शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज


 बाड़मेर राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर हर वक्त पाकिस्तान से घुसपैठ का खतरा बना रहता है अब आतकवादी भी इस फिराक में है कि राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से किस तरह से घुसपेठ की जाए वही आज भी जब सरक्रीक का नाम आता हैं तो पाकिस्तान की कुटिल नियत इस सीमा रेखा के पास की जमीन पर सामने आ जाती हैं ! हिन्दुस्तान भी पाकिस्तान की नियत को समझ चुका है अब सीमा पर तेनात हमारे जाबाज अपने अत्याधुनिक उपकरणों , वाहनों और हथियारों के साथ पाकिस्तान और आतकवादियो के हर इरादे को चकनाचूर करने के लिए तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज ........

राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से खास रिपोट  
Photo: ATV new special Iqpmnt of BSF
जम्मू कश्मीर में सेना की सख्ती के बाद अब आतकवादी घुसपेठ के लिए गुजरात और राजस्थान बॉर्डर को चुन सकते है यह बात बार बार सामने आ रही है और पिछले कुछ समय से पाक की खुफिया ऐजन्सी ISI गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से कई बार घुसपेठ की कोशिशि भी की है लेकिन अब हिंदुस्तान बॉर्डर पर हमारे जबाज आतकवादियो को करार जबाब देने के लिए तेयार हो गया है अब पकिस्तान संभल जाए यकीन मानिये यह खबर देखने के बाद पाकिस्तान और आतकवादियो को होश फगता हो जाएगे आतकवादियो सपने भी चकनाचूर हो जाएगे हिंदुस्तान ने अपने बॉर्डर पर अब अपने जबाज जवानों को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात किया है अब गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है अगर किसी ने इस बॉर्डर से आतकवादियो ने घुसपेठ की हिम्कात भी की तो आतकवादी भुन दिए जाएगे दरसल अब सीमा सुरक्षा बल और भी हाई टेक हो गया है अब पुरे सीमा पर तेनात जवान को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात कर दिया गया सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी यूके न्याल के अनुसार हरामी नाला और अन्य खतरनाक क्रीक्स में पहले घुसपैठ होती थी ऐसे में अत्याधुनिक एटीवी वाहन बीएसएफ़ के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं जिससे दलदली भूमि जहां गश्त नहीं की जा सकती थी वहां आराम से इस एटीवी वाहन से गश्त की जा रही है साथ ही साथ हरामी नाला जैसे इलाके में अब घुसपैठ का खतरा भी लगभग खत्म सा जाएगा इस इलाके में अब हमारे जवान अधिनिक वाहनों से हर वक्त पेट्रोलिग क्र्रते नजर आएगे

.अब भारत के पास समुद्र की सतह पर तैरती बीओपी (सीमा चौकियां) हैं जिन पर हर वक्त चार से आठ चाइल्ड बोट यानी पेट्रोलिंग फ़ास्ट नावे हैं जो हर वक़्त पेट्रोलिंग करते हुए सीमा की रक्षा में समुद्र पर तैनात रहती हैं सीमा सुरक्षाबल की वाटर विंग कच्छ के कोटेश्वर टेम्पल से लगाकर हर उस इलाके में हैं जहां पर पकिस्तान की घुसपैठ कई बार हो चुकी हैं ! पकिस्तान की इन्ही हरकतों के बाद भारत ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए किसी भी तरीके से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए अब अत्याधुनिक हथियार अपनाए हैं , अब आम हथियारों की जगह सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाथो में एस -90 , और बेल्ता गन , दिखाई देती हैं जिसमे नाईट विजन कैमरा भी सम्मिलित हैं और सीमा पार करने वाले को अँधेरे में भी इस गन से ढूढ़ा जा सकता हैं

.इन इलको की तस्वीरे देख कर आपन अंदाजा लगा सकते हो कि यह पर कितना खतरनाक दलदल हैं जहां इंसान का एक कदम उसको हमेशा के लिए मौत की नींद सुला सकता हैं ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा करने वाले इन जाबाजो को हम अपने दिल से सलाम करते है क्यूंकि हर वक़्त विपरीत परिस्थतियों के बावजूद जवान चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा में मुस्तैदी रहते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें