फिल्मी सा दिखने वाला यह सनसनीखेज वारदात पाटन थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में हुई। हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ये सारा वाकया उगला। कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई चेतराम ने बताया कि गुरूवार शाम इस घटना को एक लड़के ने देख लिया तो उसने सरपंच को सूचना दी।
शनिवार, 20 अक्टूबर 2012
प्रेमी ने उसके पति को बुलाया और प्रेमिका से कराया मौत का फैसला !
फिल्मी सा दिखने वाला यह सनसनीखेज वारदात पाटन थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में हुई। हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ये सारा वाकया उगला। कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई चेतराम ने बताया कि गुरूवार शाम इस घटना को एक लड़के ने देख लिया तो उसने सरपंच को सूचना दी।
आश्रम में महिला से गैंगरेप, बच्चे के इलाज के बहाने साधुओं ने दिया अंजाम
जयपुर. डिग्गी के एक धार्मिक स्थान मंगलधाम आश्रम पर एक महिला के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा बच्चे के इलाज के बहाने सामूहिक ज्यादती करने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर मालपुरा डीवाईएसपी पृथ्वी सिंह शेखावत ने डिग्गी थाने पहुंचकर पीडि़ता से मामले की जानकारी ली तथा मंगलधाम आश्रम का जायजा लिया। शेखावत ने इस मामले में महंत को दोषी माना है। उन्होंने बताया कि महंत के कहने पर ही अन्य लोगों ने उससे ज्यादती की। पुलिस के अनुसार आरोपी महंत के चेले हैं।
मामले में डिग्गी थानाधिकारी संपत सिंह ने बताया कि पीडि़त महिला ने नामजद रिपोर्ट में बताया कि 11 अक्टूबर को मंगलधाम आश्रम पर डिग्गी के गणेश माली, पांचू भील भवानीपुरा, मंगलधाम आश्रम के महंत दशरथ नाथ द्वारा महिला के बीमार बच्चे को ठीक करने नाम पर पहले उसे आश्रम पर बुलाया गया तथा वहां इलाज करने के बहाने शराब पिलाकर तीनों ने महिला के साथ ज्यादती की। इसके बाद उसको धमकी भी दी कि इस मामले की किसी से चर्चा की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित महिला ने बार-बार परेशान किए जाने पर उसने डिग्गी थाने में तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
किसान चढ़े पावर हाउस पर
किसान चढ़े पावर हाउस पर
.नागौर बडू साब! अगर किसानों को समय पर बिजली नहीं दे सकते तो आश्वासन के तले क्यों दबा रहे हो? क्यों भोले भाले किसान को दबाया जा रहा है।' शुक्रवार को भादवा जीएसएस पर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कुछ इस तरह खरी खोटी डिस्कॉम अधिकारी को सुनाई। किसान धरने के बाद जीएसएस पर ही चढ़ गए। उस समय जीएसएस पर बिजली नहीं थी। कई दिनों से परेशान किसान शुक्रवार को भादवा जीएसएस पर पहुंचे। वहां मंडल सदस्य उद्यमी गिरधारी लाल मुंदलिया ने डिस्कॉम के बागोट ऑफिस के सहायक अभियंता प्रताप सिंह चौधरी से कहा कि किसानों को दिन में बिजली चाहिए। डिस्कॉम के अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच रिद्धाराम सारण के नेतृत्व में अपरान्ह 12 बजे से शुरू हुआ धरना 3 बजे परवान चढ़ा। अपरान्ह 4 बजे कुछ किसान जीएसएस पर चढ़ गए। वहां वे डिस्कॉम के खिलाफ नारे लगाने लगे।
कटौती समय में किया परिवर्तन
पूरा घटनाक्रम देख रहे सहायक अभियंता ने वस्तु स्थिति के बारे में एक्सईएन मकराना को बताया। अधिकारी के आदेश पर किसानों को फिर से बिजली थोड़े परिवर्तन के बाद यथावत कर दी गई। इससे पहले पावर हाउस में सुबह से ही बिजली नहीं थी। इससे भादवा सहित बडू, जंजीला, हुलढाणी और कई गांव ढाणियों की बिजली गुल रही। सरपंच रिद्धाराम सारण ने कहा कि डिस्कॉम के अभियंता ट्रांसफार्मर इधर से उधर कर देते हैं। कुछेक लोगों के कहने पर कर्मचारियों को हटाना ठीक नहीं है। आज जो काम करता है उसी की शिकायत हो रही है। मंडल सदस्य मुंदलिया ने बागोट के अभियंता महेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है। किसान नेता श्योकरण राम, भंवरलाल मिस्त्री, नारायण राम आंचरा, जीवणराम नेता, मेघाराम, चूनाराम आंचरा, कुम्भाराम डारा सहित किसानों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग
हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग
शहरभर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है। कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीतों की धुनें लोगों को थिरकने को मजबूर कर रहीं हैं। रात गहराने के साथ डांडिया नर्तकों का उत्साह भी बढऩे लग जाता है।
गरबा महोत्सव के तहत शुक्रवार को लोगों ने जमकर डांडिया रास खेला। रंग-बिरंगी चटखदार पोशाकों में सजे युवक-युवतियों व बच्चों में गरबा को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। टैगोर नगर, हाउसिंग बोर्ड, करणी माता मंदिर, माहेश्वरी वाटिका, रामदेव रोड, बापू नगर, आदर्श नगर समेत शहर भर में चल रहे गरबा महोत्सव में देर रात तक शहरवासियों ने गरबा नृत्य कर माहौल को गुजरात के रंग में रंग दिया। श्री माहेश्वरी महोत्सव समिति के बैनर तले रामनगर स्थित महेश वाटिका में चल रहे गरबा महोत्सव में शुक्रवार को नर्तकों का उत्साह देखते ही बना। समिति के सुरेश खाबानी तथा राजेंद्र सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में जगदीश सारड़ा, नवनीत तापडिय़ा, धर्मेश पनपालिया, महेश सारड़ा, मनोज खाबानी, विकास बाहेती आदि का सहयोग रहा। मरुधर नगर में मां अंबे पलटन ग्रुप के बैनर तले आयोजित गरबा महोत्सव में महिलाओं तथा बालिकाओं ने देर रात तक अपने कदम थिरकाए। ग्रुप के भानु राठौड़ तथा यशवंत राखेचा ने बताया कि सफल आयोजन में देव, यश, मुकुल, जयपाल, नीलेश, हर्ष ओस्तवाल, मीनाक्षी, मोनिका, अक्षी, सोनू, रंगोली, रवीना आदि का सहयोग मिल रहा है।
जेसीआई का गरबा महोत्सव आज
जेसीआई पाली डायनेमिक के तत्वावधान में शनिवार को मंडिया रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास गरबा व डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष विकास बुबकिया तथा सचिव प्रवीण सांलेचा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रभारी विशाल कोठारी, राजेंद्र डोसी, सुमित कवाड़, शैलेश पोरवाल व प्रणय भंडारी को बनाया गया है।
बच्चे की मौत से आक्रोश, जीएनएम एपीओ
बच्चे की मौत से आक्रोश, जीएनएम एपीओ
बाड़मेर शिव उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव में नवाजात शिशु की मौत से बवाल खड़ा हो गया। जीएनएम की कथित लापरवाही से शिशु की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा पड़ा। मामले ने तूल पकड़ा तो ब्लॉक सीएमएचओ ने जीएनएम को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे धीरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपुरोहित निवासी राजड़ाल पत्नी गजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद जीएनएम ने प्रसूता को भर्ती कर दिया। इसके बाद उपचार शुरू किया। दो घंटे बाद भी प्रसव नहीं होने पर परिजनों ने जीएनएम से डॉक्टर को बुलाने को कहा। इस पर जीएनएम ने आश्वस्त किया कि सुरक्षित प्रसव हो जाएगा। सांय पांच बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। मगर सही उपचार नहीं मिलने पर परिजनों ने डॉक्टर को बुलाकर चैकअप करवाया तो उसने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस पर प रिजनों ने जीएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर ब्लॉक सीएमएचओ एस.लाल ने परिजनों से वार्ता की। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जीएनएम विनिता गुप्ता को एपीओ कर मुख्यालय बाड़मेर कर दिया। इसके बाद परिजन शांत हो गए। इधर, धीरसिंह ने बताया कि उन्होंने जीएनएम को कई बार आगाह किया कि डॉक्टर को बुलाया जाए। यहां पर उपचार संभव नहीं हो तो बाड़मेर रेफर करें। बावजूद इसके जीएनएम ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस दौरान उगम सिंह बालासर, धनसिंह बीसू, देवीसिंह राजपुरोहित, टीकमसिंह, कल्याणसिंह महाबार समेत कई लोग मौजूद थे।
किसानों के हित को सरकार अनदेखा कर रही हैं: भाटी
कोलायत विधायक की 'मालिक बनो' यात्रा पहुंची नोख, नाचना में भी सभा आयोजित
किसानों के हित को सरकार अनदेखा कर रही हैं: भाटी
जैसलमेर नोख मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को कस्बे पहुंची। यात्रा के कस्बे पहुंचने पर ग्रामीणों ने देवीसिंह भाटी का अभिनंदन किया। कस्बे के बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब किसान को देश का मालिक बताया था। लेकिन इसके बाद से राजनीतिक के लिए किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही हैं। उन्होने सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तंत्र को इतना कमजोर कर दिया गया है कि आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होने उपस्थित जनसमुह को चुनावों के वक्त नेताओं के झांसों में नहीं आने का आह्वान किया। उन्होंने जनता से चुनावों के वक्त नेताओं से अपनी चुनावी घोषणा पत्र लिखवाने का आगह किया। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि निजी कम्पनियों को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि आम जनता को वाजिब मांगों को नहीं सुना जा रहा हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगलकिशोर व्यास ने निजी कम्पनियों को कम दामों पर जमीन उपलब्ध करवाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने आरोप लगाया कि भूमिहीन वर्षों से आवेदन करने के बावजूद आवंटन को तरस रहे हैं। बावजूद इसके सरकार निजी कम्पनियों को प्राथमिकता दे रही हैं।
नाचना. मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को नाचना पहुंची। कस्बे के राजपूत धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि जनता ही सब कुछ तय करती है इसलिए जनता ही मालिक होनी चाहिए। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है। नेताओं को पेंशन मिलती है तो किसानों को भी मिलनी चाहिए। राजनैतिक पार्टियां अवसर वादी है। चुनाव के वक्त वादा करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद भूल जाती है। खेती योग्य जमीन किसानों को नहीं देकर कंपनियों को दी जा रही है। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
किसानों के हित को सरकार अनदेखा कर रही हैं: भाटी
जैसलमेर नोख मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को कस्बे पहुंची। यात्रा के कस्बे पहुंचने पर ग्रामीणों ने देवीसिंह भाटी का अभिनंदन किया। कस्बे के बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब किसान को देश का मालिक बताया था। लेकिन इसके बाद से राजनीतिक के लिए किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही हैं। उन्होने सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तंत्र को इतना कमजोर कर दिया गया है कि आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होने उपस्थित जनसमुह को चुनावों के वक्त नेताओं के झांसों में नहीं आने का आह्वान किया। उन्होंने जनता से चुनावों के वक्त नेताओं से अपनी चुनावी घोषणा पत्र लिखवाने का आगह किया। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि निजी कम्पनियों को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि आम जनता को वाजिब मांगों को नहीं सुना जा रहा हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगलकिशोर व्यास ने निजी कम्पनियों को कम दामों पर जमीन उपलब्ध करवाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने आरोप लगाया कि भूमिहीन वर्षों से आवेदन करने के बावजूद आवंटन को तरस रहे हैं। बावजूद इसके सरकार निजी कम्पनियों को प्राथमिकता दे रही हैं।
नाचना. मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को नाचना पहुंची। कस्बे के राजपूत धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि जनता ही सब कुछ तय करती है इसलिए जनता ही मालिक होनी चाहिए। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है। नेताओं को पेंशन मिलती है तो किसानों को भी मिलनी चाहिए। राजनैतिक पार्टियां अवसर वादी है। चुनाव के वक्त वादा करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद भूल जाती है। खेती योग्य जमीन किसानों को नहीं देकर कंपनियों को दी जा रही है। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जैसलमेर रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर
जैसलमेर रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर
एक जागृत शक्ति-पुंज है - देगराय . देगराय आवड़ माता का ही एक रूप है कहते हैं जब सिंध के शासक उमर सूमरा ने आवड़ माता से विवाह का प्रस्ताव रखा तो देवी ने उसका वध करके जैसलमेर की ओर प्रस्थान किया उस शक्ति पुंज ने एक स्थान पर भैंसे के सिर को देग बनाकर उसमे अपनी चुनरी रंगी तब से उनका एक नाम देगराय भी हुआ. भाटी राजवंश पर आवड़ माता की विशेष कृपा रही और भाटी राजवंश के ही जैसलमेर से बाड़मेर जाने के रास्ते में ही देवीकोट से कुछ दूरी पर है देगराय का प्रकृति के सानिध्य में बसा एक खूबसूरत सा मंदिर। किसी भी स्थान के लोक देवी-देवता इसलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अपने दौर के वो नायक हैं जिन्होंने जनमानस के लिए संघर्ष किया और शुभ की स्थापना का साहस दिखाया आप पूरे भारत में कहीं भी चले जाइए लोक देवता हर जगह होंगे और साथ ही होंगी बुराई के विरुद्ध उनके संघर्ष की अनेक कहानियां . कालांतर में जनमानस उन्हें देवी-देवता बनाकर पूजता भी इसीलिए है क्योंकि वो भी सदैव शुभ और सत्य की सत्ता का आग्रही है. दूसरी बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वो है लोक देवी-देवताओं का प्रकृति से अमिट जुड़ाव अधिकांश लोक देवी-देवताओं का किसी वृक्ष से जोड़ा जाना भी शायद जन-जन में प्रकृति से जुड़ाव की भावना का संचार करने का कोई भारतीय विचार ही रहा होगा. देगराय के मंदिर में मुझे सबसे अधिक आकर्षित किया वहां की शांति ने. साथ ही मंदिर के पीछे एक झील हें .सामने ही औरन में देगाराय माता को मूल मंदिर हें ,
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012
टीम केजरीवाल 'लोकपाल' से करवाएगी अपनी जांच
नई दिल्ली।। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से आजिज अरिवंद केजरीवाल ने इसकी जांच कराने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 'आंतरिक लोकपाल' के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि तीन रिटायर्ड जजों का पैनल अंजलि दमानिया, प्रशांत भूषण और मयंक गांधी पर लगे आरोपों की जांच करेगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ेगी।
शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा,'हम करप्शन के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं। कुछ लोग हमारे साथियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। हम सरकार से समय-समय पर मांग करते रहे हैं कि वह स्वतंत्र जांच करवाए और अगर दोषी पाए जाते हैं तो हमें निर्धारित से दोगुनी सजा दी जाए। दुर्भाग्य से सरकार स्वतंत्र जांच करवाने के बजाय कीचड़ उछालने में लगी हुई है। इसलिए हमने खुद ही एक आंतरिक लोकपाल से जांच कराने का निर्णय लिया है। इस लोकपाल में 3 पूर्व जज शामिल होंगे।'
इस लोकपाल में शामिल तीनों रिटायर्ड जजों के नाम हैं- जस्टिस ए.पी. सिंह (दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस), जस्टिस बी.एच. मारलापल्ले ( बॉम्बे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज) और जस्टिस जसपाल सिंह (दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज)। केजरीवाल ने कहा कि ये तीनों पूर्व जज हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। अगर जांच में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी तरह से दोषी पाया गया तो उसे पार्टी से इस्तीफा देना होगा। उन्होंने कहा कि हम इस लोकपाल से मांग करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा 3 महीने में हमारे साथियों पर लगे आरोपों की जांच करे।
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जैसा कि आप सबको मालूम है हमारे 3 कार्यकर्ताओं अंजिल दमानिया, प्रशांत भूषण और मयंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इनकी जांच के लिए मैं आंतरिक लोकपाल से कहूंगा।' साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर आरोप लगते हैं तो हम इस लोकपाल से जांच के लिए कहेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर किसानों की जमीन हड़पने का खुलासा करने वालीं अंजलि दमानिया खुद भी इसी तरह के विवाद में घिर गई हैं। दमानिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने खेती की जमीन खरीदने के लिए खुद को गलत तरीके से किसान साबित किया और बाद में जमीन का लैंड यूज बदलवाकर उसे प्लॉट में तब्दील कर बेच दिया। रायगढ़ प्रशासन ने जांच में पाया कि अंजलि दमानिया का किसान होने का दाव गलत है।
इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और टीम केजरीवाल के अहम मेंबर प्रशांत भूषण पर भी हिमाचल गलत तरीके से जमीन हासिल करने के आरोप लगाए गए हैं। मयंक गांधी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने करप्शन के आरोप लगाए हैं।
IPS ऑफिसर रिश्वत लेते हुए अरेस्ट
चडीगढ़।। सीबीआई ने एक आईपीएस ऑफिसर को अपने जूनियर अधिकारी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आईपीएस ऑफिसर ने अपने जूनियर ऑफिसर से 25 लाख रुपये की मांग की थी।
सीबीआई के उप-महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सिटी देशराज को गुरुवार रात 25 लाख रूपये की रिश्वत की शुरुआती रकम के तौर पर एक लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आईपीएस ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया गया है। एसपी देशराज ने यह रिश्वत थाना प्रभारी अनोख सिंह से मांगी थी।
थाना प्रभारी के खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच चल रही है। ऐसे में देशराज ने थाना प्रभारी से वादा किया था कि25 लाख रुपये लेकर वह जांच को रफा-दफा कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सीबीआई को सूचना दी, जिसपर सीबीआई ने जाल बिछा कर देशराज को पकड़ लिया।
सीबीआई के उप-महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सिटी देशराज को गुरुवार रात 25 लाख रूपये की रिश्वत की शुरुआती रकम के तौर पर एक लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आईपीएस ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया गया है। एसपी देशराज ने यह रिश्वत थाना प्रभारी अनोख सिंह से मांगी थी।
थाना प्रभारी के खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच चल रही है। ऐसे में देशराज ने थाना प्रभारी से वादा किया था कि25 लाख रुपये लेकर वह जांच को रफा-दफा कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सीबीआई को सूचना दी, जिसपर सीबीआई ने जाल बिछा कर देशराज को पकड़ लिया।
कर्नाटक में तीन लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार
कानून की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद कर्नाटक के रामनगर जिले के मरियाप्पनपालया में आठ-नौ व्यक्तियों ने बार में काम करने वाली तीन लड़कियों के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कल आधी रात के बाद तकरीबन साढ़े 12 बजे 20 से 25 वर्ष के आठ-नौ लोग मारुति ओमनी वैन और होंडा एक्टिवा से मरियाप्पनपालया के एक मकान पर पहुंचे, जहां बंगलुरु के गांधीनगर में कैसिनो बार में काम करने वाली सात लड़कियां पिछले डेढ़ महीने से रह रही थी।
उन्होंने बताया कि बिदादी थाना क्षेत्र में ज्ञानज्योति एक्सटेंशन इलाके में स्थित इस मकान के बाहर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को इन लोगों ने काबू में कर लिया और जबर्दस्ती मकान में घुस गए। उन्होंने लड़कियों को धमकाया कि उनके पास जो कुछ है, उनके हवाले कर दें और उनसे एक सोने की चेन, छह सोने की अंगूठियां, एक टेलीविजन, एक डीवीडी प्लेयर, पांच मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये लूट लिए।
इसके बाद ये लोग सात में से तीन लड़कियों को अगवा कर ले गए। उन्होंने इनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इन्हें वाहन में बिठा लिया और पास के एक मकान में ले जाकर इनके साथ बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद यह लोग लड़कियों को तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक पुल के पास छोड़ गए। वहां से लड़कियों ने बिदादी थाने को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि थाने में लड़कियों के बयान दर्ज किये गए और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। अग्रवाल ने कहा कि अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिदादी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कल आधी रात के बाद तकरीबन साढ़े 12 बजे 20 से 25 वर्ष के आठ-नौ लोग मारुति ओमनी वैन और होंडा एक्टिवा से मरियाप्पनपालया के एक मकान पर पहुंचे, जहां बंगलुरु के गांधीनगर में कैसिनो बार में काम करने वाली सात लड़कियां पिछले डेढ़ महीने से रह रही थी।
उन्होंने बताया कि बिदादी थाना क्षेत्र में ज्ञानज्योति एक्सटेंशन इलाके में स्थित इस मकान के बाहर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को इन लोगों ने काबू में कर लिया और जबर्दस्ती मकान में घुस गए। उन्होंने लड़कियों को धमकाया कि उनके पास जो कुछ है, उनके हवाले कर दें और उनसे एक सोने की चेन, छह सोने की अंगूठियां, एक टेलीविजन, एक डीवीडी प्लेयर, पांच मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये लूट लिए।
इसके बाद ये लोग सात में से तीन लड़कियों को अगवा कर ले गए। उन्होंने इनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इन्हें वाहन में बिठा लिया और पास के एक मकान में ले जाकर इनके साथ बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद यह लोग लड़कियों को तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक पुल के पास छोड़ गए। वहां से लड़कियों ने बिदादी थाने को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि थाने में लड़कियों के बयान दर्ज किये गए और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। अग्रवाल ने कहा कि अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिदादी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आशिकों की जान लेने के लिए लगा दी ट्रेन में आग, बाप ने घोंटा बेटी का गला
गुलबर्गा. आशिकों की जान के पीछे घरवाले किस तरह हाथ धोकर पड़ जाते हैं इसका ताजा उदाहरण गुलबर्गा स्टेशन पर हाल में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग की घटना है। यह आग दरअसल एक प्रेमी युगल को मारने के लिए लगाई गई थी। ट्रेन में आग लगने की घटना और इसमें दो लोगों की मौत की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रेन में आग प्रेमी जोड़े की जान लेने के लिए लगाई गई थी।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को गुलबर्गा स्टेशन पर खड़ी फलकनुमा पैसेंजर ट्रेन की बोगी नंबर 99480 में आग लगी थी। इस घटना में गुलबर्गा के ही विशालनगर के रहने वाले 20 वर्षीय युवक शरणू और 17 वर्षीय लड़की वर्षा की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे। रेलवे ने घायलों को 75 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की थी।
पुलिस की जांच के मुताबिक शरणू और वर्षा प्रेमी-प्रेमिका थे और घर से भाग गए थे। जब वे ट्रेन में सवार हुए थे तब उनका पीछा करते हुए दो लोग भी ट्रेन में सवार हुए थे। इन्हीं दो लोगों ने उन्हें बोगी के अंदर आग के हवाले कर दिया।
अपने पीछे लोगों को आता देख शरणू और वर्षा ने ट्रेन की खिड़कियां भी बंद कर ली थीं लेकिन वे खुद को बचा नहीं पाए। दोनों को बोगी की सीट से बांधकर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जल्द ही आग पूरी बोगी में फैल गई और बोगी राख हो गई। हमलावर दूसरी बोगी से कूदकर फरार हो गए।
वर्षा 11वीं की छात्रा थी। वह कई साल से शरणू के प्यार में पड़ी थी। शरणू ऑटो ड्राइवर था। लड़की के परिजनों को उनका अंतरजातीय प्रेम संबंध मंजूर नहीं था। लड़की के घर से भागने के बाद परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है। वर्षा के गायब होने की जांच कर रही पुलिस टीम ने ही उसकी लाश की शिनाख्त की।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को गुलबर्गा स्टेशन पर खड़ी फलकनुमा पैसेंजर ट्रेन की बोगी नंबर 99480 में आग लगी थी। इस घटना में गुलबर्गा के ही विशालनगर के रहने वाले 20 वर्षीय युवक शरणू और 17 वर्षीय लड़की वर्षा की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे। रेलवे ने घायलों को 75 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की थी।
पुलिस की जांच के मुताबिक शरणू और वर्षा प्रेमी-प्रेमिका थे और घर से भाग गए थे। जब वे ट्रेन में सवार हुए थे तब उनका पीछा करते हुए दो लोग भी ट्रेन में सवार हुए थे। इन्हीं दो लोगों ने उन्हें बोगी के अंदर आग के हवाले कर दिया।
अपने पीछे लोगों को आता देख शरणू और वर्षा ने ट्रेन की खिड़कियां भी बंद कर ली थीं लेकिन वे खुद को बचा नहीं पाए। दोनों को बोगी की सीट से बांधकर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जल्द ही आग पूरी बोगी में फैल गई और बोगी राख हो गई। हमलावर दूसरी बोगी से कूदकर फरार हो गए।
वर्षा 11वीं की छात्रा थी। वह कई साल से शरणू के प्यार में पड़ी थी। शरणू ऑटो ड्राइवर था। लड़की के परिजनों को उनका अंतरजातीय प्रेम संबंध मंजूर नहीं था। लड़की के घर से भागने के बाद परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है। वर्षा के गायब होने की जांच कर रही पुलिस टीम ने ही उसकी लाश की शिनाख्त की।
असफल प्रेमिका ने मारी प्रेमी को गोली
असफल प्रेमिका ने मारी प्रेमी को गोली
पाकिस्तान के पूर्वी शहर में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद उस पर गोली चला दी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लाहौर के सांदा इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाली आसिया का अपने ही एक साथी कामगार 22 वर्षीय मोहम्मद फैजल से प्रेम संबंध था।
एक पुलिस अधिकारी ने आसिया के हवाले से बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध करीब दो साल से था लेकिन इसके बाद फैजल ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
आसिया ने पुलिस को बताया कि फैजल ने मुझसे निकाह करने का वादा किया था लेकिन उसने मेरी ओर देखना बंद कर दिया। उसने कहा कि जब कुछ दिन पहले उसने मुझे बताया कि वह किसी ओर लड़की से शादी करने जा रहा है तो मैं परेशान हो गई।
कल आसिया ने कहीं से किसी तरह एक बंदूक तथा कुछ गोलियां जुटायी और फैक्ट्री के बाहर फैजल तथा उसके दोस्त मोहम्मद शकीर पर गोली चला दी। गोलीबारी में दोनों के साथ ही एक राहगीर भी घायल हो गया।
पाकिस्तान के पूर्वी शहर में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद उस पर गोली चला दी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लाहौर के सांदा इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाली आसिया का अपने ही एक साथी कामगार 22 वर्षीय मोहम्मद फैजल से प्रेम संबंध था।
एक पुलिस अधिकारी ने आसिया के हवाले से बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध करीब दो साल से था लेकिन इसके बाद फैजल ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
आसिया ने पुलिस को बताया कि फैजल ने मुझसे निकाह करने का वादा किया था लेकिन उसने मेरी ओर देखना बंद कर दिया। उसने कहा कि जब कुछ दिन पहले उसने मुझे बताया कि वह किसी ओर लड़की से शादी करने जा रहा है तो मैं परेशान हो गई।
कल आसिया ने कहीं से किसी तरह एक बंदूक तथा कुछ गोलियां जुटायी और फैक्ट्री के बाहर फैजल तथा उसके दोस्त मोहम्मद शकीर पर गोली चला दी। गोलीबारी में दोनों के साथ ही एक राहगीर भी घायल हो गया।
श्रीनगर में होटल पर आतंकी हमला, एक की मौत
बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त
बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार गुरूवार देर रात्री रात्री में रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांधव पुल पर नाकाबंदी की गई दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी रामजी गोल से गांधव की तरफ आते वक्त पुलिस की नाकाबंदी देखकर कच्चे रास्ते मे उतारकर गाड़ी को वहीे छोड़कर भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त ही गाड़ी को दस्तयाब कर मुलजिमानो का पिछा किया गया मगर रात्री मे अंधेरे व झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी पहचान किशनलाल विश्नाई नि. धमाणा व नारायणपुरी स्वामी नि. नोखड़ा के रूप की गई। स्कार्पियो नम्बर जीजे 1 एच जे 5013 की तलाशी ली गई तो अन्दर अवैध व बिना लाईसेन्स के कुल 77 अ्ग्रेजी शराब के कार्टून पाये गये जिसमें ब्लयू मून ड्राईजिन पव्वो के 25 कार्टून, पार्टी स्पेशियल व्हिस्की पव्वो के 24 कार्टून, केरोजिन बोतलो के 26 कार्टून व ईवनिंग स्पेशल व्हिस्की बोतलो के 2 कार्टूनो में कुल 336 बोतल व 1392 पव्वो को व स्कार्पियो गाड़ी को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार गुरूवार देर रात्री रात्री में रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांधव पुल पर नाकाबंदी की गई दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी रामजी गोल से गांधव की तरफ आते वक्त पुलिस की नाकाबंदी देखकर कच्चे रास्ते मे उतारकर गाड़ी को वहीे छोड़कर भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त ही गाड़ी को दस्तयाब कर मुलजिमानो का पिछा किया गया मगर रात्री मे अंधेरे व झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी पहचान किशनलाल विश्नाई नि. धमाणा व नारायणपुरी स्वामी नि. नोखड़ा के रूप की गई। स्कार्पियो नम्बर जीजे 1 एच जे 5013 की तलाशी ली गई तो अन्दर अवैध व बिना लाईसेन्स के कुल 77 अ्ग्रेजी शराब के कार्टून पाये गये जिसमें ब्लयू मून ड्राईजिन पव्वो के 25 कार्टून, पार्टी स्पेशियल व्हिस्की पव्वो के 24 कार्टून, केरोजिन बोतलो के 26 कार्टून व ईवनिंग स्पेशल व्हिस्की बोतलो के 2 कार्टूनो में कुल 336 बोतल व 1392 पव्वो को व स्कार्पियो गाड़ी को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।
बिलाडा में नवदुर्गा अवतार श्री आई माता जी का मंदिर
जहाँ दीपक से काजल नहीं,केसर बनती है : आई माता
जोधपुर के बिलाडा में नवदुर्गा अवतार श्री आई माता जी का मंदिर हैं। यह पश्चिमी राजस्थान एक का सुप्रसिद्ध मंदिर है जहाँ पूरे भारत से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। बिलाड़ा स्थित यही वो मंदिर है जहाँ विश्व का अनोखा एवं अद्वितीय चमत्कार “अखंड केसर ज्योत” है। माता सिरवी समाज की आराध्य देवी है. वैसे तो इस मंदिर का एक-एक भाग दर्शनीय है, फिर भी समझने की दृष्टि से विवरण प्रस्तुत है-
अखंड केसर ज्योत- यह “अखंड केसर ज्योत” पिछले 500 से भी अधिक वर्षों से लगातार जल रही है और इसकी लौ से काजल के स्थान पर केसर प्रकट होता है जो कि मंदिर में माताजी की उपस्थिति का अकाट्य प्रमाण है।
आई माता जी की झोपड़ी- मंदिर परिसर के प्रथम तल पर आई माताजी की झोपड़ी को संरक्षित किया गया है। यह वही झोपड़ी है जहाँ आई माताजी निवास करते थे।
चित्र प्रदर्शनी- मंदिर के एक भाग में आई माताजी के संपूर्ण जीवन चरित्र को दर्शाने वाली भव्य प्रदर्शनी है। यहाँ आई माताजी के जीवन वृत्त एवं विभिन्न घटनाओं को अनेक चित्रों के माध्यम से समझाया गया हैं। प्रदर्शनी के अंतिम छोर पर परम भक्त दीवान रोहितदास की धूणी है जहाँ वे तपस्या करते थे।
संग्रहालय(म्यूजियम)- मंदिर परिसर के एक भाग में विशाल एवं भव्य संग्रहालय है। यहाँ सैंकडों साल पुरानी अनेकों अनेक वस्तुएं, बर्तन, वाद्य यन्त्र, पुराने दस्तावेज़, फर्नीचर , धातु की मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ, पुरानी तकनीकी वस्तुएं आदि संरक्षित हैं। इसी म्यूजियम में अनेक प्रकार के हथियार, जैसे तलवारें, कटार, भाले, ढाल आदि भी संरक्षित किये गए हैं। वर्तमान दीवान श्री माधोसिंह जी के द्वारा करवाए गए इस संरक्षण को देखकर निश्चित रूप से आप कह उठेंगे- आश्चर्यजनक! अदभुत!! अतुल्य!!!
रावटी झरोखा- यह झरोखा मंदिर परिसर के द्वार के पास ऊपर बना हुआ है। यह पत्थर पर नक्काशी का सुन्दर उदाहरण है। इस झरोखे के अन्दर की तरफ कांच की अत्यंत सुन्दर कारीगरी की गयी है। बेजोड़ स्थापत्य कला युक्त यह झरोखा बरबस ही सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।
वाड़ी महल-यह महल दीवान साहब का निवास स्थान है। इसका निर्माण लगभग 300 वर्षों पहले हुआ था। इस महल की बनावट भी बेजोड़ है। \
कैसे पहुचे:
बिलाडा क़स्बा जोधपुर से ४५ किमी दूर जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर से यहाँ आसानी से पहुंचा जा सकता है. सिरवी समाज की प्रमुख आराध्य देवी है.
--
CHANDAN SINGH BHATI
सदस्यता लें
संदेश (Atom)