सोमवार, 14 जनवरी 2013

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे 

गणतन्त्र दिवस केतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पचात कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने कहा कि प्रांसा पत्र के संबंध में निर्धारित दिनांक तक प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्दो दिए।

बैठक में नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी जितेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदशर्नी का आयोजन आज से 

बाडमेर, 14 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में तीन दिवसीय चित्र प्रदार्नी का आयोजन मंगलवार 15 जनवरी से किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) भानु प्रका एटूरू द्वारा मंगलवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी 15 से 17 जनवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है।

बैठक स्थगित 

बाडमेर, 14 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की 17 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक आगामी तिथि तक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल द्वारा दी गई।

प्रशासन गांवों के संग अभियान

विधायक जैन ने किया शिविरों का निरीक्षण


बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में सोमवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति के बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर का बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में िविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने का आहवान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को बिला तथा बिला आगोर में आयोजित िविर निरीक्षण किया तथा विभागवार अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने िविर में एक जनवरी, 2013 को 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने तथा आधार कार्ड की उपयोगिता पर प्रका डाला।

िविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर के दौरान 70 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 2 बंटवाडा, 15 म्युटोन, 150 रेकर्ड में नाम दुरस्ति, 40 किसान के्रडिट कार्ड, 38 राजस्व प्रतिलिपिया, 500 मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, 5 राजकीय विद्यालयों को भूमि आवंटन तथा 1 आबादी विस्तार के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, सरपंच बलवंतसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

आज के िविर

जिले में मंगलवार 15 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सूरा व नांद, बायतु पंचायत समिति में भीमडा व बाटाडू, सिणधरी पंचायत समिति में एड सिणधरी व छोटू, चौहटन पंचायत समिति में बिजराड व बूठ राठौडान, िव पंचायत समिति में कानासर, सिवाना पंचायत समिति में इन्द्राणा, बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा व कीटनोद एवं धोरीमना पंचायत समिति में मीठडा खुर्द व बामरला में िविरों का आयोजन किया जाएगा।

0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान

वक्फ राज्यमंत्री खान आज बिजराड एवं बूठ राठौडान जाएगें


बाडमेर, 14 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री आज बीजराड एवं बूठ राठौडपन जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान 15 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीजराड एवं दोपहर 2.00 बजे बूठ राठौडान जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगें तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 16 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे देदूसर एवं दोपहर 2.00 बजे झणकली तथा 3.30 बजे मुंगेरिया पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे। इसके पचात वे मुंगेरिया से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महज 20 मिनट ही चली फ्लैग मीटिंग, क्या सुधरेगा पाक?


नई दिल्ली। एलओसी पर चकां दा बाग में भारत-पाक के बीच ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक का सिर साथ ले जाने की बात को खारिज कर दिया।

मीटिंग में दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच बातचीत में एक-दूसरे की तरफ से फिलहाल तक हुई कार्रवाईयों का जिक्र किया गया। भारत की तरफ से ब्रिगेडियर संधू ने बातचीत की अगुआई की।


भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई थी। इसमें भारत और पाक के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर चर्चा की गई। मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई। वहीं फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक का सिर ले जाने की बात से इंकार कर दिया।सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने आठ जनवरी को पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का पुरजोर ढंग से विरोध दर्ज कराया। सेना ने शहीद हेमराज के सिर की मांग की। सूत्रों के मुताबिक पहले ही दिन से इस करतूत को अंजाम देने से इनकार करने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर ना में सिर हिलाया। उसने इनकार कर दिया कि उसके सैनिकों ने हेमराज का सिर काटा।

भारतीय सेना ने इस बैठक में अपनी तरफ से कई मसने उठाने की कोशिश की। सूत्रों की माने तो इस बैठक में भारत ने पाकिस्तानी सेना के सामने जेनेवा कन्वेशन के नियमों का हवाला दिया। जिसमें कहा गया है कि जवानों के शवों के साथ क्रूरता नहीं बरती जा सकती। इसके अलावा उसने पाकिस्तानी की तरफ से बार बार सीजफायर के उल्लंघन की कार्रवाई को उकसाने वाला करार दिया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सामने लगातार बढ़ती घुसपैठ की कोशिशों की पर चिंता जाहिर की। लेकिन सूत्रों की मानें तो हमेशा की तरह पाकिस्तान ने हर बात से इनकार कर दिया। बल्कि उसने अपने जवानों की मौत का मुद्दा भी उठाया। एक बार फिर बैठक बिना किसी खास नतीजे के खत्म हो गई। लेकिन सवाल ये है कि आखिर शहीद हेमराज के शव का सिर भारत कैसे वापस हासिल कर पाएगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग घुसपैठ और सीज फायर का उल्लंघन रोकने में कामयाब हो पाएगी।

इस फ्लैग मीटिंग से पहले रात भर मेंढर में पाकिस्तान फायरिंग करता रहा। ये दिखाता रहा कि वो नहीं मानेगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग उसके इस रुख पर रोक लगा पाएगी। पाकिस्तान का रवैया बेहद नकारात्मक है। उसके पास इनकार में सिर हिलाने के सिवा कुछ नहीं है। ऐसा लगता नहीं है कि महज 20 मिनट तक चली इस बैठक से सीमा पर स्थिति में सुधार हो पाएगा और पाकिस्तान सुधरने की कोशिश करेगा।

महिलाओं को मोबाइल रखने पर खाप की रोक गलत: SC



नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक और उनके खास तरह की पोशाक पहनने को लेकर खाप पंचायतों के दिशानिर्देशों की आलोचना करते हुए कहा कि खाप पंचायतें ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकतीं।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने सम्मान की खातिर होने वाली हत्याओं ‘ऑनर किलिंग’ के मामले में गैर-सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि खाप पंचायतों द्वारा महिलाओं के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगाना और अपनी मर्जी की पोशाक पहनने पर बंदिश लगाना कानून का सरासर उल्लंघन है।






न्यायालय ने हालांकि ऑनर किलिंग पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने से पहले खाप पंचायतों को 25 फरवरी तक अपने लिखित सुझाव देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख मुकर्रर की जाती है।



इससे पहले हरियाणा के जींद और रोहतक जिलों एवं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दलील दी कि वे सगोत्रीय विवाह का विरोध तो करती हैं लेकिन ऐसे मामलों में प्रेमी युगल की हत्या के आदेश कतई नहीं देतीं। इन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भी खाप पंचायतों की इन दलीलों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें यह साबित हो सके कि खाप पंचायतों ने किसी प्रेमी युगल की हत्या के आदेश दिए हों।



उल्लेखनीय है कि खंडपीठ ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई के दौरान तीनों जिलों की महत्वपूर्ण खाप पंचायतों एवं पुलिस महानिरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। न्यायालय ने कहा था कि वह खाप पंचायतों का पक्ष जाने बगैर इस मामले में कोई अंतिम आदेश नहीं सुनाना चाहता। खाप पंचायतें सगोत्रीय विवाह के खिलाफ हैं और वे संबंधित कानून में संशोधन की मांग करती रही हैं।

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने सोमवार को संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार घोषित की .ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने बताया की उम्मेद्गिरी देवका ,भाखर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष खेत सिंह राजगुरु को महा सचिव ,नारायण सिंह भीयांड को सचिव बख्तावर सिंह कोटडा को संघठन सचिव ,दिलीप कुमार माली को कोषाध्यक्ष ,जगदीश जांगिड को प्रवक्ता ,गोरखाराम गर्ग को सह प्रवक्ता ,पृथ्वी सिंह को प्रचार मंत्री ,मनोनित किया गया वहीं रेखाराम रातडी ,स्वरूपाराम ,मनोहर लाल सेन ,थाकराम धारावी ,देवी सिंह रानी गाँव ,मूलचंद जांगिड ,-- प्रेम चंद ,चोखाराम ,और भूरा राम गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हें ,उन्होंने बताया की शिव कार्यकारिणी का शीघ्र विस्तार किया जाएगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा हें ,राजस्थानी भाषा के अभियान को गाँव गाँव तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए शिव में जल्द राजस्थानी भाषा रो हैल्लो जन जागरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा .

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाड़ी में मुलजिम तिलाराम पुत्र हुकमाराम भील नि. चाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम रूघाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. चाड़ी के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम लुणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद डोल में मुलजिम दिनेश उर्फ दिनिया पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. डोलीकला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स का घारदार चाकू बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ  गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है। दुसरे मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस टीम बनाई जाकर गिफ्तारी के प्रयास जारी है।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

गन पॉइंट पर 4 बच्चों के बाप ने किया नाबालिग से रेप

बुलंदशहर
एक नाबालिग लड़की ने 4 बच्चों के पिता पर गन पॉइंट पर अपहरण कर दो दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी अब तक 4 शादी कर चुका है।

आरोप है कि एफआईआर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार रात जब आरोपी ने दोबारा लड़की को उसके घर से उठाने की कोशिश की, तो सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के डर से आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के घर पर पहरा दिया।

लड़की की मां ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम आरोपी फैजल घर आया और गन पॉइंट पर उसकी 13 वर्षीय लड़की को उठाकर ले गया। आरोप है कि उसके साथ कार में एक महिला भी मौजूद थी। उसने लड़की को अपने कब्जे में रखा। लड़की के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उसने लड़की को दो दिन अपने साथ रखा और कई बार रेप किया। 22 दिसंबर की शाम को वह पीड़िता को घर छोड़ने आया। उधर, लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी मां ने लड़की के वापस आने की खबर भी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को दो दिनों तक रेप करने की बताई। फिर भी कुछ नहीं किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला दर्ज है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी नहीं भेजा गया है।

महिलाओं की सहायता करेंगे किन्नर

महिलाओं की सहायता करेंगे किन्नर
अहमदाबाद। घर में बच्चे का जन्म हुआ हो या शादी का अवसर हो, पता लगते ही बिना बुलाए अपना नेग लेने को पहुंचने वाले किन्नर अब मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद करते नजर आएंगे। दिल्ली में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व दी गई प्रताड़ने के बाद उसकी मौत से लोगों में ही नहीं किन्नरों में भी उबाल है।


यही वजह है कि अब वो खुद महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं। शहर के घाटलोडिया इलाके में रहने वाली और जिले के विरमगाम इलाके में नेग वसूली करने वाले किन्नर लैला मांसी व उनके दस साथी किन्नरों ने मुसीबत में फंसी महिलाओं की दिन हो या रात कभी भी किसी भी समय मदद करने का ऎलान किया है।
इतना ही नहीं लैला व उनके साथी किन्नर लोकरक्षक सेवा समिति की ओर से महिलाओं की सुरक्षा हेतु जल्द शुरू होने जा रही महिला सुरक्षा समिति (वुमन डिफेंस कमेटी) से जुड़ भी गए हैं।

इस बारे में किन्नर लैला का कहना है कि वो और उनके साथी भी चाहते हैं कि वो कुछ ऎसा करें जो दूसरों के लिए मददगार और कल्याणकारी हो, जिस पर वो गर्व कर सकें। यही वजह है कि वो और उनके साथी किन्नरों ने मुसीबत में फंसी महिलाओं की सुरक्षा करने का निर्णय किया है।


लोकरक्षक सेवा समिति के अधीनस्थ जल्द शुरू होने जा रही महिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पृथ्वी भट्ट का कहना है कि लैला की तरह ही करीब 30 किन्नर महिलाओं की सुरक्षा के लिएआगे आए हैं और उनकी महिला सुरक्षा सेवा समिति से जुड़े हैं। वे बताते हैं कि किन्नरों के अलावा शहर के डेढ़ सौ के करीब युवा और 60 के करीब युवतियां भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वयं मदद को आगे आए हैं। कई युवतियां भी आगे आई हैं। ऎसी ही एक युवती तन्वी सीरसागर का कहना है कि वो राह चलते, कॉलेज, बाजार आते जाते छेड़छाड़ का सामना करने वाली महिलाओं की मदद करना चाहती है। इसलिए वो इस समिति से जुड़ी है। वो और उनके साथी ऎसी महिलाओं के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं जो पुलिस की मदद नहीं लेना चाहते लेकिन समस्या से भी निजात पाना चाहते हैं।

हेल्पलाइन नंबर के जरिए होंगे हेल्पफुल

भट्ट बताते हैं कि वे जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर लेंगे जिसके जरिए वो किन्नरों, युवक और युवती स्वयंसेवियों के जरिए मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए हेल्पफुल हो सकेंगे। अब तक करीब ढाई सौ स्वयंसेवी उनसे जुड़े हैं इन सभी के मोबाइल नंबरों को हेल्पलाइन नंबर से जोड़ा जाएगा। इस पर महिला की ओर से मदद के लिए फोन आने पर इससे जुड़ा मैसेज सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, ताकि जो सदस्य पीडिता के पास वाले स्थल पर हो वो जल्द वहां पहुंच सके। शुरूआत में ये समिति अहमदाबाद शहर में कार्य करेगी और सफलता मिलने पर जिला और फिर आगे चलकर राज्यभर में भी इसे शुरू किया जा सकता है।
सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर
भट्ट बताते हैं कि वे प्रताड़ना का सामना करने के लिए उनकी समिति महिलाओं, युवतियों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएगी। इसके लिए उन्हें अल्पकालिक ताईक्वांडो, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की योजना है। ये प्रशिक्षण इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की मानद सेवाएं लेकर दिलाने की योजना है।

रेप के बाद हत्या,लाश को पेड़ से लटकाया

रेप के बाद हत्या,लाश को पेड़ से लटकाया

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में गैंगरेप की घटना सामने आई है। रेप के बाद महिला की न सिर्फ हत्या की गई बल्कि उसकी लाश को एक आम के पेड़ से लटका दिया गया।

घटना शनिवार रात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला की लाश न्यूड स्थिति में आम के बाग में एक पेड़ से लटका मिली। बलात्कारियों ने पीडिता की साड़ी से ही गले में फंदा लगाकर उसे आम के पेड़ से लटका दिया था।

पीडिता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह दिल्ली जाने के लिए ब्र±मपुत्र मेल ट्रेन से यात्रा कर रही थी। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वह विक्रमशिला और महलगांव स्टेशन के बीच या तो खुद ट्रेन से उतर गई थी या फिर उसे जबरन उतार लिया गया।

इसके बाद आम के बाग में ले जाकर उसके साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर हत्या। महिला के पर्स से पुलिस को रेल टिकट और कागज का एक टुकड़ा मिला है जिस पर उसके गांव के प्रधान का मोबाइल नंबर लिखा है।

महाकुंभ: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

कुंभ कैंपस. हर हर गंगे, हर हर महादेव के घोष के साथ प्रयाग (इलाहबाद) में महाकुंभ का पहला स्नान शुरू हो गया है। रात 4.30 बजे से अखाड़ों के साधु पूरे लाव-लश्कर के साथ शिविरों से संगम घाट के लिए निकले। ढोल-धमाकों के साथ सारे साधु कतारों से संगम के घाट पर डुबकियां लगाईं। साधु-संतों के साथ आम श्रद्धालुओं ने भी संगम सहित अलग-अलग घाटों पर स्नान किया। सुबह आठ बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने डुबकी लगाई।
महाकुंभ LIVE PHOTOS: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकीमहाकुंभ LIVE PHOTOS: 8 बजे तक 22 लाख लोगों ने लगाई डुबकीपहले स्नान की रात पूरे कुंभ कैंपस में उत्सव जैसा माहौल था। 13 जनवरी से अचानक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। शाम तक लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके थे। मेला प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार को 80 लाख श्रद्धालु दिन भर में गंगा-यमुना संगम और अन्य घाटों पर स्नान किया। रात में संगम घाट को साधु संतों के लिए आरक्षित रखा गया था।
पहले आए महानिर्वाणी और अटल अखाड़े

महाकुंभ 2013 के पहले शाही स्नान में सबसे पहले डुबकियां श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े और श्री पंचायती अटल अखाड़े के साधुओं ने लगाईं। साधुओं ने रात में अपने-अपने अखाड़ों में पूजन किया, श्रंगार किया और फिर अखाड़ों से निकलकर संगम घाट पर आए। कुछ साधु नाचते गाते चल रहे थे। कुछ हथियारों का प्रदर्शन करते हुए तो बाकी कतार में संगम घाट पर आए। श्रद्धालुओं ने साधुओं के दर्शन किए।

नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार


नाबालिग से ज्यादती का तीसरा आरोपी गिरफ्तार 




सांचौर. पुलिस गिरफ्त मेें सामूहिक ज्यादती का आरोपी।


 सांचौर सांचौर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व सामूहिक ज्यादती के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सीआई अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम ने सरनाऊ निवासी एक नाबालिग का अपहरण व सामूहिक ज्यादती के आरोप में फरार चल रहे आरोपी भंवरलाल पुत्र जामताराम विश्नोई निवासी सरनाऊ के बावरला गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रात के समय शनिवार को बावरला में दबिश दी, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर डावल में होने व इसके बाद डेडवा, जाखल, कारोल में होने की सूचना पर पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। 

यह है मामला

सरनाऊ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण व उसके साथ ज्यादती करने का मामला तीन जनों के विरुद्ध 23 जनवरी 2010 को सांचौर पुलिस थाने में दर्ज करवाया था, जिसके तहत पुलिस ने अनुसंधान कर पूर्व में वचनाराम पुत्र कृष्ण भील निवासी सरनाऊ व प्रभुराम गवारिया पुत्र चौथाराम निवासी सरनाऊ को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जबकि तीसरा अभियुक्त भंवरलाल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

ससुर पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

ससुर पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज 



चितलवाना  थाना क्षेत्र के विरावा गांव की एक महिला ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी बाघसिंह चौहान के अनुसार विरावा हाल धोरीमन्ना निवासी एक महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व विरावा में रामाराम के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं। प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ससुर ठाकराराम लोहार ने उसके साथ पांच वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया था, जिसके बाद से वह पांच साल से पीहर में रह रही है। उसने रविवार को चितलवाना पुलिस थाने पहुंच कर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर न्याय की मांग की है।

Laad ladaavo lala ne - Shrinathji ni jhankhi

जैसलमेर. बैठक में आलाजी जयंती पर की चर्चा।


बैठक में जयंती की तैयारियों को लेकर की चर्चा 




जैसलमेरक्षत्रिय युवक संघ के कार्यालय तनाश्रम में रविवार को वीर शिरोमणि छत्रपति आलाजी की जयंती समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम को संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर संबोधित करेंगे। समारोह के प्रचार प्रसार के लिए प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी गई। रामगढ़-राघवा का प्रभार चुतरसिंह जाम, रायमला-तेजपाला का प्रभार गोरधनसिंह, सांखला-खींया नेहडाई का प्रभार तनसिंह, पूनमनगर, कुछडी, सियाम्बर खुईयाला बांधा का प्रभार केशरसिंह हाबूर, सोनू, मोकला, पारेवर का प्रभार पूनमसिंह सोनू, दामोदरा, कनोई डेढ़ा का प्रभार देरावरसिंह, बींदा लूणा का प्रभार जुगतसिंह, सिपला, खुहडी का प्रभार प्रेमसिंह सिपला, खींवसर काठोडी का प्रभार ओंकारराम बेलदार, सुल्ताना काठोडी का प्रभार ओंकारराम, सुल्ताना का प्रभार नारायणसिंह, काणोद हमीरा का प्रभार करुणा कवंर, देवा बोहा का प्रभारी टीकमसिंह, रूपसी लौद्रवा छत्रैल का प्रभार विशनसिंह, म्याजलार पोछिना सतो का प्रभार सवाईसिंह म्याजलार, जैसलमेर शहर का प्रभार कंवराजसिंह चौहान कोटडी नरसिंह की ढाणी का प्रभार मिश्रीसिंह सोड़ा, कीता सीतोडाई का प्रभार गुमानसिंह को सौंपा गया है। बैठक में ओकारराम, छगनलाल कनोई, शिवनाथराम, तनसिंह, बाबूसिंह, गिरवरसिंह, केशरसिंह, देरावरसिंह, सवाईसिंह, केशरसिंह, शैतानसिंह, मेहताबसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, हरीसिंह, हरीसिंह लौद्रवा, हिम्मतसिंह, गिरधरसिंह, भगवानसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह व बाबूसिंह सहित कई जने उपस्थित थे।