शनिवार, 10 नवंबर 2012

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

200 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगे सुखोई

जोधपुर। देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अब लड़ाकू विमान सुखोई (सु-30) को अचूक ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जाएगा। भारत सरकार इसके लिए करीब 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक करीब छह हजार करोड़ रूपए की लागत वाली इस खरीद को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की सुरक्षा सम्बन्धी समिति ने हरी झण्डी दे दी है। ब्रह्मोस से लैस होने के बाद सुखोई विमानों की मारक क्षमता में कई गुना बढ़ जाएगी। सूत्रों की मानें तो गत 18 अक्टूबर को हुई सुरक्षा समिति की बैठक में मिसाइल खरीद का फैसला किया गया है। बह्मोस की खरीदारी भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ के संयुक्त उपक्रम "ब्रह्मोस कोर्पोरेशन" से की जाएगी। इसके अलावा ब्रह्मोस को विमान में फिट करने के लिए सुखोई में आवश्यक बदलाव भी होंगे।

ब्रह्मोस की खूबियां
ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली है। यह कम ऊंचाई पर भी तेजी से उड़ान भर सकती है। ऎसे में रडार की नजर में आने से बच जाती है। इस मिसाइल को जमीन, हवा, सबमरीन या जहाज, कहीं से भी दागा जा सकता है। यह "मेनुवरेबल" मिसाइल है। यानी दागे जाने के बाद लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान यदि लक्ष्य अपना मार्ग बदल ले तो ब्रह्मोस भी रास्ता बदल कर निशाने पर पहुंच जाती है।

प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

सिवाना। पंचायत समिति सिवाना के प्रधान के खिलाफ एक पखवाड़े पहले कांग्रेस के ही पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर वोटिंग प्रक्रिया के दौरान खारिज हो गया। दोपहर में एक से मध्यान्ह चार बजे तक आयोजित वोटिंग प्रक्रिया में एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के समाचार मिलने के बाद प्रधान समर्थकों ने नारे लगाकर खुशी जताई।

करीब एक पखवाड़े पहले कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सिवाना प्रधान मालाराम भील के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को वोटिंग प्रक्रिया हुई। दोपहर एक बजे प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा की देखरेख में पंचायत समिति मुख्यालय पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।मध्यान्ह चार बजे तक चली वोटिंग की इस प्रक्रिया में प्रधान के समर्थक व विरोधी किसी एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। अधिकारी मतदान के लिए पंचायत समिति सदस्यों का इंतजार करते रहे। आखिरी समय तक मतदान करने के लिए एक भी पंचायत समिति सदस्य यहां नहीं पहुंचा।

इस पर स्वत:ही लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। इसके समाचार मिलने पर यहां मौजूद सैकड़ों प्रधान समर्थकों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी की। वहीं कांग्रेस के नारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस नेता उत्तम राठौड़, मालमसिंह मिठौड़ा, जितेन्द्रसिंह नौसर,पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य,सिवाना कांग्रेस अध्यक्ष फरीद खां,भील समाज विकास समिति अध्यक्ष पारसमल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व प्रधान समर्थक मौजूद थे।

पारित नहीं हुआ प्रस्ताव
जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान प्रक्रिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें एक भी पंचायत समिति सदस्य ने भाग नहीं लिया। इस पर यह पारित नहीं हो पाया।
-चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी

विफल हुई साजिश
मेरे विरूद्ध पार्टी विरोधी उच्च पदों पर आसीन कुछ पार्टी नेताओं ने साजिश रची थी। जो अविश्वास गिरने से नाकाम हो गई। समस्त सदस्यों ने पार्टी हित में कार्य करते हुए मेरे पर विश्वास जताते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।
-मालाराम भील, प्रधान, सिवाना

चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली दो गिरफ्तार


चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली  दो गिरफ्तार 



मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध गतिविधि पर हिरासत में लिए गए युवक ने स्वीकारी चोरी की वारदात





 जालोर/सांचौर
सांचौर पुलिस ने क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में शुक्रवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना प्रभारी अन्नराजसिंह ने बताया कि नगर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी दीपक कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल निकाली। कॉल डिटेल के आधार पर बाड़मेर जिला अंतर्गत गुड़ामालानी निवासी शकूर खां पुत्र रमजान खां कोटवाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने सांचौर से एक दर्जन मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने मालाराम पुत्र जगमालाराम जाति जाट निवास सोनगरों की ढाणी आमलियाणा को बाइक बेची, जिस पर पुलिस ने मालाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले से ही मोटर साइकिल चोरी के आरोपी है। आरोपियों को पकडऩे में गठित पुलिस दल में सहायक उपनिरीक्षक भीमाराम, कास्टेबल भंवरसिंह, अजुर्नराम, बाबुलाल मीणा व पारसमल शामिल थे।

जारी है पूछताछ

॥आरोपियों से पूछताछ के बाद हमने चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। अन्नराजसिंह, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सांचौर

यहां से हुई थी चोरियां

पुलिस के अनुसार आरोपी शकूर खां ने सांचौर क्षेत्र से सरकारी अस्पताल परिसर से, तहसील कार्यालय सांचौर, मुरली मनोहर मार्केट, एलआईसी ऑफिस के सामने, कांग्रेस कार्यालय के सामने, एलआईसी ऑफिस, ठाकुरजी मंदिर के पास से, तहसील कार्यालय के सामने से आरोपी ने मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया। जिसके मामले क्रमश: सांचौर निवासी नरोतमदास, पटवारी लाधुराम विश्नोई, सुरेश कुमार माली, खारा निवासी जयकिशन जाट, सांचौर निवासी सुनील कुमार विश्नोई, किशोर त्रिवेदी, मनोहरलाल विश्नोई, सांचौर निवासी खीमाराम देवासी ने दर्ज करवाए थे। इसके अलावा आरोपी ने तीन अन्य बाइक सांचौर से ही एलआईसी ऑफिस और स्टेट बैंक के आगे से चुराना कबूल किया।

सांचौर. पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए वाहनों को जब्त किया है।

भूतबंगले में मिलीं वाइन की 10,000 बोतलें

भूतबंगले में मिलीं वाइन की 10,000 बोतलें

लंदन। चीन में पिछले कई वर्षो से बंद पडे भूतहा बंगले पर पडे छापे के दौरान पुलिसकर्मी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें रेड वाइन की एक बेहद उम्दा किस्म की दस हजार बोतलें वहां मिलीं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घर के मालित झाऊ ने पुलिस को बताया कि यह घर पिछले नौ वर्षो से खाली पड़ा हुआ था और उन्हें रेड वाइन का इतना बड़ा जखीरा मिला देखकर खुद भी अचंभा हुआ।

चीन की पुलिस का कहना है कि शेत्यू लाइफात राथ्सचाइल्ड की यह वाइन बेहद खास किस्म की होती है और इसकी महज पचास हजार बोतलें ही हर वर्ष चीन में आयात की जाती हैं। पुलिस का कहना है कि यह वाइन नकली है और अब इसके कारखाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कई जानेमाने ब्रांडों की नकल की एक बड़ी मंडी के रूप में उभरते जा रहे चीन में शेतू लाइफात भी इस खेल से बची नहीं रह पाई है। कंपनी ने पिछले वर्ष नकली वाइन बनाने वाली चीनी कंपनियों के खिलाफ छह मुकदमें जीते थे और उसे अस्सी हजार पाउंड का मुआवजा हासिल हुआ था।

आहोर के निकट वलदरा गांव में महिला की हत्या का मामला


मासूमों का बुरा हाल  निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर ही उठाया शव


मौत से पहले किया संघर्ष

रोष  आहोर के निकट वलदरा गांव में महिला की हत्या का मामला




शुक्रवार को हुआ पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड में महिला चिकित्सक को शामिल नहीं करने पर ग्रामीणों ने शव लेने से किया इंकार, साथ ही रखी निष्पक्ष जांच की मांग।

 आहोर निकटवर्ती वलदरा गांव में घर में सो रही महिला की हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने आहोर के अस्पताल में शव लेने से इंकार कर दिया। महिला के परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए गठित बोर्ड में महिला डॉक्टर शामिल किया जाए और साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच हो। अपनी मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण आहोर थाने में एकत्रित हो गए। जिस पर आहोर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चौधरी, एसआई देरावरसिंह व एसडीएम रामचंद्र गरवा ने पीहर पक्ष तथा पति तेजसिंह एवं वलदरा के ग्रामीणों को संतुष्ट करने के लिए डॉक्टर्स से वार्ता करवाकर पोस्टमार्टम संबंधी जानकारी देने और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शव लेने के लिए तैयार हो गए।

शुरू की जांच

॥महिला के पीहर पक्ष व पति के आने के बाद शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। एक बार परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन फिर उन्हें समझा दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेन्द्रसिंह चौधरी, थानाधिकारी, आहोर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के दौरान महिला का आरोपियों से संघर्ष भी हुआ। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सामने आया है कि महिला ने मौत से पहले संघर्ष भी किया। इधर, आहोर पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर को परिजन शव को लेकर वलदरा गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया।

इस घटना के बाद तेजसिंह का परिवार सकते में आ गया है। शुक्रवार को महिला का पति तेजसिंह भी इंदौर से गांव पहुंचा। उसकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इधर, दोपहर बाद जब महिला का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो उसके दो मासूम बेटे बेसुध से हो गए। तेजसिंह के दो पुत्र हैं। पहला 12 वर्षीय पुत्र राजू व दूसरा आठ वर्षीय कुलदीप। इन दोनों सिर से मां का साया उठ गया। ये दोनों गांव में अपनी मां के साथ ही रहते थे। मां का शव देखते ही दोनों बुरी तरह से रोने लगे।

आहोर. निकटवर्ती वलदरा गांव में महिला की हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। वे इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने शव उठाया।

दो अरब में बिका पिकासो की प्रेमिका का चित्र

दो अरब में बिका पिकासो की प्रेमिका का चित्र

न्यूयार्क। मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो द्वारा उनकी प्रेमिका मैरी वाल्टर का 1932 में बनाया गया एक चित्र 4.15 करोड़ डालर में बिका है जो कि लगभग दो अरब 25 करोड़ रूपए के बराबर बैठते हैं।

नीलामी गृह सूथबी द्वारा गुरूवार को की गई नीलामी के दौरान पिकासो की पेंटिंग स्टिल लाइफ विद टयूलिप्स पांच मिनट के अंदर ही चार करोड़ डालर में बिक गई। पिकासो को इसे तैयार करने में ढाई घंटे का समय लगा था। इस पेंटिंग में जहां एक तरफ फूलों का एक गुलदस्ता रखा दिखाया गया है जो तमाम तरह के रंगों से भरे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पिकासो की प्रेमिका मैरी बैठी हुई हैं। मैरी का चेहरा बेरंग और भावशून्य है तथा उनके आसपास कई दिल धड़कते दिखाए गए हैं जो इस बात का प्रतीक है कि स्त्री की सुंदरता प्रकृति से भी अधिक जीवंत है और बहुतों को अपना कायल बनाने में सक्षम भी।

टयूलिप्स इससे पहले वर्ष 2000 में नीलामी गृह क्रिस्टी द्वारा 2.86 करोड़ डालर में नीलाम की गई थी। इसके अलावा पिकासो द्वारा वर्ष 1936 में बनाए गए मैरी के एक और चित्र फेम अला फेनेत्र की भी 1.72 करोड़ डालर में बोली लगी। इस नीलामी में पिकासो के नौ चित्र पेश किए गए थे जिनमें से पांच बिक गए। पिकासो द्वारा वर्ष 1940 में इंक से बनाए गए चित्र द रेप की बिक्री 1.35 करोड़ डालर तथा वर्ष 1967 में बनाए गए ए कैनवास आफ ए मस्कीटियर की 43 लाख डालर में बिक्री हुई।

उल्लेखनीय है कि मैरी और पिकासो वर्ष 1927 से 1935 तक साथ साथ रहे थे। मैरी से पिकासो की एक बेटी माया विदमेयर पिकासो भी है। जिस समय मैरी और पिकासो का प्रेम प्रसंग चल रहा था उस समय पिकासो की पहली पत्नी ओल्गा खोल्खोवा भी उनके साथ रह रही थीं। पिकासो ने हालांकि मैरी से कभी विवाह नहीं किया और पिकासो के निधन के चार वर्ष बाद 1977 में उन्होंने आत्महत्या कर ली।

बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात


बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात

  बाड़मेर


बाड़मेर. सांसद हरीश चौधरी के नेतृत्व में राहुल गांधी से मिला प्रतिनिधि मंडल। 
थार एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले भारत-पाकिस्तान के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह आश्वासन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बाड़मेर जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी के नेतृत्व जिले के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया। प्रतिनिधिमंडल ने थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पंद्रह से पश्चिम की ओर सीमा क्षेत्र की ओर जाने पर लगी पाबंदी को हटाने के संबंध में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि मुनाबाव बॉर्डर के रास्ते माह फरवरी 2006 से चलाई जा रही थार एक्सप्रेस दोनों देशों के संबंध सुधार की दिशा में अहम कदम है, लेकिन इस रेल सेवा से यात्रा करने वाले बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के निवासियों एवं यहां आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को कुछ प्रावधानों के कारण पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।कांग्रेस महासचिव को बताया कि इस रेल का बाड़मेर में ठहराव नहीं होने से थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले नागरिकों को जोधपुर जाना पड़ता है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन मुनाबाव-जोधपुर रेल मार्ग के मध्य स्थित है। जनप्रतिनिधियों ने थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान आने-जाने वाले बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के निवासियों के लिए बाड़मेर में थार एक्सप्रेस का ठहराव करने की आवश्यकता जताई।

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, विधायक मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम, विधायक मदन प्रजापत, विधायक साले मोहम्मद ने कांग्रेस महासचिव को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 बाड़मेर जैसलमेर जिलों के मध्य से गुजरता है, लेकिन इन जिलों में विदेशी नागरिकों को एनएच 15 से पश्चिम की ओर सीमा क्षेत्र की ओर जाने पर विदेशियों के लिए संरक्षित क्षेत्र आदेश 1958 के तहत पाबंदी है। प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने कांग्रेस महासचिव से भारत-पाकिस्तान के बीच मुनाबाव सीमा से व्यापारिक गतिविधियां आरंभ करवाने एवं बस सेवा प्रारंभ करवाने की भी आवश्यकता जताई।

राम इतिहास पुरुष थे भी या नहीं, क्या पता : जेठमलानी


राम को बुरा पति बताने वाले भाजपा सांसद ने अब कहा..

कटियार भी बोले-हां, राम ने गलत किया था

कांग्रेस ने कहा-सत्ता नहीं तो राम को भी भूले

राम इतिहास पुरुष थे भी या नहीं, क्या पता : जेठमलानी


नई दिल्ली  भगवान राम को 'बुरा पति' बताने वाले भाजपा सांसद राम जेठमलानी बयान पर कायम हैं। माफी मांगने के बजाय उन्होंने भगवान राम के इतिहास पुरुष होने पर ही सवाल उठा दिया है। शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए जेठमलानी ने कहा कि 'पौराणिक कथाओं को जो मेरी समझ है उसके मुताबिक राम को इतिहास पुरुष मानने पर मुझे शक है।'

इस बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने भी कहा है कि गर्भवती माता सीता को घर से निकालना सही नहीं था। हालांकि भाजपा ने राम जेठमलानी के बयान से खुद को अलग कर लिया है। उधर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सत्ता नहीं मिल रही तो भाजपा नेता राम को भी भूलने लगे हैं। जेठमलानी-कटियार माफी मांगें, वर्ना आंदोलन करेंगे। इस बीच, फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी पर आपत्ति जताने वाली सुषमा स्वराज इन बयानों पर मौन हैं। सुषमा ने गुरुवार को कहा था कि फिल्म 'ओ माई गॉड' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में अमर्यादित टिप्पणी की गई है। वे यह मामला संसद में उठाएंगी।

दीपावली पूजन के प्रतीक जानिए

दीपावली पूजन के प्रतीक जानिए
महालक्ष्मी पूजन की मंगल वस्तुएं

दीवावली के ‍शुभ दिन महालक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस पूजा के साथ ही घर और पूजा घर को सजाने के लिए ‍मंगल वस्तुओं का उपयोग किया जाता हैं आओ जानते हैं कि गृह सुंदरता, समृ‍द्धि और दीपावली पूजन के कौन-से प्रतीक है।



 दीपक : दीपावली के पूजन में दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सिर्फ मिट्टी के दीपक का ही महत्व है। इसमें पांच तत्व हैं मिट्टी, आकाश, जल, अग्नि और वायु। अतः प्रत्येक हिंदू अनुष्ठान में पंचतत्वों की उपस्थिति अनिवार्य होती है। कुछ लोग पारंपरिक दीपक की रोशनी को छोड़कर लाइट के दीपक या मोमबत्ती लगाते हैं जो कि उचित नहीं है।




 रंगोली : उत्सव-पर्व तथा अनेकानेक मांगलिक अवसरों पर रंगोली या मांडने से घर-आंगन को खूबसूरती के साथ सजाया जाता है। यह सजावट ही समृद्धि के द्वार खोलती है। घर को साफ सुथरा करके आंगन व घर के बीच में और द्वार के सामने और रंगोली बनाई जाती है।




 कौड़ी : पीली कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। दीवापली के दिन चांदी और तांबे के सिक्के के साथ ही कौड़ी का पूजन भी महत्वपूर्ण माना गया है। पूजन के बाद एक-एक पीली कौड़ी को अलग-अलग लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी और जेब में रखने से धन समृद्धि बढ़ती है।




 तांबे का सिक्का : तांबे में सात्विक लहरें उत्पन्न करने की क्षमता अन्य धातुओं की अपेक्षा अधिक होती है। कलश में उठती हुई लहरें वातावरण में प्रवेश कर जाती हैं। यदि कलश में तांबे के पैसे डालते हैं, तो इससे घर में शांति और समृद्धि के द्वार खुलेंगे। देखने में ये उपाय छोटे से जरूर लगते हैं लेकिन इनका असर जबरदस्त होता है।




  मंगल कलश : भूमि पर कुंकू से अष्टदल कमल की आकृति बनाकर उस पर कलश रखा जाता है। एक कांस्य, ताम्र, रजत या स्वर्ण कलश में जल भरकर उसमें कुछ आम के पत्ते डालकर उसके मुख पर नारियल रखा होता है। कलश पर कुंकूम, स्वस्तिक का चिह्न बनाकर, उसके गले पर मौली (नाड़ा) बांधी जाती है।




 श्रीयंत्र : धन और वैभव का प्रतीक लक्ष्मीजी का श्रीयंत्र। यह सर्वाधिक लोकप्रिय प्राचीन यंत्र है। श्रीयंत्र धनागम के लिए जरूरी है। श्रीयंत्र यश और धन की देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला शक्तिशाली यंत्र है। दीपावली के दिन इसकी पूजा होना चाहिए।




 कमल और गेंदे के फूल : कमल और गेंदे के पुष्प को शांति, समृद्धि और मुक्ति का प्रतीक माना गया है। सभी देवी-देवताओं की पूजा के अलावा घर की सजावट के लिए भी गेंदे के फूल की आवश्यकता लगती है। घर की सुंदरता, शांति और समृद्धि के लिए यह बेहद जरूरी है।




 नैवेद्य और मीठे पकवान : लक्ष्मीजी को नैवद्य में फल, मिठाई, मेवा और पेठे के अलावा धानी, पताशे, चिरौंजी, शक्करपारे, गुझिया आदि का भोग लगाया जाता है। नैवेद्य और मीठे पकवान हमारे जीवन में मिठास या मधुरता घोलते हैं।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

बाड़मेर अवैध शराब बरामद

बाड़मेर अवैध शराब बरामद 

  बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार   महेश श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर केलाश होटल के पास मुलजिम हरीसिंह पुत्र खेमराज जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 16 बीयर व 6 पव्वे अंग्रेजी शराब,  रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम सवाईसिंह पुत्र दोलतसिंह राजपूत नि. नवातला के कब्जा से 16 बीयर व श्री मूलाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम खेताराम पुत्र राजाराम मेगवाल नि. आटी के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

बिना लाईसेन्स के फटाखो के साथ एक गिरफ्तार
बाड़मेर  मगन खान स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा उतरलाई में बिना लाईसेन्स के फटाखे रखने व बेचते पाये जाने पर मुलजिम राणाराम पुत्र चिमाराम माली निवासी कवास को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर  हरलालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा न्यू बस स्टेण्ड बालोतरा पर मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी कोजा को शराब पीकर गाड़ी नम्बर आरजे 14 सीएन 2149 को लापरवाही पूर्वक चलाते एवं बिना लाईसेन्स का धारदार चाकु कब्जे में रखने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट व एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर  शेतानसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. ोक ने मुलजिम चोथसिंह पुत्र गेनसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस व उसके साथीयो को रोककर जान से मारने की नियत से मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

17 साल बाद दुनिया ने जाना रहस्यमयी अफगानी लड़की का नाम



काबुल. उस लड़की की आंखों में कुछ था। तभी तो वह प्रसिद्ध फोटो पत्रकार 17 साल बाद उसे ढूंढता हुआ अफगानिस्तान की धूल फांक रहा था। हालांकि 17 साल पहले उसे नहीं पता था कि वह जो फोटो क्लिक कर रहा है, वह इतनी लोकप्रिय हो जाएगी कि उसे फिर से उसके पास लौटना पड़ेगा।

PICS: 17 साल बाद दुनिया ने जाना रहस्यमयी अफगानी लड़की का नाम  PICS: 17 साल बाद दुनिया ने जाना रहस्यमयी अफगानी लड़की का नाम 

वर्ष 1984 में फोटोग्राफर स्टीव मैक्यूरी ने पाकिस्तान में शरणार्थी कैंप में अफगानी लड़की को देखा और उसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वह दौर था, जब अफगानिस्तान की धरती सोवियत यूनीयन और मुजाहिद्दीनों के लिए लड़ाई का अखाड़ा बनी हुई थी।



जून 1985 में 'नेशनल 'जियोग्राफी पत्रिका' ने अफगानी लड़की को अपने कवर पेज पर जगह दी. फिर 17 साल तक दुनिया उसे भूल गई और न ही कोई उस रहस्यमयी लड़की का नाम जान सका।
 उसे याद था कि फोटो लेने के दौरान कितनी शर्म आ रही थी। वह थोड़ा गुस्सा भी हुई थी। उसने न पहले फोटो खिंचवाई थी और न ही अगले 17 साल तक फिर कभी फोटो खिंचवाने वाली थी। लड़की का गांव पाक-अफगान सीमा से 6 घंटे की दूरी पर था। लड़की के घर पहुंचते ही उसका नाम पूछा, उसने बताया- 'शरबत गुल'। वह एक पश्तून थी, जो आदिवासी लड़ाका जाति होती है। 17 साल पहले की शरबत और अब में बहुत फर्क था। उसे अपनी सही उम्र नहीं पता थी, लेकिन उसकी आंखों में अब भी चमक बरकरार थी। एक जवान लड़की 17 साल बाद बूढ़ी महिला जैसी दिखने लगी थी। वह अफगानी लड़की थी, जो ऐसे समाज से आती है, जिसका किसी अनजान आदमी को चेहरा दिखाना गलत समझा जाता है। स्टीव को उसकी आंखें और मासूमियत पसंद आई। स्टीव के काफी मिन्नतें करने के बाद उस लड़की ने अपनी तस्वीर खींचने की इजाजत दी। जून 1985 के मैगजीन कवर पर इस लड़की को तस्वीर छापी गई।

गर्भवती पत्‍नी, दुधमुंही बेटी को बक्से में बंद कर जिंदा जलाया

इलाहाबाद. दिल्‍ली में दहेज के चलते जहां एक पार्षद और उसकी बेटी को जान गंवानी पड़ी है, वहीं इलाहाबाद में दहेज़ के लोभियों द्वारा एक गर्भवती महिला और उसकी डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची को बक्से में बंद कर जिंदा जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गर्भवती पत्‍नी, दुधमुंही बेटी को बक्से में बंद कर जिंदा जलाया 
मायके वालों का आरोप है कि दहेज़ में पचास हज़ार रुपये नगद और मोटर साइकिल न देने पर उनकी बेटी के साथ मार-पीट की जाती थी और आखिर में उसे और उसकी डेढ़ साल की बेटी को मार डाला। दिल दहला देने वाला यह मामला यमुनापार के खीरी इलाके के खपटिहा गाँव का है।

पुलिस के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के रीवा जिले के उग्रसेन साहू की बेटी सुशीला की शादी 2009 में इलाहाबाद के खपटिहा गाँव के राकेश गुप्ता के साथ हुई थी। सुशीला के परिवार वालों ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक़ दहेज़ तो दिया ही था साथ ही आख़िरी वक्त में की गयी कई मांगों को भी पूरा किया था। हालांकि इसके बावजूद सुशीला के ससुराल वाले उसे कम दहेज़ लाने का ताना दिया करते थे और आये दिन नई-नई फरमाइश किया करते थे। सुशीला ने अपने साथ मार-पीट किये जाने और परेशान करने की शिकायत कई बार अपने माता-पिता से की थी।

पुलिस के मुताबिक़ शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सुशीला के पति और सास-ससुर ने और दहेज़ लाने से साफ़ इनकार करने पर सुशीला और उसकी बेटी को बड़े बक्से में बंद कर दिया और कुछ देर बाद तेल छिड़ककर उसमे आग लगा दी। दोनों के बचने की कोइ उम्मीद न रहे इसलिए कमरे को बाहर से बंद भी कर दिया। घर से जब धुंआ निकलने लगा और पति व सास-ससुर बेफिक्री से बाहर घुमते रहे तो गाँव वालों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों माँ बेटी की मौत हो चुकी थी।

सेक्स टेप दिखाने की धमकी,रिपोर्टर सस्पेंड

सेक्स टेप दिखाने की धमकी,रिपोर्टर सस्पेंड

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में स्थित एक गैरेज के मालिक ने आरोप लगाया है कि दो टीवी पत्रकारों और एक एनजीओ के संचालक ने चुपके से दो महिलाओं के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग उतार ली। बाद में धमकी दी कि अगर 20 लाख रूपए नहीं दिए तो वे टेप को चैनल पर चलवा देंगे। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं के साथ गैरेज मालिक ने सेक्स किया था वे दोनों वैश्यावृत्ति में लिप्त है।

दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने और उन टेप को जब्त करने को कहा है जिसमें पत्रकारों के साथ उसकी बातचीत की रिकॉर्डिग है। एक पत्रकार इंडिया टीवी का है जबकि दूसरा एबीपी न्यूज चैनल का है। इंडिया न्यूज ने अपनी रिपोर्टर भूमिका शर्मा और एबीपी न्यूज ने अपने पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव को गुरूवार रात निलंबित कर दिया।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक 53 वर्षीय विजय कुमार वसंत विहार में मोटर क्राफ्ट नाम से एक दुकान चलाता है। वह पेशे से कार मैकेनिक है। कुमार ने कहा कि एनजीओ के संचालक मनु शर्मा ने सत्य निकेतन में उसे सेक्स के लिए दो लड़कियां उपलब्ध करवाई थी। उसने हनी और सनी नाम के दो भाईयों की मदद से उसकी वीडिया क्लिपिंग उतार ली। कुमार के मुताबिक क्लिपिंग बनाने के बाद उनको झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगी जाने लगी।

भूमिका शर्मा और प्रदीप ने कुमार को धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर मामला नहीं सुलझाया तो वे टेप को टीवी चैनलों पर चला देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुमार ने आरोपियों से हुई बातचीत को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। बातचीत की सीडी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस को इस मामले में एक और पत्रकार की भी भूमिका का शक है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने तुरंत प्रभाव से भूमिका शर्मा को निलंबित कर दिया है। ऎसे मामलों पर इंडिया टीवी की जीरो टोलरेंस की नीति है।

एबीपी न्यूज के ग्रुप एडिटर शाजी जमान ने कहा कि चैनल ने आंतरिक जांच बिठाई है। आरोपी पत्रकार का कांट्रेक्ट तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। हम पुलिस से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

12 भाजयुमो कार्यकर्ता को जेल भेजा

12 भाजयुमो कार्यकर्ता को जेल भेजा

जयपुर। नगरनिगम सीईओ पर कचरा फेंकने और तोड़फोड़ करने के आरोपी 12 भाजयुमो कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया है जबकि 8 को जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि गुरूवार को प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद पुलिस 21 कार्यकर्ताओं को निगम मुख्यालय से गिरफ्तार कर सदर थाने ले गई थी। देर रात तक भाजपा ने इसके विरोध में धरना दिया था।

एक को छोड़ा देर रात

पुलिस ने एक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह को गुरूवार रात तीन बजे ही छोड़ दिया गया। वह परिचित से मिलने थाने गया था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में बंद कर दिया। बाद में उसे बिना कागजी कार्रवाई के छोड़ा।

राजकार्य में बाधा की बजाय शांतिभंग

पुलिस ने भाजपाइयों के बढ़ते विरोध के बाद धारा 151 में मामला दर्ज करने और शुक्रवार को जमानत पर छोड़ने का निर्णय किया था। गौरतलब है, धारा 151 में दर्ज मामला जमानती होता है और थाने या मजिस्ट्रेट को जमानत मुचलके पेश करने पर छोड़ने का अधिकार है।
पुलिस ने पहले गिरफ्तार भाजपाइयों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराएं लगाने का फैसला किया था। जो गैर जमानती धाराएं हैं।

ट्रेन-कार भिड़ंत में 4 की मौत

ट्रेन-कार भिड़ंत में 4 की मौत
चुरू। जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में एक जीप के ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के बुगलवा किरतान स्टेशन के पास करीब ग्यारह बजे किरतान गांव के ये लोग अपने खेतों में जाने के लिए रेल लाइन पार कर रहे थे कि उनकी जीप वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई।

हादसे में पवन शर्मा, जगदीश मेघवाल,बिशन शर्मा और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजगढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर रेललाइन पर धरना देकर एक यात्री ट्रेन को रोक दिया। उन्होंने बताया कि रेललाइन पर यह रास्ता ग्रामीणों ने अपने खेतों में जाने के लिए अवैध रूप से बनाया हुआ है और ग्रामीण इसे वैध रूप से बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और शव को लेकर प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल पुलिस और रेलवे के अधिकारी ग्रामीणों को समझाकर रास्ता खुलवाया ।