शनिवार, 8 दिसंबर 2012

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 16 मरे

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 16 मरे

आरा। बिहार के आरा शहर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह तक पांच और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण शनिवार को नवादा थाना के अनाईठ गांव के छटु साह (50), विराज सिंह (45), सुरेश पासवान (42) के अलावा शिवगंज और मौला बाग में भी एक-एक लोगों के मरने की सूचना है। प्रशासन की ओर से पीडितों का पता लगाकर कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

पुलिस ने इन इलाकों में देर रात छापेमारी कर बरामद शराब को जांच के लिए भेज दिया है। इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने जहरीली शराब कांड के विरोध में शनिवार को आरा शहर बंद की घोषणा की है। पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर गए और कई स्थानों पर यातायात को बाधित कर रखा है।

गौरतलब है कि गुरूवार को भोजपुर जिले में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना छोटकी मुसहर टोली और अनाईठ गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें