शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

पाली न्यूज़ बॉक्स आज की खबरे खट्टा खट्ट


तीन हादसे, चार की मौत
पाली। बीस दिन पहले जिले में हुए तीन हादसों में 25 लोगों की मौत के आंसू सूखे भी नहीं कि बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सर्वाधिक तीन लोगों की मौत नेशनल हाइवे 14 पर हुई। गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में गुजरात निवासी रामदेवरा जातरूओं से भरी जीप ट्रोले से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। वहीं रायपुर मारवाड़ के समीप एक अज्ञात बाइक सवार की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र में जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई।

घायलों को किया मना
फोरलेन पर निर्माण कर रही कंपनी की असंवेदनशीलता पर थाना प्रभारी राजूराम और मौजूद लोगों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर घायलों को गुंदोज अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बांगड़ अस्पताल 108 की मदद से लाया गया। हादसे में इस राजमार्ग पर फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के लोगों से भरी कार भी चपेट में आ गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए।


अज्ञात बाइक सवार को कुचला
रायपुर मारवाड़. एनएच 14 पर रायपुर के समीप लूणी नदी पुल पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बाइक नं. आरजे 16 एसई 8110 को थाने में रखवाकर उसका शव मोर्चरी में रखवाया है।

रेलकर्मी की मौत
जगत नाडी के समीप दो बाइक आपस में भिड़ जाने से रेलकर्मी मूलाराम (55) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूलाराम एक महिला पानीदेवी के साथ जगतनाडी की ओर जा रहा था। ढलान पर चढ़ते वक्त सामने से आए अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई और पानीदेवी को चोटें आई। आरोपी बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पानी देवी को बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह यहां से बिना किसी को बताए चली गई। पुलिसकर्मी उसकी तलाश में भी जुटे रहे।

एक महिला समेत दो जनों की मौत
गुंदोज . नेशनल हाइवे 14 पर गुंदोज के समीप रामपुरा गांव में बुधवार शाम एक ट्रोले की चपेट में आने से गुजरात निवासी एक महिला समेत दो जनों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। ये सभी लोग रामदेवरा दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गुड़ा एंदला थाना प्रभारी राजूराम ने बताया कि रामदेवरा दर्शन के बाद लौट रहे गुजरात जिले के मेहसाणा निवासी जातरूओं से भरी जीप ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रोले से भिड़ गई।

हादसे में मेहसाणा जिले के खारोला ईडर पिनाबेन (35) पत्नी महेश भाई और ड्राइवर श्यामलाल (30) बाबू भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुश्री किंजल पुत्री लालजीभाई, माया पत्नी जितेन्द्र, शांता, भानु व जिग्नेश पुत्र आनंदभाई समेत कुल छह घायल हो गए। इनमें से माया व शांता की हालत गंभीर है। सभी घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रोला चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रूकवा लिया। दलजीभाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हरियाणा पासिंग ट्रोला के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

पेड़ पर लटकी लाश मिली
सेन्दड़ा। थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ के निकट नीम के पेड पर एक युवक की लाश लटकी मिली है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सेन्दड़ा थाना प्रभारी खलील अहमद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल जवाजा थाना का होने से बाद में जवाजा थाना प्रभारी पांचुलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह थाना क्षेत्र के नीलकण्ठ तीर्थ स्थान की पहाडियों में नीम के पेड पर एक युवक की लटकी लाश मिली। मृतक के कब्जे से मोबाइल व पहचान पत्र, लाइसेन्स मिला, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त कृष्णा कोलोनी ब्यावर निवासी मुकेश शर्मा पुत्र सोहनलाल में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को नीचे उतरवाया। मृतक कारपेन्टर का कार्य करता था। उसके एक छह वर्षीय व एक तीन वर्षीय पुत्र है। मृतक की जेब से भाई व पत्नी के नाम पत्र मिले हैं। पत्र में उसने बीमारी से तंग आकर आत्म हत्या करने बताया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई। पुलिस ने ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुर्पुद कर जांच शुरू कर दी है।



महिला की कुएं में गिरने से मौत
फालना। खेत पर खाना लेकर गई मानसिक रूप से पीडित महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। इसका शव को कुएं से निकाल कर परिजनों की संतुष्टी के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा।

थाना प्रभारी ने बताया कि रमेश पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी माताजीवाडा ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लेहरी देवी की मानसीक हालत ठीक नहीं थी। वह पुश्तैनी कुएं पर खाना लेकर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। इस पर उसकी तलाश की गई। इस दौरान उसका शव कुएं नजर आया। पुलिस ने शव कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार


तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
 जानकारी मिलते ही आरोपियों का पीछा कर किया गिरफ्तार 

 जैसलमेर फतेहगढ़ उपखण्ड के सिरुआ सरहद में पवन ऊर्जा की साइट से तांबे के तार चुरा ले जाने वाले चोरों का पुलिस ने पीछाकर उन्हें गिरफ्तार किया। सांगड़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 2 बजे जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति इनरकॉन कंपनी के लोकेशन नंबर 830 सिरुआ सरहद से तांबे के तार चोरी कर बोलेरो में डालकर भाग रहे है। जिस पर उन्होंने पुलिस जाब्ता लेकर चोरों का पीछा किया। डांगरी के पास लखमणा फांटा पहुंचने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि बोलेरो यहां से निकल गई है। पुलिस ने अचला के पास नाकाबंदी करवा दी। नाकेबंदी के दौरान बोलेरो आरजे- 9 टीए 0342 की तलाशी लेने पर उसमें तांबे के तार, तार काटने के औजार, कटर, पाना, हैंड ग्लवज बरामद किए गए। पुलिस ने बोलेरो में से 1.5 क्विंटल तांबे के तार बरामद किए। गोदारा ने बताया कि गाड़ी में सवार आरोपी जगदीश पुत्र सवाईसिंह, जगदीश सिंह उर्फ गोरख सिंह पुत्र जेतमालसिंह निवासी मोठा, तार सिंह पुत्र भेर सिंह, जालम सिंह पुत्र विजराजसिंह, निवासी कोटडी थाना खुहड़ी को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने धारा 379, आईपीसी 136 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम में रायमलराम, इन्द्राराम, हेमराजसिंह, कालूराम, वाहन चालक राजकुमार बिश्नोई शामिल थे। 

तारबंदी पर मारे गए युवक के शरीर से बुलेट नहीं मिली


तारबंदी पर मारे गए युवक के शरीर से बुलेट नहीं मिली

नगरपरिषद ने किया मृतक का अंतिम संस्कार
जैसलमेर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 अक्टूबर की रात्रि में सीमा पार जाने की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ के जवानों ने गोली मारकर ढेर कर दिया था। मृतक की शिनाख्त जगमाल (35) निवासी कलिंजरा (बांसवाड़ा) के रूप में उसके भाई ने की थी। मेडिकल बोर्ड द्वारा बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन उसके शरीर से बुलेट नहीं मिली थी। इस पर एक्स रे करवाया गया। पीएमओ डॉ. डी.डी. खींची ने बताया कि बुलेट उसके शरीर में कहीं फंस गई थी इस कारण नहीं मिल पाई। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम पूरा किया गया और शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस व नगरपरिषद द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पीएमओ डॉ. खींची के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद राख में से बुलेट मिल जाएगी।

परिजन बिना शव लिए लौट गए थे

जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त के लिए उसके परिजन बुधवार को जैसलमेर आए थे। शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम पूरा नहीं होने से उसके परिजन बिना शव लिए ही लौट गए और नगरपरिषद से अंतिम संस्कार करवाने का कहकर चले गए। जानकारी के अनुसार मृतक बहुत ही गरीब परिवार से था, इस कारण उसके परिजन शव को एक हजार किलोमीटर दूर बांसवाड़ा तक ले जाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए वे गुरुवार को जैसलमेर में नहीं रुके और नगरपरिषद द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

झाड़-फूंक कराने आए युवक ने बाबा पर किया तलवार से वार


झाड़-फूंक कराने आए युवक ने बाबा पर किया तलवार से वार
समदड़ी (बालोतरा) निकटवर्ती हनुमान मंदिर धजा जाल के महाराज द्वारिका गिरी पर मंगलवार रात उनके पास अज्ञात बीमारी को दूर करने के लिए झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने बंद कमरे में तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह पीछे की तरफ की खिड़की तोड़कर भाग छूटा। कमरे के बाहर बैठे लोगों को घटना का पता तब चला जब बुधवार शाम को युवक की मां ने फोन कर बताया कि युवक खून से लथपथ अवस्था में घर आया है। इसके बाद बाबा को गंभीर घायल अवस्था में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुमेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी निरंजनप्रतातसिंह ने बताया कि मालमसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी देवलियारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि लुदराडा निवासी सुमेरसिंह पुत्र शंकरसिंह अपने भाई सुरेश व पिता के साथ मंगलवार शाम झाड़ फूंक कराने के लिए धजा जाल आए। शाम के समय महाराज झाड़ फूंक के लिए सुमेरसिंह को लेकर अपने कमरे में ले गए और शिष्य को बाहर से दरवाजा बंद करने को कह दिया। कमरे में सुमेरसिंह ने वहां रखी तलवार से महाराज पर जानलेवा हमला कर दिया और इसके बाद वह पिछली खिड़की तोड़ वहां से फरार हो गया। बुधवार शाम को जब वह इधर-उधर घूमता हुआ अपने गांव लुदराडा पहुंचा तो खून से लथपथ था। यह हालात देखकर मां ने उसके साथ गए भाई सुरेश को फोन पर पूछा तो उसने कहा कि हम तो धजा जाल बैठे हैं। इसके बाद जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे के भीतर महाराज खून से सने लथपथ अवस्था में पड़े थे। महाराज के सिर व जबड़े पर घाव व चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर अनेक भाविक मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। वहीं महाराज की गंभीर हालत हो देखते हुए उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब व बीयर

जानलेवा हमले में युवक गंभीर घायल
पचपदरा  थानातंर्गत थोब कस्बे में मंगलवार रात्रि को कार से आए चार युवकों ने एकराय हमलावर होकर घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर युवक पर डंडों से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार राणसिंह पुत्र भैरसिंह रावणा राजपूत निवासी थोब ने मामला दर्ज कराया कि वह शाम करीब 8 बजे अपने घर जा रहा था। घर के आगे पहुंचा ही था कि तनवीरसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी थोब वगैरह 3 जने कार में सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह दौड़कर घर में घुस गया तो हमलावरों ने उसके घर में घुसकर हमला किया। हल्ला करने पर भाई देवीसिंह, भवानीसिंह पुत्र बद्री सिंह, मूलसिंह पुत्र मीठूसिंह रावणा राजपूत निवासी थोब ने आकर उसे छुड़ाया। इसके बाद हमलावर भाग गए। डंडों से सिर पर वार करने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को थोब चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से पचपदरा चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब व बीयर
आयुक्त के नेतृत्व में अलग -अलग जगह दबिश दी

बाड़मेर आबकारी के अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में दल ने अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर बरामद की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त एच.एल. अटल के नेतृत्व में आबकारी दल ने हरिराम पुत्र अणदाराम निवासी छितर का पार के कब्जे से 17 बोतल, 10 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 28 केन बीयर जप्त की। इसी तरह खुमाराम पुत्र मूलाराम निवासी चौहटन आगोर के कब्जे से 36 बोतल 352 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई। भारूराम निवासी लौहारों की बस्ती चौहटन के कब्जे से 6 बोतल 90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 105 केन बीयर जप्त की गई। इस दौरान भारूराम को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


फर्जी बीईईओ ने लगाए 300 विद्यार्थी मित्र



फर्जी बीईईओ ने लगाए 300 विद्यार्थी मित्र


शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी : सिवाना (बाड़मेर) बीईईओ ऑफिस का मामला, मानदेय उठाते रहे विद्यार्थी मित्र
बाड़मेर बाड़मेर में एक प्रबोधक कोजसिंह ने पंचायत समिति सिवाना का फर्जी बीईईओ बनकर 300 विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति-पत्र थमा दिए। मजेदार बात यह है कि नियुक्ति पाने वाले विद्यार्थी मित्र लंबे समय से मानदेय उठा रहे हैं। इनमें 207 विद्यार्थी मित्रों के पद सृजित हैं जबकि 93 सीधे तौर पर नियम विरुद्ध लगे हुए हैं। मामला खुलने के बाद विभाग ने प्रबोधक को निलंबित कर दिया है, जबकि बीईईओ को चार्जशीट जारी कर दी गई है। पंचायत समिति सिवाना में रा.प्रा.वि. भाखरपुरा (सिणेर) में प्रबोधक पद पर कार्यरत कोजसिंह ने वर्ष 2008-09 में विद्यार्थी मित्रों को नौकरी देने का नायाब तरीका ढूंढ़ लिया। खुद बीईईओ सिवाना बन गया और फर्जी सील तैयार कर हाथों हाथ विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने का सिलसिला शुरू कर दिया। सिवाना ब्लॉक में करीब 300 विद्यार्थी मित्रों को एक के बाद एक नियुक्ति पत्र थमा दिए। बीते विधानसभा सत्र में भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति देने का मामला उठाया तो जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। विभाग ने प्रबोधक कोजसिंह को निलंबित कर मुख्यालय बीईईओ ऑफिस चौहटन कर दिया है


बीईईओ की भूमिका पर संदेह

सिवाना ब्लॉक में फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को दी गई नियुक्तियों की सूची बीईईओ ऑफिस से जारी हुई। इन विद्यार्थी मित्रों को तीन साल तक मानदेय का भुगतान भी बीईईओ के हस्ताक्षर से किया गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बीईईओ ने मामले को गंभीरता से लेने की जहमत क्यों नहीं उठाई? मामले में बीईईओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।



ब्लॉक के प्रबोधक ने फर्जी तरीके से विद्यार्थी मित्रों को नियुक्तियां दी थीं। मामला प्रकाश में आने पर निदेशक ने बीईईओ को चार्जशीट दी है। प्रबोधक को निलंबित कर दिया गया है।

-पृथ्वीराज दवे, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, बाड़मेर


अब क्या?: पद नहीं होने के बावजूद काम कर रहे 93 विद्यार्थी मित्रों पर अब संकट खड़ा हो गया है। जब पद ही नहीं हैं तो उन्हें काम पर रखना विभाग के लिए मुश्किल है। इधर यदि उन्हें हटाया जाता तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन विद्यार्थी मित्रों को नियुक्तियां देने में पैसे का किस कदर लेनदेन हुआ है।

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

देखिये तस्वीरे पाक बॉर्डर की तारबंदी में लगी जंग, 100 किमी की सीमा खतरे में



    

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी का मामला, एक सौ किमी की दूरी तक तारबंदी व पिलर जंग लगने से हुए कमजोर

बाड़मेर. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान-गुजरात के कच्छ रण क्षेत्र में नमक की खदानों के आसपास तारबंदी पर जंग लग रही है। एक बड़ी सीमा पर यह तारबंदी है और उस पर जंग लगने से सुरक्षा के लिहाज से खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि बीएसएफ के मुताबिक बाखासर क्षेत्र में नमक की खदानें होने से पानी लवणीय है इसलिए तारबंदी को जंग लगा है, लेकिन खतरे से जैसी कोई बात नहीं है।
भारत-पाक सीमा पर की गई तारबंदी को जंग से सडऩे लगी है। राजस्थान-गुजरात के कच्छ रण क्षेत्र में नमक की खदानें है। जहां पर बारिश में पानी का भराव होने से लवणीय मात्रा की वजह से तारबंदी जंग खा रही है। क्षेत्र के लालपुर, शाही का टिब्बा, ब्राह्मणों की ढाणी  नवातला ,मिठाडाऊ समेत कई गांव व ढाणियां सीमा से सटी हैं। जहां पर खारे पानी की वजह से तारबंदी व पिलर जंग की वजह से सडऩे लगे हैं। बारिश की सीजन थमने के बाद पता चला है कि तारबंदी जगह जगह जंग लगने से टूटने के कगार पर है। हालांकि बीएसएफ का मानना है कि तारबंदी को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। खारे पानी की वजह से तारबंदी को जंग लगी है।
रण-कच्छ क्षेत्र का कुछ ही हिस्सा राजस्थान में आता है, जबकि अधिकांश क्षेत्र गुजरात सीमा में है। यहां पर तारबंदी में जंग लगी है तो उसे तुरंत दुरुस्त करवाया जाएगा।
-माधोसिंह चौहान डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर।

अनिल कुंबले बने ICC क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन

Anil Kumble 

कोलंबो।। पूर्व भारतीय कैप्टन अनिल कुंबले को सहमति से इंटरनैशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। वह वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लायड की जगह लेंगे। आईसीसी चेयरमैन एलेन इसाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, 'अनिल कुंबले के रूप में हमें नया चेयरमैन मिला है। इनके पास इंडियन क्रिकेट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रशासक के तौर अपार अनुभव है।' अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर के बाद इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय हैं।

41 साल के कुंबले ने 18 साल के इंटरनैशनल करियर में 132 टेस्ट में 619 विकेट और 271 वनडे में 271 विकेट झटके हैं। कुंबले ने कहा,' मुझे यकीन है कि क्लाइव के अच्छे कामों हम आगे जारी रखेंगे। मैं और एंड्रयू स्ट्रास मॉडर्न क्रिकेट से जुड़े मसलों को बखूबी समझते हैं और उनसे अच्छी तरह निपट सकंगे।' स्ट्रास को हाल ही में इयान बिशप की जगह कमिटी में चुना गया। बिशप ने संकेत दिया था कि वह अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते।

आईसीसी के चेयरमैन ने कहा,'मैं क्लाइव लायड को आईसीसी क्रिकेट कमिटी में अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद देता हूं। आईसीसी बोर्ड उनके काम की प्रशंसा करता है। हम इयान बिशप को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। 'आईसीसी सूत्रों के अनुसार कुंबले को 3 साल का कार्यकाल दिया गया है। क्रिकेट कमिटी की बैठक साल में 2 बार होती है। इस साल दूसरी बैठक नवंबर में होगी। आईसीसी बोर्ड मार्क टेलर (पूर्व क्रिकेटर के प्रतिनिधि) और डेविड कैंडिक्स (स्टैटिस्टिक्स) का कार्यकाल बढ़ाने पर राजी हो गया।

आईसीसी ने जनवरी 2012 में एक करोड़ 20 लाख डॉलर की रकम से टारगेटेड असिस्टेंस ऐंड परफॉर्मेंस प्रोग्राम (टीएपीपी) शुरू किया था। इसमें निचली रैंकिंग वाले फूलटाइम सदस्यों और ऊंची रैंकिंग वाले असोसिएट मेंबर देशों में उच्च स्तर पर खेल सकने वाली प्रतिस्पर्धी टीमें तैयार करने का लक्ष्य था। बयान में कहा गया,'कोलंबो में बोर्ड को आवेदन मिले थे। बोर्ड 3 साल में हालैंड को 15 लाख डॉलर, जिम्बाब्वे को 15 लाख डॉलर और वेस्ट इंडीज को 30 लाख डॉलर देने पर राजी हो गया।' बैठक में सभी 10 फूलटाइम सदस्यों ने आईसीसी बोर्ड को बताया कि उन्होंने घरेलू भ्रष्टाचार निरोधक और डोपिंग निरोधक आचार संहिता लागू कर दी है।

अब जी-मेल से पूरे भारत में भेजिए फ्री SMS

GMAIL 

पुणे।। गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए खास सर्विस शुरू की हैं। जीमेल यूजर अब चैट विंडो से किसी भी मोबाइल फोन पर फ्री में SMS भेज सकते हैं। इस सर्विस को यूज करने के लिए मोबाइल कॉन्टैक्ट्स को जी-मेल की अड्रेस बुक में शामिल करना होगा। इसके बाद जी-मेल यूजर चैट विंडो से किसी भी नंबर पर फ्री में SMS भेज सकते हैं। साथ ही उस नंबर से रिप्लाई आने पर मैसेज सीधे चैट विंडो में दिखेगा। हालांकि गूगल ने इस सर्विस के बारे में ऑफिशली कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई सारे यूजर्स की चैट विंडो में अभी से यह ऑप्शन दिखने लगा है।

शुरुआत में हर यूजर को 50 SMS क्रेडिट मिलेंगे और एक SMS भेजने पर 1 क्रेडिट कम हो जाएगा। अगर भेजे गए मैसेज पर मोबाइल फोन से रिप्लाई आता है, तो यूजर के अकाउंट में 5 क्रेडिट जुड़ जाएंगे। गूगल ने यह सर्विस सेल्युलर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर शुरू की है, जिसका मतलब यह है कि वे कंपनियां उनके नेटवर्क से भेजे गए SMS से मिलने वाले रेवन्यू को गूगल के साथ शेयर करेंगी।

गूगल के चैट हेल्प पोर्टल में लिखा गया है, 'आप अपने ही मोबाइल नंबर पर भी चैट विंडो से SMS कर सकते हैं और उस पर कई बार रिप्लाई कर सकते हैं। हर बार रिप्लाई करने पर आपको 5 SMS क्रेडिट मिलेंगे। ऐसा करके एक तरह से आप क्रेडिट पॉइंट खरीदने के लिए अपनी मोबाइल कंपनी को पे कर रहे हैं।' खास बात यह है कि एक वक्त में यूजर के अकाउंट में मैक्सिमम 50 क्रेडिट ही होंगे। अगर 50 मैसेज भेजने पर एक भी रिप्लाई नहीं आता है, तो क्रेडिट जीरो हो जाएगा। लेकिन गूगल का कहना है कि 24 घंटों के अंदर यह फिर बढ़ा दिया जाएगा।

पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी


पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी 
चंडीगढ़।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पंजाब के 10 में से 7 युवकों को नशेड़ी बताकर विवाद में फंस गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है। राहुल के इस बयान से बौखलाई पंजाब सरकार ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है।

राहुल गांधी के भाषण का विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में NSUI की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने युवाओं से कहा कि वे राजनीति में आएं और इसे बदलें। अपने भाषण में पंजाब का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब में 10 में से 7 युवक नशे की गिरफ्त में हैं।' उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगया कि वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है।राहुल ने युवाओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि आप पॉलिटिक्स में आएं। इसकी सफाई करें और बदलें। मैं आठ सालों से राजनीति में हूं। जो एक चीज मुझे नजर आती है वह यह है कि पॉलिटिक्स में युवाओं की भागीदारी बेहद कम है। रोजगार, करप्शन या फिर विकास की बात हो, समाधान आपके ही पास है। आपको ही इस देश को चलाना है। आपके पास इसके लिए जरूरी ताकत और नॉलेज है।'

हरियाणाः अब गुड़गांव में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप

चंडीगढ़. हरियाणा में लगातार हो रहे गैंगरेप के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस व्यवस्था और सरकार की फजीहत के बीच गैंगरेप की एक और वारदात ने गुरुवार को राज्य को शर्मसार कर दिया।
हरियाणाः अब गुड़गांव में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप 
गुरुवार शाम पांच बजे के करीब गुड़गांव के सैक्टर पांच के लक्ष्मण विहार इलाके में एक 6 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया। प्राथमिक सूचना के मुताबिक पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पिछले एक महीने के भीतर यह राज्य में बलात्कार का 16वां मामला है।

हरियाणा में एक महीने से भी कम समय में रेप या गैंगरेप के करीब 16 मामले सामने आ चुके हैं। यानी हर रोज दो मामले। सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन सरकार और पुलिस, दोनों ही खामोश हैं। वारदात रोक पाने में नाकाम साबित हुई पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नागरिकों की सुरक्षा की अंतिम जिम्‍मेदारी जिस राज्‍य सरकार की है, उससे भी कोई सवाल पूछने वाला नहीं है। ऐसे में यही लगता है कि हरियाणा के नागरिकों को अपनी सुरक्षा आप ही करनी होगी या फिर उन्‍हें अभी इंतजार करना होगा।

बिजली मुद्दे पर भाजपा का हंगामा

बिजली मुद्दे पर भाजपा का हंगामा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को प्रतिपक्ष के सदस्यों ने बिजली के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित कर दी गई।

शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर जब बैठक दोबारा शुरू हुई तभी भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के उपनेता घनश्याम तिवाडी ने कहा कि वक्ताओं के क्रम बदल कर पहले बिजली पर बहस शुरू की जाए। उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने कहा कि वह अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं बदल सकते तथा क्रम से वक्ताओं का नाम आने पर वे अपना मुद्दा उठा सकते है। भाजपा सदस्य इस पर भी नहीं माने तथा बिजली पर बहस कराने पर अड़े रहे।

इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम तथा पवन दुग्गल ने विद्यार्थी मित्रों के विधानसभा के बाहर दिए जा रहे धरने की तरफ ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष का यह भी कहना था कि गुरूवार अपराह्न तीन बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य अपना मुद्दा उठा सकते है। भाजपा सदस्य इस पर भी नहीं माने तथा आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगें। शोरगुल में ही जब उपाध्यक्ष ने अजय सिंह,गुलाब चंद कटारिया तथा राजेन्द्र सिंह राठौड़ का नाम पुकारा तब उन्होंने राज्य में बिजली महंगी करने तथा पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने के आरोप लगाए। शोरगुल के दौरान ही सदन की कार्यवाही एक बजकर दस मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

वाड्रा-डीएलएफ मामले में सरकार को नोटिस

वाड्रा-डीएलएफ मामले में सरकार को नोटिस
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और रियल इस्टेट की कंपनी डीएलएफ पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और वकील प्रशांत भूषण की ओर से लगाए गए आरोप पर गुरूवार को केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया। न्यायाधीश उमानाथ सिंह तथा न्यायाधीश वी.के.दीक्षित की खंडपीठ ने दायर याचिका में वाड्रा पर लगाए गए आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब मांगा। मामले की अगली सुनवाई आगामी 21 नवम्बर को होगी।

याचिका में आग्रह किया गया था कि वाड्रा पर लगाए गए आरोप के सम्बन्ध में जांच कराई जाए। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ की ओर से आरोपों से इनकार करने के बावजूद कई सवाल अनुत्तरित हैं।

इसमें यह प्रश्न भी शामिल है कि मात्र तीन साल में पचास लाख की संपत्ति कैसे पांच सौ करोड़ की हो गई लिहाजा केन्द्र सरकार के लिए यह आवश्यक हो गया है कि आयकर विभाग, प्रर्वतन निदेशालय या किसी उपयुक्त अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच कराई जाए। याचिका में प्रधानमंत्री से भी निवेदन किया गया है कि वह देश की जनता को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराएं।

टीवी एक्ट्रेस की हत्या,नेता निकला कातिल

टीवी एक्ट्रेस की हत्या,नेता निकला कातिल
बेंगलूरू। कन्नड़ टीवी स्टार हेमाश्री की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति और जनता दल सेक्यूलर के नेता सुरेन्द्र बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। स्थानीय मजिस्ट्रेट ने बाबू को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बाबू ने 2009 में जनता दल सेक्यूलर की टिकट पर उत्तर बेंगलूरू से चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 280 करोड़ बताई थी। सुरेन्द्र बाबू मंगलवार को अपनी पत्नी को गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से चार घंटे पहले ही हेमाश्री की मौत हो गई थी। हेब्बल पुलिस को दिए बयान में सुरेन्द्र बाबू ने कहा कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ अनंतपुर जा रहे थे।

रास्ते में उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ गई। पुलिस को बाबू के बयान पर विश्वास नहीं हुआ। पुलिस ने बुधवार को हेमाश्री के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान पता चला कि उसके शरीर पर तीन जगह चोट के निशान थे। सूत्रों के मुताबिक हेमाश्री के पेट में जहरीला पदार्थ भी मिला है। फोरेंसिक जांच के लिए विसरा भेजा गया है। पिछले साल 27 जून को 48 साल के सुरेन्द्र बाबू ने हेमाश्री से गुपचुप तरीके से तिरूपति के मंदिर में शादी की थी।

सुरेन्द्र बाबू की यह दूसरी शादी थी। शादी के दूसरे दिन ही हेमाश्री पुलिस स्टेशन पहुंची और सुरेन्द्र बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। हेमाश्री का आरोप था कि उसकी जबरन शादी करवाई गई है। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने उसे पति के घर भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक हेमाश्री के परिजन कर्ज में डूबे हुए थे। सुरेन्द्र बाबू ने कर्ज चुकाने का वादा कर हेमाश्री से शादी कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुरेन्द्र बाबू ने हेमाश्री की मां को फोन किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस अनंतपुर गई है।

बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में


बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर पुलिस द्वारा सुभाष की निशानदेही से 82,57,225 रूपये बरामद  

बाड़मेर श्श्यमसुंदर राजपूरोहित पुत्र श्री सुल्तान सिंह राजपुरोहित नि0 214 ज्वाला विहार तीसरा पुलिया चौपासनी रोड जोधपुर हाल शाखा प्रबंधक एसबीआई जैसलमेर ने रिपोर्ट पेश की दिनांक 28.09.12 को सायं रोकड कार्य पुर्ण कर स्ट्रांग रूम लेखापाल व रोकड अधिकारी द्वारा सभी ताले लगाकर बंद किया गया। दिनांक 01.10.12 को सुबह 9.45 बजे बैंक का चेस्ट खोलने पर पता पडा कि स्ट्रांग रूम मे रोकड केबीनेट के ताले टुटे हुए है। तथा उसमे से रोकड गायब है। फर्श पर एक गडडा करीब डे फीट रेडीयश का है व बैक के केश स्ट्रांग रूम मे किसी ने सुरंग बनाकर तीन केश केबीनेट मे रखी राशि चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण स0 376 दिनांक 01.10.12 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण में माल मुल्जिम की सुरागरसी हेतु राम सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक व सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन तथा वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी के नेतृत्व में कुल आठ टीमें बनाई गई जिसमें गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना, हरजीराम थानाधिकारी मोहनग़, किशोरसिंह थानाधिकारी खुहड़ी व अन्य जिलों से विशेषज्ञ विक्रमसिंह सांदू उप निरीक्षक पुलिस पी.टी.एस. जोधपुर व श्री जगदीश विश्नोई उप निरीक्षक पुलिस जिला जालौर व स्थानीय पुलिस से चिमनाराम उ.नि.,जेठाराम उ.नि., दुर्गाराम उ.नि.,अम्बाराम सउनि, भगवानसिंह सउनि, प्रयागसिंह सउनि, शेराराम सउनि, नवलसिंह सउनि, देवीसिंह सउनि, हैड कानि, किशनाराम, रमेश कुमार, प्रेमशंकर,नरेश कुमार, कानि0 माधोसिंह, श्रवणकुमार, उगमसिंह, विक्रमसिंह, उगमाराम , गंगासिंह , बालेन्द्रसिंह , जोरावरसिंह , गंगासिंह, घनश्याम कानि0, कम्प्युटर ऑपरेटर मुकेश बीरा,मेवाराम कानि0 जिला बाड़मेर, श्रीमति जनककंवर, व वाहन चालक जगरूपराम, चनणाराम द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों, रिको पत्थर फैक्ट्रीयों पर कार्य करने वाले मजदूरों, पत्थर कट्टरों से, पुराने नकबजनों, अन्य मजदूरों इत्यादि करीब 1000 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई उन सब की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई गई तथा अभ्यस्त एवं नामचीन चोरो व नकबजनो से भी गहनता से पुछताछ की गई तथा चोरी गये रूपयों रिजर्व बैंक से प्राप्त नये नोट होने से उन नोटों की सीरीज नम्बर प्राप्त कर समस्त थानाधिकारी राजस्थान व क्रेन्दीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, राज्य अपराध रेकॉर्ड ब्यूरो को अवगत कराया गया।

उक्त सभी प्रयासो एवं जिला पुलिस जैसलमेर की सतर्कतापूर्वक कार्यवाही तथा गहन पुछताछ एवं तलाशी अभियान से मुलजिम को पकडे जाने के डर से जैसलमेर छोड कर जाना पडा जिससे मुलजिम द्वारा चोरी किये गये पैसे का उपयोग करते हुए, हनुमानग पुलिस द्वारा स्थानिय पुलिस द्वारा चोरी किये गये नोटो की सीरिज के आधार पर उसके पास मिले चोरी की गई सीरिज के करिब 2 लाख रूपये सहित सुभाष को पकडा जाकर स्थानिय पुलिस को सुचना दी गई जिस पर स्थानिय पुलिस द्वारा हनुमानग पहॅूच कर आरोपी सुभाष स्थानिय पुलिस के अधिकारी शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी जैसलमेर, जगदीश उनि जिला जालोर तथा कानि0 माधोसिंह द्वारा गहन पुछताछ की जाकर प्रकरण में गिरफतार किया गया एवं हनुमानग में ही उक्त मुलजिम की निशानदेही से ही 2 लाख 91 हजार रूपये किराये शुदा मकान से बरामद किये गये एवं जैसलमेर लाकर गहन पुछताछ कर मुलजिम की निशानदेही से 82,57,225/ रूपये बरामद किये गये मुल्जिम से अग्रीम गहन अनुसंधान जारी हैं।

’’’ज्भ्म म्छक्’’’