उल्लेखनीय है कि वर्षो पहले जोधपुर में एसपी रहे सुधीर प्रताप सिंह और पी रामजी के समय इस कारोबार का घासमंडी क्षेत्र से पूरी तरह सफाया कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ अर्से से पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे इस क्षेत्र में यह दुबारा चालू हो गया।डीसीपी (पूर्व) राहुल प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घासमंडी क्षेत्र में अनैतिक कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इस मुद्दे पर गत दिनों हुई क्राइम मीटिंग में भी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को एडीसीपी (कानून-व्यवस्था-पूर्व) केडी रतनू के निर्देशन में एसीपी प्रीति जैन, कुंवर राष्ट्रदीप व पहाड़सिंह राजपुरोहित की टीमों ने व्यूह रचना बनाकर घासमंडी क्षेत्र में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे।इनसे पुष्टि करने के बाद पुलिस टीमों ने घासमंडी क्षेत्र के कई मकानों पर दबिश देकर 29 महिलाओं एवं दो पुरुषों को अनैतिक कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हें मकान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
रविवार, 16 दिसंबर 2012
जोधपुर सेक्स रैकेट: रेड लाइट एरिया में 2 पुरुषों के साथ पकड़ी गईं 29 महिलाएं
उल्लेखनीय है कि वर्षो पहले जोधपुर में एसपी रहे सुधीर प्रताप सिंह और पी रामजी के समय इस कारोबार का घासमंडी क्षेत्र से पूरी तरह सफाया कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ अर्से से पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे इस क्षेत्र में यह दुबारा चालू हो गया।डीसीपी (पूर्व) राहुल प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घासमंडी क्षेत्र में अनैतिक कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इस मुद्दे पर गत दिनों हुई क्राइम मीटिंग में भी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को एडीसीपी (कानून-व्यवस्था-पूर्व) केडी रतनू के निर्देशन में एसीपी प्रीति जैन, कुंवर राष्ट्रदीप व पहाड़सिंह राजपुरोहित की टीमों ने व्यूह रचना बनाकर घासमंडी क्षेत्र में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे।इनसे पुष्टि करने के बाद पुलिस टीमों ने घासमंडी क्षेत्र के कई मकानों पर दबिश देकर 29 महिलाओं एवं दो पुरुषों को अनैतिक कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हें मकान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें