध भूमि की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। पटवारी ने रिपोर्ट में ग्राम पंचायत जैसिंधर स्टेशन में खसरा न. 104 में भूमि उपलब्ध होने की जानकारी दी है। जिसका बाजार मूल्य 8040 रुपए प्रति बीघा है। भूमि की कीमत व सोलेसियस राशि व अन्य व्यय करीब छह लाख पचास हजार रुपए के मुआवजे का भुगतान प्रस्तावित है। इस पर कस्टम विभाग ने भूमि अवाप्ति के लिए अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कस्टम विभाग को 60 बीघा भूमि मिलेगी।
॥कस्टम ऑफिस व आवासीय कॉलोनी के लिए भूमि अवाप्त करना प्रस्तावित है। कलेक्टर के माध्यम से पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई थी। यह रिपोर्ट मिल गई है। अब आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।ञ्जञ्ज
रोहन कुमार, सहायक कमिश्नर, कस्टम स्टेशन मुनाबाव
॥कलेक्टर के निर्देशानुसार भूमि उपलब्ध होने की रिपोर्ट तैयार कर कस्टम के अधिकारियों को दे दी है। अब उनकी ओर से अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया की जाएगी।
मीठालाल मीणा, पटवारी जैसिंधर स्टेशन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें