मुख्यमंत्री बीपीएल शहरी आवास योजना
योजना में गड़बडी की आशंका सूचियों मे किया हेरफेर
बाड़मेर : नगर परिषद बाड़मेर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के कि्रयान्वयन में नगर परिषद बाड़मेर द्वारा भारी गड़बड़ी की आशंका के बीच वार्ड संख्या 21 की पार्षद श्रीमति उर्मिला जैन ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग मुख्यमंत्री महोदय से की है। वार्ड पार्षद उर्मिला जैन ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा समस्त पार्षदों को पत्र क्रमांक एफ06/भण्डार/2012/9546/7.12.2012 के जरिये प्रत्येक संबधित वार्डो से संलग्न बीपीएल सूची अनुसार आवास आवेदन प्रस्तुत करने का लिखा है। जबकि संलग्न सूचीयों में भारी गड़बड़ीयां नजर आती है। नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 21 की सलंग्न 15 चयनित परिवारों की सूची में मात्र एक व्यक्ति संबंधित वार्ड का निवासी है शेष 14 नाम फर्जी डाले गये है। उन्होंनें बताया कि नगर परिषद कर्मियों द्वारा फर्जी नामों की सूची डालने की आंशका से इंतजार नहीं किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में नगर परिषद कर्मियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक फर्जी नामों की सूची बनाकर वार्ड पार्षदों के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहा है जो उचित नहीं है। नगर परिषद को चाहिए कि पार्षदों को निर्धारित आवेदन प्रत्र उनके विवेक के आधार पर प्रस्तुत करने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंनें लिखा है कि शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी की आशंका है जिसकी पूर्ण निष्पक्ष जांच की जायें। ताकि वास्तविक चयनित परिवारों को इसका लाभ मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें