जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....संक्षिप्त समाचार
टांके में डूबने से दो बालिकाओं की मौत
जैसलमेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान में टांके में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी स्थित अपने मकान के ही टांके में खुशबू पुत्री भैरूसिंह (7) खेलते खेलते गिर गई। उसे गिरता देख उसकी बड़ी बहन जयश्री (9) उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई। दोनों ही बहनें टांके से नहीं निकल पाई और काफी देर तक घरवालों को पता भी नहीं चला। बाद में टांके का ढक्कन खुला देख किसी परिजन ने उसमें देखा तो दोनों बच्चियां मृत पड़ी थी। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वकीलों ने अदालत का किया बहिष्कार
जिला बार एसोसिएशन ने सेशन जज के स्थानांतरण की मांग की जैसलमेर जिला बार एसोसिएशन ने आपातकालीन बैठक कर सेशन जज छगनलाल गुप्ता के व्यवहार एवं कार्यशैली से क्षुब्ध होकर शुक्रवार से जिला मुख्यालय स्थित सभी न्यायिक एवं राजस्व अदालतों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बार एसोसिएशन कार्यालय में मुल्तानाराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को वरिष्ठ अधिवक्ता एल.एन. मेहता, गोविंद लाल बिस्सा, किशन सिंह भाटी, अब्दुल रहमान मेहर, राणीदान सेवक, विमलेश पुरोहित आदि ने संबोधित भी किया। वकीलों द्वारा अदालतों का बहिष्कार का निर्णय करने के उपरांत वकीलों के समर्थन में नोटेरी पब्लिक के साथ-साथ स्टाम्प वेंडर्स डीड राइटर्स ने बहिष्कार में अपना समर्थन दिया है। वकीलों का आरोप है कि जज द्वारा वकीलों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। वे 3 माह से निरंतर सभी वकीलों को तिस्कृत, अपमानित कर रहे हैं तथा न्यायिक कार्यों में तरह-तरह की अड़चनें डाल कर न केवल पक्षकारों को अपितु वकीलों को भी परेशान किया जा रहा है। जिला बार संघ की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश छगनलाल गुप्ता का स्थानांतरण होने तक न्यायालयों का अनिश्चित कालीन बहिष्कार जारी रहेगा। |
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें