गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी


पंजाब के 10 में से 7 युवक नशेड़ीः राहुल गांधी 
चंडीगढ़।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पंजाब के 10 में से 7 युवकों को नशेड़ी बताकर विवाद में फंस गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है। राहुल के इस बयान से बौखलाई पंजाब सरकार ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है।

राहुल गांधी के भाषण का विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में NSUI की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने युवाओं से कहा कि वे राजनीति में आएं और इसे बदलें। अपने भाषण में पंजाब का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब में 10 में से 7 युवक नशे की गिरफ्त में हैं।' उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगया कि वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है।राहुल ने युवाओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि आप पॉलिटिक्स में आएं। इसकी सफाई करें और बदलें। मैं आठ सालों से राजनीति में हूं। जो एक चीज मुझे नजर आती है वह यह है कि पॉलिटिक्स में युवाओं की भागीदारी बेहद कम है। रोजगार, करप्शन या फिर विकास की बात हो, समाधान आपके ही पास है। आपको ही इस देश को चलाना है। आपके पास इसके लिए जरूरी ताकत और नॉलेज है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें