शनिवार, 8 दिसंबर 2012

राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित


राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित 

मायड़ भाषा ने पुरो मान सम्मान मिले 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी छात्र परिषद् बाड़मेर तहसील इकाई के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम दुदाबेरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राणाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य ,तहसील संयोजक खेत दान भद्रेश की अध्यक्षता और दिलीप सिंह बारहट के विशिष्ठ आतिथ्य में शनिवार को आयोजित किया गया ,इस दौरान ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओ ने बड़ी तादाद में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और सांसद को पोस्टकार्ड भी लिखे गए .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कार्यक्रम संयोजक रमेश सिंह इन्दा और प्रभारी दिग्विजय सिंह चुली के नेतृत्व में आयोजित राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह बारहट ने कहा की राजस्थानी भाषा का साहित्य और इतिहास बहूत सम्रध हें ,राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के साथ शिक्षा का माध्यम राजस्थानी करना जरुरी ,उन्होंने कहा की राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना नहीं की जा सकती .इस अवसर पर राणा राम चौधरी ने कहा की बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जो प्रयास युवाओं द्वारा किये जा रहे हें उससे उम्मीद जगी हें ,राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के संघर्ष में हम सब कंधे से कंधा मिला कर आपके साथ हें ,इस अवसर पर तहसील संयोजक खेत दान भादरेश ,लाखदान चारण ,हितेश जांगिड,रेवंतदान देथा ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता की पर प्रकाश डाला .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें