शनिवार, 8 दिसंबर 2012

दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी


दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी

loading...

दुर्ग के पांच परिवार किला छोडऩे के लिए हुए राजी

एमपॉवर कमेटी की बैठक में दुर्ग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा


जैसलमेर जिला स्तर पर गठित एमपॉवर कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में दुर्ग से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से दुर्ग के खिड़की पाड़ा में स्थित पांच परिवार जो किला छोडऩे के लिए राजी है, उन्हें अन्यत्र जगह देने पर विचार विमर्श हुआ। नगरपरिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि इस मामले में राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और पांचों परिवारों को लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे। माहेश्वरी ने बताया कि आगामी एक दो दिन में ये पांचों परिवार दुर्ग स्थित मकान खाली कर देंगे।

अभी भी चल रहे हैं अवैध निर्माण: बैठक में दुर्ग व आसपास के चिह्नित 92 अवैध निर्माणों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने इस मामले में प्रगति जाननी चाही तो पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन सबको नोटिस दिए जा चुके हैं। लेकिन वर्तमान में भी ढिब्बा पाड़ा में 5 - 6 निर्माण कार्य चल रहे हैं, इसे रोकने की कार्रवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर शुचि त्यागी ने नगरपरिषद के आयुक्त को इस संबंध में निर्देश जारी किए। वहीं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने नगरपरिषद से सही सूची मांगी ताकि संबंधित व्यक्ति को ही नोटिस जारी किया जा सके। उनका कहना था कि हमारे पास मकान मालिकों की सूची नहीं है।

जनवरी तक सभी ट्रांसफार्मर शिफ्ट करें: कलेक्टर शुचि त्यागी ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के भीतरी हिस्सों में चिह्नित सभी टावरों को आगामी जनवरी माह तक शिफ्ट करने की कार्रवाई करवाएं। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले गांधी चौक उसके बाद दुर्ग स्थित, गड़सीसर, शिव रोड व डेडानसर रोड स्थित ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करना है।  

दुर्ग पर मोबाइल टावर लगना बर्दाश्त से बाहर है

पुरातत्व विभाग ने बैठक में बताया कि हाल ही में दुर्ग के एक मकान की छत पर मोबाइल टावर लगा है। इस मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि दुर्ग पर मोबाइल टावर लगना बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों से दुर्ग स्थित टावर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शीघ्र ही सब्जी मंडी विस्थापन करें

बैठक में कलेक्टर ने नगरपरिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि गोपा चौक स्थित सब्जी मंडी को शीघ्र ही विस्थापित किया जाए। इस मामले में ढिलाई नहीं करें। परिषद आयुक्त माहेश्वरी ने बताया कि चंद्रमोलेश्वर मंदिर के पास जगह चिह्नित कर दी गई है वहां सब्जी विक्रेताओं को थडिय़ां लगाने की जगह दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें