शनिवार, 10 नवंबर 2012

चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली दो गिरफ्तार


चोरी की 9 बाइक बरामद, दर्जनभर वारदातें खुली  दो गिरफ्तार 



मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध गतिविधि पर हिरासत में लिए गए युवक ने स्वीकारी चोरी की वारदात





 जालोर/सांचौर
सांचौर पुलिस ने क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में शुक्रवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना प्रभारी अन्नराजसिंह ने बताया कि नगर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी दीपक कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल निकाली। कॉल डिटेल के आधार पर बाड़मेर जिला अंतर्गत गुड़ामालानी निवासी शकूर खां पुत्र रमजान खां कोटवाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने सांचौर से एक दर्जन मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने मालाराम पुत्र जगमालाराम जाति जाट निवास सोनगरों की ढाणी आमलियाणा को बाइक बेची, जिस पर पुलिस ने मालाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले से ही मोटर साइकिल चोरी के आरोपी है। आरोपियों को पकडऩे में गठित पुलिस दल में सहायक उपनिरीक्षक भीमाराम, कास्टेबल भंवरसिंह, अजुर्नराम, बाबुलाल मीणा व पारसमल शामिल थे।

जारी है पूछताछ

॥आरोपियों से पूछताछ के बाद हमने चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। अन्नराजसिंह, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सांचौर

यहां से हुई थी चोरियां

पुलिस के अनुसार आरोपी शकूर खां ने सांचौर क्षेत्र से सरकारी अस्पताल परिसर से, तहसील कार्यालय सांचौर, मुरली मनोहर मार्केट, एलआईसी ऑफिस के सामने, कांग्रेस कार्यालय के सामने, एलआईसी ऑफिस, ठाकुरजी मंदिर के पास से, तहसील कार्यालय के सामने से आरोपी ने मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया। जिसके मामले क्रमश: सांचौर निवासी नरोतमदास, पटवारी लाधुराम विश्नोई, सुरेश कुमार माली, खारा निवासी जयकिशन जाट, सांचौर निवासी सुनील कुमार विश्नोई, किशोर त्रिवेदी, मनोहरलाल विश्नोई, सांचौर निवासी खीमाराम देवासी ने दर्ज करवाए थे। इसके अलावा आरोपी ने तीन अन्य बाइक सांचौर से ही एलआईसी ऑफिस और स्टेट बैंक के आगे से चुराना कबूल किया।

सांचौर. पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए वाहनों को जब्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें