गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा


सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा
       
जैसलमेर, 27 दिसंबर/सम पंचायत समिति की बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें ग्राम्य विकास के सभी पक्षों पर व्यापक चर्चा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
       बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारी रामनिवास बाबल सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 का अनुमोदन किया गया।
       इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करनेमीटर की वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिजली बिल जारी करनेजन प्रतिनिधियों द्वारा रखी जाने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करने,स्वीकृतिशुदा ट्यूबवैल का कार्य शीघ्र आरंभ करने,एएनएम के रिक्त पदों की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने और इसके लिए एएनएम का क्षेत्र की परिधि के गांवों और ढांणियों में पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार सुनिश्चित करने आदि पर जोर दिया गया। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
       इसी प्रकार बैठक में टूटी हुई सड़कों की मरम्मतअस्थायी पेयजल कर्मचारियों को समय पर भुगतान करानेबिजली उपलब्धता की अवधि को बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई गई।
       बिजली अधिकारी ने मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना की जानकारी  देते हुए पांच के समूह में ढांणियों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने का आग्रह किया।
       बैठक में सभी गांवों में मलेरिया निरोधी छिड़काव करानेपशु चिकित्सा मोबाइल वैन की सेवाओं का प्रभावी उपयोग लेनेस्कूलों में शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था करनेयूरिया की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जैसलमेर में ही रैंक स्थापित करने आदि की आवश्यकता जन प्रतिनिधियों ने जताई।
       प्रधान लक्ष्मीकंवर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्रामीण विकास कार्यों में समर्पित भागीदारी का आह्वान किया और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
       जलदाय अधिकारियों से कहा गया कि पेयजल योजनाओं के लिए वांछित सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराए तथा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों से जल परिवहन कराएं।
       जला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में सामने आयी समस्याओं और विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में शत-प्रतिशत अनुपालना अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें और बैठकों में व्यक्त विचारोंसमस्याओं तथा सुझावों के प्रति गंभीर रहें। आरंभ में विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें