शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त

बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार गुरूवार देर रात्री रात्री में रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांधव पुल पर नाकाबंदी की गई दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी रामजी गोल से गांधव की तरफ आते वक्त पुलिस की नाकाबंदी देखकर कच्चे रास्ते मे उतारकर गाड़ी को वहीे छोड़कर भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त ही गाड़ी को दस्तयाब कर मुलजिमानो का पिछा किया गया मगर रात्री मे अंधेरे व झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी पहचान किशनलाल विश्नाई नि. धमाणा व नारायणपुरी स्वामी नि. नोखड़ा के रूप की गई। स्कार्पियो नम्बर जीजे 1 एच जे 5013 की तलाशी ली गई तो अन्दर अवैध व बिना लाईसेन्स के कुल 77 अ्ग्रेजी शराब के कार्टून पाये गये जिसमें ब्लयू मून ड्राईजिन पव्वो के 25 कार्टून, पार्टी स्पेशियल व्हिस्की पव्वो के 24 कार्टून, केरोजिन बोतलो के 26 कार्टून व ईवनिंग स्पेशल व्हिस्की बोतलो के 2 कार्टूनो में कुल 336 बोतल व 1392 पव्वो को व स्कार्पियो गाड़ी को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें