कर्नल सोनाराम को घुर विरोधी अमीन खान के क्षेत्र में दावत
बाड़मेर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घुर विरोधी माने जाने वाले बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को आज उनके विरोधी माने जाने वाले अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के क्षेत्र में अमीन खान के समर्थको ने दावत देकर राजनीति में नए समीकरणों की और इशारा किया .हुआ युकी कर्नल सोनाराम चौधरी को अमीन खान के कट्टर समर्थक माने जाने वाले रोशन खान खालीफे की बावड़ी के गाँव में हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया ,कर्नल ने जोधपुर से आज सुबह रवाना होकर सीधे खालीफे की बावड़ी गन पहुंचे ,हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी को चोंका दिया क्योकि खालिफे की बावड़ी मुस्लिम बाहुल्य गाँव हें और यह पूरा गाँव अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का कट्टर समर्थक हें ऐसे में अमीन खान के विरोधी सोनाराम को दावत पर बुलाकर अमीन समर्थको ने राजनीति के नए समीकरण लोखाने की कवायद शुरू कर दी ,हें ,सोनाराम चौधरी का खालीफे की बावड़ी का दौर बाड़मेर के राजनीती गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हें