सेक्स टेप दिखाने की धमकी,रिपोर्टर सस्पेंड
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में स्थित एक गैरेज के मालिक ने आरोप लगाया है कि दो टीवी पत्रकारों और एक एनजीओ के संचालक ने चुपके से दो महिलाओं के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग उतार ली। बाद में धमकी दी कि अगर 20 लाख रूपए नहीं दिए तो वे टेप को चैनल पर चलवा देंगे। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं के साथ गैरेज मालिक ने सेक्स किया था वे दोनों वैश्यावृत्ति में लिप्त है।
दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने और उन टेप को जब्त करने को कहा है जिसमें पत्रकारों के साथ उसकी बातचीत की रिकॉर्डिग है। एक पत्रकार इंडिया टीवी का है जबकि दूसरा एबीपी न्यूज चैनल का है। इंडिया न्यूज ने अपनी रिपोर्टर भूमिका शर्मा और एबीपी न्यूज ने अपने पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव को गुरूवार रात निलंबित कर दिया।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक 53 वर्षीय विजय कुमार वसंत विहार में मोटर क्राफ्ट नाम से एक दुकान चलाता है। वह पेशे से कार मैकेनिक है। कुमार ने कहा कि एनजीओ के संचालक मनु शर्मा ने सत्य निकेतन में उसे सेक्स के लिए दो लड़कियां उपलब्ध करवाई थी। उसने हनी और सनी नाम के दो भाईयों की मदद से उसकी वीडिया क्लिपिंग उतार ली। कुमार के मुताबिक क्लिपिंग बनाने के बाद उनको झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगी जाने लगी।
भूमिका शर्मा और प्रदीप ने कुमार को धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर मामला नहीं सुलझाया तो वे टेप को टीवी चैनलों पर चला देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुमार ने आरोपियों से हुई बातचीत को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। बातचीत की सीडी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस को इस मामले में एक और पत्रकार की भी भूमिका का शक है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने तुरंत प्रभाव से भूमिका शर्मा को निलंबित कर दिया है। ऎसे मामलों पर इंडिया टीवी की जीरो टोलरेंस की नीति है।
एबीपी न्यूज के ग्रुप एडिटर शाजी जमान ने कहा कि चैनल ने आंतरिक जांच बिठाई है। आरोपी पत्रकार का कांट्रेक्ट तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। हम पुलिस से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में स्थित एक गैरेज के मालिक ने आरोप लगाया है कि दो टीवी पत्रकारों और एक एनजीओ के संचालक ने चुपके से दो महिलाओं के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग उतार ली। बाद में धमकी दी कि अगर 20 लाख रूपए नहीं दिए तो वे टेप को चैनल पर चलवा देंगे। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं के साथ गैरेज मालिक ने सेक्स किया था वे दोनों वैश्यावृत्ति में लिप्त है।
दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने और उन टेप को जब्त करने को कहा है जिसमें पत्रकारों के साथ उसकी बातचीत की रिकॉर्डिग है। एक पत्रकार इंडिया टीवी का है जबकि दूसरा एबीपी न्यूज चैनल का है। इंडिया न्यूज ने अपनी रिपोर्टर भूमिका शर्मा और एबीपी न्यूज ने अपने पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव को गुरूवार रात निलंबित कर दिया।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक 53 वर्षीय विजय कुमार वसंत विहार में मोटर क्राफ्ट नाम से एक दुकान चलाता है। वह पेशे से कार मैकेनिक है। कुमार ने कहा कि एनजीओ के संचालक मनु शर्मा ने सत्य निकेतन में उसे सेक्स के लिए दो लड़कियां उपलब्ध करवाई थी। उसने हनी और सनी नाम के दो भाईयों की मदद से उसकी वीडिया क्लिपिंग उतार ली। कुमार के मुताबिक क्लिपिंग बनाने के बाद उनको झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगी जाने लगी।
भूमिका शर्मा और प्रदीप ने कुमार को धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर मामला नहीं सुलझाया तो वे टेप को टीवी चैनलों पर चला देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुमार ने आरोपियों से हुई बातचीत को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। बातचीत की सीडी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस को इस मामले में एक और पत्रकार की भी भूमिका का शक है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने तुरंत प्रभाव से भूमिका शर्मा को निलंबित कर दिया है। ऎसे मामलों पर इंडिया टीवी की जीरो टोलरेंस की नीति है।
एबीपी न्यूज के ग्रुप एडिटर शाजी जमान ने कहा कि चैनल ने आंतरिक जांच बिठाई है। आरोपी पत्रकार का कांट्रेक्ट तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। हम पुलिस से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें