रविवार, 9 दिसंबर 2012

बेटी को मारने के लिए पैरेंट्स ने दी डेढ़ लाख की सुपारी

चंडीगढ़/कोच्चि. पंजाब के होशियारपुर में पैरेंट्स ने अपनी बेटी को ही ठिकाने लगा दिया। नर्स मनप्रीत की हत्या उसके मां-बाप ने ही तीन लोगों के साथ मिलकर की थी। हत्या को दुर्घटना बनाने के लिए लाश को बीच सड़क पर फेंकवा दिया था। इसके लिए लड़की के पिता ने डेढ़ लाख रुपए भी दिए थे। शनिवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मां बाप समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक हत्यारोपी फरार है। हत्या का कारण मनप्रीत का एक लड़के के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। गौरतलब है कि वीरवार तड़के माहिलपुर के निकट बघौड़ा चककटारु चौक के पास एक लड़की का शव बरामद किया गया था।
उधर, केरल में अपने सगे-संबंधियों द्वारा मासूम को अपनी हवस का शिकार बनने की एक और वारदात सामने आई है। एर्नाकुलम जिले में कुरुपडी के इस मामले में पिता पर आरोप है कि उसने अपनी छह साल की बेटी को पहले जबरन शराब पिलाई फिर उसके साथ कुकर्म किया।

पीडित लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति इस मासूम के साथ पिछले छह महीने से कुकर्म कर रहा था। आरोपी 40 साल का यह शख्‍स अभी फरार है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रोटेक्‍शन ऑफ चिल्‍ड्रन अगेंस्‍ट सेक्‍सुअल ऑफेंसेज एक्‍ट और आईपीसी की 328 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब बच्‍ची के व्‍यवहार से जुड़ी कुछ समस्‍याएं सामने आने के बाद उसे पहले एक बाल रोग विशेषज्ञ और फिर एक मनोरोगियों का इलाज करने वाले के पास ले जाया गया।

पीएम बोले,मोदी कर रहे हैं लोगों को गुमराह

पीएम बोले,मोदी कर रहे हैं लोगों को गुमराह
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को गुजरात सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वसंदा में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास कुछ ही लोगों के लिए है और बड़ा तबका इससे अछूता है। उन्होंने लोगों से उन नेताओं से मुक्ति पानी की अपील की जो
विभाजनकारी राजनीति करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। हम विपक्षी दलों की तरह लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते। हम राज्य में एकता और विकास चाहते हैं। मनमोहन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र खराब रिकॉर्ड के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात सरकार विकास के बीच बैलेंस नहीं बना पा रही है। गुजरात को तभी लाभ होगा जब वह केन्द्र की योजनाओं को लागू करेगा। केन्द्र की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।

वसंदा दक्षिण गुजरात में आता है। यहां 13 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के दिन मतदान होगा। प्रधानमंत्री की यह रैली उस वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य का तूफानी दौरा किया था,जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोला था। सोनिया ने सूरत जिले के मांडवी में एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार विकास के लंबे लंबे वादे कर रही है,जो राज्य में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है।

बीकानेर सुहागरात से पहले आ गई मौत....

सुहागरात से पहले आ गई मौत....
बीकानेर। इसे किसकी बदनसीबी कहें। उस लड़की की...जिसने अभी पति से चार मीठी बातें भी नहीं की थी और जिसकी मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था या फिर उस पति की...जिसने बीवी का चेहरा भी ढंग से नहीं देखा था।

बस...इसे कुदरत का खेल ही कह सकते हैं कि किसी को सुहागरात से पहले मौत आ जाए। कुछ ऎसा ही हुआ बीकानेर के नथूसर गांव के पंकज सोनी के साथ,जो नई नेवेली दुल्हन के लिए शादी के बाद पहला गिफ्ट खरीदने बाजार गया था लेकिन फिर कभी नहीं लौटा। लौटी तो सिर्फ उसकी लाश।

पंकज की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। उसकी बारात रतनगढ़ गई थी। पंकज के घर में खुशी का माहौल था। रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थी। इस बीच पंकज की लाश घर पहुंची तो मातम छा गया। घर वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पत्नी तो समझ ही नहीं पाई थी कि हो क्या रहा है,जब वह बदहवास सी भागती हुई आई तो देखा कि पति का शव पड़ा है। वह वहीं बेहोश हो गई। चारों ओर चीख-पुकार से ऎसा लग रहा था मानो पूरा मोहल्ला रो रहा हो।

शनिवार को पंकज अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लेने बाजार गया था। उसने मां और पत्नी को कहा था कि वह जल्द ही लौट आएगा लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो घर वालों ने नयेसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत पंकज की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह पुलिस को गजनेर रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़ा मिला। पहचान के लिए पंकज के घर वालों को बुलाया गया। घर वालों ने शव देखते ही उसकी पहचान पंकज के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पंकज ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंकज अपने घर में पिता के साथ सोने-चांदी की दुकान चलाता था। पंकज के एक भाई और दो बहनें है। पंकज इनमें से सबसे छोटा था।

7 विकेट से तीसरा टेस्ट हारा भारत

7 विकेट से तीसरा टेस्ट हारा भारत

कोलकाता। इंग्लैण्ड ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को धूल चटा दी। कोलकाता में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इण्डिया सात विकेट से हार गई। इंग्लैण्ड को जीत के लिए 41 रन बनाने थे। उसने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैण्ड 2-1 से आगे हो गई है। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 9 विकेट से जीता था। मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैण्ड ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को नागपुर में खेला जाने वाले टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

जीत के लिए 41 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड की शुरूआत काफी खराब रही। कप्तान एलिस्टर कुक सिर्फ 2 के स्कोर पर चलते बने। अश्विन ने कुक को धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक के आउट होने के कुछ देर बाद ही ट्रॉट भी चलने बने। प्रज्ञान ओझा ने ट्राट को अपना शिकार बनाया।

केवीन पीटरसन को भी अश्विन ने जल्द ही चलता कर दिया। पीटरसन बिना खाता खोले चलते बने। अश्विन ने पीटरसन को धोनी के हाथों कैच करवाया। इयान बेल 28 और क्राम्पटन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इण्डिया ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे।


अश्विन ने पारी की हार से बचाया

आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पारी की हार से बचा लिया। अश्विन 157 गेंद में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड चौथे दिन ही जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा, लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।

बचपन में कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश किया। जिस इंग्लिश आक्रमण के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए, अश्विन ने उनका डटकर सामना करके भारत का कुछ सम्मान बचाए रखा। अश्विन ने तब क्रीज पर कदम रखा, जबकि स्कोर छह विकेट पर 122 रन था। उन्होंने बीच इशांत शर्मा (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।

नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को नियमित जांच के लिए प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान में कहा कि मंडेला को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह की जांच पहले भी कराई जाती रही है। मंडेला 18 जुलाई को 94 साल के हुए। रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के दौरान मंडेला 27 साल तक जेल में रहे। वह 1994 में दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए थे।

नास्त्रेदमस की 10 भविष्यवाणियां, जिन्होंने सच होकर मचा दी खलबली

21 दिसंबर को 2012 के महाप्रलय को लेकर लोगों का मानना है कि फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने अपनी मशहूर किताब 'द प्रोफेसीज' में 2012 में घटने वाली घटनाओं के भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। इसके मुताबिक, धनु राशि का तीर एक स्याह हलचल की ओर इशारा कर रहा है, विनाश की शुरुआत से पहले तीन ग्रहण पड़ेंगे और तब सूरज और धरती पर तीव्र भूकंप आएंगे।


जैसे-जैसे 2012 के करीब पहुंचते जाएंगे, आपदाएं भी बढ़ने लगेंगी। सूरज पर भूकंप से विकिरण के तीव्र तूफान उठेंगे। यह धरती को इस तरह गर्मा देंगे कि ध्रुवों की बर्फ पिघलने लगेगी। जब ऐसा होगा तो धरती के ध्रुव भी बदल जाएंगे।


कुंभ राशि के युग की शुरुआत में आसमान से एक बड़ी आफत धरती पर आ टूटेगी। धरती का ज्यादातर हिस्सा प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में आ जाएगा। जान और माल की भारी क्षति होगी। हैरानी की बात ये है नास्त्रेदमस ने कुंभ राशि के जिस युग की शुरुआत की बात की है वो वक्त है 21 दिसंबर 2012 के बाद का


महान फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को फ्रांस के छोटे से गांव सेंट रेमी में हुआ था। उन्होंने अपनी जवानी के दिनों से भविष्यवाणियां करना शुरु कर दी थीं। एक घटना तो ऐसी थी कि जिससे पूरे यूरोप महाद्वीप में सनसनी फैल गई। एक बार वे अपने दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर घूम रहे थे। तभी उन्होंने एक युवक को भीड़ में देखा। जब युवक पास आया तो उन्होंने उसे सिर झुकाकर अभिवादन किया। दोस्त ने हैरान होते हुए इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति आगे चलकर पोप का आसन ग्रहण करेगा। यह आदमी फेलिस पेरेसी था, जो 1585 में पोप चुना गया। ।


1550 में नास्त्रेदमस ने अपना खुद का पंचाग भी निकालना शुरू कर दिया था, जिसमें ग्रहों की स्थिति, मौसम और फसलों के बारे में पूर्वानुमान होते थे। उनमें से ज्यादातर सच निकलते थे। उन्हें अपनी मौत का भी आभास हो गया था। यहां तक कि उन्होंने कहा था कि उनकी मौत के 225 साल बाद कुछ समाज विरोधी तत्व उनकी कब्र खोदने और अवशेषों को निकालने का प्रयास करेंगे, लेकिन उनकी तुरंत मौत हो जाएगी। वास्तव में ऐसा ही हुआ फ्रांसीसी क्रांति के बाद 1791 में तीन लोगों ने उनकी कब्र खोदनी चाही, लेकिन उनकी वहीं मौत हो गई।


अपनी मौत के समय तक की गई उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। आज भी यह दावा किया जाता है कि नेपोलियन बोनापार्ट, एडोल्फ हिटलर, दोनों विश्वयुद्ध, हिरोशिमा-नागासाकी में एटमी हथियारों के विनाश की भविष्यवाणियां एकदम सटीक साबित हुई। यहां तक की अंतरिक्ष शटल चैलेंजर और 9/11 हमले की बात भी उन्होंने कई शताब्दियों पहले कर दी थीं। दुनिया के अंत को लेकर भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी क्या सच साबित होगी। इसका जवाब उन्हीं के कोड में लिखा है।




द ग्रेट फायर ऑफ लंदन

लंदन के पुडिंग लेन स्थित थॉमस फैरिनर की बेकरी में 2 सितंबर 1966 (in the year '66) को बहुत छोटी सी आग लगी थी. इस जरा सी आग ने तीन दिन में पूरे शहर जला कर राख कर दिया। शहर के मध्य भाग को भारी नुकसान पहुंचा। इसमें 13,200 घर, 87 चर्च, शहर के सरकारी इमारतों सहित 70 हजार घर जल गए और 80,000 लोग बेघर हो गए थे।






फ्रांसीसी क्रांति

फ्रांस में सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल के लिए फ्रांसीसी क्रांति (1789-99) को याद किया जाता है। यह फ्रेंच और यूरोपियन इतिहास की सबसे बड़ी घटना थी। 1789 में फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत हुई. फ्रांस के लोग राजशाही से परेशान होकर सडकों पर उतर आए. भीड़ (enslaved populace) ने पेरिस शहर का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. उग्र लोगों ने बड़े लोगों (सामंतों और शासकों) के किले (prisons) में बंद कर दिया और उनके सिर कलम (headless idiots) कर दिए.




नेपोलियन का उदय

नास्त्रेदमस ने नेपोलियन की भविष्यवाणी एकदम सटीक की थी। उन्होंने एक आदमी का जिक्र करते हुए अपने कोड में PAU, NAY, LORON का जिक्र किया था। अगर इसके नाम को आगे-पीछे मिलाया जाए तो napoleon roy (नेपोलियन रोय) या नेपोलियन बोनापार्ट बनता है। यह फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध राजा था। नास्त्रेदमस में तीसरी लाइन में (refuse entry to the Piuses) जो नाम लिया है वह पोप पियूस छठवां ( Popes Pius VI) और पियूस सातवां (Popes Pius VII) को उल्लेखित करता है। हैरत की बात थी कि दोनों ही नेपोलियन द्वारा बंदी बना लिए गए थे।




लुई पाश्चर

फ्रेंच केमिस्ट और माइक्रोबॉयोजॉलिस्ट लुई पाश्चर (Pasteur will be celebrated) का जन्म 1822 में 'डोल' में हुआ था। उन्होंने असमय होने वाली मौत के कारण और बीमारियों की रोकथाम के लिए शोध किए(lost thing is discovered, hidden for many centuries)। उन्होंने दुनिया में पहली बार एंथ्रेक्स और रैबीज बिमारियों के लिए टीका विकसित किए। उनका पूरा शोध कार्य रोगों के जीवाणु सिद्धांत पर आधारित था। उनकी पाश्चुरीकृत विधि से दूध और वाइन के खुले तौर पर इस्तेमाल पर रोक लग गई। उन्हें इतिहास के तीन सबसे बड़े माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट में से एक माना जाता है।




एडोल्फ हिटलर

यहां Beasts (बीस्ट) का मतलब जानवर से हैं। नास्त्रेदमस के बीस्ट की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की जाती है। ऑस्ट्रिया में पैदा हुआ यह जर्मन नेता नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी (नाजी) का प्रमुख था। वह 1933 से 1945 तक जर्मनी का चांसलर और 1934 से 1945 तक राष्ट्राध्यक्ष था। उसकी सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस पर कब्जा कर लिया था। उसे यूरोप में फांसीवाद के उदय, द्वितीय विश्व युद्ध और लाखों मासूमों के नसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।






द्वितीय विश्वयुद्ध


द्वितीय विश्वयुद्ध और एडोल्फ हिटलर के उदय के बारे नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई। 1939-1945 तक चले इस विश्वयुद्ध में दुनिया के बड़े देशों ने भाग लिया था। यह इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध था, जिसमें दुनियाभर से 10 करोड़ सैनिको ने हिस्सा लिया था। विशेषज्ञों ने इसे 'प्रलय' का नाम दिया था। क्योंकि इसमें पांच से सात करोड़ लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।



परमाणु बमबारी

जापान के हिरोशिमा और नागासाकी (within two cities) पर परमाणु हमले का उल्लेख नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में मिलता है। अमेरिका द्वारा किए गए इस हमले के साथ ही द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत हो गया और जापान ने घुटने टेक दिए। हिरोशिमा में 90 से एक लाख 66 हजार लोग और नागासाकी में 60 से 80 हजार लोग काल के गाल में समां गए थे। यह परमाणु हमले की पहली और आखिरी घटना है। जिसमें एक बार में ही कुल डेढ़ से ढाई लाख लोग मारे गए। (Crying to the great immortal God for relief).


अमेरिकी राष्ट्रपति और उसके भाई की मौत

जॉन एफ कैनेडी (great man) अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे। उन्हें मौत की कई धमकी (petition) मिल चुकीं थीं.उन्हें पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई (thunderbolt), जब वह टेक्सास की यात्रा पर थे। उसके ठीक पांच साल बाद 1968 में लॉस एंजिलिस में उसके भाई बॉबी कैनेडी की आधी रात को हत्या कर दी गई। इन दोनों घटनाओं से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई.(Conflict at Reims, London).

राजकुमारी डायना की मौत



1997 में पेरिस में कार दुर्घटना में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत हो गई। उस समय उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड डोडी फयाद भी मौजूद थे। उसके पिता का नाम मोहम्मद था(the surname of Prophet). मर्सडीज बेन्ज डब्ल्यू140 का ड्राइवर हेनरी पॉल था। इस हादसे में जिंदा बचा डोडी का बॉडीगार्ड ट्रेवर रीस जोंस का कहना था कि उनके पीछे मीडिया की गाड़ी थी। जिससे बचने के दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना के लिए मीडिया पर पैपराजी पत्रकारिता का आरोप भी लगा था। 1999 में फ्रांसीसी न्यायिक जांच में खुलासा हुआ कि इस हादसे का जिम्मेदार हेनरी ड्राइवर था, जो कार पर से अपना नियंत्रण खो चुका था। उसने बहुत शराब पी रखी थी।



9/11 वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर आंतकी हमला


यहां New City (न्यूयॉर्क) और center of the Earth (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) और Two great rocks (ट्विन टॉवर) का मतलब साल 2001 के 9/11 के हमले से जोड़ा गया है। नास्त्रेदमस के Arethusa को 'लादेन' से जोड़ा गया। इस घटना में अपहरणकर्ताओं ने दो प्लेन को हाइजैक कर ट्विन टॉवर में क्रैश करा दिया था। प्लेन में बैठे यात्री और इमारत में काम करने वाले लोग मारे गए। दोनों टॉवर सिर्फ दो घंटे के अंदर जमींदोज हो गए। प्लेन में बैठा कोई भी यात्री जिंदा न बच सका।

राजस्थान-गुजरात सीमा पर बनेंगी 52 चेक पोस्ट



गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान व गुजरात की सीमा पर 52 स्थानों पर नाकाबंदी के लिए चेक पोस्टें लगेंगी। दोनों राज्यों की सीमा सील करने के लिए की जा रही इस कवायद में 19 चेक पोस्ट गुजरात सीमा में और 33 चेक पोस्ट स्थल राजस्थान की सीमा में चिह्नित किए गए हैं।

एडीजी (इंटेलीजेंस) दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि शनिवार को जोधपुर में बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सीमावर्ती राज्य गुजरात के साथ को-ऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई।

राजस्थान के डीजीपी हरीश मीणा और गुजरात के डीजीपी चितरंजन सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में गुजरात में हो रहे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग कार्यवाही पर चर्चा की गई।

इसके लिए दोनों राज्यों की सीमा सील कर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने पर विचार विमर्श किया। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस अवैध शराब, हथियार, मानव तस्करी, नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के साथ चुनावों को प्रभावित करने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखेगी।

इन व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से एडीजी सुरेश चौधरी को समन्वयक बनाया गया है। बैठक में एडीजी (रेलवे) सुरेश चौधरी, जोधपुर पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक, जोधपुर रेंज आईजी डीसी जैन, उदयपुर रेंज आईजी टीसी डामोर के साथ गुजरात बॉर्डर रेंज के आईजी वीएम पारगी, गांधीनगर आईजी शमशेर सिंह, डीआईजी कानून-व्यवस्था राजू भार्गव, जोधपुर पुलिस के डीसीपी राहुल प्रकाश, एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप व प्रीति जैन शामिल हुए।


ज्वाइंट पेट्रोलिंग पर सहमति

गुजरात व राजस्थान राज्य की पुलिस संयुक्त रूप से दोनों राज्यों में रहने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ करने के साथ अपराधियों की संपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी हो चुके वाहन जब्त होने की पूर्ण सूची दोनों राज्य एक-दूसरे को सौंपेंगे।

दोनों राज्यों के वांछित सक्रिय अपराधियों, फरार, उद्घोषित अपराधियों, स्थायी वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान करेंगे। डीजीपी ने चुनावों के बाद भी ऐसा ही समन्वय बनाए रखकर अपराधियों के खिलाफ सामूहिक अभियान चलाकर कार्रवाई करने पर सहमति जताई।

शनिवार, 8 दिसंबर 2012

तीन दिन के अन्दर होगी आरोपियों की गिरफ्तारी


ए एस पी के आश्वासन के बाद उठाया लालू का शव 


तीन दिन के अन्दर होगी आरोपियों की गिरफ्तारी 

जटिया समाज ने निकाला मौन जूलूस 

बाड़मेर 8 दिसम्बर। 14 दिन गायब रहने के बाद मिले लालू के शव को ए एस पी नरेन्द्र सिंह मीणा के आश्वासन के बाद देर रात परिजनों द्वारा उठाया लिया गया। वहीं जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाईवाल, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, उदाराम, महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, भोजाराम मंगल, पदम गोसाई सहित कई नेताओं के साथ जटिया समाज के हजारों लोगो ने मौन जूलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा व सहायक पुलिस अधीक्षक नाजिम अली को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। मामले की गंभीरता को देखतें हुए जटिया समाज के हनुमान मंदिर, कलेक्ट्रेट, अस्पताल परिसर, चौहटन रोड़ व शहर के मुख्य मार्गो पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। 
ज्ञापन में बताया गया हैं कि पुलिस ने लालचंद के मामले को गंभीरता से नहीं लिया। तथा जांच करने में दिलचस्पी नही दिखाई। जिसकें चलतें शुक्रवार को लालू का शव क्षतविक्षत हालात में बालेरा की पहाड़ियों मे प्राप्त हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि लालचंद को क्रुरता पूर्वक मारा गया हैं तथा उसकें मौत हुए पांच से छः दिन हो चुके हैं। पुलिस ने अब तक लालचंद के हत्यारों को गिरफ्तार नही किया हैं। तथा पुलिस की निष्क्रयता व मुलजिमानों के प्रति नरम रवैये से सम्पूर्ण जटिया समाज में रोष व्याप्त हैं। 
शनिवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर में जटिया समाज के लोगो की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, डिप्टी नाजिम अली, सदर कोतवाल लूणसिंह भाटी, शहर कोतवाल देवाराम चौधरी सहित भारी मात्रा में पुलिस दल पहुंचा। जहां समाज व पुलिस के मध्य समझाईश के कई दौर चलें। आखिरकार ए एस पी नरेन्द्रसिंह मीणा की समझाईश पर समाज के लोग लालू का शव उठाने के लिए तैयार हो गयें। ए एस पी ने तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए कहा कि जटिया समाज के साथ पूर्ण रूप से न्याय होगा, नही तों वो अपनी नौकरी छोड़ देगें। जटिया समाज के नेताओं ने ए एस पी के आश्वासन को मानते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अन्दर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती हैं, तो समाज द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। 
गौरतलब हैं कि लालू उर्फ लालचंद पुत्र हरजीराम जटिया निवासी बाड़मेर को मोडाराम देशान्तरी, वीरसिह राजपुरोहित निवासी बालेरा के यहां रंग रौगन के कार्य के लिए ले गया था। वहां से लालू लापता हो गया। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने सदर थानें में दर्ज करवायी थी। चौदह दिन बाद लालू का शव बालेरा की पहाड़ियों से क्षतविक्षत हालात में प्राप्त हुआ। 

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 16 मरे

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 16 मरे

आरा। बिहार के आरा शहर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह तक पांच और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण शनिवार को नवादा थाना के अनाईठ गांव के छटु साह (50), विराज सिंह (45), सुरेश पासवान (42) के अलावा शिवगंज और मौला बाग में भी एक-एक लोगों के मरने की सूचना है। प्रशासन की ओर से पीडितों का पता लगाकर कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

पुलिस ने इन इलाकों में देर रात छापेमारी कर बरामद शराब को जांच के लिए भेज दिया है। इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने जहरीली शराब कांड के विरोध में शनिवार को आरा शहर बंद की घोषणा की है। पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर गए और कई स्थानों पर यातायात को बाधित कर रखा है।

गौरतलब है कि गुरूवार को भोजपुर जिले में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना छोटकी मुसहर टोली और अनाईठ गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी।

ढाणी जलाने दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट के मामले दर्ज



जुआ गुब्बाखाईवाली करते एक गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस समदडी ने गुब्बा खाई करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना समदड़ी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा समदड़ी में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ गुब्बाखाई वाली कर रहे मुलजिम लालाराम पुत्र हड़मानाराम गुर्जर नि. समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 120/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

ढाणी जलाने  दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट के मामले दर्ज 

 बाड़मेर जिले के विभिन थानों में दहेज़ प्रताड़ना ,ढाणी जलाने और मारपीट के मामले दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार किसनाराम पुत्र हरूराम गर्ग नि. शिवकर ने मुलजिम खींमाराम पुत्र दुर्गाराम गुरू नि. शिवकर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई रेशमाराम की ़ाणी में आग लगाना जिससे घरेलु सामान व बकरी जल जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 श्रीमति उगमकंवर पत्नि मालसिंह पुरोहित नि. इन्द्राणा ने मुलजिम घर्मसिंह पुत्र भोमजी पुरोहित नि. इन्द्राणा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा के खातेदारी खेत में प्रवेश कर मारपीट करना व बबूल काटकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

  श्रीमति रेखादेवी पत्नि धर्माराम भील नि. बालोतरा ने मुलजिम धर्माराम पुत्र चान्दाराम भील नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4.प्रार्थी श्री तरूणकुमार पुत्र रामस्वरूप सोनी नि. मोकलसर ने मुलजिम घेवरराम पुत्र डायाराम सोनी नि. मोकलसर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की दिवार तोड़ना व तगारी फावड़े चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर पुलिस ने विभिन मामलो में पांच जनों को गिरफ्तार किया

जैसलमेर पुलिस ने विभिन मामलो में पांच जनों को गिरफ्तार किया 

शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करते 01 गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अमर सागर तिराहे पर टेक्सी चालक भीखिंसंह पुत्र गेमसिंह उम्र 21 साल जाति राणा राजपुत निवासी बबर मगरा द्वारा शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करने पर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा टेक्सी चालक भीखिंसंह को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।


पुलिस थाना फलसुण्ड एवं रामगढ  में शांति भंग के आरोप में 04 व्यक्ति गिरफतार 
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जसवंतसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपुत उम्र 21 साल एवं देरावरसिंह पुत्र गोपालसिंह जाति राजपुत सर्वे निवासी भूर्जग को दौराने हल्खा गश्त मोहनिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया।

इसी प्रकार पुलिस थाना रामगढ  के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कुटलाराम पुत्र हजारीराम उम्र 35 साल एवं तोलेश कुमार पुत्र चिमाराम उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी खुईयाला को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा नवातला माईनर रामग से गिरफतार किया गया।

राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित


राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित 

मायड़ भाषा ने पुरो मान सम्मान मिले 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी छात्र परिषद् बाड़मेर तहसील इकाई के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम दुदाबेरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राणाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य ,तहसील संयोजक खेत दान भद्रेश की अध्यक्षता और दिलीप सिंह बारहट के विशिष्ठ आतिथ्य में शनिवार को आयोजित किया गया ,इस दौरान ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओ ने बड़ी तादाद में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और सांसद को पोस्टकार्ड भी लिखे गए .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कार्यक्रम संयोजक रमेश सिंह इन्दा और प्रभारी दिग्विजय सिंह चुली के नेतृत्व में आयोजित राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह बारहट ने कहा की राजस्थानी भाषा का साहित्य और इतिहास बहूत सम्रध हें ,राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के साथ शिक्षा का माध्यम राजस्थानी करना जरुरी ,उन्होंने कहा की राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना नहीं की जा सकती .इस अवसर पर राणा राम चौधरी ने कहा की बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जो प्रयास युवाओं द्वारा किये जा रहे हें उससे उम्मीद जगी हें ,राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के संघर्ष में हम सब कंधे से कंधा मिला कर आपके साथ हें ,इस अवसर पर तहसील संयोजक खेत दान भादरेश ,लाखदान चारण ,हितेश जांगिड,रेवंतदान देथा ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता की पर प्रकाश डाला .

हिन्दू सिंह तामलोर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी मनोनीत

हिन्दू सिंह तामलोर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी मनोनीत

कार्यकारिणी घोषित खारा बने महासचिव

बाड़मेर अखिल भारतीय राजास्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया हें ,जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया गया ,उन्होंने बताया की तामलोर ने जिला पाटवी मनोंय के साथ ही अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी ,तामलोर ने अंकित जोशी ,विजय सिंह खारा ,नरेन्द्र खत्री ,चुनाराम गोदारा ,दिलीप सिंह सड़ा को महासचिव ,कमल सिंह कपुरडी ,उम्मीद आचार्य ,शुभम सैन ,और जेठाराम माली को सचिव ,जगदीश सिंह लंगेरा को कोषाध्यक्ष ,स्वरुप सोनी को सह सचिव ,सवाई चावड़ा को प्रचार मंत्री ,जुन्झार सिंह बीदावत को संगठन मंत्री और तरुण मुखी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया हें ,हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए समिति द्वारा चलाये जा रहे हें अभियान में मोटियार परिषद् सक्रीय भूमिका निभाएगा साथ ही अभियान से युवाओं को जोड़ने का सघन अभियान चलाया जायेगा तथा सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे ,हिन्दू सिंह तामलोर के जिला पाटवी बनाने पर रमेश सिंह ,इन्दा दिग्विजय सिंह चुकी ,अशोक सारला ,तेजा राम हुडडा ,सहित कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों ने स्वागत कर ख़ुशी जताई हें ,

मुख्यमंत्री बीपीएल शहरी आवास योजना


मुख्यमंत्री बीपीएल शहरी आवास योजना 

योजना में गड़बडी की आशंका सूचियों मे किया हेरफेर

बाड़मेर : नगर परिषद बाड़मेर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के कि्रयान्वयन में नगर परिषद बाड़मेर द्वारा भारी गड़बड़ी की आशंका के बीच वार्ड संख्या 21 की पार्षद श्रीमति उर्मिला जैन ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग मुख्यमंत्री महोदय से की है। वार्ड पार्षद उर्मिला जैन ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा समस्त पार्षदों को पत्र क्रमांक एफ06/भण्डार/2012/9546/7.12.2012 के जरिये प्रत्येक संबधित वार्डो से संलग्न बीपीएल सूची अनुसार आवास आवेदन प्रस्तुत करने का लिखा है। जबकि संलग्न सूचीयों में भारी गड़बड़ीयां नजर आती है। नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 21 की सलंग्न 15 चयनित परिवारों की सूची में मात्र एक व्यक्ति संबंधित वार्ड का निवासी है शेष 14 नाम फर्जी डाले गये है। उन्होंनें बताया कि नगर परिषद कर्मियों द्वारा फर्जी नामों की सूची डालने की आंशका से इंतजार नहीं किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में नगर परिषद कर्मियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक फर्जी नामों की सूची बनाकर वार्ड पार्षदों के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहा है जो उचित नहीं है। नगर परिषद को चाहिए कि पार्षदों को निर्धारित आवेदन प्रत्र उनके विवेक के आधार पर प्रस्तुत करने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंनें लिखा है कि शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी की आशंका है जिसकी पूर्ण निष्पक्ष जांच की जायें। ताकि वास्तविक चयनित परिवारों को इसका लाभ मिल सके।

अपहरण कर 9 महीने तक किया रेप

अपहरण कर 9 महीने तक किया रेप
नई दिल्ली। दिल्ली में पड़ौस में रहने वाली एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ 9 महीने तक बलात्कार का मामला सामने आया है। सरिता विहार पुलिस इस लड़की को पिछले नौ महीने से तलाश रही थी।

पुलिस के अनुसार किशोरी के पड़ोसी ने ही रहने वाले युवक आलम ने उसका अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार करता रहा। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पीडिता अपने परिवार के साथ सरिता विहार में रहती है। पिछले 24 मार्च को वह लापता हो गई थी। इस बाबत परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आलम भी उसी दिन से गायब है।
आलम मूल रूप से रांची का रहने वाला है पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। जिसके आधार पर देर रात किशोरी को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उसके साथ बलात्कार का केस दर्ज किया है। आलम ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के इरादे से किशोरी का अपहरण किया था।