77 वर्ष के हुए धर्मेंद्र
हिंदुस्तानी हीमैन यानी धर्मेंद्र आज 77 वर्ष के हो गए हैं. धर्मेंद्र ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में हर तरह के रोल किए हैं. धर्मेंद्र ने शोले, आंखें, फरिश्ते,चरस, धर्मवीर, प्यार किया तो डरना क्या, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया है.
धर्मेंद्र ने कहा, "जब मैं काम नहीं करता तो लगता है तो लगता है कि ज़िंदगी बेकार है. अभिनय मेरे लिए ख़ूबसूरत संघर्ष की तरह है. और मैं लगातार इसका लुत्फ लेना चाहता हूं."
पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' की शूटिंग में व्यस्त थे. इसकी शूटिंग ब्रिटेन के विभिन्न इलाकों में की जा रही है.
ये फिल्म पिछले साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई 'यमला पगला दीवाना' का सीक्वल है.
कितना बदल गया सिनेमा
गुज़रे ज़माने से लेकर अब तक भारतीय सिनेमा में क्या क्या बदलाव आ गए हैं. इसके जवाब में धर्मेंद्र कहते हैं, "पुराने ज़माने में लोगों के पास वक़्त होता था, वो इत्मीनान से फिल्में देखते थे. तो उस वक्त की फिल्में भी वैसी ही बनती थीं. आहिस्ता आहिस्ता से कहानी कही जाती थी. बिना किसी जल्दबाज़ी के. अब ज़माना काफी तेज़ हो गया है. लोगों के पास समय नहीं है. तो फिल्में भी काफी तेज़ गति की बननी लगी हैं. बनाओ, देखो, खत्म करो."
धर्मेंद्र ने कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन हर तरह के रोल किए हैं. उन्हें हरफनमौला कलाकार कहा जाता है.
ये सुनने पर वो कहते हैं, "बड़ी खुशी होती है जब कोई मुझे ऑलराउंडर कहता है. मुझे कॉमेडी करने में बड़ा मज़ा आता है. आज भी जब टीवी पर चुपके चुपके जैसी फिल्म आती है तो मैं देखने बैठ जाता हूं."
धर्मेंद्र कहते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें बहुत प्यार है. और वो इसे अपनी 'महबूबा' मानते हैं. धर्मेंद्र अपनी इस 'महबूबा' को छोड़ने के मूड में फिलहाल नहीं हैं.
साभार बीबीसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें