शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

भाजपा छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती

भाजपा मेरा परिवार वसुंधरा राजे 

भाजपा छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती 

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने की खबर का  खंडन कर खबर को निराधार और बेतुकी बताते हुए कांगेस की चाल बताया ,हें वसुंधरा रहे  कहा की वो भाजपा को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती ,भाजपा मेरा परिवार हें .

उनके प्रबल समर्थक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने भी पूरी तरह खंडन किया है।

राठौड़ ने दो टूक कहा कि यह कपोल कल्पित,पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है कि वसुंधरा राजे भाजपा छोड़कर नई पार्टी बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं है। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी दैनिक ने आज ही सूत्रों के हवाले से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है कि वसुंधरा राजे भाजपा छोड़कर नई पार्टी बना सकती है। इस खबर से भाजपा में हड़कंप मच गया था।

 राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेता के नाते मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं। पूरी पार्टी वसुंधरा राजे के साथ है और राजे भाजपा के साथ। जब राठौड़ से पूछा गया कि क्या भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद है तो उन्होंने साफ इनकार किया। राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी नेता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी यह बात कह चुके हैं।

पार्टी ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

राठौड़ की सफाई के बीच जयपुर में भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव ने वसुंधरा राजे के नई पार्टी बनाने की खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह शरारत पूर्ण खबर है। पूर्व पंचायती राज मंत्री कालूलाल गुर्जर और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी राजे के नई पार्टी बनाने की बात को सीरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज


 बाड़मेर राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर हर वक्त पाकिस्तान से घुसपैठ का खतरा बना रहता है अब आतकवादी भी इस फिराक में है कि राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से किस तरह से घुसपेठ की जाए वही आज भी जब सरक्रीक का नाम आता हैं तो पाकिस्तान की कुटिल नियत इस सीमा रेखा के पास की जमीन पर सामने आ जाती हैं ! हिन्दुस्तान भी पाकिस्तान की नियत को समझ चुका है अब सीमा पर तेनात हमारे जाबाज अपने अत्याधुनिक उपकरणों , वाहनों और हथियारों के साथ पाकिस्तान और आतकवादियो के हर इरादे को चकनाचूर करने के लिए तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज ........

राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से खास रिपोट  
Photo: ATV new special Iqpmnt of BSF
जम्मू कश्मीर में सेना की सख्ती के बाद अब आतकवादी घुसपेठ के लिए गुजरात और राजस्थान बॉर्डर को चुन सकते है यह बात बार बार सामने आ रही है और पिछले कुछ समय से पाक की खुफिया ऐजन्सी ISI गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से कई बार घुसपेठ की कोशिशि भी की है लेकिन अब हिंदुस्तान बॉर्डर पर हमारे जबाज आतकवादियो को करार जबाब देने के लिए तेयार हो गया है अब पकिस्तान संभल जाए यकीन मानिये यह खबर देखने के बाद पाकिस्तान और आतकवादियो को होश फगता हो जाएगे आतकवादियो सपने भी चकनाचूर हो जाएगे हिंदुस्तान ने अपने बॉर्डर पर अब अपने जबाज जवानों को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात किया है अब गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है अगर किसी ने इस बॉर्डर से आतकवादियो ने घुसपेठ की हिम्कात भी की तो आतकवादी भुन दिए जाएगे दरसल अब सीमा सुरक्षा बल और भी हाई टेक हो गया है अब पुरे सीमा पर तेनात जवान को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात कर दिया गया सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी यूके न्याल के अनुसार हरामी नाला और अन्य खतरनाक क्रीक्स में पहले घुसपैठ होती थी ऐसे में अत्याधुनिक एटीवी वाहन बीएसएफ़ के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं जिससे दलदली भूमि जहां गश्त नहीं की जा सकती थी वहां आराम से इस एटीवी वाहन से गश्त की जा रही है साथ ही साथ हरामी नाला जैसे इलाके में अब घुसपैठ का खतरा भी लगभग खत्म सा जाएगा इस इलाके में अब हमारे जवान अधिनिक वाहनों से हर वक्त पेट्रोलिग क्र्रते नजर आएगे

.अब भारत के पास समुद्र की सतह पर तैरती बीओपी (सीमा चौकियां) हैं जिन पर हर वक्त चार से आठ चाइल्ड बोट यानी पेट्रोलिंग फ़ास्ट नावे हैं जो हर वक़्त पेट्रोलिंग करते हुए सीमा की रक्षा में समुद्र पर तैनात रहती हैं सीमा सुरक्षाबल की वाटर विंग कच्छ के कोटेश्वर टेम्पल से लगाकर हर उस इलाके में हैं जहां पर पकिस्तान की घुसपैठ कई बार हो चुकी हैं ! पकिस्तान की इन्ही हरकतों के बाद भारत ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए किसी भी तरीके से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए अब अत्याधुनिक हथियार अपनाए हैं , अब आम हथियारों की जगह सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाथो में एस -90 , और बेल्ता गन , दिखाई देती हैं जिसमे नाईट विजन कैमरा भी सम्मिलित हैं और सीमा पार करने वाले को अँधेरे में भी इस गन से ढूढ़ा जा सकता हैं

.इन इलको की तस्वीरे देख कर आपन अंदाजा लगा सकते हो कि यह पर कितना खतरनाक दलदल हैं जहां इंसान का एक कदम उसको हमेशा के लिए मौत की नींद सुला सकता हैं ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा करने वाले इन जाबाजो को हम अपने दिल से सलाम करते है क्यूंकि हर वक़्त विपरीत परिस्थतियों के बावजूद जवान चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा में मुस्तैदी रहते हैं

खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भुज को बनाया नया अड्डा

खुफिया एजेंसी आईएसआई  ने भुज को बनाया नया अड्डा 
खुलासा बाड़मेर में बिछा हे पाक जासूसों का जाल 

अहमदाबाद में पकडे गए जासूसों ने  खुलासा 

बाड़मेर अहमदाबाद में  पकडे गए  10वीं पास सिराज और उसका साथी अयूब कहने को तो छात्र थे लेकिन हकीकत में काम कर रहे थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए। 16 अक्टूबर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सिर्फ डेढ़ साल में इन दोनों ने गुजरात और उससे सटे पड़ोसी राज्यों में जासूसों की फौज खड़ी कर ली थी। इस दौरान इन्होंने कराची में बैठे आईएसआई एजेंट ताहिर को भारतीय सेना से जुड़ी कई खुफिया जानकारियां भी मुहैया कराईं। इसके लिए इन्हें कराची से वक्त-वक्त पर मोटी रकम भी मिलती रही।इन लोगो ने संकेत दिए हें की बाड़मेर में पाक के बड़ी तादाद में जासूस नियुक्त हें ,इन्हें मोटी  रकम   खुफिया एजेंसी आईएसआई  भुज में बेठे उनके दलाल के माध्यम से हवाला जरिये देते हें ,

गुजरात के जामनगर में भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमांड का बेस स्टेशन है। ये दोनों ही बेस में अंडा सप्लाई करने के बहाने जाते थे और जब बाहर निकलते थे तो इनके पास होती थी सेना की खुफिया जानकारी। इसे पाकिस्तान पहुंचाने के लिए भी काफी हाईटेक तरीका इस्तेमाल करते थे।भारतीय सेना की खुफिया जानकारी सिराज कोड वर्ड्स में पाकिस्तान भेजता था। आर्मी के अधिकारियों को मामू का नाम दिया गया था और जवानों के लिए बच्चे शब्द चुना गया था। मसलन मामू और उनके बच्चे बाड़मेर आ गए हैं। इस कोड लैंग्वेज का मतलब था कि भुज के आर्मी ऑफिसर और उनके जवान बाड़मेर आ गए हैं।सेना ने इसकी जानकारी मिलने पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। सिराज ने इससे पहले पाकिस्तान जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग भी भी हासिल की थी लेकिन डेढ़ साल तक उसकी कारगुजारियों के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी।

फिलहाल अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इनसे ये जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है कि अब तक इन्होंने कितनी और कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एजेंटों तक पहुंचाई है। पुलिस सिराज के अब तक लिए गए सिम कार्ड्स के डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस तमाम छानबीन के जरिए वो गुजरात और आसपास के राज्यों में छिपे बाकी आईएसआई एजेंटों को बेनकाब कर उन्हें गिरफ्तार कर सकेगी।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

'मंदिरों में जातीं और चेन तोड़कर स्कॉर्पियो से फरार हो जातीं'


 
चौमूं.मंदिरों में महिलाओं के गले से चेन तोडऩे वाली तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को सामोद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के लिए ये महिलाएं अपने गिरोह के साथ स्कॉर्पियो से घूमते थे। अच्छे कपड़े और महंगी गाड़ी होने के कारण कोई शक भी नहीं करता था। इनके पास से पुलिस ने सामोद वीर हनुमान मंदिर में महिला के गले से तोड़ी गई चेन बरामद कर की है।
सामोद थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कल्ला उर्फ शैलेंद्र (19), आलू उर्फ मोहन सिंह (30), गुड्डी (24), मीना (30), बबीता (25), विजेंद्र (23) भरतपुर में आजाद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कॉर्पियो से एक मंदिर से दूसरे मंदिर में सुबह शाम जाते।
भीड़भाड़ वाले मंदिरों में गिरोह में शामिल महिलाएं दर्शन के बहाने जाती और मौका देखकर महिला के गले से चेन तोड़ लेतीं। 17 अक्टूबर को सामोद वीर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गई विद्याधर नगर जयपुर निवासी बसंती देवी के गले से भी इसी तरह से महिलाओं ने चेन तोड़ी थी।
पुलिस को स्कॉर्पियो सवार महिलाओं के बारे में चेन स्नैचिंग करने का पता चला। गुरुवार को इसी तरह की स्कॉर्पियो में सवार महिलाओं के मंदिर में आने की जानकारी मिली तो पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पूछताछ की तो चेन स्नैचिंग करने की बात कबूल कर ली।

आसमान से हुई गुलाल की बारिश



जैसलमेर। पीले पत्थरो की कलात्मक हवेलियो के पास आवाजाही करते सैलानी व बतियाते आस-पास के लोग, इतने मे एक युगल मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना होने लगा, लेकिन यह क्या, मार्ग मे उन पर गुलाल की बारिश होने लगी। आश्विन माह मे फाल्गुनी मस्ती के माहौल मे गुलाब उड़ते देखकर हर कोई हैरत मे था। इतने में निर्देशक के वेल डन कहते ही सब कुछ सामान्य हो गया।

दरअसल यह नजारा जैसलमेर मे एक मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से किए जा रहे विज्ञापन की शूटिंग का था। इस विज्ञापन मे मॉडल विक्रम गिल व ओरित्रा घोष अभिनय कर रहे हैं। लंबे समय बाद जैसलमेर मे ऎतिहासिक स्थलो के पास शूटिंग होते देख बड़ी संख्या मे लोग वहां पहुंचे।

स्वर्णनगरी की कलात्मक सुंदरता से अभिभूत गिल ने बताया कि वह निजी मोबाइल कंपनी, शीतल पेय व मोटरसाइकिल कंपनी के विज्ञापनो मे काम कर चुके हैं। जैसलमेर मे वह पहली बार आए हैं और जितना यह शहर सुंदर है, उतने ही यहां के लोग अच्छे है। इसी तरह फिल्म लव ब्रेक अप मे नजर आ चुकी मॉडल ओरित्रा घोष पहले भी जैसलमेर आ चुकी है। उसका कहना है कि यहां की हवेलियो व मखमली धोरो का आकर्षण हर किसी को रिझाता है। उसने बताया कि आने वाली फिल्म एम-क्रीम मे भी वह नजर आएगी। बुधवार को दोनो मॉडल्स ने स्थानीय लोगो के साथ फोटो खिंचवाए और ओटोग्राफ भी दिए।

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा

तिलोड़ा में तैयार करते थे नकली मुद्रा


जालोर। शहर के तिलक द्वार के अंदर नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों ने बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में नकली नोट तैयार करना कबूला है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर तिलोड़ा में घेवाराम के घर से लेजर प्रिंटर कम स्केनर व कम्प्यूटर बरामद किया है।

कोतवाली थानाघिकारी मांगीलाल ने बताया कि नकली नोट प्रकरण में रिमांड पर चल रहे नारायणलाल व महेन्द्रकुमार ने पूछताछ में तिलोड़ा में घेवाराम के घर नकली मुद्रा तैयार करना कबूला है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस ने 15 अक्टूबर को 29 हजार 900 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब

जोधपुर कलेक्टर गौरव गोयल की अनूठी पहल 

जोधपुर बनेगा तम्बाकू मुक्त मॉडल हब  
जोधपुर। जोधपुर को तम्बाकू मुक्त मॉडल हब बनाने के लिए शीघ्र ही शहर के 90 प्रतिशत लोगों को तम्बाकू सेवन से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान वर्जित क्षेत्र के फ्लेक्स पोस्टर लगा वितरकों से सहयोग लिया जाएगा।

यह बात गुरूवार को कलक्टर कार्यालय में धूम्रपान कम्पनी के वितरकों की आयोजित बैठक में कही। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास शुरू किए गए हैं। तम्बाकू कम्पनी के वितरकों के साथ विचार-विमर्श कर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत 'धूम्रपान रहित क्षेत्र, 'यहां धूम्रपान करना अपराध है, अघिनियम का उल्लंघन करने वालों पर 200 रूपए जुर्माना, 'तंबाकू से कैंसर होता है', '18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का तंबाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है' प्रारूप के साथ फ्लेक्स, पोस्टर आदि निर्धारित आकार में 15 दिन में लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नगर निगम के आयुक्त सहित एनफोर्समेंट स्क्वॉड गठित करने तथा एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरकों को युवाओं में तंबाकू सेवन नहीं करने की आदत डालने के लिए प्रयास करने को कहा। इसके लिए युवाओं में धूम्रपान की लत से पहले ही उन्हें कैंसर के खतरे से आगाह किया जाए। तम्बाकू कम्पनियों के वितरकों ने इस प्रयास में पूरा सहयोग देने का विश्वास जताया।

देवी के सामने प्रकट हुई इच्छाधारी नागिन, महीनों तक गुफा में करती हैं साधना!


रांची.इच्छाधारी नागिन के नाम के प्रसिद्ध वर्मा (म्यांमार) की महारानी बन्ना सारा, भंते सत्यानंद चार बुद्धिष्टों के साथ तीर्थ नगरी मां भद्रकाली मंदिर पहुंची। यहां संतों ने मां की दर्शन पूजन कर सहस्त्र शिवलिंगम पंचमुखी हनुमान मंदिर, कोठेश्वरनाथ एवं संग्रहालय में रखे कई अवशेषों का अवलोकन कर मत्था टेका।
इससे पूर्व महारानी ने मंदिर परिसर के एक पेड़ के नीचे सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए बोतल में जल को मंत्र से सिद्ध कर उस जल को पीने की राय दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस जल को ग्रहण करेगा, उसकी शरीर की सारी बीमारी दूर हो जाएगी। इस दौरान महारानी ने कई रोगों से ग्रसित लोगों को मंत्र से झाड़-फूक कर उसे रोग मुक्त होने का आशीर्वाद दिया।
महारानी के साथ आए पीएस सरयू मालाकार ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह महारानी इच्छाधारी नागिन छह माह बौद्ध गया के वरम्यू विहार मठ में साधक के रूप में साधना में लीन रहती है और शेष समय में महारानी भक्तों पर दया बरसाती रहती हैं। बाकी छह माह वर्मा के एक मंदिर के समीप एक गुफा में साधना करती हैं।
उन्होंने कहा महारानी भविष्यवाणी भी करती हैं। ज्ञातव्य हो कि महारानी को मंदिर लाने में अहम भूमिका उनके पीए सरयू मालाकार की रही। इस दौरान मंदिर के होटलों में रखे विस्लरी बोतल दो घंटे में समाप्त हो गए। आनन-फानन में श्रद्धालुओं के लिए होटलों के संचालक दो से तीन बार इटखोरी बाजार से पानी ढोते देखे गए।