बाड़मेर में कोहरे ने सर्दी का असर बढ़ाया ..शीतलहर चली
बाड़मेर देश के कई हिस्सों में हुए हिमपात का असर थार के रेगिस्तानी इलाको में पडा हें ,सरहदी जिले बाड़मेर में हिमपात की वजह से जबरदस्त कोहरा छ गया .कोहरे और ठंडी हवाओ ने सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया .आज दिन भर बाड़मेर में सर्दी का जोरदार असर रहा .जिला मुख्यालय समेत पूरे बाड़मेर में शुक्रवार से जारी शीतलहर का कहर जारी है. शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेने का आसार है.अचानक आई सर्दी की वजह से लोगो ने गर्म कपडे निकलने शुरू कर दिए .लोग सर्दी से बचाव के लिए तामझाम करने लगे हें ,
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले एक सप्ताह में शीतलहर का कहर अभी और बढ़ेगा तथा कोहरे से भी राहत की उम्मीद नहीं है.
हालांकि तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कोहरे की वजह से कंपन बढ़ गई है. शाम ढलते कोहरे का प्रभाव बढ़ने लगता है तथा दोपहर तक छाया रहता है. इस वजह सेवाहनों न के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
उधर राज्य के कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से भी छह-सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल भी यहां का न्यूनतम तापमान अपने निचले स्तर तक पहुंचने की आशंका है.
शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आनेवाले दिनों में कोहरा एवं शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे राजधानी समेत पूरे राज्यवासियों को भारी शीतलहर का सामना कर पड़ सकता है.
इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें