शनिवार, 10 नवंबर 2012

राम इतिहास पुरुष थे भी या नहीं, क्या पता : जेठमलानी


राम को बुरा पति बताने वाले भाजपा सांसद ने अब कहा..

कटियार भी बोले-हां, राम ने गलत किया था

कांग्रेस ने कहा-सत्ता नहीं तो राम को भी भूले

राम इतिहास पुरुष थे भी या नहीं, क्या पता : जेठमलानी


नई दिल्ली  भगवान राम को 'बुरा पति' बताने वाले भाजपा सांसद राम जेठमलानी बयान पर कायम हैं। माफी मांगने के बजाय उन्होंने भगवान राम के इतिहास पुरुष होने पर ही सवाल उठा दिया है। शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए जेठमलानी ने कहा कि 'पौराणिक कथाओं को जो मेरी समझ है उसके मुताबिक राम को इतिहास पुरुष मानने पर मुझे शक है।'

इस बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने भी कहा है कि गर्भवती माता सीता को घर से निकालना सही नहीं था। हालांकि भाजपा ने राम जेठमलानी के बयान से खुद को अलग कर लिया है। उधर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सत्ता नहीं मिल रही तो भाजपा नेता राम को भी भूलने लगे हैं। जेठमलानी-कटियार माफी मांगें, वर्ना आंदोलन करेंगे। इस बीच, फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी पर आपत्ति जताने वाली सुषमा स्वराज इन बयानों पर मौन हैं। सुषमा ने गुरुवार को कहा था कि फिल्म 'ओ माई गॉड' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में अमर्यादित टिप्पणी की गई है। वे यह मामला संसद में उठाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें