तीन हादसे, चार की मौत
पाली। बीस दिन पहले जिले में हुए तीन हादसों में 25 लोगों की मौत के आंसू सूखे भी नहीं कि बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सर्वाधिक तीन लोगों की मौत नेशनल हाइवे 14 पर हुई। गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में गुजरात निवासी रामदेवरा जातरूओं से भरी जीप ट्रोले से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। वहीं रायपुर मारवाड़ के समीप एक अज्ञात बाइक सवार की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र में जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई।
घायलों को किया मना
पाली। बीस दिन पहले जिले में हुए तीन हादसों में 25 लोगों की मौत के आंसू सूखे भी नहीं कि बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सर्वाधिक तीन लोगों की मौत नेशनल हाइवे 14 पर हुई। गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में गुजरात निवासी रामदेवरा जातरूओं से भरी जीप ट्रोले से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। वहीं रायपुर मारवाड़ के समीप एक अज्ञात बाइक सवार की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र में जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई।
घायलों को किया मना
फोरलेन पर निर्माण कर रही कंपनी की असंवेदनशीलता पर थाना प्रभारी राजूराम और मौजूद लोगों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर घायलों को गुंदोज अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बांगड़ अस्पताल 108 की मदद से लाया गया। हादसे में इस राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के लोगों से भरी कार भी चपेट में आ गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए।
अज्ञात बाइक सवार को कुचला
अज्ञात बाइक सवार को कुचला
रायपुर मारवाड़. एनएच 14 पर रायपुर के समीप लूणी नदी पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बाइक नं. आरजे 16 एसई 8110 को थाने में रखवाकर उसका शव मोर्चरी में रखवाया है।
रेलकर्मी की मौत
रेलकर्मी की मौत
जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से रेलकर्मी मूलाराम (55) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूलाराम एक महिला पानीदेवी के साथ जगतनाडी की ओर जा रहा था। ढलान पर चढ़ते वक्त सामने से आए अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई और पानीदेवी को चोटें आई। आरोपी बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पानी देवी को बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह यहां से बिना किसी को बताए चली गई। पुलिसकर्मी उसकी तलाश में भी जुटे रहे।
एक महिला समेत दो जनों की मौत
एक महिला समेत दो जनों की मौत
गुंदोज . नेशनल हाइवे 14 पर गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में बुधवार शाम एक ट्रोले की चपेट में आने से गुजरात निवासी एक महिला समेत दो जनों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। ये सभी लोग रामदेवरा दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गुड़ा एंदला थाना प्रभारी राजूराम ने बताया कि रामदेवरा दर्शन के बाद लौट रहे गुजरात जिले के मेहसाणा निवासी जातरूओं से भरी जीप ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रोले से भिड़ गई।
हादसे में मेहसाणा जिले के खारोला ईडर पिनाबेन (35) पत्नी महेश भाई और ड्राइवर श्यामलाल (30) बाबू भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुश्री किंजल पुत्री लालजीभाई, माया पत्नी जितेन्द्र, शांता, भानु व जिग्नेश पुत्र आनंदभाई समेत कुल छह घायल हो गए। इनमें से माया व शांता की हालत गंभीर है। सभी घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रोला चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रूकवा लिया। दलजीभाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हरियाणा पासिंग ट्रोला के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
पेड़ पर लटकी लाश मिली
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ के निकट नीम के पेड पर एक युवक की लाश लटकी मिली है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सेन्दड़ा थाना प्रभारी खलील अहमद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल जवाजा थाना का होने से बाद में जवाजा थाना प्रभारी पांचुलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ स्थान की पहाडियों में नीम के पेड पर एक युवक की लटकी लाश मिली। मृतक के कब्जे से मोबाइल व पहचान पत्र, लाइसेन्स मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त कृष्णा कोलोनी ब्यावर निवासी मुकेश शर्मा पुत्र सोहनलाल में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को नीचे उतरवाया। मृतक कारपेन्टर का कार्य करता था। उसके एक छह वर्षीय व एक तीन वर्षीय पुत्र है। मृतक की जेब से भाई व पत्नी के नाम पत्र मिले हैं। पत्र में उसने बीमारी से तंग आकर आत्म हत्या करने बताया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई। पुलिस ने ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुर्पुद कर जांच शुरू कर दी है।
महिला की कुएं में गिरने से मौत
फालना। खेत पर खाना लेकर गई मानसिक रूप से पीडित महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। इसका शव को कुएं से निकाल कर परिजनों की संतुष्टी के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा।
थाना प्रभारी ने बताया कि रमेश पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी माताजीवाडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लेहरी देवी की मानसीक हालत ठीक नहीं थी। वह पुश्तैनी कुएं पर खाना लेकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। इस पर उसकी तलाश की गई। इस दौरान उसका शव कुएं नजर आया। पुलिस ने शव कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हादसे में मेहसाणा जिले के खारोला ईडर पिनाबेन (35) पत्नी महेश भाई और ड्राइवर श्यामलाल (30) बाबू भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुश्री किंजल पुत्री लालजीभाई, माया पत्नी जितेन्द्र, शांता, भानु व जिग्नेश पुत्र आनंदभाई समेत कुल छह घायल हो गए। इनमें से माया व शांता की हालत गंभीर है। सभी घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रोला चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रूकवा लिया। दलजीभाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हरियाणा पासिंग ट्रोला के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
पेड़ पर लटकी लाश मिली
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ के निकट नीम के पेड पर एक युवक की लाश लटकी मिली है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सेन्दड़ा थाना प्रभारी खलील अहमद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल जवाजा थाना का होने से बाद में जवाजा थाना प्रभारी पांचुलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ स्थान की पहाडियों में नीम के पेड पर एक युवक की लटकी लाश मिली। मृतक के कब्जे से मोबाइल व पहचान पत्र, लाइसेन्स मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त कृष्णा कोलोनी ब्यावर निवासी मुकेश शर्मा पुत्र सोहनलाल में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को नीचे उतरवाया। मृतक कारपेन्टर का कार्य करता था। उसके एक छह वर्षीय व एक तीन वर्षीय पुत्र है। मृतक की जेब से भाई व पत्नी के नाम पत्र मिले हैं। पत्र में उसने बीमारी से तंग आकर आत्म हत्या करने बताया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई। पुलिस ने ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुर्पुद कर जांच शुरू कर दी है।
महिला की कुएं में गिरने से मौत
फालना। खेत पर खाना लेकर गई मानसिक रूप से पीडित महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। इसका शव को कुएं से निकाल कर परिजनों की संतुष्टी के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा।
थाना प्रभारी ने बताया कि रमेश पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी माताजीवाडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लेहरी देवी की मानसीक हालत ठीक नहीं थी। वह पुश्तैनी कुएं पर खाना लेकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। इस पर उसकी तलाश की गई। इस दौरान उसका शव कुएं नजर आया। पुलिस ने शव कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।