जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का जैसलमेर दौरा, अब शुक्रवार को आएंगे
जैसलमेर, 27 दिसंबर/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबर को जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबर, शुक्रवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से राजकीय विमान से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 10.05 बजे होटल सूर्यागढ़ पेलेस पहुंचेंगे। उनके शेष कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे।
---000---
ई-ग्राम से संबंधित प्रपत्रों को पूर्ण भरें, समय पर जमा कराएं, वरना होगी कार्यवाही
उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ ने दिए सख्त निर्देश
जैसलमेर, 27 दिसंबर/ई-गा्रम परियोजना उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ द्वारा ई-गा्रम परियोजना से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वर्ष में एक बार ही भरे जाने वाले ई जी- 1 प्रपत्र के संबंध मे समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान इस प्रकार के प्रपत्रों में कई ग्राम प्रभारियों द्वारा ईजी 01 के प्रपत्रो में विभिन्न प्रकार की सूचना (जैसे ग्राम का रकबा ग्राम के तीन व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर, ग्राम में विद्युत/राशनकार्ड, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शिक्षा से संबंधित) का अंकन नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया गया और इस बारे में उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ ने संबंधित ग्राम प्रभारियों को निदेर्शित किया कि वे यथाशीघ्र उक्त सूचनाओं का संकलन कर तत्काल उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत करें।
इसी प्रकार ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र संख्या 02 माह सितम्बर से नवम्बर तक की समीक्षा की गई, जिसमें कई ग्राम प्रभारियों द्वारा सितम्बर से नवम्बर तक के भरे हुए प्रपत्र उपखण्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए जाने की स्थिति को देखते हुए संबंधित उन सभी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे यथाशीघ्र ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र ईजी- 02 जल्द से जल्द उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में जमा कराएं और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं किया जाए।
उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने चेतावनी दी कि समय पर वांछित सूचना/भरे हुए प्रपत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान ई-ग्राम के सहायक नोडल प्रभारी ई-ग्राम परियोजना डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि ईजी 02 के भरे हुए प्रपत्र अभी तक ऑनलाईन 60.55 प्रतिशत हुआ है। मीणा ने यह भी निर्देश दिए है कि यह कार्य 31 दिसम्बर 2012 तक शत-प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है।
---000---
ऊना (हिमाचल) में खादी प्रदर्शनी चार जनवरी से
भाग लेने के लिए संपर्क करें उद्योग केन्द्र में
जैसलमेर, 27 दिसंबर/खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पन्द्रह दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के ऊना में किया जा रहा है।
जिलाधिकारी(खादी)प्रेमचन्द राठौड़ ने बताया इसमें जैसलमेर जिले से भी उद्यमी अपनी स्टॉल लगा सकते हैं। इसके लिए किराया डेढ़ से लेकर तीन हजार रुपया है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने पर अग्रिम स्वीकृति प्राप्त करने पर राजस्थान राज्य खादी बोर्ड द्वारा अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें माल भाड़ा किराया,स्टाल किराया, आने जाने का किराया आदि का समावेश होगा। आवेदन पत्र एवं जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र स्थित कार्यालय जैसलमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
---000---
लुई ब्रेल दिवस चार जनवरी को
जैसलमेर, 27 दिसंबर/सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आगामी चार जनवरी को लुई ब्रेल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय गांधी कालोनी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---000---
कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 27 दिसंबर/नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में होगी। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने दी।
---000---
नोडल विद्यालयों की बैठक 2 जनवरी को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि में
जैसलमेर, 27 दिसंबर/अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीन आने वाले सभी राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नोडल बैठक 2 जनवरी को नोडल विद्यालय में आयोजित होगी।
नोडल प्रभारी, प्रधानाचार्य बंशीलाल ने सभी संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षक दिवस राशि, क्रीड़ा शुल्क राशि एवं झण्डा दिवस राशि जमा होने की सम्पूर्ण सूचनाओं (रसीद संख्या एवं दिनांक सहित) के साथ आवश्यक रूप में बैठक में भाग लें ताकि सभी सूचनाएं संकलित कर जिला कार्यालय को समय पर प्रस्तुत की जा सकें। नोडल प्रभारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि झण्डा दिवस की प्रति विद्यालय 100 रुपए राशि सीधे ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जैसलमेर को चैक/ड्राफ्ट द्वारा जमा करवाएं, नकद राशि स्वीकार्य नहीं होगी।
---000---
चिकित्सा एवं शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम
जैसलमेर, 27 दिसंबर/जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों को गोद लेने एवं उनके रखरखाव/मरम्मत की व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में 28 दिसंबर शुक्रवार को शाम चार बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न कंपनियों/प्रतिष्ठानों के अधिकारी/प्रबंधक हिस्सा लेंगे। इनके साथ ही सेक्टर अधिकारियों की बैठक भी होगी।
---000--
फतेहगढ़ में ई ग्राम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को
जैसलमेर, 27 दिसंबर/ ई-ग्राम परियोजना के बारे में फतेहगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इसमें ईजी 1 एवं 2 पर चर्चा होगी। सभी ग्राम प्रभारियों को उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। इसमें जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं ई-ग्राम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
----000--
मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि अब हुई पचास हजार
जैसलमेर, 27 दिसंबर/राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से दुर्घटना के प्रकरणों में मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर अब पचास हजार रुपए कर दी गई है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
---000---
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 27 दिसम्बर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए जिलास्तरीय समिति की मासिक बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
---000--