शनिवार, 15 दिसंबर 2012

बीकानेर से प्रयाग तक स्पेशल रेल चलने की मांग

महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का मुद्दा संसद में बीकानेर सांसद  अर्जुन मेघवाल ने उठाया

बीकानेर से प्रयाग तक स्पेशल रेल चलने की मांग 

नई दिल्ली। 15 दिसम्बर 2012। शुक्रवार को लोक सभा में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुये कहा कि इलाहाबाद (प्रयाग) में 14 जनवरी 2013 से महाकुम्भ होने वाला है, जो लगभग 50 दिन तक चलेगा। महाकुम्भ मे देष के हर क्षेत्र से लोगों का आना जाना रहता है। मेरे संसदीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों से भी इस दौरान लाखों की संख्या मे लोग धार्मिक आस्था के कारण महाकुम्भ मे जायेगें। वर्तमान मे बीकानेर से इलाहाबाद के लिए कोई स्पेषल ट्रेन नहीं चलाई जाती है ऐसी स्थिति में इलाहाबाद जाने वाली समस्त ट्रेनों में तथा आरक्षित कोच मे भी खड़े - खडे़ यात्रा करनी पड़ती है। बीकानेर संभाग मुख्यालय है तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और नागौर जिले की सीमाऐं भी बीकानेर से लगती है। ऐसी स्थिति मे महाकुम्भ के दौरान एक स्पेषल ट्रेन बीकानेर से इलाहाबाद तक चलाई जानी चाहिए जिससे यात्रियों के लिए महाकुम्भ की यात्रा संभव हो सकें। इस संबंध मे यह भी किया जा सकता है कि स्पेषल ट्रेन के कुछ डिब्बे जोधुपर से चलाये जा सकते है और कुछ बीकानेर से चलाये जा सकते और मेड़ता रोड़ पर उनका मिलान होने से वाया जयपुर अगर इस स्पेषल ट्रेन का रूट कर दिया जाये तो लगभग -लगभग राजस्थान की अधिकांष जनता को इसका लाभ मिल सकता है। कुम्भ स्नान से पहले व बाद मे लाखों लोग अयोध्या व वाराणासी भी जाते है। अतः वाराणासी से जोधुपर जाने वाली मरूधर एक्सप्रेस मे इन पूरे 50 दिनों मे अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। मैं आपके माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मांग करता हूॅ कि समय रहते इन व्यवस्थाओं को अंजाम दे जिससे महाकुम्भ के यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ न हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें