रविवार, 16 दिसंबर 2012

tasveere ...tanot longowala ki ...16 दिसम्बर को सन्नाटे को चीरता विजयी उद्घोष...। वर्ष 1971

जांबाजों के हौसले ने लिखा इतिहास

 लोंगेवाला की ऎतिहासिक लड़ाई 

जैसलमेर। नापाक इरादो के साथ सरहद के भीतर घुस आए दुश्मन को खदेड़ने की हुंकार, लक्ष्य को नेस्तनाबूत करने का जज्बा लिए लड़ाकू विमानो से आकाशवीरो के अचूक निशाने, अर्द्धरात्रि के समय धुएं के काले बादलो से घिरा आकाश और मुंह खुली तोपो से निकली कर्णभेदी आवाज, चारो ओर मां भारती के जयकारे और अंतत: 16 दिसम्बर को सन्नाटे को चीरता विजयी उद्घोष...। वर्ष 1971 का यह दिन गवाह बना उस दुश्मन के इरादो को नेस्तनाबूद करने का, जिसने हिमाकत की।

रात के सन्नाटे को चीरती हवा के बीच धोरों में आती टैंक चलने की घर्र-घर्र आवाज। यह सब कुछ भारतीय सेना के सतर्क व होशियार जवानों को इस बात का आभास कराने के लिए काफी था कि दुश्मन ने आंख उठाने की हिमाकत की है। पश्चिमी सीमा के जैसलमेर सेक्टर में करीब चार दशक पहले लड़ी गई लोंगेवाला की ऎतिहासिक लड़ाई का नाम आते ही आज भी पाकिस्तानी सेना की रूह कांप उठती होगी। इस लड़ाई में पाकिस्तान को न सिर्फ मुंह की खानी पड़ी, बल्कि लोंगेवाला सामरिक इतिहास में दुश्मन के टैंकों की कब्रगाह के रूप में अमर हो गया।

...और लिखा सुनहरा इतिहास
वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर विजय देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण गाथा तो है ही, जैसलमेर के लिए खास मायना भी रखती है। यही वो जिला है, जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसने का दुस्साहस किया था लेकिन भारतीय सेना के जांबाजों ने लोंगेवाला में उन्हें करारी शिकस्त देकर उनके टैंकों की कब्रगाह बना दी और लिख दिया। इस युद्ध में मिली विजय आज भी थार के युवाओं को सरहद की रक्षा के लिए प्रेरणा प्रदान करती है।

दिखाई दुनिया को ताकत
सरहदी जैसलमेर जिले का सीमा पर बसा गांव लोंगेवाला आज भी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। काबुल और सिंध से अजमेर और आगरा के रास्तों से जुड़े इस गांव में पंजाब रेजिमेन्ट की 23वीं बटालियन और वायुसेना के विमानों ने अपनी ताकत के झंडे गाड़े थे।

बारूदी सुरंगें न हथियारो का जखीरा
मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म "बॉर्डर" की बदौलत एक छोटा से गांव को देश व दुनिया के घर-घर में पहचान मिली। लोंगेवाला की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट धर्मवीर के शब्दों में यह लड़ाई बरसों तक वीरता की अनूठी कहानी, कत्तüव्य के प्रति समर्पण भाव, राष्ट्रभक्ति और जवानों के उत्साह के साथ गर्व से याद की जाएगी। इस लड़ाई में न तो दुश्मन को रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई गई थी और न ही बड़े हथियारों का जखीरा। साथ था तो सिर्फ जवानों का हौसला और राष्ट्रसेवा की भावना, जिसने 4 व 5 दिसम्बर 1971 को वीरता का नया इतिहास लिख डाला। लोंगेवाला पोस्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली टुकड़ी पर सीमा स्तम्भ संख्या 632 व 239 के बीच के क्षेत्र में दायित्व सौंपा गया था।

यूं चला घटनाक्रम
भारत-पाक युद्ध के तहत तीन दिसम्बर 1971 को शुरू हुई लड़ाई में पाकिस्तान ने जोधपुर सहित पश्चिमी सीमा के कई वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन दुश्मन की थल सेना की हलचल दिखाई नहीं दी। अगले दिन सुबह नौ बजे कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम. के. हुसैन ने स्थिति की समीक्षा की और वहां से लौटकर मेजर चांदपुरी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी की हिदायत दी। आधी रात को दो बजे गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान ने पूरी आम्र्ड रेजिमेंट व दो इंफेन्ट्री स्क्वाड्रन के साथ धावा बोलने का दुस्साहस किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अचूक निशानों से लोंगेवाला को पाकिस्तानी टैंकों की कब्रगाह बना डाला। पाकिस्तान के करीब चालीस टैंक वहां दफन हो गए।

शादी से इन्कार पर बारात लेकर पहुंची दुल्हन


शादी से इन्कार पर बारात लेकर पहुंची दुल्हन


शादी तय होने के बाद लड़के के मुकर जाने पर एक लड़की ने साहस भरा कदम उठाया। परिजनों के साथ बाकायदा बारात लेकर वह शनिवार को लड़के के घर जा पहुंची। पुलिस तक मामला गया। अंतत: लड़के को शादी करनी पड़ी।Bridal barat arrived at the groom's house
झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित डुमरी तीन नंबर निवासी बसंत तूरी के पुत्र अनिल तूरी की शादी जमुई निवासी शंकर तूरी की बेटी गुडि़या से तय हुई थी। अनिल राज मिस्त्री का काम करता है। मुहूर्त 15 दिसंबर का था। अचानक लड़के ने लड़की की आंख में मोतियाबिंद होने की बात कह शादी से इन्कार कर दिया। ऐसा सुनकर शादी की तैयारी कर चुके पिता शंकर तूरी के होश गुम हो गए, मगर लड़की ने हिम्मत नहीं हारी। उसने पिता को दिलासा दिलाया और कई रिश्तेदारों को लेकर लड़के के घर पहुंच गई। वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।

सूचना पर पुलिस व आसपास के कुछ सम्मानित लोग भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी को देख लड़के वालों की हेकड़ी गुम हो गई। इस आश्वासन के बाद कि लड़की का ऑपरेशन करवाया जाएगा, लड़का पक्ष ने रजामंदी दे दी। इसके बाद पास के ही शिव मंदिर में शादी करा दी गई।

हरियाणा में सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत

pilgrims killed in road accident in haryana

हरियाणा के जींद जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। हादसे का कारण धुंध बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हादसा जींद के ढाकल गांव के समीप हुआ। हादसे के वक्त क्षेत्र में धुंध छाई हुई थी, जिस वजह से टाटा-एस और कैंटर आपस में टकरा गए। जिससे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए।

हादसे में मारे गए लोग चंडीगढ़ से आ रहे थे। वे सिरसा में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुभाष चंद्र बोस की प्रेम कहानी और परिवार के बारे में

जानिए, सुभाष चंद्र बोस की प्रेम कहानी और परिवार के बारे में


नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बेटी भी अब राजनीति में आ गई हैं। भारत में नहीं, जर्मनी में। अनिता प्‍़फॉफ आउग्सबुर्ग जिले के 15 हजार आबादी वाले स्टटबेर्गन शहर की डिप्‍टी मेयर हाल ही में चुनी गई हैं। 70 वर्षीय अर्थशास्त्री अनिता यूं तो 15-16 बार भारत आ चुकी हैं लेकिन उन्हें यहां की राजनीति में दिलचस्पी नहींहै। हालांकि पितृभूमि के प्रति उनके लगाव की झलक तीनों बच्चों के नाम में दिखाई देती है-पेटर अरुण, थोमास कृष्णा और माया करीना।

अनिता की मां एमिली शेंकल ऑस्ट्रिया की थीं। नेताजी से उनकी मुलाकात 1934 में हुई। अंग्रेजों की हिरासत से छूट कर वे विएना में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। साथ ही वेअ पनी जीवनी भी लिखना चाहते थे। एक मित्र से अंग्रेजी की एक स्टेनोग्राफर से मिलाने को कहा। वह स्टेनोग्राफरए मिली थीं। उनमें प्रेम हुआ और उसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी कर ली।
जानिए, सुभाष चंद्र बोस की प्रेम कहानी और परिवार के बारे में
अनिता का जन्म 1942 में हुआ। वेब ताती हैं, मैं सिर्फ एक महीने की थी, जब नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए विएना छोड़ा। उसके बाद वे पिता से कभी न मिल सकीं। विमान हादसे में नेताजी की मृत्यु के समय वे सिर्फ ढाई साल की थीं।
जानिए, सुभाष चंद्र बोस की प्रेम कहानी और परिवार के बारे में

1960 में 18 साल की उम्र में पहली बार अनिता ने भारत में कदम रखे। नेताजी के प्रशंसकों ने उनकी बिटिया का दिल खोलकर इस्तकबाल किया। अपने पिता के प्रति इतनी आस्था देखकर अनिता अभिभूत हो गईं। लेकिन उनकी रुचि भारत की राजनीति में नहीं थी।पिता की जन्मभूमि से अनिता की नई जिंदगी शुरू हुई। बेंगलुरू में उनकी मुलाकात मार्टिन प्‍़फॉफ से हुई। ऑस्ट्रियाई मूल के मार्टिन दृष्टिहीनों के लिए एक संगठन में काम कर रहे थे। कुछ समय बाद वे अपने देश गए, जहां अनिता और उनकी शादी हुई। मार्टिन और अनिता ने एक साथ इकोनॉमिक्स में पीएचडी की। अमेरिका में पढ़ाया। जर्मनी की आउग्सबुर्ग यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हुए। मार्टिन जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े। सांसद बने। एक समय तक तो अनिता राजनीति से दूर रहीं मगर अब अपने शहर की डिप्‍टी मेयर बन गई हैं। वे कहती हैं- मैं राजनीति में नहीं हूं। सिर्फ अपने शहर के लिए काम कर रही हूं।


नेताजी के परिवार से अनिता की मां एमिली का मिलना एक दिलचस्प घटना है। अब सुभाष बाबू के बड़े भाई शरतचंद्र बोस इस कहानी में आते हैं। वे नेताजी के लिए पिता तुल्य थे। 1948 में एक खत मिला। यह एमिली का था। इसमें उन्होंने खुद को नेताजी की पत्नी होने का दावा किया था। तब तक शरतचंद्र को नेताजी की पत्नी या बच्ची के बारे में कुछ भी पता नहीं था। मामला गंभीर था। वे सच्चाई परखने के लिए अपनी बेटी रोमा रेके साथ विएना जा पहुंचे। एमिली ने सुभाष बाबू का बंगाली में लिखा एक पत्र उन्हें सौंपा। इसमें उनकी शादी व बेटी का जिक्र था। एमिली को नेताजी के निर्देश थे कि अगर उन्हें कुछ होता है तो यह पत्र शरत बाबू के हाथों में ही सौंपें। अनिता के पास सोने की आठ चूडिय़ां भी हैं जो नेताजी की मां प्रभावतीदेवी ने अपनी सबसे छोटी बहू के लिए बनवाई थीं। उन्होंने मृत्यु के पहले शरतचंद्र की पत्नी विभावती को चूडिय़ां देते हुए कहा था कि सुभाष की शादी में बहू को सौंपना। विएना की उस मुलाकात में शरतचंद्र वह चूडिय़ां एमिली के सुपुर्द करना नहीं भूले। अनिता ने दादी की वह भेंट अब तक सहेजकर रखी है।


साभार।।।दैनिक भास्कर से 

जोधपुर सेक्स रैकेट: रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएं


सेक्स रैकेट:  रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएंसेक्स रैकेट:  रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएंसेक्स रैकेट:  रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएंसेक्स रैकेट:  रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएं

जोधपुरशहर के घासमंडी क्षेत्र में अनैतिक कारोबार फिर से जोरों पर चलने की सूचना पर पुलिस टीमों ने शनिवार को आकस्मिक कार्रवाई करते हुए 29 महिला व पुरुषों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि वर्षो पहले जोधपुर में एसपी रहे सुधीर प्रताप सिंह और पी रामजी के समय इस कारोबार का घासमंडी क्षेत्र से पूरी तरह सफाया कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ अर्से से पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे इस क्षेत्र में यह दुबारा चालू हो गया।डीसीपी (पूर्व) राहुल प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घासमंडी क्षेत्र में अनैतिक कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इस मुद्दे पर गत दिनों हुई क्राइम मीटिंग में भी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को एडीसीपी (कानून-व्यवस्था-पूर्व) केडी रतनू के निर्देशन में एसीपी प्रीति जैन, कुंवर राष्ट्रदीप व पहाड़सिंह राजपुरोहित की टीमों ने व्यूह रचना बनाकर घासमंडी क्षेत्र में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे।इनसे पुष्टि करने के बाद पुलिस टीमों ने घासमंडी क्षेत्र के कई मकानों पर दबिश देकर 29 महिलाओं एवं दो पुरुषों को अनैतिक कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हें मकान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।

शनिवार, 15 दिसंबर 2012

बाड़मेर में कोहरे ने सर्दी का असर बढ़ाया ..शीतलहर चली

बाड़मेर में कोहरे ने सर्दी का असर बढ़ाया ..शीतलहर चली

बाड़मेर देश के कई हिस्सों में हुए हिमपात का असर थार के रेगिस्तानी इलाको में पडा हें ,सरहदी जिले बाड़मेर में हिमपात की वजह से जबरदस्त कोहरा छ गया .कोहरे और ठंडी हवाओ ने सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया .आज दिन भर बाड़मेर में सर्दी का जोरदार असर रहा .जिला मुख्यालय समेत पूरे बाड़मेर में शुक्रवार से जारी शीतलहर का कहर जारी है. शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेने का आसार है.अचानक आई सर्दी की वजह से लोगो ने गर्म कपडे निकलने शुरू कर दिए .लोग सर्दी से बचाव के लिए तामझाम करने लगे हें ,

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले एक सप्ताह में शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेगा तथा कोहरे से भी राहत की उम्मीद नहीं है.

हालांकि तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कोहरे की वजह से कंपन बढ़ गई है. शाम ढलते कोहरे का प्रभाव बढ़ने लगता है तथा दोपहर तक छाया रहता है. इस वजह सेवाहनों न के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.

उधर राज्य के कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से भी छह-सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल भी यहां का न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर तक पहुंचने की आशंका है.

शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले दिनों में कोहरा एवं शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे राजधानी समेत पूरे राज्यवासियों को भारी शीतलहर का सामना कर पड़ सकता है.

इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
--

बीकानेर से प्रयाग तक स्पेशल रेल चलने की मांग

महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का मुद्दा संसद में बीकानेर सांसद  अर्जुन मेघवाल ने उठाया

बीकानेर से प्रयाग तक स्पेशल रेल चलने की मांग 

नई दिल्ली। 15 दिसम्बर 2012। शुक्रवार को लोक सभा में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुये कहा कि इलाहाबाद (प्रयाग) में 14 जनवरी 2013 से महाकुम्भ होने वाला है, जो लगभग 50 दिन तक चलेगा। महाकुम्भ मे देष के हर क्षेत्र से लोगों का आना जाना रहता है। मेरे संसदीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों से भी इस दौरान लाखों की संख्या मे लोग धार्मिक आस्था के कारण महाकुम्भ मे जायेगें। वर्तमान मे बीकानेर से इलाहाबाद के लिए कोई स्पेषल ट्रेन नहीं चलाई जाती है ऐसी स्थिति में इलाहाबाद जाने वाली समस्त ट्रेनों में तथा आरक्षित कोच मे भी खड़े - खडे़ यात्रा करनी पड़ती है। बीकानेर संभाग मुख्यालय है तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और नागौर जिले की सीमाऐं भी बीकानेर से लगती है। ऐसी स्थिति मे महाकुम्भ के दौरान एक स्पेषल ट्रेन बीकानेर से इलाहाबाद तक चलाई जानी चाहिए जिससे यात्रियों के लिए महाकुम्भ की यात्रा संभव हो सकें। इस संबंध मे यह भी किया जा सकता है कि स्पेषल ट्रेन के कुछ डिब्बे जोधुपर से चलाये जा सकते है और कुछ बीकानेर से चलाये जा सकते और मेड़ता रोड़ पर उनका मिलान होने से वाया जयपुर अगर इस स्पेषल ट्रेन का रूट कर दिया जाये तो लगभग -लगभग राजस्थान की अधिकांष जनता को इसका लाभ मिल सकता है। कुम्भ स्नान से पहले व बाद मे लाखों लोग अयोध्या व वाराणासी भी जाते है। अतः वाराणासी से जोधुपर जाने वाली मरूधर एक्सप्रेस मे इन पूरे 50 दिनों मे अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। मैं आपके माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मांग करता हूॅ कि समय रहते इन व्यवस्थाओं को अंजाम दे जिससे महाकुम्भ के यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ न हो सकें।

तोमर मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष


Narendra Singh Tomar
मुरैना से भाजपा सांसद नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे. इसका औपचारिक ऐलान रविवार को होगा.

दिल्ली से आए पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद की देखरेख में भोपाल में शनिवार को चुनाव होना था. लेकिन उसमें एक ही नामांकन आया.

करीब 20 लोगों ने नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का प्रस्ताव रखा, किसी और नेता ने पर्चा नहीं भरा.

रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोई नामांकन नहीं आने के चलते नरेंद्र सिंह तोमर ही प्रदेश अध्यक्ष होंगे. लेकिन औपचारिक ऐलान रविवार को होगा.

इससे पहले भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन हो इसको लेकर पार्टी में खासी सरगर्मी थी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुरैना से भाजपा सांसद नरेंद्र सिंह तोमर का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा था.

नरेंद्र सिंह तोमर इससे पहले वर्ष 2006 में भी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए थे.

कत्‍ल-ए-आम के खिलाफ सड़कों पर उतरे अमेरिकी, ओबामा रोए

वाशिंगटन. शुक्रवार को कनेक्टीकट के न्यूटाउन में हुई शूटिंग की ताजा वारदात के बाद अमेरिका में हथियारों पर नियंत्रण की मांग तेज हो गई है।शूटआउट की इस ताजा वारदात ने जहां अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने कई राजनीतिक प्रश्न खड़े कर दिए हैं वहीं लोग उनसे बेहद व्यक्तीगत अपीलें भी कर रहे हैं। शूटआउट की घटना की वारदात के बाद दर्जनों लोग व्हाइट हाउस के दरवाजे पर पहुंचे और राष्ट्रपति पर बंदूक नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाई करने की मांग की।
कत्‍ल-ए-आम के खिलाफ सड़कों पर उतरे अमेरिकी, ओबामा रोए


एक्टिविस्ट, अभिवावक और बंदूक हिंसा से प्रभावित परिवारों के लोग शुक्रवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा के घर के बाहर इकट्ठा हुए और मोमबत्ती जुलूस निकालकर नारेबाजी की। लोगों ने बराक ओबामा से बंदूकों पर नियंत्रण के लिए राजनीतिक पहल करने की मांग भी की।

शूटआउट की ताजा वारदात में 27 लोगों की मौत के बाद अब अमेरिका के लोग सिर्फ सांत्वना नहीं बल्कि जवाब चाहते हैं। मासूम बच्चों की मौत ने समूचे राष्ट्र के सामने कई गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि अपने बच्चों को इस वारदात के बारे में कैसे समझाएं।


ओहियो कोलीशन अगेंस्ट गन वायलेंस की निदेशक टॉबी हूवर ने कहा, 'राष्ट्रपति के आंसू अच्छे थे, लेकिन उनका काम हमारा नेतृत्व करना है। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि यदि वो चुने गए तो वह हमें नई उम्मीद देंगे। हमें अब उस नई उम्मीद की जरूरत है।'

महिला मंत्री ने जंगल में खेला खूनी खेल, फोटो ने भड़काई आग!

नागपुर. महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री फौजिया खान दक्षिण अफ्रिका के दौरे के वक्त शिकार करने के विवाद में फंस गई हैं। हालांकि उन्होंने खुद पर लगाये गये आरोप को निराधार बताया है।
PICS: महिला मंत्री ने जंगल में खेला खूनी खेल, फोटो ने भड़काई आग!PICS: महिला मंत्री ने जंगल में खेला खूनी खेल, फोटो ने भड़काई आग!PICS: महिला मंत्री ने जंगल में खेला खूनी खेल, फोटो ने भड़काई आग!PICS: महिला मंत्री ने जंगल में खेला खूनी खेल, फोटो ने भड़काई आग!
राज्यमंत्री खान के इस कारनामे को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष ने उन पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

बता दें कि खान ने खुद अपने वेबसाइट पर दक्षिण अफ्रिका के अपने दौरे की फोटो अपलोड की हुई है। जिसमें से एक फोटो में वे शिकारी के परिधान में हैं। इसी तरह कुछ फोटो में वे शिकार किये गये प्राणी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री खान द्वारा शिकार किये जाने का मुद्दा तूल पकड़ते ही उन्होंने सफाई दी है। खान का कहना है कि उन्होंने सिर्फ मरे हुए प्राणी के साथ शिकारी के परिधान में फोटो खिंचाई है। राज्यमंत्री खान का कहना है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक निजी दौरे पर दक्षिण अफ्रिका गईं थीं। चूंकि वहां जंगल की सफारी मशहूर है। लिहाजा पारिवारिक मित्रों के साथ ‘उमलीलो सफारी’ पर गईं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रिका में और वहां के जंगलों में शिकार करना गैरकानूनी नहीं है।

'जंजीर' के 'शेर खान' बने संजय दत्‍त का फर्स्‍ट लुक

 'जंजीर' के 'शेर खान' बने संजय दत्‍त का फर्स्‍ट लुक

PHOTO: 'जंजीर' के 'शेर खान' बने संजय दत्‍त का फर्स्‍ट लुक
मुंबई. फिल्‍म 'जंजीर' की रीमेक बन रही है और इसमें प्राण वाली भूमिका ( शेर खान की) संजय दत्‍त निभा रहे हैं। उनका गेटअप बिल्‍कुल वैसा ही करने की कोशिश की गई है, जैसा प्राण का था। इस गेटअप में संजय दत्‍त का लुक पहली बार 'बॉलीवुड हंगामा' के जरिए सार्वजनिक हुआ है।
संजय दत्‍त का यह लुक निर्देशक अपूर्व लखिया ने खुद डिजाइन किया है। उन्‍हें इस बात का पूरा इल्‍म था कि उन्‍हें शेर खान के तौर पर संजय दत्‍त के लुक में क्‍या चाहिए। इसलिए उन्‍होंने नवीन शेट्टी से उनका कॉस्‍ट्यूम बनवाया और अलीम की टीम से उनके बाल संवरवाए

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष बंसल का बाड़मेर अग्रवाल समाज ने किया स्वागत


भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष बंसल का बाड़मेर अग्रवाल समाज ने किया स्वागत 


बाड़मेर। श्री अग्रवाल पंचायत, बाड़मेर के कार्यकारिणी सदस्यों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल का बाड़मेर आगमन पर शनिवार को साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

अग्रवाल पंचायत, बाड़मेर के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदास गुप्ता, सचिव सुरेश मोदी, सह सचिव शंकरलाल मोदी, कार्यकारिणी सदस्य राजाराम सर्राफ, सुरेश गोयल, पवन सिंहल, पूर्व सचिव रामस्वरूप सर्राफ, पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र सिंहल, गणपत सिंहल, एडवोकेट गणपत गुप्ता, चन्द्रप्रकाश सिंहल, महेश सिंहल, दीपक बंसल सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल का स्थानीय सर्किट हाउस में समाज की ओर से साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

तत्पश्चात समाज के व्यक्तियों के साथ प्रदेशाध्यक्ष बंसल ने विचारविमर्श किया और कहा कि हमारे समाज के व्यक्तियों का सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य में तो बड़ा योगदान है लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज के व्यक्तियों की अधिकाधिक भागीदारी होनी चाहिये जो वर्तमान परिपेक्ष्य में नहीं है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में फर्जीवाड़ा, 40 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर

narendra_nath_dubey 

नई दिल्ली।। इस साल हुए उप राष्ट्रपति चुनाव में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने से सियासी गलियारों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। चुनाव आयोग हैरान है। दरअसल, उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के नॉमिनेशन के लिए आंध्र प्रदेश के 40 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लिया गया,जिनमें कैबिनेट मिनिस्टर जयपाल रेड्डडी समेत कई मंत्रियों के हस्ताक्षर शामिल हैं।

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने में इन सांसदों के सहयोग का लिखित हवाला दिया गया और चुनाव आयोग ने अब आकर इन सांसदों के सिग्नेचर वैरिफाई किए। सभी सांसदों ने अपने हस्ताक्षर देखे तो हैरान रह गए। कांग्रेस की सांसद पूनम प्रभाकर ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ फ्रॉड गेम?
वाराणसी के नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ अडिग से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को टक्कर देने के लिए पर्चा भरा था। मीडिया में भी इन्हें खूब सुर्खियां मिली। पेशे से वकील नरेंद्र नाथ दुबे ने अगस्त में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए पर्चा दाखिल किया। नॉमिनेशन सपोर्ट के लिए जरूरी सांसदों की लिस्ट चुनाव आयोग में दी। चुनाव में तो नरेंद्र नाथ की जमानत जब्त हो गई।मगर जब चुनाव आयोग ने सांसदों की लिस्ट में मौजूद हस्ताक्षरों की क्रॉस चेकिंग की तो आंध्र प्रदेश के करीब 40 सांसदों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। सभी सांसदों को चुनाव आयोग ने उनके हस्ताक्षर की कॉपी भेजी। सभी अपने हस्ताक्षर देख कर हैरान थे। सांसदों ने चुनाव आयोग को लिखित तौर बताया कि यह हस्ताक्षर उनके नहीं हैं। चुनाव आयोग ने इस बाबत एक लेटर लोकसभा महासचिव को लिखा और इस पूरे मामले से अवगत कराया।
कांग्रेसी महकमे में भी हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी, मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू, केंद्रीय मंत्री पुरनादेश्वरी, पेट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री पनबका लक्ष्मी के भी फर्जी हस्ताक्षरों का सहारा लिया गया। कांग्रेस आलाकमान की सलाह पर आंध्र प्रदेश के करीम नगर की सांसद पूनम प्रभाकर ने फर्जी हस्ताक्षरों वाली कॉपी समेत पांच पेज की लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है।

मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र नाथ दुबे 1984 से एमएलए, सांसद और राष्ट्रपति चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। यह बात अलग है कि वह अपनी जमानत भी जब्त करवाते आ रहे हैं।

हर किसी के साथ सोने को तैयार इस लड़की ने मुट्ठी में कर ली मुंबई!

हर किसी के साथ सोने को तैयार इस लड़की ने मुट्ठी में कर ली मुंबई!हर किसी के साथ सोने को तैयार इस लड़की ने मुट्ठी में कर ली मुंबई!


मुंबई। बेहद कमनीय और आकर्षक काया, छरहरा बदन और किसी के भी साथ हमबिस्तर होने को तैयार अर्चना का चेहरा मनीषा कोइराला से मिलता-जुलता था।

अर्चना बालमुकुन्द शर्मा उर्फ़ मनीषा मध्यम-वर्गीय परिवार की एक प्रतिभाशाली और खूबसूरत लड़की थी। फिरौती, हत्या और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देने में उसका कोई सानी न था।

मध्य-प्रदेश के उज्जैन जैसे छोटे से शहर से निकल कर इस लड़की ने अपने आकर्षक शरीर के बल पर पहले राजनीतिक हस्तियों से अंतरंग संबंध बनाए और फिर जा पहुंची अंडरवर्ल्ड की जन्मस्थली 'मुंबई'.

यहां उसने कुख्यात माफिया सरगना ओम प्रकाश उर्फ़ बबलू श्रीवास्तव को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और जुर्म के दुनिया की पटरानी बन गई। मनीषा के हुस्न की दीवानगी में नेपाल के एक मंत्री भी फंसे और अपनी जान तक गंवा बैठे।



कौन हैं हुसैन जैदी :

पेशे से जर्नलिस्ट एस हुसैन जैदी ने क्राइम बीट पर लंबे अरसे तक काम किया। अपने अनुभव को उन्होंने एक किताब की शक्ल में 'Black Friday - The True Story of the Bombay Bomb Blasts' में पहली बार पेश किया। 1993 के मुंबई बम धमाकों पर लिखी गई यह किताब बेस्ट सेलर रही।

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इसी नाम से एक प्रसिद्ध फिल्म भी बनाई थी। इस फिल्म ने लॉस एंजिल्स में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड जीता। इसके बाद उन्होंने 'डोंगरी से दुबई' नाम की दूसरी किताब लिखी।

फिलहाल उनकी किताब 'Mafia Queens Of Mumbai: Stories Of Women From The Ganglands' की काफी चर्चा है। उनकी तीनों ही किताबें मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधरित है, लेकिन 'माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई' संभवतः पहली ऐसी किताब है जिसे मुंबई की उन महिलाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया है जिन्होंने जुर्म की काली दुनिया में एक मुकम्मल मकाम हासिल किया।

जैदी ने अपने कैरियर की शुरुआत 'द एशियन एज' से की थी। मुंबई अंडरवर्ल्ड पर किये गए उनके गहन शोध का उपयोग अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अनेक लेखकों ने अपनी किताबों में भी किया है।

ये कोई कहानी नहीं बल्कि, जुर्म की दुनिया का ऐसा सच है जिसे पहली बार एक किताब में संजोने का काम एस. हुसैन जैदी ने किया है। जैदी पेशे से पत्रकार हैं। मुंबई में क्राइम रिपोर्टिंग करते हुए वैसे तो न जाने कितने खूंखार माफियाओं से इनका वास्ता पड़ा।लेकिन 15 साल से भी ज्यादा वक्त गुजारने के बाद एक दिन अचानक उन्हें कुछ ऐसा मालूम पड़ा जिसने जरायम पेशे से जुड़े उनके सारे अनुभव को सिरे से झकझोर डाला।जैदी, मुंबई के पहले अघोषित अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बरसी के मौके पर उसकी कब्र पर चादर चढ़ाने के बहाने बड़ा कब्रिस्तान (मरीन लाइन्स स्टेशन के पास) में पहली बार घुसते हैं। यहां उनकी मुलाक़ात एक अजीबो-गरीब शख्स से होती है। कब्रिस्तान में मिला वह शख्स जैदी के सामने अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुडी एक ऐसी महिला की सच्चाई सामने लाता है जिसकी मदद पर दाउद इब्राहिम, करीम लाला और हाजी मस्तान जैसे सरगनाओं की हस्ती टिकी थी।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....संक्षिप्त समाचार

 जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....संक्षिप्त समाचार

टांके में डूबने से दो बालिकाओं की मौत


जैसलमेर   शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान में टांके में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी स्थित अपने मकान के ही टांके में खुशबू पुत्री भैरूसिंह (7) खेलते खेलते गिर गई। उसे गिरता देख उसकी बड़ी बहन जयश्री (9) उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई। दोनों ही बहनें टांके से नहीं निकल पाई और काफी देर तक घरवालों को पता भी नहीं चला। बाद में टांके का ढक्कन खुला देख किसी परिजन ने उसमें देखा तो दोनों बच्चियां मृत पड़ी थी। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


वकीलों ने अदालत का किया बहिष्कार


जिला बार एसोसिएशन ने सेशन जज के स्थानांतरण की मांग की
जैसलमेर जिला बार एसोसिएशन ने आपातकालीन बैठक कर सेशन जज छगनलाल गुप्ता के व्यवहार एवं कार्यशैली से क्षुब्ध होकर शुक्रवार से जिला मुख्यालय स्थित सभी न्यायिक एवं राजस्व अदालतों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बार एसोसिएशन कार्यालय में मुल्तानाराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को वरिष्ठ अधिवक्ता एल.एन. मेहता, गोविंद लाल बिस्सा, किशन सिंह भाटी, अब्दुल रहमान मेहर, राणीदान सेवक, विमलेश पुरोहित आदि ने संबोधित भी किया। वकीलों द्वारा अदालतों का बहिष्कार का निर्णय करने के उपरांत वकीलों के समर्थन में नोटेरी पब्लिक के साथ-साथ स्टाम्प वेंडर्स डीड राइटर्स ने बहिष्कार में अपना समर्थन दिया है। वकीलों का आरोप है कि जज द्वारा वकीलों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। वे 3 माह से निरंतर सभी वकीलों को तिस्कृत, अपमानित कर रहे हैं तथा न्यायिक कार्यों में तरह-तरह की अड़चनें डाल कर न केवल पक्षकारों को अपितु वकीलों को भी परेशान किया जा रहा है। जिला बार संघ की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश छगनलाल गुप्ता का स्थानांतरण होने तक न्यायालयों का अनिश्चित कालीन बहिष्कार जारी रहेगा।