गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में


बैंक मे सेंधमारी कर लाखो रूपये चुराने वाला आरोपी सुभाष पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर पुलिस द्वारा सुभाष की निशानदेही से 82,57,225 रूपये बरामद  

बाड़मेर श्श्यमसुंदर राजपूरोहित पुत्र श्री सुल्तान सिंह राजपुरोहित नि0 214 ज्वाला विहार तीसरा पुलिया चौपासनी रोड जोधपुर हाल शाखा प्रबंधक एसबीआई जैसलमेर ने रिपोर्ट पेश की दिनांक 28.09.12 को सायं रोकड कार्य पुर्ण कर स्ट्रांग रूम लेखापाल व रोकड अधिकारी द्वारा सभी ताले लगाकर बंद किया गया। दिनांक 01.10.12 को सुबह 9.45 बजे बैंक का चेस्ट खोलने पर पता पडा कि स्ट्रांग रूम मे रोकड केबीनेट के ताले टुटे हुए है। तथा उसमे से रोकड गायब है। फर्श पर एक गडडा करीब डे फीट रेडीयश का है व बैक के केश स्ट्रांग रूम मे किसी ने सुरंग बनाकर तीन केश केबीनेट मे रखी राशि चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण स0 376 दिनांक 01.10.12 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण में माल मुल्जिम की सुरागरसी हेतु राम सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक व सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन तथा वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी के नेतृत्व में कुल आठ टीमें बनाई गई जिसमें गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना, हरजीराम थानाधिकारी मोहनग़, किशोरसिंह थानाधिकारी खुहड़ी व अन्य जिलों से विशेषज्ञ विक्रमसिंह सांदू उप निरीक्षक पुलिस पी.टी.एस. जोधपुर व श्री जगदीश विश्नोई उप निरीक्षक पुलिस जिला जालौर व स्थानीय पुलिस से चिमनाराम उ.नि.,जेठाराम उ.नि., दुर्गाराम उ.नि.,अम्बाराम सउनि, भगवानसिंह सउनि, प्रयागसिंह सउनि, शेराराम सउनि, नवलसिंह सउनि, देवीसिंह सउनि, हैड कानि, किशनाराम, रमेश कुमार, प्रेमशंकर,नरेश कुमार, कानि0 माधोसिंह, श्रवणकुमार, उगमसिंह, विक्रमसिंह, उगमाराम , गंगासिंह , बालेन्द्रसिंह , जोरावरसिंह , गंगासिंह, घनश्याम कानि0, कम्प्युटर ऑपरेटर मुकेश बीरा,मेवाराम कानि0 जिला बाड़मेर, श्रीमति जनककंवर, व वाहन चालक जगरूपराम, चनणाराम द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों, रिको पत्थर फैक्ट्रीयों पर कार्य करने वाले मजदूरों, पत्थर कट्टरों से, पुराने नकबजनों, अन्य मजदूरों इत्यादि करीब 1000 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई उन सब की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाई गई तथा अभ्यस्त एवं नामचीन चोरो व नकबजनो से भी गहनता से पुछताछ की गई तथा चोरी गये रूपयों रिजर्व बैंक से प्राप्त नये नोट होने से उन नोटों की सीरीज नम्बर प्राप्त कर समस्त थानाधिकारी राजस्थान व क्रेन्दीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, राज्य अपराध रेकॉर्ड ब्यूरो को अवगत कराया गया।

उक्त सभी प्रयासो एवं जिला पुलिस जैसलमेर की सतर्कतापूर्वक कार्यवाही तथा गहन पुछताछ एवं तलाशी अभियान से मुलजिम को पकडे जाने के डर से जैसलमेर छोड कर जाना पडा जिससे मुलजिम द्वारा चोरी किये गये पैसे का उपयोग करते हुए, हनुमानग पुलिस द्वारा स्थानिय पुलिस द्वारा चोरी किये गये नोटो की सीरिज के आधार पर उसके पास मिले चोरी की गई सीरिज के करिब 2 लाख रूपये सहित सुभाष को पकडा जाकर स्थानिय पुलिस को सुचना दी गई जिस पर स्थानिय पुलिस द्वारा हनुमानग पहॅूच कर आरोपी सुभाष स्थानिय पुलिस के अधिकारी शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी जैसलमेर, जगदीश उनि जिला जालोर तथा कानि0 माधोसिंह द्वारा गहन पुछताछ की जाकर प्रकरण में गिरफतार किया गया एवं हनुमानग में ही उक्त मुलजिम की निशानदेही से ही 2 लाख 91 हजार रूपये किराये शुदा मकान से बरामद किये गये एवं जैसलमेर लाकर गहन पुछताछ कर मुलजिम की निशानदेही से 82,57,225/ रूपये बरामद किये गये मुल्जिम से अग्रीम गहन अनुसंधान जारी हैं।

’’’ज्भ्म म्छक्’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें