रविवार, 9 दिसंबर 2012

राजस्थान-गुजरात सीमा पर बनेंगी 52 चेक पोस्ट



गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान व गुजरात की सीमा पर 52 स्थानों पर नाकाबंदी के लिए चेक पोस्टें लगेंगी। दोनों राज्यों की सीमा सील करने के लिए की जा रही इस कवायद में 19 चेक पोस्ट गुजरात सीमा में और 33 चेक पोस्ट स्थल राजस्थान की सीमा में चिह्नित किए गए हैं।

एडीजी (इंटेलीजेंस) दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि शनिवार को जोधपुर में बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सीमावर्ती राज्य गुजरात के साथ को-ऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई।

राजस्थान के डीजीपी हरीश मीणा और गुजरात के डीजीपी चितरंजन सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में गुजरात में हो रहे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग कार्यवाही पर चर्चा की गई।

इसके लिए दोनों राज्यों की सीमा सील कर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने पर विचार विमर्श किया। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस अवैध शराब, हथियार, मानव तस्करी, नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के साथ चुनावों को प्रभावित करने वाले संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखेगी।

इन व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से एडीजी सुरेश चौधरी को समन्वयक बनाया गया है। बैठक में एडीजी (रेलवे) सुरेश चौधरी, जोधपुर पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक, जोधपुर रेंज आईजी डीसी जैन, उदयपुर रेंज आईजी टीसी डामोर के साथ गुजरात बॉर्डर रेंज के आईजी वीएम पारगी, गांधीनगर आईजी शमशेर सिंह, डीआईजी कानून-व्यवस्था राजू भार्गव, जोधपुर पुलिस के डीसीपी राहुल प्रकाश, एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप व प्रीति जैन शामिल हुए।


ज्वाइंट पेट्रोलिंग पर सहमति

गुजरात व राजस्थान राज्य की पुलिस संयुक्त रूप से दोनों राज्यों में रहने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ करने के साथ अपराधियों की संपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी हो चुके वाहन जब्त होने की पूर्ण सूची दोनों राज्य एक-दूसरे को सौंपेंगे।

दोनों राज्यों के वांछित सक्रिय अपराधियों, फरार, उद्घोषित अपराधियों, स्थायी वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान करेंगे। डीजीपी ने चुनावों के बाद भी ऐसा ही समन्वय बनाए रखकर अपराधियों के खिलाफ सामूहिक अभियान चलाकर कार्रवाई करने पर सहमति जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें