नई दिल्ली। केंद्र सरकार डीजल और केरोसीन के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है। ये बढ़ोतरी एक तय समयावधि में की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी।
इस सूत्र के मुताबिक सरकार डीजल के दाम में दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी करेगी। ये बढ़ोतरी अगले दस महीने में होगी। इसके तहत हर महीने एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।
केरोसीन की कीमत में भी दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी और ये बढ़ोतरी दो साल की समयावधि में की जाएगी। यानी हर महीने तकरीबन 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि उपभोक्ताओं पर एकदम से बोझ न पड़े और सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी कम हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें