तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही आरोपियों का पीछा कर किया गिरफ्तार
जैसलमेर फतेहगढ़ उपखण्ड के सिरुआ सरहद में पवन ऊर्जा की साइट से तांबे के तार चुरा ले जाने वाले चोरों का पुलिस ने पीछाकर उन्हें गिरफ्तार किया। सांगड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 2 बजे जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति इनरकॉन कंपनी के लोकेशन नंबर 830 सिरुआ सरहद से तांबे के तार चोरी कर बोलेरो में डालकर भाग रहे है। जिस पर उन्होंने पुलिस जाब्ता लेकर चोरों का पीछा किया। डांगरी के पास लखमणा फांटा पहुंचने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि बोलेरो यहां से निकल गई है। पुलिस ने अचला के पास नाकाबंदी करवा दी। नाकेबंदी के दौरान बोलेरो आरजे- 9 टीए 0342 की तलाशी लेने पर उसमें तांबे के तार, तार काटने के औजार, कटर, पाना, हैंड ग्लवज बरामद किए गए। पुलिस ने बोलेरो में से 1.5 क्विंटल तांबे के तार बरामद किए। गोदारा ने बताया कि गाड़ी में सवार आरोपी जगदीश पुत्र सवाईसिंह, जगदीश सिंह उर्फ गोरख सिंह पुत्र जेतमालसिंह निवासी मोठा, तार सिंह पुत्र भेर सिंह, जालम सिंह पुत्र विजराजसिंह, निवासी कोटडी थाना खुहड़ी को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने धारा 379, आईपीसी 136 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम में रायमलराम, इन्द्राराम, हेमराजसिंह, कालूराम, वाहन चालक राजकुमार बिश्नोई शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें