भूतबंगले में मिलीं वाइन की 10,000 बोतलें
लंदन। चीन में पिछले कई वर्षो से बंद पडे भूतहा बंगले पर पडे छापे के दौरान पुलिसकर्मी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें रेड वाइन की एक बेहद उम्दा किस्म की दस हजार बोतलें वहां मिलीं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घर के मालित झाऊ ने पुलिस को बताया कि यह घर पिछले नौ वर्षो से खाली पड़ा हुआ था और उन्हें रेड वाइन का इतना बड़ा जखीरा मिला देखकर खुद भी अचंभा हुआ।
चीन की पुलिस का कहना है कि शेत्यू लाइफात राथ्सचाइल्ड की यह वाइन बेहद खास किस्म की होती है और इसकी महज पचास हजार बोतलें ही हर वर्ष चीन में आयात की जाती हैं। पुलिस का कहना है कि यह वाइन नकली है और अब इसके कारखाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कई जानेमाने ब्रांडों की नकल की एक बड़ी मंडी के रूप में उभरते जा रहे चीन में शेतू लाइफात भी इस खेल से बची नहीं रह पाई है। कंपनी ने पिछले वर्ष नकली वाइन बनाने वाली चीनी कंपनियों के खिलाफ छह मुकदमें जीते थे और उसे अस्सी हजार पाउंड का मुआवजा हासिल हुआ था।
लंदन। चीन में पिछले कई वर्षो से बंद पडे भूतहा बंगले पर पडे छापे के दौरान पुलिसकर्मी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें रेड वाइन की एक बेहद उम्दा किस्म की दस हजार बोतलें वहां मिलीं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घर के मालित झाऊ ने पुलिस को बताया कि यह घर पिछले नौ वर्षो से खाली पड़ा हुआ था और उन्हें रेड वाइन का इतना बड़ा जखीरा मिला देखकर खुद भी अचंभा हुआ।
चीन की पुलिस का कहना है कि शेत्यू लाइफात राथ्सचाइल्ड की यह वाइन बेहद खास किस्म की होती है और इसकी महज पचास हजार बोतलें ही हर वर्ष चीन में आयात की जाती हैं। पुलिस का कहना है कि यह वाइन नकली है और अब इसके कारखाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कई जानेमाने ब्रांडों की नकल की एक बड़ी मंडी के रूप में उभरते जा रहे चीन में शेतू लाइफात भी इस खेल से बची नहीं रह पाई है। कंपनी ने पिछले वर्ष नकली वाइन बनाने वाली चीनी कंपनियों के खिलाफ छह मुकदमें जीते थे और उसे अस्सी हजार पाउंड का मुआवजा हासिल हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें