गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा


सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा
       
जैसलमेर, 27 दिसंबर/सम पंचायत समिति की बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें ग्राम्य विकास के सभी पक्षों पर व्यापक चर्चा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
       बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारी रामनिवास बाबल सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 का अनुमोदन किया गया।
       इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करनेमीटर की वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिजली बिल जारी करनेजन प्रतिनिधियों द्वारा रखी जाने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करने,स्वीकृतिशुदा ट्यूबवैल का कार्य शीघ्र आरंभ करने,एएनएम के रिक्त पदों की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने और इसके लिए एएनएम का क्षेत्र की परिधि के गांवों और ढांणियों में पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार सुनिश्चित करने आदि पर जोर दिया गया। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
       इसी प्रकार बैठक में टूटी हुई सड़कों की मरम्मतअस्थायी पेयजल कर्मचारियों को समय पर भुगतान करानेबिजली उपलब्धता की अवधि को बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई गई।
       बिजली अधिकारी ने मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना की जानकारी  देते हुए पांच के समूह में ढांणियों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने का आग्रह किया।
       बैठक में सभी गांवों में मलेरिया निरोधी छिड़काव करानेपशु चिकित्सा मोबाइल वैन की सेवाओं का प्रभावी उपयोग लेनेस्कूलों में शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था करनेयूरिया की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जैसलमेर में ही रैंक स्थापित करने आदि की आवश्यकता जन प्रतिनिधियों ने जताई।
       प्रधान लक्ष्मीकंवर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्रामीण विकास कार्यों में समर्पित भागीदारी का आह्वान किया और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
       जलदाय अधिकारियों से कहा गया कि पेयजल योजनाओं के लिए वांछित सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराए तथा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों से जल परिवहन कराएं।
       जला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में सामने आयी समस्याओं और विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में शत-प्रतिशत अनुपालना अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें और बैठकों में व्यक्त विचारोंसमस्याओं तथा सुझावों के प्रति गंभीर रहें। आरंभ में विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का जैसलमेर दौराअब शुक्रवार को आएंगे
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबर को जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने संशोधित कार्यक्रम की जानकारी  देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबरशुक्रवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से राजकीय विमान से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 10.05 बजे होटल सूर्यागढ़ पेलेस पहुंचेंगे। उनके शेष कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे।
---000---
ई-ग्राम से संबंधित प्रपत्रों को पूर्ण भरेंसमय पर जमा कराएंवरना होगी कार्यवाही
उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ ने दिए सख्त निर्देश
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ई-गा्रम परियोजना उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में उपखण्ड  अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ द्वारा ई-गा्रम परियोजना से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वर्ष में एक बार ही भरे जाने वाले ई  जी- 1 प्रपत्र  के संबंध मे समीक्षा की गई।
       समीक्षा के दौरान इस प्रकार के प्रपत्रों में कई ग्राम प्रभारियों द्वारा ईजी 01 के प्रपत्रो में विभिन्न प्रकार की सूचना (जैसे ग्राम का रकबा ग्राम के तीन व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरग्राम में विद्युत/राशनकार्डआंगनवाड़ी केन्द्र एवं शिक्षा से संबंधित)  का अंकन नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया गया  और इस बारे में उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ ने संबंधित ग्राम प्रभारियों को निदेर्शित किया कि वे यथाशीघ्र उक्त सूचनाओं का संकलन कर तत्काल उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत करें।
       इसी प्रकार ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र संख्या 02 माह सितम्बर से नवम्बर तक की समीक्षा की गईजिसमें कई ग्राम प्रभारियों द्वारा सितम्बर से नवम्बर तक के भरे हुए प्रपत्र उपखण्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए जाने की स्थिति को देखते हुए संबंधित उन सभी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे यथाशीघ्र ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र ईजी- 02 जल्द से जल्द उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में जमा कराएं और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं किया जाए।
       उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने चेतावनी दी कि समय पर वांछित सूचना/भरे हुए प्रपत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
       समीक्षा बैठक के दौरान ई-ग्राम के सहायक नोडल प्रभारी ई-ग्राम परियोजना डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि ईजी 02 के भरे हुए प्रपत्र अभी तक ऑनलाईन 60.55 प्रतिशत हुआ है। मीणा ने यह भी निर्देश दिए है कि यह कार्य 31 दिसम्बर 2012 तक शत-प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है।
---000---
ऊना (हिमाचल) में खादी प्रदर्शनी चार जनवरी से
भाग लेने के लिए संपर्क करें उद्योग केन्द्र में
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पन्द्रह दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के ऊना में किया जा रहा है।
       जिलाधिकारी(खादी)प्रेमचन्द राठौड़ ने बताया इसमें जैसलमेर जिले से भी उद्यमी अपनी स्टॉल लगा सकते हैं। इसके लिए किराया डेढ़ से लेकर तीन हजार रुपया है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने पर अग्रिम स्वीकृति प्राप्त करने पर राजस्थान राज्य खादी बोर्ड द्वारा अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें माल भाड़ा किराया,स्टाल किरायाआने जाने का किराया आदि का समावेश होगा। आवेदन पत्र एवं जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र स्थित कार्यालय जैसलमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
---000---
लुई ब्रेल दिवस चार जनवरी को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आगामी चार जनवरी को लुई ब्रेल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय गांधी कालोनी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---000---
कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में होगी। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने दी।
---000---
नोडल विद्यालयों की बैठक जनवरी को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि में
        जैसलमेर, 27 दिसंबर/अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीन आने वाले सभी राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नोडल बैठक 2 जनवरी को नोडल विद्यालय में आयोजित होगी।
       नोडल प्रभारीप्रधानाचार्य बंशीलाल ने सभी संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षक दिवस राशिक्रीड़ा शुल्क राशि एवं झण्डा दिवस राशि जमा होने की सम्पूर्ण सूचनाओं (रसीद संख्या एवं दिनांक सहित) के साथ आवश्यक रूप में बैठक में भाग लें ताकि सभी सूचनाएं संकलित कर जिला कार्यालय को समय पर प्रस्तुत की जा सकें। नोडल प्रभारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि झण्डा दिवस की प्रति विद्यालय 100 रुपए राशि सीधे ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारीजैसलमेर को चैक/ड्राफ्ट द्वारा जमा करवाएंनकद राशि स्वीकार्य नहीं होगी।
---000---
चिकित्सा एवं शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों को गोद लेने एवं उनके रखरखाव/मरम्मत की व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में 28 दिसंबर शुक्रवार को शाम चार बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न कंपनियों/प्रतिष्ठानों के अधिकारी/प्रबंधक हिस्सा लेंगे। इनके साथ ही सेक्टर अधिकारियों की बैठक भी होगी।
---000--
फतेहगढ़ में ई ग्राम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ ई-ग्राम परियोजना के बारे में फतेहगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इसमें ईजी 1 एवं 2 पर चर्चा होगी। सभी ग्राम प्रभारियों को उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। इसमें जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं ई-ग्राम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
----000--
मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि अब हुई पचास हजार
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से दुर्घटना के प्रकरणों में मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर अब पचास हजार रुपए कर दी गई है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
---000---
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 27 दिसम्बर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए जिलास्तरीय समिति की मासिक बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
---000--

दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना की आचार्य महाश्रमण ने

दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना की आचार्य महाश्रमण ने
बाड़मेर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि नशा करना शरीर के लिए हानिकारक है। नशा किसी भी व्यक्ति को जीवन भर के लिए बांध देता है। अगर आदमी नशा छोड़कर व्यक्ति से व्यवहार बनाए तो उसे स्वर्ग में जगह मिलती है। आचार्य महाश्रमण थार नगरी बाड़मेर के प्रवास के प्रथम दिन गोलेछा ग्राउंड में पत्रकार वार्ता में गुरूवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर जीवन भर नशा करता है तो उसका जीवन नरक बन जाता है। वहीं अगर वह बिना नशे के रहता है तो उसका जीवन स्वर्ग के समान बन जाता है।आचार्य महाश्रमण ने ज्ञान की आराधना को बडी साधना के रुप में परिभाषित करते हुए विद्यार्थियों से आहृान किया कि वे ज्ञान का अर्जन करने के साथ-साथ चरित्र के निर्माण की ओर भी समुचित ध्यान आकृष्ट करें। ज्ञान पूरा और जीवन में चरित्र का समावेश पूरा नहीं तो सर्वागीण विकास भी ठहर जाता है। व्यवहार और विचार अच्छे होने चाहिए। बुद्धि अच्छी है, पर बुद्धि में भी शुद्धि होनी चाहिए। संस्कृत ग्रंथों में शुद्ध बुद्धि को कामधेनु की संज्ञा दी गई है।  । उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी इंन्द्रियों पर नियंत्रण कर लेता है तो वह विकास के पथ पर अग्रसर हो जाता है। अगर इंन्द्रियां उसके वश में नहीं रहती है तो वह पतन की ओर चला जाता है। यह उसकी प्रतिष्ठा को समाप्त कर देती है। तपस्या की नीति को समाप्त करके यह विवेक के विकास को विराम देती है। इसलिए इस पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।
विद्यार्थी वर्ग अपने जीवन में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह कभी भी कुसंगत वाले संगी-साथियों के साथ मेलजोल न बढाएं। इसके परिणाम स्वयं के लिए घातक साबित हो सकते है। साथियों से अच्छी संगति मिलेगी तो उसके फल भी अच्छे आएंगे। जीवन में व्यसन, बुराईयों का आगमन नहीं होगा। कॉलेज जीवन में खराब संस्कार आने की संभावना जताते हुए आचार्य ने प्रवचन स्थल पर उपस्थित विद्यार्थियों से जीवन में कभी भी नशा नहीं करने, शराब का सेवन नहीं करने और मांसाहार का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया।
दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना
उन्होंने दिल्ली गेंग रेप पर कहा की यह मनुष्य के नीचा परवर्ती का उदाहरण हें ,उन्होंने कहा की टी वी संस्कृति का दुष्प्रभाव समाज पर पद रहा हें ,उन्होंने बलात्कार जैसे प्रकरणों के लिए महिलाओ तथा पुरुषो को दोषी बताया उन्होंने कहा की व्यक्ति अधिक जिम्मेदार हें ,संयम खोने सेऐसी घटनाओ की पुनरावृति होती हें ,

जैन समाज को अल्पसंख्यक में शामिल करना उचित

उन्होंने कहा की जैन समाज को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग का समर्थन करता हूँ ,जैन समाज को जरुरत हें इसकी .


हमेशा जागरूक रहें मनुष्य
उन्होंने संबोधि के तीसरे अध्याय में उल्लेखित कर्मों की बद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो कर्मों से बंधा हुआ है वह शरीर को धारण करता है। जहां शरीर होता है वहां शक्ति की स्फुरता होती है जहां शक्ति होती है वहां प्रवृति होती है और जहां प्रवृति होती है वहां मोह घेर लेता है। मोह की स्थिति में प्रमाद से बचने की साधना होनी चाहिए और हमेशा जागरूक रहें। इससे विनाश नहीं अपितु विकास होगा। शरीर, मन, वचन हमारे साथ है। जीवन में कभी भी मोह का योग नहीं होना चाहिए। संयम से की गई साधना को बडा बताते हुए मेधावी और मेघावी में अन्तर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मेध का पर्याय है कुशाग्र बुद्धि वाला और मेघ है बादल। मेधावी जुड जाता है तो इसका तात्पर्य है विशिष्टता है। विशिष्टता तभी हो सकती है जब आई क्यू और एम क्यू के साथ ई क्यू एवं एस क्यू का विकास होगा। इनके विकास से ही सर्वागीनता आ सकती है उन्होंने कहा कि भाग्य के भरोसे कुछ भी नहीं मिलता। इसके लिए अच्छा पुरूषार्थ करना आवश्यक है। आदमी बडा तभी बन सकता है जब उसमें स्वयं का हित नहीं बल्कि यह भावना हो कि वह दूसरों की सेवा करने के बारे में मनन करें। उसके मन में पर कल्याण का भाव हो। आचार्य ने श्रावक-श्राविकाओं से अपने मन में अहंकार का भाव नहीं लाने का आहृान करते हुए कहा कि स्वयं का काम स्वयं करने की आदत अपने जीवन में डालें। दूसरों के अधीन रहने से काम पूरा भी नहीं होगा और यदि हो गया तो उससे आत्म संतुष्टि नहीं मिल सकेगी। जीवन में निरन्तर धर्म का विकास हो, परिवार के संस्कार अच्छे हो। इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

बहरूपिये की कला को आगे बढ़ा रहे हें राजू बहरूपिया


बहरूपिये की कला को आगे बढ़ा रहे हें राजू बहरूपिया 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो पीढियों से बहरूपिये की कला को राजू राव  और उसके ममेरे भाई मुकद्दर ने ज़िंदा रख लोगो का मनोरंजन कर अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहे हें .भारत में बहुरूप धारण करने की कला बहुत पुरानी है. राजाओं-महराजाओं के समय बहुरूपिया कलाकारों को हुकूमतों का सहारा मिलता था. लेकिन अब ये कलाकार और कला दोनों मुश्किल में है.आज उनको अपने परिवार के पालन पोषण के लिए इस कला को आगे बढ़ा रहे हें .उसका कारण  भी राजू बताते हें की उसे शिक्षा का माहौल नहीं मिला जिसके कारन पढ़ नहीं पाया .पिताजी के मार्गदर्शन में इस कला को आगे बढ़ा रहा हूँ .

इन कलाकारों का कहना है कि समाज में रूप बदल कर जीने वालों की तादाद बढ़ गई है. लिहाजा बहरूपियों की कद्र कम हो गई है.

इन कलाकारों में हिंदू और मुसलमान दोनों हैं. मगर वे कला को मज़हब की बुनियाद पर विभाजित नहीं करते. मुसलमान बहरूपिया कलाकार हिंदू प्रतीकों और देवी-देवताओं का रूप धारण करने में गुरेज़ नहीं करता तो हिंदू भी पीर, फ़कीर या बादशाह बनने में संकोच नहीं करते.


ये कला बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. मेरे ख़्याल से सबसे ज़्यादा बहुरूपिया कलाकार राजस्थान में ही हैं. पुरे देश में कोई दो लाख लोग हैं जो इस कला के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं.

रमेश बहरूपिया बाड़मेर उम्र साठ  साल
रमेश बहरूपिया बाड़मेर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलो  में कई वर्षों से इस कला को प्रोत्साहित करते रहे हैं. वो कहते है, “ये कला बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. मेरे ख़्याल से सबसे ज़्यादा बहरूपिया कलाकार राजस्थान में ही हैं. पूरे देश में कोई दो लाख लोग हैं जो इस कला के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं.”

बाड़मेर के राजू राव को  को ये फ़न अपने पिता रमेश राव  से विरासत में मिला है. वो बड़े मन से इस कला का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन उनके तीनो बेटों ने इससे हाथ खींच लिया है. बेटों का कहना है कि ‘इस कला की न तो कोई कद्र करता है और ना ही इसका कोई भविष्य है.’
रमेश राव  कहते हैं, “हमें पुरखों ने बताया था कि बहरूपिया बहुत ही ईमानदार कलाकार होता है. राजाओं के दौर में हमारी बड़ी इज़्जत थी. हमें ‘उमरयार’ कहा जाता था. हम रियासत के लिए जासूसी भी करते थे. राजपूत राजा हमें बहुत मदद करते थे और अजमेर में ख्वाज़ा के उर्स के दौरान हम अपनी पंचायत भी करते थे. आज हर कोई भेस बदल रहा है. बदनाम हम होते हैं. लोग अब ताने कसते हैं कि कोई काम क्यों नहीं करते.”

बहुरूपिया कलाकार को राजाओं के दरबार में काफ़ी इज़्जत मिलती थी

राव कहते हैं कि बहरूपिया के 52 रूप है. जो भय पैदा कर दे वो ही बहरूपिया है. कृष्ण ने गुजरात में हिंसा का वो दौर देखा है ‘जब बस्तियां मज़हब की हदों में बंट गई थीं और सियासत या तो शरीके-जुर्म थी या फ़रार हो गई थी.’ मगर ये बहरूपिया कलाकार बस्तियों में भाईचारे का पैगाम बाँटते रहे.

हम इस कला को ज़िंदा रखना चाहते हैं. हम हिंदू भेस धारण कर मुस्लिम बस्तियों में जाते हैं और प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं.

रमेश राव  बहरूपिया
नए नए रूप धारण करने के चलन का ज़िक्र महाभारत में भी है. महाभारत में भगवान कृष्ण के कई रूप धारण करने की बात है और उन्हें छलिया भी कहा गया.मगर अब जैसे भारत में 60 साल की कहानी रुख़ से नक़ाब हटने का किस्सा बन गई हो. कभी किसी धार्मिक हस्ती का चेहरा बेनकाब होता है तो कभी किसी नेता का.ये कलाकार जब अपना हुनर दिखाते हैं और दावा करते हैं कि वे ही असली बहुरूपिए हैं तो तमाशबीन चक्कर में पड़ जाते हैं. उन्हें लगता फिर वो कौन हैं जो ऊँचे मुकाम और मंचो पर बैठे हैं.

आरएएस बने आईएएस

आरएएस बने आईएएस
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के करीब 30-35 अफसर आईएएस बना दिए गए हैं। इस संबंध में केन्द्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, संघ लोक सेवा आयोग के स्तर पर गठित चयन बोर्ड की दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में इनके नामों पर मुहर लगाई गई।


बोर्ड की बैठक गुरूवार को दिल्ली में ही होगी। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के बारे में 31 दिसम्बर तक अधिसूचना जारी हो सकती है। आरएएस कोटे में आईएएस के 77 पद हैं, जिनमें से वर्तमान में कार्यरत आरएएस अफसरों में से लगभग 45 को आईएएस बनाया जा सकता है, शेष पद पिछले 17 वर्षो में रिटायर्ड हो चुके अफसरों के खाते में जाएंगे।


इन आरएएस का आईएएस बनना लगभग तय...


जी. एल. गुप्ता, सुनील धारीवाल, लालचंद असवाल, ए. के. चपलोत, विनोद अजमेरा, राजेश यादव, ए. के. सांवरिया, सुमति लाल बोहरा, सुवालाल, धर्मेन्द्र भटनागर, एस. एस. पंवार, हनुमान सिंह भाटी, हेमंत शेष, हनुमंत सिंह भाटी, बी. एल. नवल, एम. पी. स्वामी, एम. एस.काला, आर. के. मीणा, श्रीराम मीणा, अजय सिंह चित्तौड़ा, प्रमिला सुराणा, एस.एस. सोहता, हंसा सिंह देव, रघुवीर मीणा, एन.एल. मीणा आदि का आईएएस के रूप में पदोन्नत होना लगभग तय है।

मुंबई से उदयपुर पहुंचा मोस्ट वांटेड आजम

मुंबई से उदयपुर पहुंचा मोस्ट वांटेड आजम
जयपुर। बहुचर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का मुख्य गवाह और उदयपुर के मोस्ट वांटेड आरोपी मोहम्मद आजम को उदयपुर पुलिस टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच से अपने कब्जे में ले लिया है। उदयपुर पुलिस आजम को अपने साथ लेकर उदयपुर पहुंच चुकी है।

जानकारी है कि कि मोहम्मद आजम को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था। कुख्यात बदमाश आजम के हत्थे चढ़ने की सूचना मिलने पर उदयपुर के प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह को पुलिस दल के साथ बुधवार को बाई प्लेन मंुबई भेजा गया था। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि आजम के खिलाफ पुलिस के स्टेडिंग वारंट है।

10 रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगे डीजल और केरोसीन के दाम



नई दिल्ली। केंद्र सरकार डीजल और केरोसीन के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है। ये बढ़ोतरी एक तय समयावधि में की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी।
इस सूत्र के मुताबिक सरकार डीजल के दाम में दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी करेगी। ये बढ़ोतरी अगले दस महीने में होगी। इसके तहत हर महीने एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।






केरोसीन की कीमत में भी दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी और ये बढ़ोतरी दो साल की समयावधि में की जाएगी। यानी हर महीने तकरीबन 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि उपभोक्ताओं पर एकदम से बोझ न पड़े और सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी कम हो जाए।

भाई के बयान पर राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा ने मांगी माफी



नई दिल्ली। गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बारे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और जांगीपुर से कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी के बयान पर बहन शर्मिष्ठा ने माफी मांगी है। अभिजीत ने महिलाओं पर बयान दिया था कि हर मुद्दे पर कैंडल मार्च करने का फैशन चल पड़ा है। अभिजीत ने कहा कि लड़कियां दिन में सज-धज कर कैंडल मार्च निकालती हैं और रात में डिस्को जाती हैं।

अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने भाई के बयान से सहमत नहीं हैं। वे इस बयान से हैरान हैं। शर्मिष्ठा ने कहा कि अगर मेरे भाई ने इस तरह का बयान दिया है तो मैं उनकी तरफ से सबसे माफी मांगती हूं। जब इस बारे में अभिजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से हटकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मुझे नहीं पता था कि इससे इतने लोगों की भावनाएं आहत होंगी।





शर्मिष्ठा ने कहा कि मैं नहीं जानती कि अभिजीत ने किस संदर्भ में ये बयान दिया है। लेकिन ये बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो ये नहीं कह सकती कि उनके पिता को इस बयान पर क्या लगा है। लेकिन उन्हें लगता है कि वो भी इस बयान से जरूर असहमत होंगे। ये निराशाजनक है।



वहीं समाजसेवी रंजना कुमारी ने कहा है कि ये बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है। इतना घटिया बयान देना औरतों के बारे में उनको बिलकुल शोभा नहीं देता। लगता है कि कोई पान की दुकान पर खड़ा आदमी ये बयान दे रहा है। बहुत ही घटिया बात है। वो राष्ट्रपति के बेटे हैं और जन प्रतिनिधि भी हैं, उनके लिए तो ये और भी आपत्तिजनक होना चाहिए।

महिला वैज्ञानिक बोलीं- लड़की छह लोगों से घिर गई थी तो समर्पण क्यों नहीं कर दिया, आंतें तो बच जातीं!


महिला वैज्ञानिक बोलीं- लड़की छह लोगों से घिर गई थी तो समर्पण क्यों नहीं कर दिया, आंतें तो बच जातीं! 
खरगोन। पुलिस विभाग ने बुधवार को खरगोन (मध्‍य प्रदेश) में एक सेमिनार रखा। विषय था-महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता। लेकिन इसमें वक्ता जितने असंवेदनशील हो सकते थे, हुए। हैरत यह है कि इनकी सिरमौर रहीं एक महिला कृषि वैज्ञानिक। डॉ. अनीता शुक्ला। ये लायंस क्लब की अध्यक्ष भी हैं।

मंच से डॉ. अनीता शुक्ला ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा- महिलाएं ही पुरुष को उकसाती हैं। डॉ. शुक्ला यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने और भी सवाल उठाए। उनका सवाल था 10 बजे रात को लड़की घर से बाहर क्या कर रही थी? फिर कहा- ब्वॉय फ्रेंड के साथ रात को बाहर निकलेगी तो यही होगा। पुलिस कहां तक संरक्षण देगी। उन्होंने पीडि़ता के प्रतिरोध को भी उसका दुस्साहस बता दिया। उनका कहना था- हाथ पांव में दम नहीं, हम किसी से कम नहीं।

छह लोगों से घिरने पर लड़की ने चुपचाप समर्पण क्यों नहीं कर दिया। कम से कम आंतें निकालने की नौबत तो नहीं आती। उन्होंने कानूनों की बात भी की। उनका निष्कर्ष था सुविधाओं और अधिकारों का महिलाओं ने गलत इस्तेमाल किया है। इसलिए ऐसे मामलों में पुलिस का रवैया बिलकुल ठीक है। असंवेदनशीलता का आलम यह रहा कि इस भाषण पर वहां मौजूद ज्यादातर अफसर मौन रहे। सेमिनार में एडिशनल एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी आरबी दीक्षित, एसडीओपी भीकनगांव कर्णसिंह रावत, सीएमएचओ डॉ. विराज भालके, खनिज निरीक्षक रश्मि पांडे, आरआई अनिल राय भी उपस्थित थे।

लेकिन भास्कर ने बुधवार की रात को डॉ. अनीता से फिर बात की। पूछा कि पूरा देश जिस मामले को लेकर इतना संवेदनशील है, तब आप ऐसा क्यों कह रही हैं? उन्होंने फिर वही बातें दोहराईं और कहा-देखिए, मेरी उस पीडि़ता के प्रति पूरी संवेदना है लेकिन ऐसी घटनाओं को महिलाएं ही समझदारी दिखाकर रोक सकती हैं।

वे क्या बोलेंगी, इसकी स्क्रीनिंग कैसे करते

हमने सेमिनार में डॉ. शुक्ला को बुलाया था। वे क्या बोलेंगी इसकी कोई स्क्रीनिंग करना संभव भी नहीं था। उन्होंने निजी विचार व्यक्त किए। मैं उनसे सहमत नहीं हूं।
- एस.एस.चौहान, एडिशनल एसपी, खरगोन

नया साल आपके लिए कैसा होगा .आपकी राशिफल के अनुसार देखे .

बाड़मेर नया साल आपके लिए कैसा होगा .आपकी राशिफल के अनुसार देखे . 
मेष(Aries): राशि के दूसरे भाव से गुरु गुजर रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आमदनी में बढ़ावा होगा। नौकरी में अच्छा मौका मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आमदनी की अपेक्षा खर्च ज्यादा रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए मौके मिलेंगे। साथ ही नए प्रॉजेक्ट या रिसर्च वर्क भी हो सकता है। छोटी यात्रा होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी-मोटी परेशानी होगी। मानसिक उद्वेग बढ़ेगा। दिमाग को ठंडा रखें। कानूनी कागजात पर संभलकर हस्ताक्षर करें। परिवार में प्रश्न खड़े न हों उसका ध्यान रखें। परिवार में विवाद या गलतफहमी न खड़ी हो उसका ध्यान रखें। इसके अलावा आपकी सत्ता में कमी आ सकती है। कानूनी समस्या खड़ी न हो इसका ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में छोटे से कारणों से संघर्ष होगा। इसलिए गणेशजी आपको समझौते का रवैया अपनाने को कहते हैं। राहु इस साल आपको गृहस्थ जीवन में और भागीदारों के साथ स्वभाव को अनुकूल बनाकर रखने पर मजबूर करेगा। कोर्ट- कचहरी के योग बनेंगे।

वृषभ(Taurus): वर्ष के आरंभ में गुरु आपकी राशि में रहेगा। जिससे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। गुरु की पांचवें स्थान में दृष्टि होने से संतान प्राप्ति होगी। प्रेम प्रसंग होंगे और उनकी नवें स्थान पर दृष्टि यात्रा के योग खड़े करेगी। विवाह इच्छुक व्यक्तियों की इच्छापूर्ति होगी। 01-06-2013 से आकस्मिक धनलाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। जनसमूह में मान-सम्मान मिलेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। किन्तु शारीरिक परेशानियां रहेंगी या लंबे समय की बीमारियों से परेशानी रहेगी। स्वजन या मित्रों से परेशानी रहेगी और सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। आध्यात्म की ओर नजर रहेगी। अंत में वेस्ट ऑफ वेल्थ भी कह सकते हैं। 15 मई 2013 से 23 मई 2013 के दौरान गुस्से पर काबू रखना बहुत ही जरूरी है।

मिथुन(Gemini): गुरु आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजर रहा है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे मानसिक अशांति होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में ज्यादा मेहनत से सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा, कर्ज चुकाने में सरलता रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा। 01-06-2013 के दिन गुरु मिथुन राशि में आएगा जो आपकी हिम्मत और साहस में बढ़ाएगा। संतान प्राप्ति होगी। विवाह के इच्छुक लोगों की इच्छा पूरी होगी। बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, नई आर्थिक जिम्मेदारी खड़ी करके कर्ज न बढ़ाएं। नौकरी छोड़ने की सोच मन से निकाल दें। वर्ष की शुरूआत में शनि तुला राशि में से गुजर रहा है जो आपकी राशि के पंचम भाव में रहेगा। इससे पढ़ाई में मुसीबतें आएंगी। संतान के बारे में चिंता रहेगी। प्रेम में असफलता मिलेगी। लोभ- लालच रहेगा। मंत्र- तंत्र में रूचि रहेगी। पढ़ाई में कम अंक मिलेंगे या फेल हो सकते हैं। शेयर-सट्टा में समझदारी से दीर्घकालिक निवेश करें। आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा।




कर्क(Cancer): वर्ष की शुरूआत में गुरु आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में है जो 31-05-2013 तक रहेगा। इससे पढ़ाई, व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी, धनलाभ होगा। उच्च पदाधिकारियों या उच्च क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ संबंध रहेंगे। मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। मित्रों से लाभ रहेगा। लंबी बीमारी से राहत मिलेगी। संतान प्राप्ति या संतान के कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी। दाम्पत्य सुख अच्छा मिलेगा। किन्तु विवाहेतर संबंध की संभावना है। पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। स्टॉक मार्केट से फायदा रहेगा। 01-06-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो वर्ष के अंत तक रहेगा। इसलिए व्यावसायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें नहीं तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहेगी। स्वजनों या स्नेहीजनों द्वारा विश्वासघात होने के योग खड़े होंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। साथ ही विदेश जाने का मौका या मल्टिनैशनल कंपनी में जॉब की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आएंगी। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा।

सिंह(Leo): वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि के दसवें से गुजरेगा। जिससे व्यवसाय या व्यापार के क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी। संपत्ति, मकान- जमीन वगैरह कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। लेकिन साथ में राहु का असर भी होने से मिलने योग्य फल में अंशतः कमी होगी। 01-06-2013 से गुरु आपके लाभ स्थान से गुजरेगा, जो वर्ष के अंत तक रहेगा, जिससे आपको सामाजिक मान- सम्मान मिलेगा। धर्म, अध्यात्म या तत्वज्ञान की ओर का झुकाव रहेगा। शेयर-सट्टे के मामले में अच्छा लाभ होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के तीसरे स्थान तुला राशि से गुजर रहा है और 24-12-2012 से राहु तुला राशि में तीसरे भाव में और केतु भाग्य स्थान से गुजरेगा। इससे साहस और पुरुषार्थ से व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। जमीन-धन और भौतिक सुख मिलेंगे।

कन्या(Virgo): वर्षारंभ में गुरु आपके भाग्य स्थान से गुजर रहा है, जिससे भाग्यवृद्धि के योग बनेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति होगी। सुख-सुविधा के साधनों में वृद्धि होगी। संतानप्राप्ति के बारे कि चिंता दूर होगी। धार्मिक और मांगिलक प्रसंग हो सकते है। आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति होगी। परिवार की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। सामाजिक मान-सम्मान और यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जो आपको नए साहसिक कार्य करने की प्रेरणा देगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ संबंध अच्छा रहेगा। उनसे लाभ रहेगा। नौकरी में लाभ होगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विदेशी मित्रों से लाभ होगा। उनके द्वारा नई प्रगति की राह मिलेगी, फंसे हुए पैसे तुरत मिलेंगे। आपकी सत्ता बढ़ेगी। 24-12-2013 से राहु तुला राशि में प्रवेश करेगा, जो आपके धनस्थान में रहेगा। इससे आकस्मिक खर्चे आएंगे। आय से अधिक व्यय का प्रमाण रहेगा।

तुला(Libra): आपकी राशि के अष्टम भाव में से गुरु के भ्रमण से छोटी-मोटी शारीरिक मुसीबतें आएंगी। पारिवारिक खर्च बढ़ेगा। मानसिक चिंताएं और क्लेश रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में ध्यान रखें। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में धन खर्च होगा। विद्याप्राप्ति में परेशानियां होंगी। किन्तु यह कम समय के लिए होगा। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में आपकी राशि से भाग्यस्थान से गुजरेगा। जिससे पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। भाग्यवृद्धि होगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी। तीर्थयात्रा होगी। परोपकारी कार्यों में रूचि रहेगी। सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। यश में वृद्धि होगी। नौकरी व्यवसाय के काम से बाहर जाना हो सकता है। वर्षारंभ में शनि आपके जन्म के चंद्र पर से गुजरता है। जो आपको धनलाभ दिलवाएगा किन्तु आंतरिक जीवन में असंतोष रहेगा। सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी। शारीरिक, मानसिक परेशानी रहेगी। गुस्सा और जिद इस वर्ष आप पर हावी रहेगा। मानसिक स्थिरता कम रहेगी। 24-12-2012 से राहु आपकी राशि में से गुजरेगा। जो आपके जन्म के चंद्र पर शनि राहु का शापित दोष बनाता है। इस कारण पानी से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।

वृश्चिक(Scorpio): गुरु वर्ष के प्रारंभ में आपकी राशि में सप्तम भाव से गुजरेगा। जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। दांपत्यसुख अच्छा मिलेगा। परिवार में शुभ और मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे की प्रवृत्तियों में लाभ रहेगा। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने का योग भी है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जो आपके अष्टम स्थान से गुजरेगा। जिससे शारीरिक और आर्थिक नुकसान के योग हैं। धार्मिक कार्यों में धनखर्च होगा। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के बारहवें स्थान से गुजरेगा। जिसमें शनि- राहु व्यय भाव में शापित दोष बनाएंगे जो आपको शारीरिक कष्ट और अधिक परिश्रम से सफलता मिलने का संकेत करते हैं। स्वजनों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। आमदनी से खर्च ज्यादा रहेगा। संतानों के बारे में चिंता रहेगी। कोर्ट- कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी। कर्ज न हो उसका विशेष ध्यान रखें।

धनु(Sagittarius): वर्षारंभ में गुरु वृषभ राशि में छठे भाव में रहेगा जिससे स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। फिर भी व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां आएंगी। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेगा है, जिससे महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी। मांगलिक प्रसंग बनेंगे। शेयर-सट्टे, नौकरी में लाभ होगा। सामाजिक कार्यों में यश, मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। भौतिक साधनों में वृद्धि होगी। प्रेम में पड़ने के योग भी हैं। वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के लाभ स्थान से गुजरेगा है। इससे बुजुर्ग और मित्रों से लाभ मिलेगा। धन, मकान, वाहन सुख अच्छा है। नौकरी में उच्चपद मिलेगा। संतानों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। 24-12-2012 से शनि के साथ राहु की युति लाभ भाव में होगी और केतु आपकी राशि के पंचम स्थान में भ्रमण करेगा। शेयर सट्टे के क्षेत्र में बहुत मेहनत से अंत में लाभ मिलेगा। संतान के बारे में चिंता रहेगी। विद्याप्राप्ति में बाधाएं आएंगी। धनहानि के योग बनेंगे।

मकर(Capricorn): वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि से पंचम भाव से गुजर रहा है। इससे आकस्मिक धनलाभ होगा। संतानों के कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र में यात्रा लाभदायी रहेगी। मांगिलक प्रसंग होंगे। परदेश से जुड़े कामकाज होंगे। शेयर-सट्टे के कार्यों में लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। 31-05-2013 से गुरु आपकी राशि के छठे भाव में होगा। इससे प्रतिस्पर्धियों से परेशानी रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा और वेतन में बढ़ोतरी होगी। लंबी यात्रा भी हो सकती है। 24-12-2012 से राहु भी आपकी राशि के दसवें भाव से गुजरेगा। इसलिए शनि-राहु की युति आपके कर्म स्थान में होगी और केतु सुख स्थान में परिभ्रमण करेगा, जिसके कारण नौकरी में बदलाव होगा। दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकता है। आंतरिक और मानसिक अशांति और उद्वेग रहेगा। माता के साथ वैचारिक मतभेद होगा। मित्रों से अनबन होगी। व्यासायिक क्षेत्र में संभलकर कार्य करें।

कुंभ(Aquarius): गुरु-केतु चौथे स्थान में और राहु दसवें स्थान से गुजरेगा जिसके कारण धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। मित्रों से विश्वासघात का योग बनेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में धीमी प्रगति होगी। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, साथ में स्थानांतरण की भी संभावना है। 31-05-2013 को गुरु मिथुन राशि में आएगा, जो आपकी राशि के पंचम भाव में होगा। यह पढ़ाई में सफलता दिलाएगा। नौकरी में लाभ मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निःसंतान दंपति के संतान प्राप्ति का योग है। 24-12-2012 से शनि-राहु साथ होंगे और केतु तीसरे स्थान से गुजरेगा। इससे पिता के साथ और नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद होगा। दांपत्य जीवन में मुसीबतें आएंगी। मित्रों के साथ मनमुटाव हो सकता है। व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा। 4 मार्च 2013 के आसपास के सप्ताह में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति होने से सब तरह से ध्यान रखने की सलाह है।

मीन(Pisces): वर्षारंभ में गुरु तीसरे स्थान से गुजरेगा जिससे साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार में शुभ काम होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। छोटी यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी से लाभ रहेगा। निवास स्थान में बदलाव होगा। ट्रांसपोर्ट, टुरिज्म, कम्यूनिकेशन, पब्लिकेशन के व्यवसाय में नए बदलाव कर सकेंगे। 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में भ्रमण करेगा। इससे नया घर, दुकान या वाहन लेने के योग हैं। दलाली- कमीशन का व्यवसाय लाभदायक होगा। यात्रा लाभदायी रहेगी। महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। वर्षारंभ में शनि अष्टम स्थान में तुला राशि में वर्षान्त तक रहेगा। 24-12-2012 से राहु भी अष्टम स्थान में और केतु कुटुंब स्थान में आएगा। यह आपको अधिक परिश्रम करवाएगा। शत्रुओं से परेशानी होगी। प्रतिष्ठा में कमी आएगी। नौकरी में परेशानी आएगी। मानहानि हो सकती है। संतान के बारे में चिंता रहेगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आय से अधिक खर्च रहेगा।

दिल्ली फिर शर्मसार, अब जयपुर की महिला से गैंग रेप



नई दिल्ली।। वसंत विहार में युवती के साथ गैंग रेप का मामला अभी थमा भी नहीं कि साउथ-ईस्ट दिल्ली में जयपुर की एक 42 वर्षीय महिला कारोबारी से गैंग रेप की बात सामने आ गई है। कालकाजी पुलिस को बुधवार रात 9:26 पर कॉल करके किसी ने महिला कारोबारी के साथ गैंग रेप सूचना दी। कॉल करने वाली पीड़ित महिला की सहेली बताई जाती है। फिर से गैंग रेप की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीनियर अफसरों ने पीड़ित महिला से संपर्क साधा। महिला ने अपने एक परिचित समेत तीन लोगों पर गैंग रेप का इल्जाम लगाया है।
दिल्ली में एक और गैंग रेप, एक गिरफ्तार
आरोप के मुताबिक महिला बुधवार को ही वृंदावन से अपने जानकार दिलीप वर्मा के साथ सफेद रंग की कार में दिल्ली आई थी। लगभग 5 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि जानकार ने ही अपने दो और दोस्तों को बुलाकर उसके साथ रास्ते में गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रात को ही एम्स में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। देर रात कालकाजी थाने की पुलिस ने महिला के बयान लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला के बयान और घटना की पड़ताल में कई तरह के ट्विस्ट निकल कर सामने आए हैं।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जयपुर की रहने वाली हैं और गारमेंट का कारोबार करती हैं। वह वृंदावन के एक आश्रम से जुड़ी हुई हैं। 22 दिसंबर को वह वृंदावन आई थीं। यहां उनकी मुलाकात दिलीप वर्मा से हुई, जो कि पेशे से वकील बताए जाते हैं। बातचीत में ही महिला ने दिलीप उर्फ गुरु भाई को बताया था कि उसे दिल्ली गारमेंट के सैंपल लेने जाना है। महिला के मुताबिक, 26 दिसंबर यानी कल जब वह दिल्ली आने की तैयारी में थी तभी दिलीप अपनी कार लेकर आया और उसने लिफ्ट ऑफर की। महिला सफेद रंग की कार से दिलीप के साथ कल दोपहर गोवर्धन से दिल्ली के लिए चली।
महिला का आरोप है कि दिलीप के साथ ही दो दोस्त भी सवार हो गए। तीनों ने रास्ते में उसके साथ गैंग रेप किया और फिर देर रात कालकाजी इलाके में फेंककर फरार हो गए। महिला ने अपने मोबाइल से दिल्ली में रहने वाली एक सहेली को वारदात के बारे में बताया। रात को ठीक 9:26 पर उसी सहेली ने पीसीआर को कॉल करके गैंग रेप की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक केस में पेच
साउथ ईस्ट के अडिशनल सीपी अजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दिलीप वर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला आरोपी दिलीप वर्मा को पिछले 5 साल से जानती है। तलाकशुदा महिला के दो बड़े बच्चे हैं, जिनकी उम्र 19 और 22 वर्ष है। अजय चौधरी ने कहना है कि आरोपी दिलीप वर्मा के साथ पीड़ित महिला का पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। केस में कई तरह के पेच हैं। पड़ताल में पता चला कि गैंग रेप की शिकार महिला के पास जब मोबाइल मौजूद था तो उसने पीसीआर को कॉल करने के बजाय अपनी सहेली को क्यों बताया। पुलिस को सहेली ने ही क्यों जानकारी दी। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला ने आगरा में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी। वहां की पुलिस से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। हालांकि जांच में महिला के बयान को प्रमुखता से लिया जा रहा है।

अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल


अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल 




बाड़मेर बाड़मेर जिलाल मुख्यालय पर गुरूवार सुबह आठ बजे एक पिक अप पलटने से दो बच्चो सहित छः जने घायल हो गए .सूत्रानुसार बाड़मेर से सिनधरी जा रही पिक अप वाहन हरचंद की प्याऊ के समीप संतुलन बिगड़ने से पलती खा गयी .जिससे उसमे सवार दो बच्चो समेत छः जने घायल हो गए .108 एम्बुलेंस को सूचना मिलाने पे ई एम टी लीलाराम सजू और चालक कंवरराम ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गए जहा घायलों का उपचार चल रहा हें

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

जयपुर। कांग्रेस अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करके नहीं लड़ेगी। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने पर आलाकमान और विधायक दल मिलकर ही मुख्यमंत्री चुनेंगे। यह कहना है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान का। प्रदेशाध्यक्ष पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाली रैली में फिर से सत्ता में आने का संकल्प लिया जाएगा। चन्द्रभान ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर काम होता रहा है। किसी व्यक्ति विशेष्ा को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया जाता।


चन्द्रभान ने कहा कि इसे विधानसभा चुनाव की पहली रैली के रूप में लिया जा सकता है। जनसभा में भीड़ का लक्ष्य नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी जयपुर पहुंच रहे हैं। रैली रामलीला मैदान पर ही होगी।

26 में से 7 पार्षद ही मीटिंग में पहुंचे


संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर महापौर ज्योति खण्डेलवाल की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में 26 में से 7 कांग्रेस पाष्ाüद ही पहुंचे। इससे महापौर और कांग्रेस पाष्ाüदों के बीच जारी खींचतान खुलकर सामने आ गई।


पूरे पाष्ाüद नहीं पहुंचने के कारण रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि सीईओ के साथ हुए विवाद और लगातार अनदेखी के चलते कई कांग्रेसी पाष्ाüदों ने महापौर से दूरी बना ली और इसी का असर बैठक में भी नजर आया। बैठक में चार मनोनीत पाष्ाüद भी शामिल हुए।

बैठक की सूचना ही नहीं दी गई। महापौर चाहें या नहीं चाहें, लेकिन मैं संगठन से जुड़ी हुई हूं और उसके लिए काम करूंगी। सुनीता मावर, पाष्ाüद, वार्ड 52

महापौर खुद को संगठन और सरकार से ऊपर समझने लगी हैं। बैठक में बुलाया तक नहीं गया, उन्हें पहले पार्टी का हित सोचना चाहिए। मोहिनी कंवर, पाष्ाüद-वार्ड- 10

सभी पाष्ाüदों को बैठक की सूचना दे दी गई थी। पाष्ाüद क्यों नहीं आए ये तो वे ही बात सकते हैं। ज्योति खण्डेलवाल, महापौर

प्रदेश के केंद्रीय मंत्री ही आएंगे


रैली में दिल्ली से प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक और सचिव अरूण यादव ही आएंगे। प्रदेश से केन्द्र सरकार में मंत्री बने नेता भी रैली में रहेंगे। पहले राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी या केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के आने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बुधवार को दिल्ली से साफ कर दिया गया कि ये नेता नहीं आ रहे हैं।


चंद्रभान ने बताया कि वासनिक ने प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्रियों को रैली में उपस्थित रहने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें आनन्द शर्मा, सी.पी. जोशी, सचिन पायलट, नमो नारायण मीणा, लालचंद कटारिया और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।


रैली में व्यस्त, कार्रवाई पस्त अनुशासनहीनता पर चुप्पी


जयपुर. संकल्प रैली और चिंतन शिविर की तैयारियों में व्यस्त कांग्रेस अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रही। पिछले दिनों हुए ऎसे सभी मामलों पर प्रदेश नेतृत्व ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा जा रहा है कि रैली और चिंतन शिविर से पहले पार्टी कार्रवाई कर नया विवाद खड़ा नहीं करना चाहती।


इन पर आरोप

प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष ने सरकार को जनभावना पर खरा नहीं उतरने का बयान दिया। लोढ़ा के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं बनाई गई। न ही विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा से यह पूछा गया कि किस कारण कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।


विधायक कर्नल सोनाराम, दौलतराज नायक के बयान, भरतपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई हाथापाई जैसे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।


विवाद नहीं बढ़ाना चाहते


जानकारों का कहना है कि पार्टी फिलहाल 28 दिसम्बर को संकल्प रैली के कारण किसी भी विवाद को हवा देने के मूड में नहीं है। नेताओं पर अधिकाधिक भीड़ लाने पर दबाव बनाया जा रहा है।

बसों के जुगाड़ में जुटा परिवहन विभाग


पिछले दिनों कांग्रेस की दिल्ली रैली के लिए बसों की व्यवस्था करने वाला परिवहन विभाग अब जयपुर रैली के लिए बसें जुटा रहा है। इसे लेकर विभाग में बुधवार को हलचल रही। जयपुर के परिवहन अधिकारियों को करीब आठ सौ बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसमें सबसे अधिक दूदू क्षेत्र के लिए मांगी गई हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी मिनी बस मालिक व अन्य निजी बस संचालकों से भी बात कर रहे हैं। बस मालिक सिर्फ डीजल के खर्च पर बसें भेजने से कतरा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के दबाव के आगे कुछ बोल नहीं पा रहे।

कहां बैठेंगे लोग


रैली में हजारों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाई जा रही है। जानकारों के अनुसार यदि आठ सौ बसों में लोग आए तो रामलीला मैदान ही नहीं रामनिवास बाग और आसपास के बाजर भी भर जाएंगे। इसके अलावा जयपुर शहर व अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग हैं।

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप
चेन्नई। देश की राजधानी दिल्ली में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के वृहदाचलम में ऎसा ही एक मामला सामने आ गया। यहां भी एक कालेज छात्रा के साथ दस लोगों ने सोमवार रात कथित रूप से सामूहिक बलात्कार कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना 24 दिसंबर की रातमणिमुक्ता नदी के किनारे उस वक्त हुई जब वह किसी रिश्तेदार के साथ वहां बैठी थी। इसी बीच ये दस लोग वही आए और उन दोनों से कीमती वस्तुएं तथा नकदी छीन ली और उस युवक को बांधकर युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार शाम दी गई जिसके बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बदहवासी की हालत में वृहदाचलम बस स्टैंड पर पहुंची युवती ने लोगों की सारी बात बताई। इसके बाद युवती को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि की गई। इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक कालेज छात्र समेत छह लोगों को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी तरह की एक घटना तूतीकोरिन जिले के श्रीवाई कुतंलत्र में हुई थी जहां एक 12 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी ) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी गुरूवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करेंगे। अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवी बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा।


राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि बिलावल सिंध के गढ़ी खुदा बक्स में एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे और अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए पीपीपी की कमान संभालेंगे। पीपीपी का गढ़ माने जाने वाले नौदेरो के निकट भुट्टो परिवार के मकबरों के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बिलावल (24) और उनके पिता जरदारी भाषण देंगे।


माना जा रहा है कि बिलावल बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। बेनजीर की 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बिलावल खुद 25 साल के होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। वे अगले साल सितंबर में चुनाव लड़ने के काबिल होंगे।


हो सकता है चुनाव का एलान

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी इस कार्यक्रम में अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक,राष्ट्रपति महत्वपूर्ण मामलों में फैसलों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। पाकिस्तान नेशनल एसेंबली का पांच साल का कार्यकाल अगामी मार्च में पूरा हो जाएगा। पीपीपी नेताओं ने संकेत दिया है कि आम चुनाव मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं।