बिहार में जहरीली शराब से अब तक 16 मरे
आरा। बिहार के आरा शहर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह तक पांच और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण शनिवार को नवादा थाना के अनाईठ गांव के छटु साह (50), विराज सिंह (45), सुरेश पासवान (42) के अलावा शिवगंज और मौला बाग में भी एक-एक लोगों के मरने की सूचना है। प्रशासन की ओर से पीडितों का पता लगाकर कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
पुलिस ने इन इलाकों में देर रात छापेमारी कर बरामद शराब को जांच के लिए भेज दिया है। इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने जहरीली शराब कांड के विरोध में शनिवार को आरा शहर बंद की घोषणा की है। पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर गए और कई स्थानों पर यातायात को बाधित कर रखा है।
गौरतलब है कि गुरूवार को भोजपुर जिले में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना छोटकी मुसहर टोली और अनाईठ गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी।
शनिवार, 8 दिसंबर 2012
ढाणी जलाने दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट के मामले दर्ज
जुआ गुब्बाखाईवाली करते एक गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस समदडी ने गुब्बा खाई करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना समदड़ी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा समदड़ी में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ गुब्बाखाई वाली कर रहे मुलजिम लालाराम पुत्र हड़मानाराम गुर्जर नि. समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 120/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ढाणी जलाने दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट के मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के विभिन थानों में दहेज़ प्रताड़ना ,ढाणी जलाने और मारपीट के मामले दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार किसनाराम पुत्र हरूराम गर्ग नि. शिवकर ने मुलजिम खींमाराम पुत्र दुर्गाराम गुरू नि. शिवकर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई रेशमाराम की ़ाणी में आग लगाना जिससे घरेलु सामान व बकरी जल जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति उगमकंवर पत्नि मालसिंह पुरोहित नि. इन्द्राणा ने मुलजिम घर्मसिंह पुत्र भोमजी पुरोहित नि. इन्द्राणा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा के खातेदारी खेत में प्रवेश कर मारपीट करना व बबूल काटकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति रेखादेवी पत्नि धर्माराम भील नि. बालोतरा ने मुलजिम धर्माराम पुत्र चान्दाराम भील नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4.प्रार्थी श्री तरूणकुमार पुत्र रामस्वरूप सोनी नि. मोकलसर ने मुलजिम घेवरराम पुत्र डायाराम सोनी नि. मोकलसर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की दिवार तोड़ना व तगारी फावड़े चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
जैसलमेर पुलिस ने विभिन मामलो में पांच जनों को गिरफ्तार किया
जैसलमेर पुलिस ने विभिन मामलो में पांच जनों को गिरफ्तार किया
शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करते 01 गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अमर सागर तिराहे पर टेक्सी चालक भीखिंसंह पुत्र गेमसिंह उम्र 21 साल जाति राणा राजपुत निवासी बबर मगरा द्वारा शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करने पर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा टेक्सी चालक भीखिंसंह को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना फलसुण्ड एवं रामगढ में शांति भंग के आरोप में 04 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जसवंतसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपुत उम्र 21 साल एवं देरावरसिंह पुत्र गोपालसिंह जाति राजपुत सर्वे निवासी भूर्जग को दौराने हल्खा गश्त मोहनिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कुटलाराम पुत्र हजारीराम उम्र 35 साल एवं तोलेश कुमार पुत्र चिमाराम उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी खुईयाला को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा नवातला माईनर रामग से गिरफतार किया गया।
शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करते 01 गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अमर सागर तिराहे पर टेक्सी चालक भीखिंसंह पुत्र गेमसिंह उम्र 21 साल जाति राणा राजपुत निवासी बबर मगरा द्वारा शराब पीकर टेक्सी चलाकर राहगिरो को परेशान करने पर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा टेक्सी चालक भीखिंसंह को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना फलसुण्ड एवं रामगढ में शांति भंग के आरोप में 04 व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जसवंतसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपुत उम्र 21 साल एवं देरावरसिंह पुत्र गोपालसिंह जाति राजपुत सर्वे निवासी भूर्जग को दौराने हल्खा गश्त मोहनिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कुटलाराम पुत्र हजारीराम उम्र 35 साल एवं तोलेश कुमार पुत्र चिमाराम उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी खुईयाला को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा नवातला माईनर रामग से गिरफतार किया गया।
राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित
राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम दुदाबेरी में आयोजित
मायड़ भाषा ने पुरो मान सम्मान मिले
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी छात्र परिषद् बाड़मेर तहसील इकाई के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम दुदाबेरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राणाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य ,तहसील संयोजक खेत दान भद्रेश की अध्यक्षता और दिलीप सिंह बारहट के विशिष्ठ आतिथ्य में शनिवार को आयोजित किया गया ,इस दौरान ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओ ने बड़ी तादाद में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और सांसद को पोस्टकार्ड भी लिखे गए .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कार्यक्रम संयोजक रमेश सिंह इन्दा और प्रभारी दिग्विजय सिंह चुली के नेतृत्व में आयोजित राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह बारहट ने कहा की राजस्थानी भाषा का साहित्य और इतिहास बहूत सम्रध हें ,राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के साथ शिक्षा का माध्यम राजस्थानी करना जरुरी ,उन्होंने कहा की राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना नहीं की जा सकती .इस अवसर पर राणा राम चौधरी ने कहा की बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जो प्रयास युवाओं द्वारा किये जा रहे हें उससे उम्मीद जगी हें ,राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के संघर्ष में हम सब कंधे से कंधा मिला कर आपके साथ हें ,इस अवसर पर तहसील संयोजक खेत दान भादरेश ,लाखदान चारण ,हितेश जांगिड,रेवंतदान देथा ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता की पर प्रकाश डाला .
हिन्दू सिंह तामलोर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी मनोनीत
हिन्दू सिंह तामलोर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी मनोनीत
कार्यकारिणी घोषित खारा बने महासचिव
बाड़मेर अखिल भारतीय राजास्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया हें ,जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया गया ,उन्होंने बताया की तामलोर ने जिला पाटवी मनोंय के साथ ही अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी ,तामलोर ने अंकित जोशी ,विजय सिंह खारा ,नरेन्द्र खत्री ,चुनाराम गोदारा ,दिलीप सिंह सड़ा को महासचिव ,कमल सिंह कपुरडी ,उम्मीद आचार्य ,शुभम सैन ,और जेठाराम माली को सचिव ,जगदीश सिंह लंगेरा को कोषाध्यक्ष ,स्वरुप सोनी को सह सचिव ,सवाई चावड़ा को प्रचार मंत्री ,जुन्झार सिंह बीदावत को संगठन मंत्री और तरुण मुखी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया हें ,हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए समिति द्वारा चलाये जा रहे हें अभियान में मोटियार परिषद् सक्रीय भूमिका निभाएगा साथ ही अभियान से युवाओं को जोड़ने का सघन अभियान चलाया जायेगा तथा सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे ,हिन्दू सिंह तामलोर के जिला पाटवी बनाने पर रमेश सिंह ,इन्दा दिग्विजय सिंह चुकी ,अशोक सारला ,तेजा राम हुडडा ,सहित कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों ने स्वागत कर ख़ुशी जताई हें ,
कार्यकारिणी घोषित खारा बने महासचिव
बाड़मेर अखिल भारतीय राजास्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद् की कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया हें ,जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह बहती ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार हिन्दू सिंह तामलोर को जिला पाटवी मनोनीत किया गया ,उन्होंने बताया की तामलोर ने जिला पाटवी मनोंय के साथ ही अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी ,तामलोर ने अंकित जोशी ,विजय सिंह खारा ,नरेन्द्र खत्री ,चुनाराम गोदारा ,दिलीप सिंह सड़ा को महासचिव ,कमल सिंह कपुरडी ,उम्मीद आचार्य ,शुभम सैन ,और जेठाराम माली को सचिव ,जगदीश सिंह लंगेरा को कोषाध्यक्ष ,स्वरुप सोनी को सह सचिव ,सवाई चावड़ा को प्रचार मंत्री ,जुन्झार सिंह बीदावत को संगठन मंत्री और तरुण मुखी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया हें ,हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए समिति द्वारा चलाये जा रहे हें अभियान में मोटियार परिषद् सक्रीय भूमिका निभाएगा साथ ही अभियान से युवाओं को जोड़ने का सघन अभियान चलाया जायेगा तथा सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे ,हिन्दू सिंह तामलोर के जिला पाटवी बनाने पर रमेश सिंह ,इन्दा दिग्विजय सिंह चुकी ,अशोक सारला ,तेजा राम हुडडा ,सहित कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों ने स्वागत कर ख़ुशी जताई हें ,
मुख्यमंत्री बीपीएल शहरी आवास योजना
मुख्यमंत्री बीपीएल शहरी आवास योजना
योजना में गड़बडी की आशंका सूचियों मे किया हेरफेर
बाड़मेर : नगर परिषद बाड़मेर शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के कि्रयान्वयन में नगर परिषद बाड़मेर द्वारा भारी गड़बड़ी की आशंका के बीच वार्ड संख्या 21 की पार्षद श्रीमति उर्मिला जैन ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग मुख्यमंत्री महोदय से की है। वार्ड पार्षद उर्मिला जैन ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा समस्त पार्षदों को पत्र क्रमांक एफ06/भण्डार/2012/9546/7.12.2012 के जरिये प्रत्येक संबधित वार्डो से संलग्न बीपीएल सूची अनुसार आवास आवेदन प्रस्तुत करने का लिखा है। जबकि संलग्न सूचीयों में भारी गड़बड़ीयां नजर आती है। नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 21 की सलंग्न 15 चयनित परिवारों की सूची में मात्र एक व्यक्ति संबंधित वार्ड का निवासी है शेष 14 नाम फर्जी डाले गये है। उन्होंनें बताया कि नगर परिषद कर्मियों द्वारा फर्जी नामों की सूची डालने की आंशका से इंतजार नहीं किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में नगर परिषद कर्मियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक फर्जी नामों की सूची बनाकर वार्ड पार्षदों के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहा है जो उचित नहीं है। नगर परिषद को चाहिए कि पार्षदों को निर्धारित आवेदन प्रत्र उनके विवेक के आधार पर प्रस्तुत करने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंनें लिखा है कि शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी की आशंका है जिसकी पूर्ण निष्पक्ष जांच की जायें। ताकि वास्तविक चयनित परिवारों को इसका लाभ मिल सके।
अपहरण कर 9 महीने तक किया रेप
अपहरण कर 9 महीने तक किया रेप
नई दिल्ली। दिल्ली में पड़ौस में रहने वाली एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ 9 महीने तक बलात्कार का मामला सामने आया है। सरिता विहार पुलिस इस लड़की को पिछले नौ महीने से तलाश रही थी।
पुलिस के अनुसार किशोरी के पड़ोसी ने ही रहने वाले युवक आलम ने उसका अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार करता रहा। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीडिता अपने परिवार के साथ सरिता विहार में रहती है। पिछले 24 मार्च को वह लापता हो गई थी। इस बाबत परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आलम भी उसी दिन से गायब है।
आलम मूल रूप से रांची का रहने वाला है पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। जिसके आधार पर देर रात किशोरी को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उसके साथ बलात्कार का केस दर्ज किया है। आलम ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के इरादे से किशोरी का अपहरण किया था।
नई दिल्ली। दिल्ली में पड़ौस में रहने वाली एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ 9 महीने तक बलात्कार का मामला सामने आया है। सरिता विहार पुलिस इस लड़की को पिछले नौ महीने से तलाश रही थी।
पुलिस के अनुसार किशोरी के पड़ोसी ने ही रहने वाले युवक आलम ने उसका अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार करता रहा। पुलिस ने नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीडिता अपने परिवार के साथ सरिता विहार में रहती है। पिछले 24 मार्च को वह लापता हो गई थी। इस बाबत परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आलम भी उसी दिन से गायब है।
आलम मूल रूप से रांची का रहने वाला है पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। जिसके आधार पर देर रात किशोरी को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उसके साथ बलात्कार का केस दर्ज किया है। आलम ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के इरादे से किशोरी का अपहरण किया था।
सिंह बने सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता
सिंह बने सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता
बाड़मेर , राजस्थान में आम जनता में पानी को बचाने और पानी की एक एक बूंद के सदुपयोग की मुहीम में लगे सीसीडीयू के परामर्शदातोओ की राज्य स्तरीय कमेटी का गठन राज्य की राजधानी जयपुर में किया गया जिसमे बाड़मेर सीसीडीयू जिला बाड़मेर इकाई में आई इ सी कंसल्टेंट पद पर कार्यरत अशोक सिंह को कमेटी का प्रवक्ता और मिडिया प्रभारी बनाया गया है . जानकारी के मुताबित बीते 6 दिनों तक चले सीसीडीयू के परामर्शदातोओ राज्यस्तरीय धरने के बाद राज्य स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमे जोधपुर सम्भाग प्रभारी पद पर सोहन सिंह चोधरी को मनोनीत किया गया वही दूसरी तरफ बाड़मेर में सीसीडीयू के काम और आम जनता में जनजागरण के काम को बेहतरीन ढंग से अंजाम दे रहे जिला बाड़मेर इकाई में आई इ सी कंसल्टेंट पद पर कार्यरत अशोक सिंह को सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया है . सिंह का काम सीसीडीयू की राज्य स्तरीय कमेटी के द्वारा आगामी दिनों में किये जा रहे कार्यो को मिडिया के माध्यम से आम जनता के सामने पहुचना है साथ ही वह सीसीडीयू द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना भी रहेगा .अशोकसिंह के सीसीडीयू राज्यस्तरीय कमेटी के प्रवक्ता बनने पर परामर्शदातोओ विभिन्न ने ख़ुशी प्रकट की है . गोरतलब है कि राज्य भर में सीसीडियू आम जनता में पानी बचाने की मुहीम को लेकर न केवल काबिल -ए - गोर बल्कि काबिल -ए - तारीफ काम कर रहा है साथ इन कामो के चलते ही राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में राजस्थान देश में पहले स्थान पर पर रहा है . और केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को सहयोगी कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त बजट भी दिया गया है .
77 वर्ष के हुए धर्मेंद्र
77 वर्ष के हुए धर्मेंद्र
हिंदुस्तानी हीमैन यानी धर्मेंद्र आज 77 वर्ष के हो गए हैं. धर्मेंद्र ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में हर तरह के रोल किए हैं. धर्मेंद्र ने शोले, आंखें, फरिश्ते,चरस, धर्मवीर, प्यार किया तो डरना क्या, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया है.
धर्मेंद्र ने कहा, "जब मैं काम नहीं करता तो लगता है तो लगता है कि ज़िंदगी बेकार है. अभिनय मेरे लिए ख़ूबसूरत संघर्ष की तरह है. और मैं लगातार इसका लुत्फ लेना चाहता हूं."
पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' की शूटिंग में व्यस्त थे. इसकी शूटिंग ब्रिटेन के विभिन्न इलाकों में की जा रही है.
ये फिल्म पिछले साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई 'यमला पगला दीवाना' का सीक्वल है.
कितना बदल गया सिनेमा
गुज़रे ज़माने से लेकर अब तक भारतीय सिनेमा में क्या क्या बदलाव आ गए हैं. इसके जवाब में धर्मेंद्र कहते हैं, "पुराने ज़माने में लोगों के पास वक़्त होता था, वो इत्मीनान से फिल्में देखते थे. तो उस वक्त की फिल्में भी वैसी ही बनती थीं. आहिस्ता आहिस्ता से कहानी कही जाती थी. बिना किसी जल्दबाज़ी के. अब ज़माना काफी तेज़ हो गया है. लोगों के पास समय नहीं है. तो फिल्में भी काफी तेज़ गति की बननी लगी हैं. बनाओ, देखो, खत्म करो."
धर्मेंद्र ने कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन हर तरह के रोल किए हैं. उन्हें हरफनमौला कलाकार कहा जाता है.
ये सुनने पर वो कहते हैं, "बड़ी खुशी होती है जब कोई मुझे ऑलराउंडर कहता है. मुझे कॉमेडी करने में बड़ा मज़ा आता है. आज भी जब टीवी पर चुपके चुपके जैसी फिल्म आती है तो मैं देखने बैठ जाता हूं."
धर्मेंद्र कहते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें बहुत प्यार है. और वो इसे अपनी 'महबूबा' मानते हैं. धर्मेंद्र अपनी इस 'महबूबा' को छोड़ने के मूड में फिलहाल नहीं हैं.
साभार बीबीसी
भारतीय मूल की नर्स की लंदन में मौत
एक फर्जी फोन कॉल के जवाब में डचेस ऑफ कैम्ब्रिज की तबीयत के बारे में एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को जानकारी देने वाली नर्स लंदन में मृत पाई गई हैं. केट मिडलटन गर्भवती हैं और अस्पताल में भर्ती थीं.
बताया जा रहा है कि रेडियो प्रस्तुतकर्ताओं को फोन पर इसकी जानकारी देने वाली जैसिंथा सैल्दान्हा नाम की ये नर्स भारतीय मूल की थीं.ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज ने एक बयान जारी कर कहा है कि नर्स जैसिंथा सैल्दान्हा की मौत से उन्हें 'बहुत दुख हुआ है.'
किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल ने जैसिंथा की मौत की पुष्टि की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इस बीच फर्जी फोन कॉल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन के दोनों प्रस्तुतकर्ताओं को फिलहाल हटा दिया गया है.
दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के दो रेडियो प्रस्तोताओं ने महारानी और प्रिंस चार्ल्स बन कर अस्पताल में फोन किया. अस्पताल के कर्मचारियों ने समझा कि फोन शाही परिवार से आया है और गर्भवती डचेस ऑफ कैम्ब्रिज की तबीयत के बारे में रेडियो स्टेशन को सारी जानकारी दे दी गई.
'तन्हा और भ्रमित'
केट मिडलटन को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई.बीबीसी के शाही परिवार संवाददाता पीटर हंट का कहना है कि उन्हें पता चला कि सैल्दान्हा ही वो नर्स थीं जिन्होंने फर्जी फोन कॉल का जवाब दिया था. वो शादीशुदा थी और उनके दो बच्चे हैं.
बीबीसी को पता चलता है कि सैल्दान्हा को अस्पताल से न तो निलंबित किया गया और न ही किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा.
बीबीसी के निकोलस विचेच का कहना है कि संभवत वो इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 'बेहद अकेली और भ्रमित थीं'.
इस बीच, इस खबर को प्रसारित करने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो ने इस प्रसारण को एक हादसा बताया है.
रेडियो कंपनी के सीईओ रिस होलेरान ने कहा कि उन दोनों प्रसारकों को घटना के तुरंत बाद कंपनी से निकाल दिया गया.
'बहुत अच्छी नर्स'
शाही महल के प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना के बारे में अस्पताल से कभी कोई शिकायत नहीं की गई. बयान के अनुसार, “उल्टे हम इस घटनाक्रम से जुड़ी नर्सों और कर्मचारियों के साथ पूरा समर्थन जताते हैं.”
वहीं किंग एडवार्ड सप्तम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी जॉन लॉफ्टहाउस ने बताया कि जैसिंथा चार साल से भी ज्यादा समय से इस अस्पताल में काम कर रही थीं.
उन्होंने कहा, “वो एक बहुत बढ़िया नर्स थीं और अपने साथियों के बीच काफी लोकप्रिय थीं और उन्हें खूब सम्मान दिया जाता था.”
पुलिस इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मान कर जांच कर रही है.
जो क़ैदियों के बच्चों को देती है मां का प्यार
नेपाल की रहने वाली 28 साल की पुष्पा बसनेट जब भी किसी क़ैदी के बच्चे को देखती हैं तो उन्हें अपनी शरण में ले लेती हैं.
पुष्पा ये काम पिछले आठ साल से कर रही हैं- इन बच्चों को पनाह देना, शिक्षा दिलाना और सबसे बढ़कर माँ का प्यार देना.अब उन्हें साल 2012 का सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है. सीएनएन ने दुनियाभर में इसके लिए ऑनलाइन मतदान करवाया था.
जब वे इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थीं तो उन्होंने कहा था कि अगर वे जीतती हैं तो उस पैसे का इस्तेमाल बच्चों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए करेंगी.
पिछले तीन सालों में सीएनएन हीरो अवॉर्ड जीतने वाली पुष्पा दूसरी नेपाली महिला हैं. अनुराधा कोइराला को भी ये सम्मान मिल चुका है.
पुष्पा को बच्चे प्यार से मामू बुलाते हैं. उनका कहना है कि दो लाख 50 हज़ार डॉलर की इनामी राशी का इस्तेमाल वो उन 80 बच्चों को नेपाली जेलों से बाहर लाने में खर्च करेंगी जो बिना ग़लती के वहाँ रहने को मजबूर हैं.
अकसर क़ैदियों के बच्चों को जेल में बंद अपने गरीब माता-पिता के साथ रहना पड़ता है क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता.
पुष्पा बताती हैं कि जो 46 बच्चे उनके साथ रहते हैं उनमें से कइयों ने भयावह किस्म के अपराध देखे हैं.
बीबीसी से बातचीत में पिछले हफ्ते उन्होंने बताया, “पाँच साल की एक बच्ची है जिसका उसके ही पिता ने बलात्कार किया था क्योंकि उसकी माँ किसी के साथ भाग गई थी. कई बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं.”
पुष्पा के लिए ये सिलसिला तब शुरु हुआ जब यूनिवर्सिटी की तरफ से वे एक स्थानीय जेल में गईं.
पुष्पा बताती हैं, “मैं आठ महीने की एक बच्ची को जेल में देखा. उसे और उसके जैसे और बच्चों की व्यथा मेरे दिल को छू गई. मुझे लगा कि इनके लिए कुछ करना चाहिए और मैं इस काम में जुट गई.” पुष्पा कहती हैं कि वे शादी नहीं करना चाहती.
लॉस एजेंलेस में एक शानदार समारोह में पुष्पा ने अवॉर्ड हासिल करते हुए उन बच्चों को याद किया जिनकी वे देखभाल करती हैं.
उन्होंने कहा, “ये पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जेल में अब भी 80 बच्चे हैं. मैं यकीन से कह सकती हूँ कि मामू आपको जेल से बाहर लेकर आएगी.”
वरिष्ठ चिकित्सक की हत्या की अफवाह से अफरा तफरी मची बाड़मेर में
वरिष्ठ चिकित्सक की हत्या की अफवाह से अफरा तफरी मची बाड़मेर में
बाड़मेर शुक्रवार को थार नगरी बाड़मेर में सब कुछ सामान्य चल रहा था इसी बीच दोपहर से ठीक पहले एक अफवाह ने बाज़ार को स्तब्ध कर दिया ,पुरे में की फेल गई की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवींद्र शर्मा की अस्पताल परिसर में मार कर हत्या कर ,दी इस खबर की असलियत का पता लगाये बिना और अस्पताल की और दौड़ पड़े थोड़ी देर में भरी भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई ,अस्पताल कर्मियों को माजरा ,समझ में ,नहीं आया खबर जान कर और ने का पता लगाने फोन करने शुरू किये . डॉ रवींद्र शर्मा ना अस्पताल में थे ना घर में , में इस अफवाह को पंख लगने शुरू हो गए ,इसी बीच डॉ रवींद्र शर्मा के फोन पर किसी ने फोन किया तो उन्होंने बताया की वो ठीक ठाक ,हें एक डेलीगेसन के ,साथ हें डॉ रवींद्र शर्मा भी अपनी हत्या की खबर से स्तब्ध थे ,बाड़मेर अस्पताल में डॉ रवींद्र शर्मा को भगवान् का दर्जा प्राप्त हें ,उनके म्रदुभाशी के कायल हें .इस अफवाह की सच्चाई सामने में दो घंटे का लग गया . और बदहवास रहे इस ,दौरान थोड़ी देर में डॉ रवींद्र शर्मा अस्पताल आये लोगो से मिले तब लोगो को पता चला की कोरी अफवाह पर विश्वास कर लिया ..डॉ रवींद्र स्वस्थ हे यह जानकार लोगो को राहत मिली , दिन भर डॉ रवींद्र की हत्या की अफवाह का बाज़ार गर्म रहा
डॉ रवींद्र शर्मा ने बताया की में एक देलिगेसन के साथ के अस्पताल नहीं आ ,पाया इसी बीच मुझे फोन के जरिये मेरी हत्या की अफवाह की खबर मिली में स्तब्ध रह गया ,पहले परिवार को फोन कर खुद के स्वस्थ होने अफवाह पर ध्यान नहीं देने का कहा फिर अस्पताल आकर लोगो से ,मिला मई स्वस्थ ,हूँ कोरी अफवाह थी हत्या की जो किसी शरारती तत्वों ने फेलाई ,--
बाड़मेर शुक्रवार को थार नगरी बाड़मेर में सब कुछ सामान्य चल रहा था इसी बीच दोपहर से ठीक पहले एक अफवाह ने बाज़ार को स्तब्ध कर दिया ,पुरे में की फेल गई की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवींद्र शर्मा की अस्पताल परिसर में मार कर हत्या कर ,दी इस खबर की असलियत का पता लगाये बिना और अस्पताल की और दौड़ पड़े थोड़ी देर में भरी भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई ,अस्पताल कर्मियों को माजरा ,समझ में ,नहीं आया खबर जान कर और ने का पता लगाने फोन करने शुरू किये . डॉ रवींद्र शर्मा ना अस्पताल में थे ना घर में , में इस अफवाह को पंख लगने शुरू हो गए ,इसी बीच डॉ रवींद्र शर्मा के फोन पर किसी ने फोन किया तो उन्होंने बताया की वो ठीक ठाक ,हें एक डेलीगेसन के ,साथ हें डॉ रवींद्र शर्मा भी अपनी हत्या की खबर से स्तब्ध थे ,बाड़मेर अस्पताल में डॉ रवींद्र शर्मा को भगवान् का दर्जा प्राप्त हें ,उनके म्रदुभाशी के कायल हें .इस अफवाह की सच्चाई सामने में दो घंटे का लग गया . और बदहवास रहे इस ,दौरान थोड़ी देर में डॉ रवींद्र शर्मा अस्पताल आये लोगो से मिले तब लोगो को पता चला की कोरी अफवाह पर विश्वास कर लिया ..डॉ रवींद्र स्वस्थ हे यह जानकार लोगो को राहत मिली , दिन भर डॉ रवींद्र की हत्या की अफवाह का बाज़ार गर्म रहा
डॉ रवींद्र शर्मा ने बताया की में एक देलिगेसन के साथ के अस्पताल नहीं आ ,पाया इसी बीच मुझे फोन के जरिये मेरी हत्या की अफवाह की खबर मिली में स्तब्ध रह गया ,पहले परिवार को फोन कर खुद के स्वस्थ होने अफवाह पर ध्यान नहीं देने का कहा फिर अस्पताल आकर लोगो से ,मिला मई स्वस्थ ,हूँ कोरी अफवाह थी हत्या की जो किसी शरारती तत्वों ने फेलाई ,--
बहन की हत्या कर थाने पहुंचा भाई
बहन की हत्या कर थाने पहुंचा भाई
कोलकाता। कोलकाता में इज्जत के नाम पर अपनी ही बहन के मर्डर का मामला सामने आया है। हत्यारा भाई बहन की हत्या कर उसके सिर को इलाके में लेकर घूमता रहा और फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
पोर्ट इलाके में रहने वाली मृतका नीलोफर की शादी 8 साल पहले रवींद्र नगर में रहने वाले अकबर अली के साथ हुई थी। उसके एक बेटा और बेटी है। नीलोफर ने यह शादी घर वालों के दबाव में आकर की थी जबकि अयूबनगर इलाके के मोहम्मद फिरोज से प्यार करती थी।
कुछ दिनों पर आई थी पिता के घर
पिछले महीने वह अपने पिता के घर आई हुई थी लेकिन अचानक घर से गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जब मृतका के भाई मेहताब आलम को पता चला कि वह अपने के प्रेमी के साथ रह रही है। ऎसे में वह शुक्रवार सुबह अयूबनगर पहुंचा और अपनी बहिन की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद कटे सिर को लेकर इलाके में घूमता रहा और फिर थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेहताब ने बताया फिरोज घर पर नहीं था वरना वह भी मेरे हाथों मारा जाता। वहीं पुलिस का कहना है कि नीलोफर को बचाने फिरोज की भाभी शबाना आई तो मेहताब ने उसका हाथ काट दिया। शबाना फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
कोलकाता। कोलकाता में इज्जत के नाम पर अपनी ही बहन के मर्डर का मामला सामने आया है। हत्यारा भाई बहन की हत्या कर उसके सिर को इलाके में लेकर घूमता रहा और फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
पोर्ट इलाके में रहने वाली मृतका नीलोफर की शादी 8 साल पहले रवींद्र नगर में रहने वाले अकबर अली के साथ हुई थी। उसके एक बेटा और बेटी है। नीलोफर ने यह शादी घर वालों के दबाव में आकर की थी जबकि अयूबनगर इलाके के मोहम्मद फिरोज से प्यार करती थी।
कुछ दिनों पर आई थी पिता के घर
पिछले महीने वह अपने पिता के घर आई हुई थी लेकिन अचानक घर से गायब होने पर परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जब मृतका के भाई मेहताब आलम को पता चला कि वह अपने के प्रेमी के साथ रह रही है। ऎसे में वह शुक्रवार सुबह अयूबनगर पहुंचा और अपनी बहिन की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद कटे सिर को लेकर इलाके में घूमता रहा और फिर थाने में सरेंडर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेहताब ने बताया फिरोज घर पर नहीं था वरना वह भी मेरे हाथों मारा जाता। वहीं पुलिस का कहना है कि नीलोफर को बचाने फिरोज की भाभी शबाना आई तो मेहताब ने उसका हाथ काट दिया। शबाना फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
सोनिया गाँधी के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब
मोदीराज में घटा भ्रष्टाचार,बाकी राज्यों में बढ़ा
सोनिया गाँधी के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब
सोनिया गाँधी के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब
नई दिल्ली। देश की राजनीति में लगातार चर्चा का केन्द्र बन रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शुक्रवार को जारी इंडिया करप्शन स्टडी-2012 के अनुसार गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में इस वर्ष भ्रष्टाचार का आंकड़ा सबसे कम रहा जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस मामले में शीर्ष पर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शोध संस्थान सेंटर फार मीडिया स्टडीज (सीएमएस) द्वारा शुक्रवार को जारी इस अध्ययन में देश के नौ राज्यों की राजधानियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सर्वेक्षण किया गया है और इन नौ शहरों को आधार माने तो देश में भ्रष्टाचार का स्तर गत चार वर्ष में लगभग दोगुना हो गया है। यह संस्था वर्ष 2000 से ही देश में भ्रष्टाचार के आंकड़ों का अध्ययन कर रही है। हालांकि यह भी दिलचस्प तथ्य है कि रिपोर्ट के अनुसार कुल आंकड़ों के विपरीत अहमदाबाद में भ्रष्टाचार का स्तर 2008 के मुकाबले लगभग आधा हो गया है जबकि मुंबई में यह पांच गुना से भी ज्यादा हो गया है। अहमदाबाद इस सर्वेक्षण में शामिल इकलौता शहर है जिसमें भ्रष्टाचार का ग्राफ घटा है।
शेष सभी शहरों में ग्राफ ऊपर चढ़ा है। अहमदाबाद में 2008 में 41 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार का सामना करने की बात कबूली थी जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 23 प्रतिशत रहा है। मुंबई में यह आंकड़ा 2005 में 17 प्रतिशत पर था जो इस वर्ष 96 प्रतिशत हो गया है। सभी नौ शहरों को मिलाकर 2008 में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत था जो अब कुल 67 प्रतिशत हो गया है। पिछले आंकड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा 17 गुना इजाफा पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में देखा गया है। इस शहर में 2008 में भ्रष्टाचार का आंकड़ा महज पांच प्रतिशत था जो अब 65 प्रतिशत हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शोध संस्थान सेंटर फार मीडिया स्टडीज (सीएमएस) द्वारा शुक्रवार को जारी इस अध्ययन में देश के नौ राज्यों की राजधानियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सर्वेक्षण किया गया है और इन नौ शहरों को आधार माने तो देश में भ्रष्टाचार का स्तर गत चार वर्ष में लगभग दोगुना हो गया है। यह संस्था वर्ष 2000 से ही देश में भ्रष्टाचार के आंकड़ों का अध्ययन कर रही है। हालांकि यह भी दिलचस्प तथ्य है कि रिपोर्ट के अनुसार कुल आंकड़ों के विपरीत अहमदाबाद में भ्रष्टाचार का स्तर 2008 के मुकाबले लगभग आधा हो गया है जबकि मुंबई में यह पांच गुना से भी ज्यादा हो गया है। अहमदाबाद इस सर्वेक्षण में शामिल इकलौता शहर है जिसमें भ्रष्टाचार का ग्राफ घटा है।
शेष सभी शहरों में ग्राफ ऊपर चढ़ा है। अहमदाबाद में 2008 में 41 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार का सामना करने की बात कबूली थी जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 23 प्रतिशत रहा है। मुंबई में यह आंकड़ा 2005 में 17 प्रतिशत पर था जो इस वर्ष 96 प्रतिशत हो गया है। सभी नौ शहरों को मिलाकर 2008 में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत था जो अब कुल 67 प्रतिशत हो गया है। पिछले आंकड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा 17 गुना इजाफा पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में देखा गया है। इस शहर में 2008 में भ्रष्टाचार का आंकड़ा महज पांच प्रतिशत था जो अब 65 प्रतिशत हो गया है।
दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी
दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी
दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी
एमपॉवर कमेटी की बैठक में दुर्ग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
जैसलमेर जिला स्तर पर गठित एमपॉवर कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में दुर्ग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से दुर्ग के खिड़की पाड़ा में स्थित पांच परिवार जो किला छोडऩे के लिए राजी है, उन्हें अन्यत्र जगह देने पर विचार विमर्श हुआ। नगरपरिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि इस मामले में राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और पांचों परिवारों को लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे। माहेश्वरी ने बताया कि आगामी एक दो दिन में ये पांचों परिवार दुर्ग स्थित मकान खाली कर देंगे।
अभी भी चल रहे हैं अवैध निर्माण: बैठक में दुर्ग व आसपास के चिह्नित 92 अवैध निर्माणों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने इस मामले में प्रगति जाननी चाही तो पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन सबको नोटिस दिए जा चुके हैं। लेकिन वर्तमान में भी ढिब्बा पाड़ा में 5 - 6 निर्माण कार्य चल रहे हैं, इसे रोकने की कार्रवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर शुचि त्यागी ने नगरपरिषद के आयुक्त को इस संबंध में निर्देश जारी किए। वहीं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने नगरपरिषद से सही सूची मांगी ताकि संबंधित व्यक्ति को ही नोटिस जारी किया जा सके। उनका कहना था कि हमारे पास मकान मालिकों की सूची नहीं है।
जनवरी तक सभी ट्रांसफार्मर शिफ्ट करें: कलेक्टर शुचि त्यागी ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के भीतरी हिस्सों में चिह्नित सभी टावरों को आगामी जनवरी माह तक शिफ्ट करने की कार्रवाई करवाएं। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले गांधी चौक उसके बाद दुर्ग स्थित, गड़सीसर, शिव रोड व डेडानसर रोड स्थित ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करना है।
दुर्ग पर मोबाइल टावर लगना बर्दाश्त से बाहर है
पुरातत्व विभाग ने बैठक में बताया कि हाल ही में दुर्ग के एक मकान की छत पर मोबाइल टावर लगा है। इस मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि दुर्ग पर मोबाइल टावर लगना बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों से दुर्ग स्थित टावर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शीघ्र ही सब्जी मंडी विस्थापन करें
बैठक में कलेक्टर ने नगरपरिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि गोपा चौक स्थित सब्जी मंडी को शीघ्र ही विस्थापित किया जाए। इस मामले में ढिलाई नहीं करें। परिषद आयुक्त माहेश्वरी ने बताया कि चंद्रमोलेश्वर मंदिर के पास जगह चिह्नित कर दी गई है वहां सब्जी विक्रेताओं को थडिय़ां लगाने की जगह दी जाएगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)