शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

विधानसभा में गूंजा मौलासर थाने में बलात्कार का मामला


विधानसभा में गूंजा मौलासर थाने में बलात्कार का मामला


सरकार ने कहा-महिला ने ज्यादती से किया इनकार
जयपुर। मौलासर में महिला के साथ थाने में ज्यादती के बहुचर्चित मामले में सरकार ने गुरुवार को सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित महिला के साथ किसी प्रकार की ज्यादती नहीं हुई है। महिला ने एफिडेविट देकर अपने साथ इस तरह का बर्ताव होने से इनकार किया है। इसके बावजूद इस मामले में जांच हो रही है। मामले को लेकर सदन में काफी देर शोर-शराबा होता रहा।
विधायक अमराराम ने अपराध बढ़ोतरी को लेकर अपने मूल सवाल के पूरक प्रश्नों के दौरान कहा कि थाने में महिला के साथ ज्यादती हुई है और इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल जवाब देते इससे पहले ही विधायक रूपाराम डूडी उठ खड़े हुए और इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया। उनका साथ विधायक नाथूराम सिनोदिया ने भी दिया। इधर अमराराम के पक्ष में माकपा विधायक पेमाराम और पवन दुग्गल भी उठ खड़े हुए और सदन में भारी शोर-शराबा शुरू हो गया।
विधायकों का कहना था कि पीडि़ता को लगातार पुलिस की ओर से धमकाया जा रहा है। इस दौरान विधायक रघु शर्मा ने भी माकपा विधायकों से इस मामले में सबूत लाने की बात कह दी। गृह राज्यमंत्री ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा कि महिला ने एफिडेविट देकर अपने साथ इस तरह का बर्ताव होने से इनकार किया है। इसके बावजूद इस मामले में जांच हो रही है। बहस के दौरान व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोपों को सदन की कार्रवाई से विलोपित कर दिया गया।

यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!

PIX: यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!PIX: यूपी: डीएम के प्‍यार में पागल विधायक को पड़े चांटे!

लखनऊ­. यूपी की एक महिला आईएएस अफसर के लिए एक और सपा विधायक सिरदर्द बने हुए हैं। सत्‍ता के गलियारों में चर्चा तेज है कि विधायक जी इन आईएएस अफसर के इस कदर पीछे पड़े हैं कि दिन रात उन्‍हें न सिर्फ एसएमएस भेज रहे हैं, बल्कि पिछले दिनों वह उनके घर तक पहुंच गए।

मामले में आईएएस ने अपने मातहतों को जानकारी दी और साथ ही कहा है कि अगर जल्‍द ही विधायक जी का इलाज नहीं किया गया तो वह प्रधानमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत कर देंगीं।आईएएस से विधायक के प्रेम की यह कहानी सत्‍ता के गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है। सचिवालय के कर्मचारी हों या अधिकारी, सभी किस्‍से को चटखारे लेकर सुन और सुना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सपा के एक कद्दावर नेता के विधायक बेटे का दिल महिला आईएएस अफसर पर आ गया। उन्‍होंने इसके बाद उन्‍हें लगातार मैसेज भेजना शुरू किया। सूत्रों के अनुसार शुरुआत में तो इस अफसर ने इन मैसेज को इग्‍नोर किया लेकिन रात-बिरात मैसेज आने लगे तो उन्‍होंने इसकी शिकायत लखनऊ में बैठे प्रशासनिक आलाकमान से की।

आलाकमान ने विधायक के पिता से कहकर मामला शांत करा दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद फि‍र से मैसेजिंग का दौर शुरू हो गया। परेशान आईएएस अफसर ने एक बार फि‍र आलाकमान से शिकायत की और इस बार यह भी कहा कि अगर विधायक जी नहीं माने तो वह इसकी शिकायत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा सकती हैं। मामला गंभीर होता देख शासन हरकत में आया और इस बार शिकायत सपा आलाकमान से कर दी गई। सूत्रों के अनुसार विधायक जी को लखनऊ बुलाकर फटकार लगाई गई। लेकिन एक से दो दिन बीतने के बाद फि‍र विधायक आईएएस से मिलने देर रात उनके घर जा पहुंचे। बस यहां आईएएस का गुस्‍सा चरम पर पहुंच गया और उन्‍होंने विधायक को वहां से डांट डपटकर भगवा दिया।

मामले में जब भास्‍कर डॉट काम ने उन आईएएस से संपर्क किया तो उन्‍होंने कहा कि यह सब अफवाह है, वह अपना काम कर ऱ्ही हैं उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं। उनके पास भी यह अफवाह पहुंची थी, पर जो बात अफवाह हो उसके बारे में वह कुछ भी कैसे बोल सकती हैं।बात अगर उन्‍हीं वि‍धायक तक सीमि‍त होती, तो भी गनीमत थी। पर यहां तो लाइन लगी हुई है। ‘न खाता न बही, जौन पंडित सिंह कहैं वहै सही’ यह नारा विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के नाम के साथ उन की दबंगई और रसूख के चलते उन के साथ जुड़ा। पंडित सिंह ने अपनी कुर्सी का बेजा इस्तेमाल करते हुए गोंडा के सीएमओ को जबरन उठाने की जो हरकत की उसके चलते बाहुबली राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह आखिरकार अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।

गोंडा के सीएमओ एस पी सिंह को जबरन उनके घर से उठा ले जाने के आरोप से घिरे मंत्री को राज्य सरकार के दवाब मे स्तीफा देना पड़ा है। सूत्रों की माने तो राज्य सरकार अपनी छवि को ले कर बेहद चिंतित थी। इसी के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से दबाव बनाया गया और मंत्री जी को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। मंत्री जी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद विनोद सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल में व्याप्त अंतर्विरोधों को भी उजागर कर दिया है। उन्होंने अपने सहयोगी और प्रदेश के कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह के ऊपर उनके खिलाफ पूरा षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। राजस्व मंत्री ने आरोप लगाया की मंत्रिमंडल में सहयोगी होने के बावजूद भी दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, क्योंकि उन्होंने 2009 में गोंडा जिले में राजा आनंद सिंह के पुत्र को लोक सभा चुनाव में चुनौती दी थी। इसलिए अब वो मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है।

इस मामले पर राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह का कहना है कि‍ उन पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद है। सरकार की छवि को किसी तरह की ठेस न पहुचे, इसी के चलते उन्होने नैतिकता के आधार पर राज्यपाल को इस्तीफा सौपा है। वह हर जांच के लिए तैयार है।गोंडा के सीएमओ एस पी सिंह को जबरन उनके घर से उठा ले जाने वाले बाहुबली राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर सीएमओ के साथ बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की थी जिस को आज शाम तक मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाना है।अगर रिपोर्ट में मंत्री जी के खिलाफ लगे हुए आरोप सत्य साबि‍त होता है, तो मंत्री जी पर मामला भी दर्ज हो सकता है। सूत्रों की माने तो समाजवादी सरकार की छवि खराब होता देखा खुद मुख्यमंत्री की तरफ से पंडित सिंह पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया था। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने विनोद द्वारा पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने के आदेश दे दिए हैं।

किराया बढ़ा तो न्यूड हुई एक्ट्रेस

किराया बढ़ा तो न्यूड हुई एक्ट्रेस
मुंबई। जल्द पॉपुलर होने के लिए मॉडलों और एक्ट्रेसेज का न्यूड होना अब आम बात हो गई। इनमें अब नया नाम जुड़ा है रीमा शर्मा का। मॉडल और एक्ट्रेस रीमा शर्मा ने मुंबई में ऑटो व टैक्सी किराए में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया है। रीमा ने बताया कि उसने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी वसूली के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत न्यूड फोटोशूट करवाया है।

एनजीओ सिटीजन एक्शन फोरम ने रीमा को अपने न्यूज ब्लॉग के लिए न्यूड होने का ऑफर दिया था। रीमा ने बताया कि न्यूज 88 ने मुझसे संपर्क किया था। मुझे न्यूड फोटोशूट करवाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई क्योंकि ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की ओर से की जा रही मनमानी बड़ा मुद्दा है। ये लोग किराए में बढ़ोतरी की मांग नहीं मानने पर हड़ताल कर पूरे शहर को बंधक बना लेते हैं।

रीमा शर्मा साउथ की तीन चार फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में उसने एक तमिल फिल्म भी साइन की है। न्यूज 88 के मुताबिक मुंबई में 50 फीसदी ऑटो रिक्शा आज भी पुराने मीटर का यूज कर रहे हैं। 30 फीसदी टैक्सियों में मीटर खराब पड़े हैं। ऎसे में ऑटो और टैक्सी ड्राइवर सवारियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे है।

"रेप के 90 फीसदी मामलों में मर्जी से सेक्स"

"रेप के 90 फीसदी मामलों में मर्जी से सेक्स"
गुड़गांव। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सख्त चेतावनी के बावजूद हरियाणा में रेप की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में पिछले एक महीने में 19 रेप की घटनाएं सामने आ चुकी है। ताजा घटना गुड़गांव की है,जहां छह साल की एक बच्ची से तीन लोगों ने बलात्कार किया। आरोपियों ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और बलात्कार किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं।

इस बीच राज्य के कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयल का कहना है कि 90 फीसदी मामलों में आपसी सहमति से सेक्स होता है लेकिन बात बिगड़ने पर रेप का आरोप लगा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर रेप के मामलों की तह तक जाएं तो पता चलेगा कि पीडिता और आरोपी भागने वाले कपल होते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया मामले को ज्यादा तूल दे रहा है। उधर हरियाणा कांग्रेस के चीफ फूलचंद मुलाया का कहना है कि रेप की घटनाओं के पीछे बहुत बड़ी साजिश है। कांग्रेसी नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना हो रही है।

भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि इन बयानों से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। पहले तो वे कुछ करते नहीं और जब बात बिगड़ती है तो उल्टे सीधे बयान देते हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी कांग्रेसी नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ही रेप की परिभाषा बता दें। उन्होंने कहा कि ऎसे बयान देकर कांग्रेसी नेता महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को छुपाना चाह रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले खाप पंचायत ने रेप की बढ़ती घटनाओं को लिए लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहराया था। खाप पंचायत ने कहा था कि अगर लड़कियों की शादी 15 साल में कर दी जाए तो रेप की घटनाएं नहीं होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने भी खाप पंचायत के इस सुझाव का समर्थन किया था।

वीडियो क्लिपिंग बनाकर करता रहा रेप

वीडियो क्लिपिंग बनाकर करता रहा रेप
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में मोबाइल के जरिए अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर चार महीने तक देह शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता का मेडिकल शुक्रवार को कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मानसरोवर के असरपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि पड़ोस के मकान में किराए से रहने वाले राजकुमार नामक युवक ने उसकी पुत्री को प्रेम-पाश में फंसा लिया और अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी युवक ने मोबाइल के जरिए अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। बाद में आरोपी इसी क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म करने लगा। उसे इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिली। परिवार वालों से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया और रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रात को आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सांभर का रहने वाला है। और वह जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी युवक को पकड़ने के लिए सांभर थाने को भी जानकारी दे दी गई है।

ठगों के निशाने पर महिलाएं



ठगों के निशाने पर महिलाएं

बीकानेर। छह अक्टूबर को कोलायत तहसील के छीला काश्मीर गांव की महिलाओं के साथ ठग की घटना के विरोध में गुरूवार को पीडित परिवारों के सदस्यों व ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पीडित एसपी से मिले और उन्हें आपबी ती बताई। उन्होंने बताया कि ठग गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं को ठगा और चलते बने।


घटना का पता चला तो उनका पीछा किया और पास ही के गांव मोडायत में उन्हें पकड़ लिया। वे उन्हें पकड़कर बज्जू थाने ले गए, जहां इनके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पीडितों का कहना है कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय छोड़ दिया। उन्होंने एसपी से बज्जू थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। विदित रहे कि गत सात अक्टूबर को बीकानेर शहर के सुभाषपुरा में दो ठगों ने गहने चमकाने के नाम पर ठगी की। लोगों ने उनमें से एक को पकड़ कर सदर थाने के सुपुर्द किया था। सदर पुलिस ने उसे 151 में गिरफ्तार किया और बाद में छोड़ दिया। पुलिस की इसी ढुलमुल नीति के कारण ठगों के हौसलें बढ़े हुए हैं।



ऎसे करते हैं ठगी

शहर व गांवों में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय है। ठग गिरोह में तीन से पांच सदस्य हैं। इनके निशाने पर सर्वाधिक महिलाएं हैं। यह महिलाओं को घर में अेकेला पाकर सोने-चांदी के गहनो को चमकाने के लिए प्रेरित करते हैं।

जब महिलाएं उन्हें सोना-चांदी के आभूषण चमकाने के लिए देती है तो यह उन्हें विशेष कैमिकल में डालकर सोने व चांदी का कुछ हिस्सा कैमिकल से उतारकर चलते बनते हैं, जिससे उन आभूषणों का वजन कुछ ग्राम कम हो जाता है। इसके बाद वह महिलाओं को गहने एक कपड़े में बांधकर देते और उन्हें आधे घंटे के बाद गहनों की पोटली खोलने की सलाह देते है। वे उन्हें कहते हैं कि आधे-घंटे बाद खोलोंगे तो गहने चमके हुए मिलेंगे। इस दरम्यिान वह फायदा उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैँ।




आमजन सतर्क रहें

आमजन से अपील है कि वह अनजान लोगों से सतर्क रहें। घर में किसी को प्रवेश न होने दें। पुलिस भी ऎसे में मामले नजर आने पर सख्ती बरत रही है। जिले में ठग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

राकेश सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक

"ममता" को तरसी बेटी

"ममता" को तरसी बेटी
बीकानेर। ऊपरवाले ने मां का आंचल छीना तो अस्पताल वालों ने दुत्कार दिया लेकिन, बात जब गांवों का दौरा कर रही शहर की कलेक्टर आरती डोगरा तक पहुंची तो चार साल की मासूम की सार-संभाल शुरू हो गई। मामला पीबीएम अस्पताल का है। गुरूवार शाम को लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैफर की गई बीमार महिला को दो अज्ञात व्यक्ति लेकर पीबीएम पहुंचे। यहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उसके साथ चार साल की मासूम यह नहीं समझ पा रही थी कि मां को क्या हो गया। इसी दौरान अस्पताल का स्टाफ आया और महिला के शव को बाहर गैलरी में निकाल दिया। मासूम को अपने हाल पर छोड़ दिया। रोती-बिलखती न तो किसी को अपना नाम बता रही थी और न ही पता।

अन्य मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ की संवेदनहीनता को लेकर चर्चाएं की और बात समासेवी आदर्श शर्मा तक पहुंची। इस बीच सूचना पर मीडिया भी अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल के स्टाफ से मासूम को सहारा देने की गुहार लगाई लेकिन, नतीजा सिफर रहा।

47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी


47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी
जयपुर। आयकर विभाग ने राजधानी के दो नामी ज्वैलरी और इस्पात ग्रुपों के यहां से 47 करोड़ रूपए की काली कमाई पकड़ी है। दोनों ग्रुपों के 20 ठिकानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई गुरूवार दोपहर को समाप्त हुई। अतिरिक्त निदेशक संजीव ने बताया कि ज्वैलरी, प्रोपर्टी समेत कई बिजनेस चला रहे एक गु्रप के 12 ठिकानों पर छापों में 18.51 करोड़ रूपए की अघोषित आय मिली है। साथ ही 1 करोड़ की ज्वैलरी और कीमती रत्न जब्त किए हैं।

इस ग्रुप के जैसलमेर व मुम्बई के ठिकानों पर भी आय छिपाने वाले दस्तावेज मिले। इसी तरह इस्पात निर्माता और सिविल कॉन्ट्रेक्टर के 8 ठिकानों से 26.50 करोड़ रूपए की बेनामी आय पकड़ी गई। इसके
यहां से 87 लाख की ज्वैलरी भी मिली है।

मोटे ब्याज पर दे रखा है कर्ज
एक ग्रुप के पास से मिले दस्तावेज से पता चला है कि ग्रुप ने दूसरी कम्पनियों या व्यक्तियों को मोटे ब्याज पर लोन के रूप में बड़ी रकम दी। यह रकम कहां से आई, इस बारे में ग्रुप छिपाता रहा। दोनों ही ग्रुपों ने कई कम्पनियां अलग-अलग नामों से बना रखी थीं। हर कम्पनी में अपने ही घर वालों को पद दे रखे थे। कम्पनियां टर्नओवर गलत दर्शाकर हर साल करोड़ों रूपए की टैक्स चोरी कर रही थीं। अधिकांश कमाई प्रोपर्टी और होटलों में निवेश की गई है।










"यूपीए से तो अच्छे एमपी के डकैत"

"यूपीए से तो अच्छे एमपी के डकैत"
भोपाल। भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी का कहना है कि घोटालों में घिरी यूपीए सरकार से तो मध्य प्रदेश के डकैत अच्छे हैं। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली के समापन समारोह में गडकरी ने कहा कि शायद आपने पहले कभी 4.38 लाख करोड़ का घोटाला नहीं सुना होगा।

क्या आपने सुना है कि किसी डकैत ने 76 हजार करोड़ का सीडब्ल्यूजी घोटाला,1.76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला कर कुल 4.38 लाख करोड़ रूपए लूटे हों। बात यहीं तक नहीं है। 21 लाख करोड़ रूपए का काला धन भी विदेशी बैकों में रखा गया है।

अगर यह पैसा भारत वापस आ जाए तो देश का कायाकल्प हो सकता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश धनवान है लेकिन देश की जनता गरीब है। हमारे यहां इतना सोना है कि अगर सही तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो सोना इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गडकरी ने कहा कि अनेक देशों में ज्यादातर गाडियां एल्कॉहॉल से चलती हैं। अगर भारत में लोग एल्कॉहॉल को पेट में डालने के बजाय गाडियों में डालने लगें तो तेल इंपोर्ट पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने जरूरत ही नहीं रहेगी। हमारे देश का किसान भी एल्कॉहॉल बना सकता है।

पाली न्यूज़ बॉक्स आज की खबरे खट्टा खट्ट


तीन हादसे, चार की मौत
पाली। बीस दिन पहले जिले में हुए तीन हादसों में 25 लोगों की मौत के आंसू सूखे भी नहीं कि बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सर्वाधिक तीन लोगों की मौत नेशनल हाइवे 14 पर हुई। गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में गुजरात निवासी रामदेवरा जातरूओं से भरी जीप ट्रोले से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। वहीं रायपुर मारवाड़ के समीप एक अज्ञात बाइक सवार की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र में जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई।

घायलों को किया मना
फोरलेन पर निर्माण कर रही कंपनी की असंवेदनशीलता पर थाना प्रभारी राजूराम और मौजूद लोगों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर घायलों को गुंदोज अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बांगड़ अस्पताल 108 की मदद से लाया गया। हादसे में इस राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के लोगों से भरी कार भी चपेट में आ गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए।


अज्ञात बाइक सवार को कुचला
रायपुर मारवाड़. एनएच 14 पर रायपुर के समीप लूणी नदी पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बाइक नं. आरजे 16 एसई 8110 को थाने में रखवाकर उसका शव मोर्चरी में रखवाया है।

रेलकर्मी की मौत
जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से रेलकर्मी मूलाराम (55) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूलाराम एक महिला पानीदेवी के साथ जगतनाडी की ओर जा रहा था। ढलान पर चढ़ते वक्त सामने से आए अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई और पानीदेवी को चोटें आई। आरोपी बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पानी देवी को बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह यहां से बिना किसी को बताए चली गई। पुलिसकर्मी उसकी तलाश में भी जुटे रहे।

एक महिला समेत दो जनों की मौत
गुंदोज . नेशनल हाइवे 14 पर गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में बुधवार शाम एक ट्रोले की चपेट में आने से गुजरात निवासी एक महिला समेत दो जनों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। ये सभी लोग रामदेवरा दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गुड़ा एंदला थाना प्रभारी राजूराम ने बताया कि रामदेवरा दर्शन के बाद लौट रहे गुजरात जिले के मेहसाणा निवासी जातरूओं से भरी जीप ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रोले से भिड़ गई।

हादसे में मेहसाणा जिले के खारोला ईडर पिनाबेन (35) पत्नी महेश भाई और ड्राइवर श्यामलाल (30) बाबू भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुश्री किंजल पुत्री लालजीभाई, माया पत्नी जितेन्द्र, शांता, भानु व जिग्नेश पुत्र आनंदभाई समेत कुल छह घायल हो गए। इनमें से माया व शांता की हालत गंभीर है। सभी घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रोला चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रूकवा लिया। दलजीभाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हरियाणा पासिंग ट्रोला के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

पेड़ पर लटकी लाश मिली
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ के निकट नीम के पेड पर एक युवक की लाश लटकी मिली है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सेन्दड़ा थाना प्रभारी खलील अहमद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल जवाजा थाना का होने से बाद में जवाजा थाना प्रभारी पांचुलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ स्थान की पहाडियों में नीम के पेड पर एक युवक की लटकी लाश मिली। मृतक के कब्जे से मोबाइल व पहचान पत्र, लाइसेन्स मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त कृष्णा कोलोनी ब्यावर निवासी मुकेश शर्मा पुत्र सोहनलाल में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को नीचे उतरवाया। मृतक कारपेन्टर का कार्य करता था। उसके एक छह वर्षीय व एक तीन वर्षीय पुत्र है। मृतक की जेब से भाई व पत्नी के नाम पत्र मिले हैं। पत्र में उसने बीमारी से तंग आकर आत्म हत्या करने बताया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई। पुलिस ने ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुर्पुद कर जांच शुरू कर दी है।



महिला की कुएं में गिरने से मौत
फालना। खेत पर खाना लेकर गई मानसिक रूप से पीडित महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। इसका शव को कुएं से निकाल कर परिजनों की संतुष्टी के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा।

थाना प्रभारी ने बताया कि रमेश पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी माताजीवाडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लेहरी देवी की मानसीक हालत ठीक नहीं थी। वह पुश्तैनी कुएं पर खाना लेकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। इस पर उसकी तलाश की गई। इस दौरान उसका शव कुएं नजर आया। पुलिस ने शव कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार


तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
 जानकारी मिलते ही आरोपियों का पीछा कर किया गिरफ्तार 

 जैसलमेर फतेहगढ़ उपखण्ड के सिरुआ सरहद में पवन ऊर्जा की साइट से तांबे के तार चुरा ले जाने वाले चोरों का पुलिस ने पीछाकर उन्हें गिरफ्तार किया। सांगड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 2 बजे जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति इनरकॉन कंपनी के लोकेशन नंबर 830 सिरुआ सरहद से तांबे के तार चोरी कर बोलेरो में डालकर भाग रहे है। जिस पर उन्होंने पुलिस जाब्ता लेकर चोरों का पीछा किया। डांगरी के पास लखमणा फांटा पहुंचने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि बोलेरो यहां से निकल गई है। पुलिस ने अचला के पास नाकाबंदी करवा दी। नाकेबंदी के दौरान बोलेरो आरजे- 9 टीए 0342 की तलाशी लेने पर उसमें तांबे के तार, तार काटने के औजार, कटर, पाना, हैंड ग्लवज बरामद किए गए। पुलिस ने बोलेरो में से 1.5 क्विंटल तांबे के तार बरामद किए। गोदारा ने बताया कि गाड़ी में सवार आरोपी जगदीश पुत्र सवाईसिंह, जगदीश सिंह उर्फ गोरख सिंह पुत्र जेतमालसिंह निवासी मोठा, तार सिंह पुत्र भेर सिंह, जालम सिंह पुत्र विजराजसिंह, निवासी कोटडी थाना खुहड़ी को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने धारा 379, आईपीसी 136 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम में रायमलराम, इन्द्राराम, हेमराजसिंह, कालूराम, वाहन चालक राजकुमार बिश्नोई शामिल थे। 

तारबंदी पर मारे गए युवक के शरीर से बुलेट नहीं मिली


तारबंदी पर मारे गए युवक के शरीर से बुलेट नहीं मिली

नगरपरिषद ने किया मृतक का अंतिम संस्कार
जैसलमेर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 अक्टूबर की रात्रि में सीमा पार जाने की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ के जवानों ने गोली मारकर ढेर कर दिया था। मृतक की शिनाख्त जगमाल (35) निवासी कलिंजरा (बांसवाड़ा) के रूप में उसके भाई ने की थी। मेडिकल बोर्ड द्वारा बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन उसके शरीर से बुलेट नहीं मिली थी। इस पर एक्स रे करवाया गया। पीएमओ डॉ. डी.डी. खींची ने बताया कि बुलेट उसके शरीर में कहीं फंस गई थी इस कारण नहीं मिल पाई। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम पूरा किया गया और शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस व नगरपरिषद द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पीएमओ डॉ. खींची के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद राख में से बुलेट मिल जाएगी।

परिजन बिना शव लिए लौट गए थे

जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त के लिए उसके परिजन बुधवार को जैसलमेर आए थे। शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम पूरा नहीं होने से उसके परिजन बिना शव लिए ही लौट गए और नगरपरिषद से अंतिम संस्कार करवाने का कहकर चले गए। जानकारी के अनुसार मृतक बहुत ही गरीब परिवार से था, इस कारण उसके परिजन शव को एक हजार किलोमीटर दूर बांसवाड़ा तक ले जाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए वे गुरुवार को जैसलमेर में नहीं रुके और नगरपरिषद द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

झाड़-फूंक कराने आए युवक ने बाबा पर किया तलवार से वार


झाड़-फूंक कराने आए युवक ने बाबा पर किया तलवार से वार
समदड़ी (बालोतरा) निकटवर्ती हनुमान मंदिर धजा जाल के महाराज द्वारिका गिरी पर मंगलवार रात उनके पास अज्ञात बीमारी को दूर करने के लिए झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने बंद कमरे में तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह पीछे की तरफ की खिड़की तोड़कर भाग छूटा। कमरे के बाहर बैठे लोगों को घटना का पता तब चला जब बुधवार शाम को युवक की मां ने फोन कर बताया कि युवक खून से लथपथ अवस्था में घर आया है। इसके बाद बाबा को गंभीर घायल अवस्था में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुमेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी निरंजनप्रतातसिंह ने बताया कि मालमसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी देवलियारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि लुदराडा निवासी सुमेरसिंह पुत्र शंकरसिंह अपने भाई सुरेश व पिता के साथ मंगलवार शाम झाड़ फूंक कराने के लिए धजा जाल आए। शाम के समय महाराज झाड़ फूंक के लिए सुमेरसिंह को लेकर अपने कमरे में ले गए और शिष्य को बाहर से दरवाजा बंद करने को कह दिया। कमरे में सुमेरसिंह ने वहां रखी तलवार से महाराज पर जानलेवा हमला कर दिया और इसके बाद वह पिछली खिड़की तोड़ वहां से फरार हो गया। बुधवार शाम को जब वह इधर-उधर घूमता हुआ अपने गांव लुदराडा पहुंचा तो खून से लथपथ था। यह हालात देखकर मां ने उसके साथ गए भाई सुरेश को फोन पर पूछा तो उसने कहा कि हम तो धजा जाल बैठे हैं। इसके बाद जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे के भीतर महाराज खून से सने लथपथ अवस्था में पड़े थे। महाराज के सिर व जबड़े पर घाव व चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर अनेक भाविक मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। वहीं महाराज की गंभीर हालत हो देखते हुए उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब व बीयर

जानलेवा हमले में युवक गंभीर घायल
पचपदरा  थानातंर्गत थोब कस्बे में मंगलवार रात्रि को कार से आए चार युवकों ने एकराय हमलावर होकर घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर युवक पर डंडों से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार राणसिंह पुत्र भैरसिंह रावणा राजपूत निवासी थोब ने मामला दर्ज कराया कि वह शाम करीब 8 बजे अपने घर जा रहा था। घर के आगे पहुंचा ही था कि तनवीरसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी थोब वगैरह 3 जने कार में सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह दौड़कर घर में घुस गया तो हमलावरों ने उसके घर में घुसकर हमला किया। हल्ला करने पर भाई देवीसिंह, भवानीसिंह पुत्र बद्री सिंह, मूलसिंह पुत्र मीठूसिंह रावणा राजपूत निवासी थोब ने आकर उसे छुड़ाया। इसके बाद हमलावर भाग गए। डंडों से सिर पर वार करने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को थोब चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से पचपदरा चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब व बीयर
आयुक्त के नेतृत्व में अलग -अलग जगह दबिश दी

बाड़मेर आबकारी के अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में दल ने अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर बरामद की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त एच.एल. अटल के नेतृत्व में आबकारी दल ने हरिराम पुत्र अणदाराम निवासी छितर का पार के कब्जे से 17 बोतल, 10 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 28 केन बीयर जप्त की। इसी तरह खुमाराम पुत्र मूलाराम निवासी चौहटन आगोर के कब्जे से 36 बोतल 352 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई। भारूराम निवासी लौहारों की बस्ती चौहटन के कब्जे से 6 बोतल 90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 105 केन बीयर जप्त की गई। इस दौरान भारूराम को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


फर्जी बीईईओ ने लगाए 300 विद्यार्थी मित्र



फर्जी बीईईओ ने लगाए 300 विद्यार्थी मित्र


शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी : सिवाना (बाड़मेर) बीईईओ ऑफिस का मामला, मानदेय उठाते रहे विद्यार्थी मित्र
बाड़मेर बाड़मेर में एक प्रबोधक कोजसिंह ने पंचायत समिति सिवाना का फर्जी बीईईओ बनकर 300 विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति-पत्र थमा दिए। मजेदार बात यह है कि नियुक्ति पाने वाले विद्यार्थी मित्र लंबे समय से मानदेय उठा रहे हैं। इनमें 207 विद्यार्थी मित्रों के पद सृजित हैं जबकि 93 सीधे तौर पर नियम विरुद्ध लगे हुए हैं। मामला खुलने के बाद विभाग ने प्रबोधक को निलंबित कर दिया है, जबकि बीईईओ को चार्जशीट जारी कर दी गई है। पंचायत समिति सिवाना में रा.प्रा.वि. भाखरपुरा (सिणेर) में प्रबोधक पद पर कार्यरत कोजसिंह ने वर्ष 2008-09 में विद्यार्थी मित्रों को नौकरी देने का नायाब तरीका ढूंढ़ लिया। खुद बीईईओ सिवाना बन गया और फर्जी सील तैयार कर हाथों हाथ विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने का सिलसिला शुरू कर दिया। सिवाना ब्लॉक में करीब 300 विद्यार्थी मित्रों को एक के बाद एक नियुक्ति पत्र थमा दिए। बीते विधानसभा सत्र में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने का मामला उठाया तो जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। विभाग ने प्रबोधक कोजसिंह को निलंबित कर मुख्यालय बीईईओ ऑफिस चौहटन कर दिया है


बीईईओ की भूमिका पर संदेह

सिवाना ब्लॉक में फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को दी गई नियुक्तियों की सूची बीईईओ ऑफिस से जारी हुई। इन विद्यार्थी मित्रों को तीन साल तक मानदेय का भुगतान भी बीईईओ के हस्ताक्षर से किया गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बीईईओ ने मामले को गंभीरता से लेने की जहमत क्यों नहीं उठाई? मामले में बीईईओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।



ब्लॉक के प्रबोधक ने फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को नियुक्तियां दी थीं। मामला प्रकाश में आने पर निदेशक ने बीईईओ को चार्जशीट दी है। प्रबोधक को निलंबित कर दिया गया है।

-पृथ्वीराज दवे, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, बाड़मेर


अब क्या?: पद नहीं होने के बावजूद काम कर रहे 93 विद्यार्थी मित्रों पर अब संकट खड़ा हो गया है। जब पद ही नहीं हैं तो उन्हें काम पर रखना विभाग के लिए मुश्किल है। इधर यदि उन्हें हटाया जाता तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन विद्यार्थी मित्रों को नियुक्तियां देने में पैसे का किस कदर लेनदेन हुआ है।