सोमवार, 5 नवंबर 2012

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

करनाल। हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब करनाल में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। पीडिता से करीब 12 लोगों ने रेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। एक आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तरवाली इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को रेलवे पुुलिस ने करनाल रेलवे स्टेशन से छुड़वाया।

रेलवे स्टेशन पर उसका एक मित्र लेकर गया था। पीडिता ने बताया कि उसका मित्र रवि उसे शादी का झांसा देकर रेलवे स्टेशन ले गया। इस बीच वहां 11 और लोग आ गए। उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को उससे रेप किया।

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

मुंबई। इंग्लैण्ड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इण्डिया का ऎलान हो गया है। युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना,एस बद्रीनाथ और पीयूष
चावला को टीम से बाहर रखा गया है।

मुरली विजय,ईशांत शर्मा,आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को भी टीम में शामिल किया गया है। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में टीम का
चयन किया गया। इंग्लैण्ड और भारत के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 15 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

एक साल बाद टेस्ट खेलेंगे युवराज

युवराज सिंह को सुरेश रैना की जगह टीम में शामिल किया गया है। युवराज और रैना के बीच नंबर छह के लिए टक्कर चल रही थी। युवराज करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

युवराज ने श्रीलंका में टी-20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में नोर्थ जोन से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। युवराज को इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए "ए"टीम में चुना गया था। उन्होंने शानदार 59 रन बनाए थे। इसमें सात चौकों और चार छक्के शामिल थे।

खराब प्रदर्शन के कारण रैना बाहर

इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच में रैना को ए टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। यह मैच ड्रा हो गया था। इस मैच में रैना कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रैना ने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी। साथ ही दो बार ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए थे। उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के दौरान सिर्फ एक बार 79 रन बनाए थे।

बी ग्रेड के बावजूद भज्जी की वापसी

हरभजन सिंह को पीयूष चावला की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंगूठे में लगी
चोट के कारण चावला को बाहर किया गया है। हरभजन की भी करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है।

हरभजन पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे थे। हाल ही में बीसीसीआई ने हरभजन को ए सी बी ग्रेड में डाल दिया था। भज्जी को टी-20 विश्वकप के दौरान टीम में शामिल
किया गया था।

चावला ने आखिरी टेस्ट 2008 में कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस समय मुख्य चयनकर्ता के.श्रीकांत थे। श्रीकांत ने रैना को टीम में लेकर सबसे चौंका दिया था। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो मैच में उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था।


टीम इण्डिया

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान),वीरेन्द्र सहवाग,गौतम गंभीर,युवराज सिंह,सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,अजिंक्या रहाणे,जहीर खान,ईशांत शर्मा,चेतेश्वर पुजारा,हरभजन सिंह,मुरली विजय,आर अश्विन,प्रज्ञान ओझा,उमेश यादव।

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

जयपुर। जयपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट को एग्जाम में पास करने के बदले अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। पीडिता दिल्ली रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। मामले में कॉलेज के डायरेक्टर को आरोपी बनाया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा आयोग के रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए आयोग बुलाया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

मोबाइल पर की जाती थी अश्लील बातें

पीडिता ने कॉलेज के डायरेक्टर पर पास करने की ऎवज में अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप है कि अक्सर उससे दुर्व्यवहार किया जाता था और जानबूझकर फेल करने की धमकी देते हुए मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें की जाती थी। सूत्रों के मुताबिक,महिला आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल छात्राओं को जानबूझकर फेल कर रहा है। इस वजह से छात्राएं भारी मानसिक दवाब में हैं। इसी का लाभ उठा कर कइयों के साथ दुर्व्यवहार और शोष्ाण किया जा रहा है। छात्राओं को मोबाइल पर धमकाने के साथ ब्लैंक कॉल्स भी किए जा रहे हैं।

बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई

यह सही है कि लड़की ने शिकायत दी है। मामले को प्राथमिक तौर पर जांचने के लिए आयोग के रजिस्ट्रार को कहा गया है। जल्द ही लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। इसी के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
डॉ लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये 


हुनर कला ..छोटी बिटिया पारुल को पेंटिंग का बनाने का बड़ा शौक हें तस्वीरे चाँद क्षणों में बना देती हें आज उसने एक पेंटिंग बने जो मुझे बेहद पसंद आई ....आपकी क्या राय हें ....

सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..


आओ राणा रहो रात.. शाह लतीफ़ का 'मूमल राणो' नूरजहाँ की आवाज़ में



सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..



Photo Courtesy : The Sketches! Music Band from Hyderabad, Sindh.

मीरपुर माथेलो के राजा नन्द को शिकार करते जंगली सूअर का एक जादुई दांत हासिल हुआ जो पानी सोख लेता था. राजा ने उसकी मदद से अपना सारा खज़ाना नदी के पेट में छिपा दिया. इत्तिफाक से इस बात की भनक एक तांत्रिक को पड़ गई. एक दिन जब राजा महल से बाहर था, वह तांत्रिक आया और अपनी बीमारी के इलाज के लिए सूअर का दांत ज़रूरी बताकर मदद की गुहार लगाईं. राजा की सबसे छोटी और सबसे सुन्दर बेटी मूमल को उस पर दया आ गई और उसने वह दांत ढूंढकर तांत्रिक को सौंप दिया. जब राजा नन्द वापस आया और उसको साडी बात पता चली तो वह मूमल पर बड़ा नाराज़ हुआ. तब सबसे बड़ी और चतुर बेटी सूमल ने पिता से वायदा किया कि खोये खज़ाने से भी कई गुना अधिक खज़ाना जोड़कर देगी. सूमल का अगला क़दम था काक नदी के किनारे पर तिलिस्मी 'काक महल' का निर्माण करवाना. और फिर यह मुनादी कि जो भी इस महल के हर तिलिस्म को पार कर मूमल तक पहुंचेगा, उसको पायेगा वरना अपना सारा धन, माल गँवाएगा. मूमल को पाने कई राजा, राजकुमार आये पर असफल हुए और सब कुछ लुटा बैठे. इस तरह सूमल पिता से किये वायदे अनुसार खज़ाना बढ़ाती रही. उमरकोट के राजा हमीर और उसके तीन वजीरों ने भी अपनी किस्मत आज़मानी चाही जिसमें राजा हमीर का वीर और चतुर वजीर राणा मेंधरा कामियाब हुआ..


राणा मेंध्रो (महेंद्र) तिलिस्मी 'काक महल' को पार कर राजा नन्द की सबसे प्यारी सुन्दर बेटी मूमल तक पहुँचता है और उस से ब्याह रचाता है. राजा हमीर अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाता और बदला लेने की तरकीब सोचता रहता. राणा रोज़ रात को ऊँट पर चढ़कर उमरकोट से मीरपुर माथेलो आता था, मूमल से मिलने. राजा हमीर ने ईर्ष्यावश अपने वजीर महेंद्र को नज़रबंद करवा दिया ताकि वह मूमल से मिलने न जा पाए. पर राणा ने अपना नियम नहीं तोड़ा पर एक रात उसे आने में देर हो गई. मूमल की बहन सूमल ने जब अपनी छोटी बहन को उदास देखा तो हंसी ठिठोली करते हुए वह राणा के कपडे पहनकर आ गई. मूमल मुस्कुराने लगी और दोनों बहनें बतियाती हुई सो गयीं. रात के किसी पहर राणा आया, मूमल को किसी ग़ैर मर्द के साथ सोया जान बहुत दुखी हुआ. उसे बेवफा समझ वापस लौट गया. अपनी छड़ी वहीँ छोड़ आया. सुबह जब मूमल उठी तो राणे की छड़ी देख उसे अंदेशा हुआ कि राणा को ग़लतफ़हमी हुई है. मूमल ने राणा को संदेसे भेजे पर वह नहीं आया. वह इंतज़ार करती रही. आखिर भेस बदलकर राणे से मिलने गई, उस से दोस्ती भी कर ली. जब राणा पर मूमल का भेद खुल गया तो वह और नाराज़ हो गया. मूमल सहन नहीं कर पाई और आग में जलकर अपनी जान दे दी. राणा को पता चला तो वह भी मूमल के मार्ग पर चल पड़ा.. मूमल के प्रेम और इंतजार को शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई ने 'सुर मूमल राणो' में पिरोया है. शाह ने जिस अंदाज़ में कहा है.. उस अंदाज़ में यह गाथा आप तक पहुँचाना मेरे बस का नहीं.. कुछ क़तरे और सतरें बुनती चलूंगी फिर भी.


राणा की राह तकती मूमल कहती है कि राणा, तुम लौट आओ, मेरे साथ रहो, तुम्हारे ऊँट को मैं चन्दन खिलाऊँगी..


शाह की वाई
आउ राणा रहु रात, तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ .
रातियाँ डीहाँ रूह में, तन तुहिंजे जी तात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
वेठी नित निहारियाँ, अचीं जे पिर्भात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
मूंखे आहे मेंध्रा, वाई तुहिंजी वात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
अदियूं! शाह लतीफ़ चए, डातर डीन्दुम डात.
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
आउ राणा रहु रात...
(सुर 'मूमल राणो', दास्ताँ आठवीं)




हिंदी अनुवाद :


आओ राणा रहो रात, तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
रात और दिन रूह में, तुम्हें पाने की आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बैठी राह निहारूं, आओ तो हो प्रभात
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
मुझे तो है मेंधरा, बस तुम्हारी याद
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बहनों! शाह लतीफ़ कहे, दाता पर है आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ...
आओ राणा रहो रात...


वाई - गाया जाने वाला सिन्धी काव्य-रूप
चांगा - ऊँट


अनुवाद की कोशिश : विम्मी सदारंगानी


पुरानी सिन्धी फिल्म 'मूमल राणो' में शाह की लतीफ़ की यह 'वाई', मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ ने गाई है. इस लिंक पर सुनी जा सकती है http://www.youtube.com/watch?v=aQVuLXxsEbI

घटिया सड़क निर्माण पर कलेक्टर ने अफसरों को फटकारा

 

जोधपुर. कलेक्टर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी व जेडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में सड़कों के निर्माण में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा आप लोग करते क्या हो, ठेकेदार घटिया सामग्री डाल रहा है,आप लोग सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी व जेडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ दो दिन में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल रविवार की शाम पीडब्ल्यूडी द्वारा गोल बिल्डिंग से जालोरीगेट तक निर्माण कराई जा रही सीसी रोड देखने अचानक जा पहुंचे। जब वे इस पर पैदल चले तो पाया कि यहां आड़ी तिरछी सड़क को काट कर निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही निर्माण पूरा होने से पहले ही गड्ढे पड़ गए हैं। इस कदर घटिया निर्माण देख कर उनके तेवर चढ़ गए। उन्होंने पीछे पीछे चल रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया।

कलेक्टर ने एक्सईएन (क्वालिटी कंट्रोल) को घटिया निर्माण के सैंपल लेने और जांच के बाद दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

साथ ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, ठेकेदार व इस निर्माण से जुड़े इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जेडीए की सड़कें भी घटिया
कलेक्टर ने जेडीए द्वारा पाल रोड एवं चौहाबो में अणदाराम स्कूल तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य देखा तो और बिफर गए। यहां सड़क पर बिछाई गिट्टी में गड्ढे हो गए थे।

साथ ही निर्धारित मापदंड से कम मैटीरियल बिछा कर मिट्टी भरी जा रही थी। उन्होंने पैदल घूम कर सड़क निर्माण का जायजा लिया और मौके पर जेडीए अधिकारियों को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोलर को यह सड़कें खोद कर सैंपल लेने तथा दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करो
कलेक्टर जब पावटा चौराहे से बलदेवराम मिर्धा सर्किल तक गए तो यहां उन्हें पावटा पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण कर होर्डिंग लगा हुआ मिला। इसके आगे डाकघर के बाहर भी अतिक्रमण किया हुआ था।

इससे आगे पटवारियों की कोठरियों के बाहर अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क संकरी हो रखी है। इस बात पर उन्होंने निगम के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई।

उन्होंने नगर निगम के सीईओ एवं जेडीए अधिकारियों को यह सड़क 15 दिन में अतिक्रमण मुक्त करने व इसकी चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी!

सिरसा। पिछले सप्ताह सिरसा में एक घटना घटी। यहां लगभग दोगुनी से ज्यादा उम्र की विवाहित महिला से शादी की मंजूरी न मिलने से रुष्ट युवक ने अपने घर में जहर पी लिया। गंभीर हालत में युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला तीन बच्चों की मां है और पति से अलग रहती है।
युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी! 
अस्पताल में भर्ती थेहड़ मोहल्ले के 21 वर्षीय संदीप रंग रोगन का काम करता है। बताया गया है कि उसका मोहल्ले की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उससे वह शादी करना चाहता है।जब पूरे मामले का पता उसके परिजनों को लगा तो उसकी भाभी ने उस महिला से उसकी शादी करवाने से इंकार करते हुए उसे डांट लगाई थी। इस पर युवक ने गुस्से में आकर घर में रखा जहर पी लिया।

ऐसी घटनाएं भारतीय समाज में भी होती हैं जिसमें कम उम्र के युवा अपने से ज्यादा उम्र के महिला के प्रेम में पड़ जाते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।

युवाओं का बडी़ उम्र की महिलाओं की तरफ इस तरह के आकर्षण पर अध्ययन हुए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो वजहें, जिसके चलते इस तरह का प्रेम पनपता है।

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

मोहाली। पंजाब के ओपनर जीवनजोत सिंह चौहान ने अपने पहले ही रणजी मैच में दोहरा शतक जमाया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय जीवनजोत ने हैदराबाद के खिलाफ रविवार को २१३ रन की पारी खेली। इससे पहले अमोल मजूमदार (260), गुंडप्पा विश्वनाथ(२३०), अंशुमान पांडे (२०९*) तथा मनप्रीत जुनेजा (२०१) यह कामयाबी हासिल कर चुके हैंझारखंड की धमाकेदार जीत

झारखंड ने अपने रणजी सत्र के पहले मैच के तीसरे ही दिन मेजबान जम्मू कश्मीर को धमाकेदार ढंग से पारी और 31 रन से हरा दिया। पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले झारखंड के कप्तान शाहबाज नदीम ने जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी में भी मात्र 54 रन देकर छह विकेट झटके। झारखंड ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर आठ विकेट पर ३५४ से शुरू किया, लेकिन पूरी टीम ३७७ के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में पहली पारी में मात्र 1 95 रन पर आउट होने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में मात्र १५१ पर ढेर हो गई। परवेज रसूल 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

नौशाद ने पाक के सेना कार्यालय में ली थी ट्रेनिंग

नौशाद ने पाक के सेना कार्यालय में ली थी ट्रेनिंग

  सुरक्षा की दृष्टि से देश के संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार जोधपुर व आस-पास के इलाकों से गुप्त सूचनाएं पाक भेजने वाला नौशाद तीन वर्ष से सेना व सीसुब की महत्वपूर्ण सूचनाएं ई-मेल तथा फेस बुक के जरिए दुश्मनों से साझा करता रहा।

गुजरात की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपित नौशाद ने कई सूचनाएं पाक भेजने का खुलासा किया है। सिराजुद्दीन की ही तरह नौशाद को भी कराची के पाकिस्तान सेना कार्यालय में जासूसी के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सेना के चिन्ह, झंडे, अधिकारियों के रैंक पहचानने और उन्हें गुप्त भाषा में संदेश पाकिस्तान भेजने की ट्रेनिंग दी गई। वर्ष 2009 से अब तक वह जोधपुर आर्मी कैंटोनमेंट व आस-पास सेना की तैनातगी से जुड़ी कई सूचनाएं पाकिस्तान भेज चुका है।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के. शर्मा ने बताया कि जासूसी के मामले में गिरफ्तार सिराजुद्दीन ने पूछताछ में बताया था कि राजस्थान की सीमा से जुड़ी सेना व सीसुब की जानकारी जोधपुर को अली नामक युवक पाक में कैप्टन ताहिर को भेजता है। इस आधार पर गत गुरूवार रात यहां पाल लिंक रोड स्थित कम्प्यूटर सेंटर से नौशाद अली पुत्र मकसूद अली को हिरासत में लिया गया। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया। वह अभी बारह नवम्बर तक रिमाण्ड पर है।
74 हजार में बन गया जासूस

बी.कॉम तक पढ़ाई करने वाला नौशाद बच्चों को टयूशन कराने के साथ-साथ कम्प्यूटर सेंटर भी चलाता था। 21 नवम्बर 2009 को अपनी छोटी बहन से मिलने पाक जाने के दौरान आईएसआई के कैप्टन व हैण्डलर ताहिर ने उससे सम्पर्क किया और बहन की सलामती के नाम पर भारत की गुप्त सैन्य सूचनाएं भेजने के लिए जासूस बना लिया। उसके बैंक खाते में 74 हजार रूपए भी जमा हुए। जो वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफार्मर के जरिए पाकिस्तान से आए थे।

फेस बुक से भी जासूसी
शर्मा ने बताया कि नौशाद ई-मेल में ड्राफ्ट बॉक्स में सूचनाएं सेव करके तो संदेश भेजता ही था, साथ ही सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के जरिए भी आईएसआई के ताहिर से फेस-टु-फेस होता। दोनों ने फर्जी नाम और पते से फेसबुक एकाउन्ट बनाया हुआ है। फेसबुक से जासूसी का पहला मामला प्रकाश में आया है। आरोपित के जब्त लैपटॉप से कई सबूत मिलने की संभावना है।

ताहिर और तैमूर हैं अलग-अलग
सूत्रों के अनुसार नौशाद से यह स्पष्ट हुआ है कि आईएसआई हेन्डलर ताहिर और तैमूर दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं, ना कि एक। नौशाद ने दोनों को एकसाथ देखा है।

आर्मी के लिए मामू, सीसुब के लिए ऊंट वाले मामू
नौशाद अपने संदेशों में आर्मी के लिए मामू और बीएसएफ के लिए ऊंट वाले मामू जैसे गुप्त शब्दों का उपयोग करता था।

"कुमार 1786" एकाउंट से दी सूचना
क्राइम ब्रांच की अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नौशाद अली  से सूचनाएं आदान-प्रदान करता था। जो पाकिस्तान स्थित ताहिर और तैमूर नामक आईएसआई हेन्डलरों को ई-मेल पर डॉफ्ट में सूचनाएं सेव कर जानकारी देता था।

मिलिट्री व बीएसएफ बेस कैंप तक घुसपैठ!
क्राइम ब्रांच को आशंका है कि नौशाद ने जोधपुर स्थित मिलिट्री और बीएसएफ के बेस कैंप में जाकर सूचनाएं जुटाई हैं। वह कैसे वहां तक पहुंचा तथा इसके अलावा वह किस प्रकार जानकारियां जुटाता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इसके संपर्क सूत्र कौन हैं इसकी जांच करनी है। नौशाद ने सांकेतिक भाषा में गुप्त सूचनाएं पाक भेजी है। रिमाण्ड के दौरान उससे सांकेतिक भाषा को डिकोड कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगवा कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज

अगवा कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज 

सायला। सायला निवासी दो युवकों ने चाकू की नोंक पर उनका अपहरण करने और फिरौती मांगने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। युवकों का कहना है कि वे रंग रोगन की मजदूरी मांगने गए थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और दो लाख रूपए फिरौती मांगी। हैड कांस्टेबल जयकिशन विश्नोई ने बताया कि सायला निवासी ईश्वरलाल पुत्र कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मुकेश तथा उसका दोस्त अमृत पुत्र भोलाराम मेघवाल 30 अक्टूबर को मजदूरी के बकाया रूपए लेने के लिए हरमू निवासी खीमाराम चौधरी के वहां गए थे। वहां खीमाराम के भानजा सांगणा निवासी सांवलाराम चौधरी ने उन्हें रूपए लेने के लिए आलवाड़ा आने की बात कहीं।

जिस पर वे आलवाड़ा पहुंचे। वहां पहुंचने पर हरचंद पुत्र रायमल चौधरी निवासी सांगाणा व सांवलाराम ने दोनो को चाकू दिखाकर लग्जरी जीप में बिठा दिया। इसके बाद आरोपी दोनों युवकों को बाड़मेर जिले के नागड़दा (शिव) गांव में भेड़ाना निवासी किसना उर्फ केसा पुत्र मादाराम चौधरी के कृषि कुएं पर ले गए। जहां उन्होंने युवकों के साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल ले लिया। इसके बाद किसना ने युवकों के परिजनों को फोन कर दो लाख रूपए की फिरौती की मांग की। वहां मौका पाकर दोनों युवक बाड़मेर कोतवाली पहुंच गए। जहां से सायला थाना पुलिस शनिवार रात दोनों युवकों को लेकर आई।

जांच शुरू की है
परिजनों की रिपोर्ट पर हमने अपहरण, मारपीट, फिरौती व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर

चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र


चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र
चौहटन  'कार्यकर्ता कांग्रेसनीत केंद्र व राज्य सरकार की विफलता को आमजन के बीच उजागर करें और आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं।' यह उद्गार रविवार को पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह ने स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में भारतीय जनता पार्टी चौहटन मंडल की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रहे निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ता सक्रिय रूप से युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाकर भाजपा को मजबूती देने का कार्य करें। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि इसे जनता कभी कबूल नहीं करेंगी।

जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी ने कांग्रेस के शासन में बढ़ रही महंगाई से त्रस्त हो रहे आमजन को भाजपा के रूप में विकल्प चुनने की बात कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक कार्य कर पार्टी को जिताने के लिए प्रयास करें। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत ने वर्तमान समय में सरकार की ओर से जारी क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा योजना को किसानों के साथ अन्याय बताया। बैठक में तरुण राय कागा, डॉ. मोहनलाल डोसी, राजाराम भादू, हिंदुसिंह राठौड़, लक्ष्मण वडेरा, रूपसिंह राठौड़, दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह राठौड़, हनुमान जाखड़, आसूलाल बोथरा व मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन पूर्व सरपंच भारत दान तड़ला ने किया।

भाजपा सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत: भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले बमणला जीएसएस अध्यक्ष धोधा खां, अनवर खां, राजड़ आकल व भलगांव पूर्व सरपंच देशलाराम मेघवाल को पूर्व सांसद ने माला पहना स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ईसाराम दइया, पीरसिंह ढोक, हमीरसिंह सोढ़ा, युवा मोर्चा के गजेसिंह राठौड़, मोहनलाल कुर्डिया, मंगलाराम गोसाईं व विरधाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।






बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बाड़मेर जिला पुलिस ने बाड़मेर के धोरोमन्ना  बायतु क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर दिया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार बायतु क्षेत्र के नागाणा थानान्तर्गत माडपुरा बरवाला गांव के गोदारों की ढाणी निवासी गजेन्द्र कुमार पुत्र सोनाराम जाट के घर में करीब सवा महीने पूर्व हुई चोरी का नागाणा पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। नागाणा थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी रमेश कुमार निवासी कुडला को दस दिन पूर्व ही गिरफ्तारी की जिसकी निशानदेही पर विक्रमसिंह निवासी गिराब व चिन्ना कृष्णन निवासी गोवा की गिरफ्तारी की। जिन्होंने चोरी की वारदात को कबूला तथा आरोपियों के कब्जे से चुराए गए डेढ़ लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया वहीं दो तीन संदिग्ध आरोपियो की तलाश जारी है।

धोरीमन्ना. पुलिस ने बताया कि वगताराम पुत्र हरिराम निवासी धोरीमन्ना के घर में गत माह अज्ञात चोर घुसकर सोने व चांदी व नकदी सहित लाखों रूपए का माल पार कर गए। पुलिस ने विक्रमसिंह उर्फ दानसिंह पुत्र साबूदान सिंह निवासी गिराब व जेसब राव पुत्र जोन राव इसाई निवासी तुलसीनगर जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर बाड़मेर न्यायालय में पेश किया। जिन्हें पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है।

करंट से भैंस मरी- धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भूणिया में लछिया बेरा निवासी रिड़मलराम पुत्र कोशलाराम की भैंस जंगल में चर रही थी। बिजली का तार टूटा होने से करंट लगने से मर गई।

चौहटन. चौहटन थानान्तर्गत मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि बांकलसरा बस्ती निवासी राजुसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह ने मामल दर्ज करवाया कि मगरा निवासी जयराम पुत्र मुकनाराम व भदरू निवासी पपुसिंह ने उसके साथ मारपीट की और रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त


अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त



53 हजार रुपए जुर्माना वसूला, विभागों की संयुक्तबैठक में खनन माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ तेज करने का निर्णय


बाड़मेरकवास क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। इन ट्रैक्टरों में जिप्सम का अवैध परिवहन किया जा रहा था। विभाग की ओर से ट्रैक्टर मालिकों से जुर्माना वसूला गया।

खान एवं भूविज्ञान विभाग के सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने बताया कि खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिप्सम का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन ट्रैक्टर संचालकों से करीब 53 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही जिप्सम जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और खनिज विभाग की टीम रात को भी चैकिंग करेगी।

अधिकारियों ने की बैठक: वहीं दूसरी ओर बायतु स्थित तहसील कार्यालय में रविवार शाम चार बजे एसडीएम चांदमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा, तहसीलदार महावीर जैन, नागाणा थानाधिकारी महावीरसिंह, बायतु थानाधिकारी मनीषदेव, जिला उद्योग अधिकारी आलोक पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फैक्ट्रियों से जिप्सम जब्ती का निर्णय: बैठक के दौरान अवैध खनन को रोकने के लिए संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवैध वाहनों की धरपकड़, फैक्ट्रियों से अवैध जिप्सम जब्त करने, भूमि उपयोग परिवर्तन के संबंध में जांच करने, अवैध जिप्सम मिलने पर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने व उद्योग का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। 

अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छा : आचार्य


अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छा : आचार्य

जसोल(बालोतरा)

जो अमुनि होते हैं वे सदा सोये रहते हैं और जो मुनि होते हैं वे सदा जागते रहते हैं। मुनि यानि ज्ञानी व्यक्ति द्रव्य निद्रा में होने पर भी जागता है और अज्ञानी व्यक्ति द्रव्य निद्रा न होने पर भी सोते रहते हैं। यह मंगल वक्तव्य तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने रविवारीय विशेष प्रवचन 'मूल्य जागरण का' विषय पर जसोल में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि चेतना की मूच्र्छा, मोह का प्रावल्य भाव निद्रा है। अच्छे काम करने वाले के लिए द्रव्य जागरण भी वरदान सिद्ध होता है। प्रवचन के माध्यम से श्रोता का सत पथ दर्शन हो सकता है। नैतिक मूल्यों के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छी बात है। शिष्य का भी काम शिष्यों, अनुयायियों को जागरूक बनाए। गुरु का महान उपकार होता है कि वे सोये हुए को जगाते हैं। मूच्र्छा को तोडऩा अध्यात्म की साधना है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने अभातेयुप के 46 वें वार्षिक अधिवेशन में युवा शक्ति और साधर्मिक वत्सलता विषय पर समागत सैकड़ों युवकों को उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा कि युवावस्था शक्ति की कुछ करने की अवस्था है। धर्म के क्षेत्र में भी युवावस्था ही कार्यकारी अवस्था मानी जाती है। युवावस्था में जब सामथ्र्य होता है तो व्यक्ति हर कार्य को संपादित कर सकता है। युवावस्था वह है जिसमें जो मंजिल निर्धारित है उसके इर्द-गिर्द पहुंच जाते हैं। मंत्री मुनि ने कहा कि एक धर्म का पालन करने वाले दूसरे का सहयोग देने का प्रयास करें। साधर्मिक के सहयोगी बने। कार्यक्रम में विजय नाहर व अनिता नाहर की सुपुत्री दर्शिका नाहर ने आचार्य से दीक्षा की अर्ज की। आचार्य ने दर्शिका पर महती कृपा करते हुए पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की अनुमति प्रदान की। तेजपुर से समागत संघ की ओर से उभय चंद बैद ने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुनि हिमांशु कुमार ने किया।






जसोल राणी भटियाणी पशु मेले के आगाज



जसोल राणी भटियाणी पशु मेले के आगाज


मेले में पहले दिन पहुंचे तीन हजार पशु 

ध्वजारोहण के साथ खरीद फरोख्त शुरू


बालोतरा पंचायत समिति बालोतरा की ओर से माता राणी भटियाणी पशु मेला जसोल का आगाज रविवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। मेले में पहले दिन करीब 3 हजार पशु मेले स्थल पहुंचे। मेले में समूचे जोधपुर संभाग सहित राजस्थान व गुजरात से भी पशुपालक पशुओं की बिक्री के लिए मेले में पहुंचे।

रविवार सवेरे 11 बजे जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल ने ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके साथ ही सात दिवसीय मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त शुरू हो गई। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल ने कहा कि पशुपालन ही पशुपालकों के आजीविका का आधार है। हमारी संस्कृति के संवाहक बने मेलों को जीवंत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग खेती पर ही निर्भर है, पशुधन के माध्यम से उन्नत खेती की जा सकती है। उन्नत किस्म की खेती होने के साथ पशुओं के चारे की भी समुचित व्यवस्था हो जाती है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि समय की नजाकत को देखते हुए खेती पर निर्भरता कम कर बच्चों की शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से आपका विकास होगा। 

loading...
उन्होंने कुरीतियों से भी बचने का आह्वान किया तथा मेले से पशुपालकों को पशु खरीद कर ले जाते समय आने वाली दिक्कतों के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास ने कहा कि पशुपालक आपसी भाईचारे की भावना को कायम रखते हुए मेले में पशुओं का क्रय-विक्रय कर अपनी आजीविका का साधन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन ही पशुपालकों की धरोहर है, जिसका उनके द्वारा विशेष ध्यान रखा जाता है। मेला अधिकारी विकास अधिकारी सविता टी चौधरी ने मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व सरपंच भगवतसिंह जसोल ने पशुपालकों द्वारा मेले से खरीदकर पशु को ले जाते समय आने वाली असुविधा के बारे में बताते हुए पशुपालकों की मदद कराने का आग्रह किया। प्रधान जमना देवी गोदारा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन ने किया। इस अवसर पर पूंजा राम बारासा, केवलचंद माली, हनुमान सिंह, भंवरलाल, हुकमाराम माली, रूपसिंह, केशाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित थे। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिससे काश्तकारों को कृषि, पशुपालन व अन्य कार्यों की जानकारी व नवीन तकनीकी का ज्ञान करवाया जा रहा है। मेले में गाय, बैल, ऊंट, घोड़े व अन्य पशुओं के साथ पशुपालकों ने डेरा जमाए हुए है। मेला आयोजन समिति की ओर से पशुपालकों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेलार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाने के साथ पशुओं के चारे पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई है। इस बार पशुओं के भावों में तेजी के चलते पशुपालकों को अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। मेला स्थल पर पिछले एक सप्ताह में पशुओं की आवक निरंतर जारी है।