रविवार, 14 अक्टूबर 2012

कर्नल सोनाराम को घुर विरोधी अमीन खान के क्षेत्र में दावत


कर्नल सोनाराम को घुर विरोधी अमीन खान के क्षेत्र में दावत
 

बाड़मेर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घुर विरोधी माने जाने वाले बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को आज उनके विरोधी माने जाने वाले अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के क्षेत्र में अमीन खान के समर्थको ने दावत देकर राजनीति में नए समीकरणों की और इशारा किया .हुआ युकी कर्नल सोनाराम चौधरी को अमीन खान के कट्टर समर्थक माने जाने वाले रोशन खान खालीफे की बावड़ी के गाँव में हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया ,कर्नल ने जोधपुर से आज सुबह रवाना होकर सीधे खालीफे की बावड़ी गन पहुंचे ,हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी को चोंका दिया क्योकि खालिफे की बावड़ी मुस्लिम बाहुल्य गाँव हें और यह पूरा गाँव अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का कट्टर समर्थक हें ऐसे में अमीन खान के विरोधी सोनाराम को दावत पर बुलाकर अमीन समर्थको ने राजनीति के नए समीकरण लोखाने की कवायद शुरू कर दी ,हें ,सोनाराम चौधरी का खालीफे की बावड़ी का दौर बाड़मेर के राजनीती गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हें

राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने


राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने



भाजपा और कांग्रेस से उकता गई जनता
बाड़मेर राजस्थान से निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीना ने कहा की राजस्थान के मारवाड़ की धरा से आज राजस्थान में तीसरे मोर्चे के गठन की विधिवत घोषणा करता हूँ ,मीना आज बाड़मेर में अ जा ज जा प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में भाग लेने बाड़मेर आये थे इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की राजस्थान में ही नहीं भारत वर्ष में जनता भाजपा और कांग्रेस से उकता गई हें ,जनता को तीसरा विकल्प चाहिए जो हम देने जा रहे हें ,उन्होंने कहा की देश भर में भर्ष्टाचार और आंतकवाद की मार जनता सह रही हें ,दलित वर्ग के साथ दोनों दल भेदभाव कर रहे हें ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जन जाती वर्ग को न्याय पालिका ,सरकारी नौकरियों ,पदोनती में आरक्षण चाहिए ,उन्होंने कहा की राजस्थान में आज ही में तीसरे मोर्चे की घोषणा करता हूँ ,इसके साथ कोण कोण होंगे पार्टी का नाम क्या होगा हम जल्द तय करेंगे ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली में विशाल रेली और धरना शीघ्र आयोजित किया जा रहा हें जिसमे एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे ,मीना ने कहा की राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिन लद चुके हें

एक लड़की, सात लड़के, हो रहा था शर्मनाक काम !

रायपुर। आधुनिकता की चकाचौंध में देह का कारोबार किस तरह फल फूल रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि यहां मुंबई जैसे महानगरों से लड़कियां लाई जा रही हैं। रात को जब पुलिस ने मोवा के एक अपार्टमेंट से एक लड़की के साथ सात लड़कों को पकड़ा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां शराब और शबाव के साथ जो कुछ चल रहा था वह सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाला था।
PIX:  एक लड़की, सात लड़के, हो रहा था शर्मनाक काम ! 
राजधानी के मोवा में एक फ्लैट में शुक्रवार की रात एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो गया। फ्लैट में मुंबई से एक कॉल गर्ल को 50 हजार रुपए में बुक कर लाया गया था।

युवती के लिए रायपुर के दलालों ने रायगढ़ के खरसिया और शहर के टाटीबंध से सात ग्राहकों को तलाशा था। इसमें बड़े उद्योगपति और कारोबारियों के बेटे भी रंगे हाथों पकड़े गए।
पुलिस ने मोवा के कुबेर अपार्टमेंट में दबिश देकर मुंबई की कॉल गर्ल्स समेत सातों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

PICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चे

PICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चे





जयपुर.विधानसभा में इस समय वैशाली नगर एसीपी विनीता अरोड़ा के हाथों की चूडिय़ां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सामान्यत: ड्यूटी पर महिला पुलिस अधिकारी इस तरह चूडिय़ां पहन कर नहीं आतीं। वजह यह कि अभी उनकी शादी को एक वर्ष भी नहीं हुआ हैं। वे भारतीय परंपराओं का बखूबी निभा रही हैं।

सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत



नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा कि स्टिंग करने वाले टीवी चैनल ने विकलांगों को लालच देकर स्टिंग तैयार किया है। खुर्शीद ने टीवी चैनल को चुनौती देते हुए कहा, 'हमने रिवर्स स्टिंग किया है। हमारे पास ऐसे लोगों के दस्‍तावेज/रिकॉर्डिंग्स हैं जिन्‍हें चैनल ने मूर्ख बनाया है।' प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद स्टिंग करने वाले पत्रकार ने एफिडेविट को लेकर सलमान खुर्शीद से सवाल किया तो कानून मंत्री ने आपा खो दिया और पत्रकार पर भड़क गए

सलमान खुर्शीद ने पत्रकार वार्ता में तस्वीरें और न्यूज क्लिप पेश कर यह साबित किया कि विकलांगों के लिए कैंप आयोजित किया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता में उस व्यक्ति को भी पेश किया जिसने टीवी पर कहा था कि उसे कोई उपकरण नहीं मिला है।
LIVE: सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत 
सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि वो किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उन पर आरोप लगाने वाले मीडिया समूह की भी जांच होनी चाहिए।

सलमान खुर्शीद ने अरविंद केजरीवा के आरोपों पर एक भी जवाब नहीं दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सलमान द्वारा पेश की गई तस्वीरों पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि तस्वीरें वित्त वर्ष 2010-2011 के दौरान की है। अरविंद ने यह भी कहा कि वो सोमवार को सुबह 11 बजे सलमान खुर्शीद के खिलाफ एक और मजबूत सबूत पेश करेंगे। खुर्शीद ने सबसे पहले ही साफ कर दिया कि वह ऐसे लोगों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जो उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुर्शीद ने कहा कि गड़बड़ी के आरोप कांग्रेस पार्टी पर नहीं, एक ट्रस्‍ट पर लगे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लुईस खुर्शीद ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट ने 17 ही नहीं 34 कैंप लगाए हैं।

कानून मंत्री ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट पर विकलांगों के लिए कैंप नहीं लगाने के आरोप झूठे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके ट्रस्‍ट की तरफ से एटा, संतरविदास नगर, बुलंदशहर, इलाहाबाद, अलीगढ़, बरेली, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कांशीराम नगर, मैनपुरी, मेरठ, रामपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर में कैंप लगाए गए। उन्‍होंने इसके सबूत भी पेश किए कि यूपी सरकार के पूर्व सीडीओ जेबी सिंह उनके ट्रस्‍ट के कैंप में मौजूद थे। उन्‍होंने इस अधिकारी की मैनपुरी कैंप में मौजूदगी की फोटो भी दिखाई।



आईएसी कार्यकर्ता फिर गिरफ्तार

सलमान खर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर हिरासत में लिया गया। रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब मंदिर मार्ग थाने पर करीब 50 आईएसी सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे 

बाड़मेर चम्पालाल पुत्र मिश्रीमल प्रजापत नि. माजीवाला ने मुलजिम गाड़ी नम्बर आरजे 19 जीए 7539 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 सीए 2548 व बस नम्बर आरजे 30पीए726 के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राकेशकुमार पुत्र क्यासीलाल सैनी नि. कोटपूतली जयपुर ने मुलजिम अज्ञात 56 व्यक्तियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को गाडी से उतार कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

इलीयासखां पुत्र कादरखां मुसलमान नि. पोकरण ने मुलजिम घमण्डाराम नि. कपूरड़ी वगेरा 56 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रामस्वरूप पुत्र सोनीराम नि. मानबाग जयपुर ने मुलजिमान कंवराराम पुत्र बागाराम जाट वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मुस्तगीस की मोटर साईकल ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अरूणसिंह पुत्र नानगाराम जाट नि. रामदेरीया ने मुलजिमान भंवरसिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत नि. रामदेरीया वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अजाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. मानपुरा गिड़ा ने मुलजिम अनाराम पुत्र नाथूराम जाट नि. रामपुरा गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर झाड़ियो से बाड़ कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

तिलोकाराम पुत्र प्रभूराम सुथार नि. आदशर उण्डखा ने मुलजिमान जोगाराम पुत्र किसनाराम सुथार नि. आदशर उण्डखा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहीन पपूदेवी उम्र 32 साल को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


जैसलमेर जिले में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर सायरसिंह के निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षैत्रो मे लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु चलाये गये अभियान के तहत 06 व्यक्यिो को अलगअलग जूर्म गिरफतार किया गया।

अवैध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में 02 गिरफतार
पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि सरहद अवाय में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना नाचना से भंवरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव अवाय में जाकर दबिश दी गई तो आसुराम पुत्र भंवरूराम भील उम्र 19 साल नि0 अवाय को अवैध शराब रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सरहद साधना से रामनारायण हैड कानि मय जाब्ता द्वारा गजेसिंह पुत्र हडवतसिंह नि0 चारणवाला बीकानेर के कब्जा से अवैध 17 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर गिरफतार किया।


मोहनगढ  अस्पताल के पास तेजगति से टेप बजाते 01 गिरफतार

पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में सीएचसी मोहनग के पास केशराराम पुत्र चूनीराम जाट नि0 हनुमानग हाल मोहनग को तेजगति से टेप बजाने हुए पाया जाने पर हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ते द्वारा गिरफतार किया गया।


पोकरण में स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचते 01 गिरफतार
पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ते द्वारा कस्बा पोकरण में स्कूल के पास मूलचंद खत्री नि0 पोकरण को धूम्रपान सामग्री बेचने के जूर्म में गिरफतार किया।

सांकडा में अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में 01 गिरफतार
पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा जुराराज पुत्र फूसाराम जाति बेनिवाल नि0 पीलवा को अवैध विस्फोटक सामग्री रखने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

शहर जैसलमेर में जुआ खेलते 01 गिरफतार
आज दिनांक 14.10.12 को वक्त 2.00 पीएम पर जुआ खेलने वाले अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही का अभियान चलाते हुए निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में नरेश कुमार मुआ, मय कानि0 राजु सिंह, हुकमदान व भीख सिहं द्वारा किले के पिछे पार्किंग स्थल पर अंक लगा कर गा्रहको से पैसे लेकर जुआ खेल रहे अनिल सैन पुत्र दीनदयाल सैन निवासी गफुर भटठा जैसलमेर को जुआ रिश 220/रूपये व अंक लगाने की डायरी बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अध्यादेश में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

विदेशी पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार
आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश के तहत शैतानिंसह महेचा प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल के निर्देशन में कल दिनांक 13.10.2012 को कानि0 जालमसिंह द्वारा गडीसर तालाब पार्किग पर विदेशी पर्यटको को परेशान कर अपनी होटल में ले जाने के लिए मजबूर करते हुए गणपत आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य नि0 बबर मगरा को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

dekhe vidio... बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप


बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप



बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप


बाड़मेर अध्यापक को शिक्षा का दूसरा रूप समझा जाता है लेकिन जब अध्यापक अपने पेश्ो के साथ खिलवाड़ कर अपने पेश्ो को लज्जित कर वाला कार्य करे तो इससे शर्मसार क्या हो सकता है कुछ ऐसा ही बाड़मेर जिले के सिणधरी के एक गांव की स्कूल रामावि करना में हुआ है। जहां स्कूल शिक्षा की तालिम न देकर अश्लील विडियों क्लिप दिखाई जाती थी। शनिवार की रोज से घटना का खुलासे होते ही न केवल शिक्षा विभाग को शर्मसार हुआ बल्कि हर शिक्षक को शर्मसार होना पड़ा। विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए उपलब्ध कम्प्यूटर में विभिन्न प्रकार की अश्लील वीडियों क्लिप मिलने से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर ताला जड़ देने सहित आरोपी शिक्षक और प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। अश्लील विडियों क्लि्प मिलने की इस घटना का खुलासा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

जानकार सूत्रों के अनुसार स्कूल कम्प्यूटर में राज्य की चर्चित भंवरी देवी सीडी की क्लि्प और बाड़मेर शहर में एक निजी हास्पीटल की एएनएम के साथ बनी क्लिप सहित दो दर्जन करीब अश्लील विडियों क्लिप कम्प्यूटर में मिलने की जानकारी है। अश्लील क्लिपों से भरा कम्प्यूटर प्रधानाध्यापक के रूम में लगा हुआ था जहां से कम्प्यूटर शिक्षक सहित विद्यालय के बालक उक्त कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों क्लि्प को स्कूल समय में देखने की जानकारी मिली है। विद्यालय में कक्षा नौ एवं दस में 29 बालिका और 64 बालक को इसी कम्प्यूटर से शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय बालक और बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा तो सिखने को मिली या नही मिली यह सोचने वाला बिन्दु है।

ऐसे हुआ खुलासा

जनकारी के अनुसार इस विद्यालय पिछले काफी समय से यह चल रहा था लेकिन यह खुलासा इस विद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा विद्यालय में मोबाईल फोन लाने से मना करने पर कुछ छात्र इस बात पर गुस्सा हो गये और गुस्साए विद्यार्थियो ने कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर आपत्तिजनक वीडियों क्लिप की बात अध्यापक व अभिभावकों को बताई। जब अभिभावकों के जरिये बात पूरे गांव फैल गई और ग्रामीण विद्यालय में पहुंच कर और स्कूल में ताला जड़ दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगें।

मौके पर पहुॅचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीईओ माध्यमिक शिक्षा महेन्द्र शर्मा के स्कूल में पहुचे और शर्मा के निर्देश पर राउमावि टापरा के प्रधानाचार्य चम्पालाल व्यास ने रामावि करना पहुंच कर जांच कारवाई शुरू की। ग्रामीणो ने अश्लील क्लिपो से भरा कम्प्यूटर पुलिस कस्टडी मे लेने पर अड़े रहे, परन्तु शिक्षा विभाग इस प्रकरण को अपने स्पर पर निपटाने में लगा था सिजके चलते ग्रामीणो ने विरोध किया।

महेन्द्र शर्मा अति. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक रामावि करना के कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों की शिकायत मिली है जांच के लिए राउप्रावि टापरा के प्रधानाध्यापक को भेज दिया है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

चम्पालाल व्यास प्रधानाध्यापक राउप्रावि टापरा के मुताबिक जिला मुख्यालय के निर्देश के अनुसार मैं रामावि करना के अश्लील क्लिप प्रकरण की जांच में लगा हुआ हॅू अब तक की जांच में अश्लील वीडियों की बात साबित हो रही है। मैं सम्पूर्ण प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही की अनुशषां करूगा।

कन्यादान का झांसा दे ठगी

कन्यादान का झांसा दे ठगी
जयपुर। राजधानी के बाहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। सास और बहू बन निकलने वालीं ये ठग घर में अकेली महिलाओं को शिकार बना रही हैं। बीते दो दिनों में इस गिरोह ने दिल्ली रोड, कूकस के नजदीक भानपुरा कलां गांव में करीब आधा दर्जन महिलाओं को झांसा दे शिकार बनाया।

भानपुर कलां में गिरोह की महिलाओं ने विमला जांगिड़ से 1100 रूपए, आशा सैन से 200 रूपए, ग्यारसीलाल शर्मा की पत्नी से 500, कन्हैयालाल की पत्नी से 500, बलभद्र शर्मा की पत्नी से 500 व चन्द्रप्रकाश सेन की पत्नी से 200 रूपए व श्रद्धा अनुसार कई किलो आटा ले गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार गिरोह ने एक नजदीक गांव में भी कुछ महिलाओं को शिकार बनाया है।

ऎसे देती हैं झांसा
गिरोह में शामिल महिलाओं में एक की उम्र करीब 55 वष्ाü व दो की 25 व 30 वष्ाü है। इस गिरोह में कुछ सास तो कुछ बहू बनकर चलती हैं। अकेली महिला देख उसके हाथ पर लाल डोरा बांध देती हैं और कुछ कन्याओं का विवाह कराने का झांसा देती हैं। बातों-बातों में पीडित महिला को कन्यादान के नाम पर 1100 रूपए देने के लिए कहती हैं।

पुलिस टीम लगाएंगे
क्षेत्र में महिला ठग गिरोह सक्रिय है, इसका अभी पता चला है। महिलाओं को ही शिकार बना रही हैं, उनकी तलाश में एक पुलिस टीम लगाई जाएगी।
अशोक नरूका, एसपी, जयपुर ग्रामीण

डीयू में 70 स्‍टूडेंट्स को भरी सभा में दी गई शर्मनाक सजा

डीयू में 70 स्‍टूडेंट्स को भरी सभा में दी गई शर्मनाक सजा

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में नियमित सभा में महज पांच मिनट की देरी से पहुंचे करीब 70 छात्र-छात्राओं को सभा में मौजूद एक शिक्षक ने दंड में 200 मीटर की फ्रंट रोल कराई।
स्कूलों में शारीरिक रूप से बच्चों को दंडित करने के मामलों से परे विवि स्तर पर यह अपनी तरह की पहली घटना कही जा सकती है। घटना के बाद जब छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ी तो उन्होंने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग। 

आनन-फानन में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. देविंद्र के. कंसल ने आरोपी शिक्षक से न सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा बल्कि उसे सभा से भी निष्कासित कर दिया है।क्या है मामला : मामला 11 अक्टूबर दोपहर तीन बजे का है जब इस कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कॉलेज ग्राउंड में नियमित सभा हो रही थी। इसमें एक क्लास के देरी से छूटने के चलते सभा में देरी से पहुंचे बीएससी फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स साइंस सेकंड ईयर व एक अन्य पाठ्यक्रम के करीब 70 छात्र-छात्राओं को वहां मौजूद एक शिक्षक ने दंडित किया।

हैरान करने वाली बात यह थी कि सभा प्रमुख शिक्षक डॉ. अशोक सिंह इस प्रकरण में खामोश रहे और इस शिक्षक ने छात्र-छात्राओं से 200 मीटर के ट्रैक पर और बास्केटबॉल कोर्ट में फ्रंट रोल कराया। नतीजतन छात्र-छात्राओं को काफी चोटें आईं।





एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें और उनके जैसी कई छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान दंडित किया गया जो बेहद शर्मनाक व परेशान करने वाला था।

10 घंटे मोर्चरी में पड़ा रहा शव तब जाकर हुआ पोस्टमार्टम


10 घंटे मोर्चरी में पड़ा रहा शव तब जाकर हुआ पोस्टमार्टम 



सांडवा पुलिस की ढिलाई के चलते परिजन दस घंटे बैठे रहे मोर्चरी के पास, उनकी पीड़ा की चिंता न तो डाक्टर ने की न ही सांडवा पुलिस ने।

चूरू जिले के जोगलसर गांव में खेत में काम करते समय कीटनाशक छिड़काव के दौरान बेहोश की शुक्रवार देर रात नागौर के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चूरू जिले के सांडवा थाने से समय पर पुलिस नागौर नहीं पहुंचने से करीब दस घंटे बाद उसके शव का पोस्टमार्टम हो सका। 

मामला कुछ इस तरह था कि हड़माना राम नायक का पुत्र लेखराम खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान कीटनाशक के प्रभाव में आने से वह बेहोश हो गया। शुक्रवार देर रात उसे नागौर लाकर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी बाद में मौत हो गई।

शनिवार सुबह करीब सात बजे अस्पताल चौकी प्रभारी गणपत राम पालडिय़ा ने इस संबंध में सांडवा थाना पुलिस को सूचना दी। सांडवा से नागौर पहुंचने में दो घंटे लगते हैं। लेकिन सांडवा पुलिस करीब सवा बारह बजे नागौर पहुंची। वहां से आए एएसआई बजरंगलाल ने शव का जल्दी पोस्टमार्टम कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने लेखराम के परिजनों से कह दिया कि 'आप डॉक्टर का पता लगाओ जो पोस्टमार्टम करता है।' इधर कम पढ़े लिखे परिजन डॉक्टर के लिए इधर उधर घूमते रहे। शाम को करीब पांच बजे चौकी प्रभारी ने डॉक्टर अलकेंद्र सिंह को बुलाया। डॉक्टर आ गया तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं पहुंचा। आखिरकार देर शाम पोस्टमार्टम हो सका।

लेखराम के परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर को समय रहते सूचना दी जाती और पुलिस समय पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी करती तो पोस्टमार्टम सुबह ही हो जाता, लेकिन सांडवा पुलिस ने लेखराम के परिजनों की पीड़ा को नहीं समझा। लेखराम के बुजुर्ग ताऊ छगना राम दिन भर एक जगह नजर गड़ाए बैठे रहे। उन्हें ठीक से पता भी नहीं था कि कब शव उन्हें सुपुर्द करेंगे। साथ आई लेखराम की बुआ व उसकी लड़की ने तो दिन भर पानी भी नहीं पीया। दोनों असहज थी। वे कभी मोर्चरी के पास तो कभी चौकी के पास आकर पुलिसकर्मियों से पूछती नजर आई। जवाब में निराशा मिली तो आंखों से आंसू बहने लगे। लेखराम के मूल गांव चावली से आए दूर के चाचा कुंभाराम के पास दिन भर चावली गांव से परिजनों के फोन आते रहे। लेकिन उनसे जबाव देना नहीं बन रहा था। आखिर देर शाम सूर्यास्त से कुछ ही देर पहले पोस्टमार्टम हो सका। परिजन शव चावली गांव लेकर रवाना हुए।






राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता'

'

राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता'


. डीडवानाराजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा ओळख संस्थान डीडवाना के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पुस्तकालय सभागार में पोथी चर्चा कार्यक्रम हुआ। इसमें राजस्थानी साहित्यकार डॉ. भवानी सिंह पातावत (जोधपुर) द्वारा लिखित पुस्तक 'राजस्थान रा सूरमा' पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए संयोजक डॉ. भंवर कसाना ने कहा कि राजस्थानी साहित्य परंपरा प्राचीन एवं समृद्ध है। भाषा और साहित्य की दृष्टि से समृद्ध राजस्थानी को मान्यता नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात है। कसाना ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का विषय हमारी रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ है। लाखों युवाओं का भविष्य इससे जुड़ा है, ऐसे में सभी को अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन करना होगा।

इस अवसर पर समीक्षात्मक शोध पत्र का वाचन करते हुए राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गजादान चारण ने पातावत की कृति राजस्थान रा सूरमा को राजस्थानी साहित्य की अनमोल धरोहर बताया। उनके अनुसार कृति की भाषा शैली एवं विषय चयन की दृष्टि उत्कृष्ट है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एएसएन स्कूल के निदेशक महेंद्र विक्रम सोनी ने राजस्थानी भाषा की मान्यता की बात उठाते हुए कहा कि यह अपनी अस्मिता से जुड़ा विषय है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक डॉ. गणेश सैनी ने भी पत्र वाचन करते हुए कहा कि लेखक ने पुस्तक का शीर्षक इतिहास कथाओं का सा दिया है। लेकिन पुस्तक में राजस्थान के सारे सूरमाओं को नहीं ले पाए हैं। एक वंश विशेष के वीरों को ही इन निबंधों में ज्यादा स्थान मिला है।

ट्रेन की चपेट में आने वाली मां-बेटियों की शिनाख्त

फालना (पाली)

फालना कस्बे में इंदिरा कॉलोनी के निकट अपनी दो पुत्रियों के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आई महिला संतोष कंवर राजपूत (32) नाणा गांव की रहने वाली थीं। शुक्रवार दोपहर को वह जोधपुर में अपने पीहर जाने का कहकर दोनों बेटियों के साथ घर से निकली थीं। शनिवार दोपहर बाद जीआरपी पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को संतोष कंवर के पति समेत ससुराल पक्ष तथा जोधपुर से पीहर पक्ष के लोग फालना अस्पताल पहुंचे और तीनों शवों की शिनाख्त की। महिला ने बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की अथवा वह ट्रेन हादसे का शिकार हुई, इस बारे में घटना के दूसरे दिन भी कोई खुलासा नहीं हो पाया। मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष ने भी किसी तरह के पारिवारिक विवाद अथवा गृह क्लेश की बात से इनकार किया है। महिला का पति गांव में ही मेडिकल व्यवसायी है तथा उसका परिवार भी संपन्न है। ऐसे में रेलवे पुलिस भी उलझन में है कि दोपहर को घर से निकली महिला दोनों पुत्रियों के साथ फालना स्टेशन के निकट हादसे का शिकार कैसे हो गई।

जैतारण में किया वसुंधरा राजे का स्वागत


जैतारण
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण विश्नोई के निधन पर शोक व्यक्त करने शनिवार को जयपुर से जोधपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ देर के लिए जैतारण में बाइपास चौराहे पर रुकीं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि देश की यूपीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा तक पहुंच चुकी है। साथ ही कानून व्यवस्था भी लडख़ड़ा रही है जिससे अराजकता का फैल रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष एसपी सिंह, महेश पंचारिया, प्रधान मल्लाराम सीरवी, शहर प्रवक्ता नरपतसिंह तंवर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सेंदड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शनिवार को सेंदड़ा पहुंचने पर मुख्य बाजार स्थित ग्राम पंचायत भवन के बाहर सरपंच लाडी देवी चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं तथा उन्हें अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।