गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

आरएएस बने आईएएस

आरएएस बने आईएएस
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के करीब 30-35 अफसर आईएएस बना दिए गए हैं। इस संबंध में केन्द्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, संघ लोक सेवा आयोग के स्तर पर गठित चयन बोर्ड की दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में इनके नामों पर मुहर लगाई गई।


बोर्ड की बैठक गुरूवार को दिल्ली में ही होगी। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के बारे में 31 दिसम्बर तक अधिसूचना जारी हो सकती है। आरएएस कोटे में आईएएस के 77 पद हैं, जिनमें से वर्तमान में कार्यरत आरएएस अफसरों में से लगभग 45 को आईएएस बनाया जा सकता है, शेष पद पिछले 17 वर्षो में रिटायर्ड हो चुके अफसरों के खाते में जाएंगे।


इन आरएएस का आईएएस बनना लगभग तय...


जी. एल. गुप्ता, सुनील धारीवाल, लालचंद असवाल, ए. के. चपलोत, विनोद अजमेरा, राजेश यादव, ए. के. सांवरिया, सुमति लाल बोहरा, सुवालाल, धर्मेन्द्र भटनागर, एस. एस. पंवार, हनुमान सिंह भाटी, हेमंत शेष, हनुमंत सिंह भाटी, बी. एल. नवल, एम. पी. स्वामी, एम. एस.काला, आर. के. मीणा, श्रीराम मीणा, अजय सिंह चित्तौड़ा, प्रमिला सुराणा, एस.एस. सोहता, हंसा सिंह देव, रघुवीर मीणा, एन.एल. मीणा आदि का आईएएस के रूप में पदोन्नत होना लगभग तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें