बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें