झाड़-फूंक कराने आए युवक ने बाबा पर किया तलवार से वार
समदड़ी (बालोतरा) निकटवर्ती हनुमान मंदिर धजा जाल के महाराज द्वारिका गिरी पर मंगलवार रात उनके पास अज्ञात बीमारी को दूर करने के लिए झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने बंद कमरे में तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह पीछे की तरफ की खिड़की तोड़कर भाग छूटा। कमरे के बाहर बैठे लोगों को घटना का पता तब चला जब बुधवार शाम को युवक की मां ने फोन कर बताया कि युवक खून से लथपथ अवस्था में घर आया है। इसके बाद बाबा को गंभीर घायल अवस्था में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुमेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी निरंजनप्रतातसिंह ने बताया कि मालमसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी देवलियारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि लुदराडा निवासी सुमेरसिंह पुत्र शंकरसिंह अपने भाई सुरेश व पिता के साथ मंगलवार शाम झाड़ फूंक कराने के लिए धजा जाल आए। शाम के समय महाराज झाड़ फूंक के लिए सुमेरसिंह को लेकर अपने कमरे में ले गए और शिष्य को बाहर से दरवाजा बंद करने को कह दिया। कमरे में सुमेरसिंह ने वहां रखी तलवार से महाराज पर जानलेवा हमला कर दिया और इसके बाद वह पिछली खिड़की तोड़ वहां से फरार हो गया। बुधवार शाम को जब वह इधर-उधर घूमता हुआ अपने गांव लुदराडा पहुंचा तो खून से लथपथ था। यह हालात देखकर मां ने उसके साथ गए भाई सुरेश को फोन पर पूछा तो उसने कहा कि हम तो धजा जाल बैठे हैं। इसके बाद जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे के भीतर महाराज खून से सने लथपथ अवस्था में पड़े थे। महाराज के सिर व जबड़े पर घाव व चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर अनेक भाविक मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। वहीं महाराज की गंभीर हालत हो देखते हुए उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें