75 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले
जयपुर पुलिस महानिदेशक ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 75 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए है। आदेशों में मुकुंद बिहारी को जयपुर कंट्रोल रुम में लगाया गया है। जयपुर कमिश्नरेट से एक भी उप अधीक्षक का तबादला नहीं हुआ है।
आदेश के अनुसार राजेश कुमार चौधरी को गंगरार, चित्तौडगढ़, सतीश कुमार को मांडल भीलवाड़ा, बुगलाल मीणा को बेंगू, चित्तौडगढ, रामदेव सिंह डूकिया को बागीदौरा, बांसवाड़ा, जसवंत सिंह बालोत को बल्लभ नगर, उदयपुर, मुकेश कुमार सांखला को सवाई माधोपुर (ग्रामीण) निर्मल सिंह को झाड़ोल उदयपुर, मुकुंद बिहार शर्मा को कंट्रोल रुम, जयपुर आयुक्तालय, सुरेन्द्र सिंह कटेवा को आरएसी जयपुर, पूनाराम डूडी को मेड़ता नागौर, अर्जुन सिंह को गुढ़ामलानी, बाड़मेर, सत्येन्द्र पाल सिंह को जालौर, चंद्र प्रकाश शर्मा को एससीएसटी सैल नागौर, गोपालदास रामावत को डेगाना नागौर, आदर्श चौधरी को नागौर, अनंत कुमार को कोटा शहर पश्चिम, दीक्षा कामरा को हाड़ी रानी बटालियन अजमेर में लगाया गया है। इसी तरह से गोविंद सिंह देवडा को भीम राजसमंद, ओंकार सिंह को एसओजी अजमेर, रामप्रताप को जोधपुर ग्रामीण, दामोदर लाल मीणा को जेडीए जयपुर, राजेन्द्र सिंह को अनूपगढ़, गंगानगर, सुरजीत सिंह को लक्ष्मणगढ़ अलवर, नबी शेर खां को बीकानेर सदर, रामेश्वर लाल मेघवाल को बीकानेर दक्षिण, बीजाराम मीणा को डूंगरपुर, पीर सिंह को आरएसी बीकानेर, देव किशन शर्मा को नवलगढ़ झुझूनू, राजकमल मीणा को आरएसी नई दिल्ली, मिलन कुमार जोहिया को रतनगढ़ चूरू, मानवेन्द्र सिंह को धौलपुर ग्रामीण, सीताराम चौधरी को भरतपुर ग्रामीण, सुरेन्द्र सिंह को एसओजी जयपुर,जगदीश नारायण को बड़ी सादड़ी, चित्तौडगढ, महेन्द्र सिंह को यातायात उदयपुर, दयानंद सारण को उदयपुर पूर्व, विक्रम सिंह को उदयपुर पश्चिम, विपिन शर्मा को कुचामन सिटी, नागौर, भरतराज को चिड़ावा झुंझूनू के पद पर लगाया गया है।
इसी तरह से राजेन्द्र प्रसाद डिढारिया को गंगानगर शहर, हरमुख सिंह गुर्जर को हिंडौन करौली, हजारी लाल मीणा को केशोरायपाटन बंूदी, नाथूराम मेहरानियां को अलवर ग्रामीण, सज्जन सिंह शेखावत को सीकर ग्रामीण, राकेश काछवाल को अजमेर दक्षिण, सुरेन्द्र कुमार भाटी को डिस्कॉम अजमेर मुख्यालय झुझूनू, बंशीलाल स्वामी को आरएसी टोंक,शायर सिंह को जैसलमेर, गोपी सिंह शेखावत को ब्यावर अजमेर, बृजेश कुमार सोनी को भरतपुर शहर, तारा सिंह भदोरिया को अटरू बारां, निर्मला विश्नोई को सोजत पाली, विष्णुदेव सामतानी को नसीराबाद अजमेर, अनिल सिंह चौहान को दरगाह अजमेर,अशोक कुमार मीणा को अलवर दक्षिण, कमल राम मीणा को झालावाड़, नाहर सिंह को महुवा दौसा, कैलाश दान जुगावत को हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, रामदेव जलवानिया को बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण, राजेश बेनीवाल को गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर, नरेन्द्र कुमार गोदारा को हनुमानगढ़, चंद्रेश कुमार गुप्ता को सवाई माधोपुर शहर, प्रेमचंद कुरिया को चौहटन बाड़मेर, कैलाश सिंह सादूू को माउंट आबू सिरोही, पन्नालाल मीणा को ऋषभदेव उदयपुर लगाया है। आदेश में नरेन्द्र सिंह राठौडको चित्तौडगढ, प्रताप सिंह सेवदा को श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, दौलाराम कीलका को गुलाबपुरा भीलवाड़ा, दिलीप कुमार सैनी को नीम का थाना सीकर, दिनेश कुमार अग्रवाल को लालसोट दौसा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को एसओजी जयपुर, दानचंद शर्मा को आरएसी बीकानेर, अनिल गुप्ता को एससी एसटी सैल जैसलमेर, मनोहर सिंह को आरएसी जोधपुर और कंवर पाल सिंह को आरएसी टोंक के पद पर लगाया गया है।
मुंकुंद बिहारी शर्मा को जयपुर कंट्रोल रुम में लगाया, जयपुर कमिश्नरेट से एक का भी तबादला नहीं
135 आरएएस अफसर बदले
नाम वर्तमान पद नया पद
गिरीश पाराशर एपीओ ओएसडी, यूआईडी प्रोजेक्ट
प्रेमसिंह चारण डीएसओ, श्रीगंगानगर पीएस, ऊर्जा मंत्री, जयपुर
अजय असवाल एपीओ ईडी, आरएमएससी जयपुर
प्रदीप बालाच एसडीओ, जालोर एसडीओ, पोकरण
अशोक कुमार चौधरी एसडीओ, पोकरण एसी, उपनिवेशन, मोहनगढ़ ए
मधुसूदन पालीवाल एसडीओ, डूंगरपुर एसडीओ, बागीडोरा, बांसवाड़ा
सुभाष चंदशर्मा प्रथम एसडीओ, बागीडोरा डीपीओ, टीएडी, बांसवाड़ा
सुखवीर सिंह चौधरी एसडीओ, अनूपगढ़ एसडीओ, नादौती, करौली
शुभकरण बेनीवाल एसडीओ, नादौती एसडीओ, नोहर, हनुमानगढ़
इंद्रसिंह जाट एसडीओ, नोहर एसडीओ, कोलायत, बीकानेर
मिट्ठू सिंह एसीएम, लालसोट एसडीओ, रेवदर, सिरोही
इंद्राराम मेघवंशी एसडीओ, रेवदर डीसी, जेडीए, जोधपुर
सीमा कविया डीसी, जेडीए, जोधपुर डीटीओ, जोधपुर
मोहनलाल वर्मा एसडीओ, कोटड़ा एसडीओ, खेरवाड़ा, उदयपुर
मोहनलाल प्रतिहार एसडीओ, खेरवाड़ा डीपीओ, टीएडी, डूंगरपुर
पंकज कुमार ओझा एडी, ओटीएस,जयपुर प्राधि. अधि., जेडीए, जयपुर
तेजाराम चौधरी प्राधि.अधि., जेडीए, जयपुर एएलएमओ, जयपुर
प्रिया भार्गव ओएसडी भूमि, यूआईटी, अजमेर डीआर, राजस्व बोर्ड,
अल्का मीणा डीआर, राजस्व बोर्ड आयुक्त, नगर निगम, जयपुर
हरिसिंह लंबोरा एसडीओ, आसींद एसडीओ, रायपुर, पाली
रंजीता गौतम एसडीओ, रायपुर एसीएम, कुम्हेर, भरतपुर
बिहारी लाल मीणा एसडीओ, उनियारा एसडीओ, चूरू
वीरेंद्र कुमार वर्मा एसडीओ, चूरू जीएम, स्पिनिंग मिल्स, गंगापुर
भगवत सिंह एसडीओ, कुंभलगढ़ एसडीओ, सलूंबर
गोविंद सिंह राणावत एसडीओ, सलूंबर एसडीओ, कुंभलगढ़, राजसमंद
कैलाश चंद लखारा एसीईओ, ईजीएस, बूंदी ओएसडी लैंड, यूआईटी, भीलवाड़ा
रौनक बैरागी ओएसडी लैंड, यूआईटी, भीलवाड़ा एसीईओ,ईजीएस, चित्तौडग़ढ़
मोहनलाल गुप्ता एसडीओ, मंडरायल, करौली एसीईओ, ईजीएस, बूंदी
सुरेश कुमार नवल एसीईओ, जिला परिषद, जोधपुर डीआईजी, स्टांप, पाली
शैलेंद्र देवड़ा डीआईजी, स्टांप, पाली ओएसडी लैंड, जेडीए, जोधपुर
मुकेश मीणा प्रथम एसडीओ, भदेसर, चित्तौडग़ढ़ एसडीओ, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़
मेघराज सिंह मीणा एसडीओ, निम्बाहेड़ा एसडीओ, चिड़ावा, झूंझुनू
नारायण सिंह शेषमा एसडीओ, चिड़ावा एसडीओ, भीनमाल, जालौर
जगदीश चंद आर्य एपीओ एसडीओ, नीमकाथाना, सीकर
सेवाराम स्वामी एसडीओ, नीमकाथाना एसडीओ, हिण्डौन, करौली
प्रेमाराम परमार एसडीओ, हिण्डौन प्रोटोकॉल अधिकारी, जीएडी, जोधपुर
भगवत सिंह राठौड़ डीडी, आरआरटीआई, अजमेर एलएओ, यूआईटी, अजमेर
नवल किशोर गुप्ता एलएओ, यूआईटी, अजमेर एडी,आरआरटीआई, अजमेर
राजवीर सिंह यादव एसीएम, कोटपुतली, जयपुर डीएसओ, टोंक
रामनिवास मीणा प्रथम डीएसओ, टोंक एडीएम, नागौर
कजोड़मल डूंडिया एडीएम, नागौर एडीएम, बीकानेर
रामदेव गोयल एडीएम, बीकानेर जीएम, स्पिनिंग मिल्स, हनुमानगढ़
प्रवीण कुमार लखेरा सचिव, एससीएसटी आयोग उपसचिव, खेल विभाग
राजेश कुमार चौहान उपसचिव, खेल विभाग डीडी, डीएलबी, जयपुर
बाबूलाल गोयल उपायुक्त, पंचायती राज ओएसडी, हाउसिंग बोर्ड, जयपुर
दीप्ति कछवाहा ओएसडी, आरएचबी, जयपुर उपायुक्त, ट्रैफिक जयपुर द्वितीय
अमर सिंह एडीएम, डीग, भरतपुर एडीएम, धौलपुर
महेंद्र सिंह एडीएम, धौलपुर एडीएम, बूंदी
देव आनंद माथुर एडीएम बूंदी एडी प्रशासन, आबकारी, कोटा
डॉ. प्रतिभा सिंह डीआईजी, स्टांप, कोटा डीएसओ, जयपुर ग्रामीण
डॉ. आभा जैन डीएसओ जयपुर ग्रामीण आरटीओ, जयपुर द्वितीय
लालचंद पारीक एसडीओ, पीपलखूंट डीपीओ, टीएडी, प्रतापगढ़
ओमप्रकाश तृतीय डीपीओ, टीएडी, प्रतापगढ़ एलएओ, सीईआईएल, बाड़मेर
गोपालराम बिरदा डीएस यूआईटी कोटा एडीएम डूंगरपुर
नरेंद्र कुमार कोठारी एडीएम डूंगरपुर एडीएम चित्तौडग़ढ़
बाबूलाल मीणा एपीओ सीईओ जिला परिषद बंूदी
केसरलाल मीणा सीईओ जि.प. बूंदी उपायुक्त जेडीए जयपुर
अमरीश मेहता रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा भू प्रबंध अधिकारी कोटा
पोकरमल भू प्रबंध अधिकारी कोटा रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा
जगदीश मीणा द्वितीय एसीईओ जिला परिषद धौलपुर सीईओ जि.प. झालावाड़
मदन गोपाल मीणा सीईओ जिला परिषद झालावाड़ एडीएम झालावाड़
रामावतार मीणा द्वितीय उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर एसीईओ हनुमानगढ़
रामजीलाल वर्मा एसीईओ हनुमानगढ़ एडीएम जयपुर (मु.कोटपूतली)
अशोक कुमार जैन एपीओ आरएए, सवाई माधोपुर
कन्हैयालाल अग्रवाल आरएए, सवाई माधोपुर डीएस (द्वितीय) पीएचईड जयपुर
भवानी सिंह शेखावत एसीईओ सीकर डीडी, एलएसजी बीकानेर
राजीव कुमार भांकल डीडी एलएसजी बीकानेर रजिस्ट्रार बीकानेर यूनिवर्सिटी
नलिनी कठोतिया एडी महिला अधिकारिता मुख्य संपदा अधिकारी, आरएचबी
वासुदेव मालावत एसीईओ सिरोही सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर
हनुमान सिंह द्वितीय सीईओ जिप श्रीगंगानगर आरएए, श्रीगंगानगर
मोडूदान देथा आरएए, श्रीगंगानगर डीआईजी स्टाम्प हनुमानगढ़
विमल कुमार जैन एडी, प्रारंभिक शिक्षा परिषद ईडी प्रशासन रोडवेज जयपुर
श्रुति भारद्वाज ईडी प्रशासन रोडवेज जयपुर डीएसओ जयपुर शहर
उमरदीन खान डीएसओ जयपुर एडी (प्रशासन) आबकारी जयपुर
हर्षवर्धन भटनागर एडी आबकारी जयपुर एडी पर्यटन विभाग जयपुर
बसंत कुमार दोषी एडी चिकित्सा विभाग एडी, प्रारंभिक शिक्षा परिषद जयपुर
कैलाश चंद वर्मा आरएए, अजमेर सचिव यूआईटी अजमेर
पुष्पा सत्यानी सचिव यूआईटी अजमेर डीएस वन विभाग जयपुर
डा.मनीषा अरोड़ा ईडी चिकित्सा सेवा निगम निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर
द्वारका प्रसाद गुप्ता एपीओ पीडी कृषि प्रति. परियोजना जयपुर
राजेंद्र प्रसाद शर्मा पीडी कृषि प्रति. परियोजना उपायुक्त जेडीए जयपुर
मोहनलाल नेहरा एडी सामाजिक न्याय जयपुर एडी. कमि. आबकारी बीकानेर
नात्थूराम एडी. कमि. आबकारी बीकानेर एडी. डीसी बीकानेर
करण सिंह गोठवाल भू प्रबंध अधिकारी सीकर डीएस राजस्व विभाग जयपुर
अन्तर सिंह डीएस राजस्व विभाग जयपुर ईडी आरटीडीसी जयपुर
चंद्रशेखर मूथा ईडी आरटीडीसी, जयपुर डीएस पर्यटन विभाग
हनुमान सहाय मीणा एपीओ सीईओ जिला परिषद सीकर
कन्हैया लाल सीईओ जिला परिषद सीकर एडी चिकित्सा विभाग
सुषमा अरोड़ा सचिव खादी बोर्ड जयपुर एडीएम स्टांप जयपुर
जगमोहन लाल मीणा एडीएम स्टांप जयपुर एडी. आईजी स्टांप
यज्ञ मित्र सिंह देव जीएम, अजा विकास निगम सचिव खादी बोर्ड, जयपुर
रामकृष्ण पारीक उप सचिव, यूडीएच संयुक्त निर्वाचन अधिकारी जयपुर
पूरण चंद गुप्ता संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक निशक्तजन, जयपुर
श्रीराम मीणा निदेशक नि: शक्तजन एमडी आरटीडीसी, जयपुर
रामनाथ चाहिल सीईओ जि.प. बांसवाड़ा आरएए, चित्तौडगढ़़
सोहनलाल पालीवाल आरएए, चित्तौडगढ़़ सीईओ जिला परिषद बांसवाड़ा
किशनलाल बड़ेतिया उप सचिव, पंचायतीराज सीईओ जिला परिषद दौसा
रामेश्वर दयाल मीणा सीईओ जि.प. दौसा राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर
नितेंद्र पाल सिंह उपायुक्त जेडीए उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच
कविता पाठक आयुक्त नगर निगम जोधपुर डीईओ, उदयपुर
दिनेश पारीक एलएओ रतलाम-डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट एसडीओ बामनवास
हजारीलाल एसडीओ शाहबाद (बारां) एसडीओ घड़साना (गंगानगर)
प्रकाशचंद जैन-प्रथम ओएसडी मा.शिक्षा बोर्ड अजमेर एसडीओ मसूदा-अजमेर
अजीतसिंह राजावत आरएओ, हनुमानगढ़ जीएम, गंगानगर शुगर मिल
मनवीर सिंह अत्रि एसडीओ, डूंगला-चित्तौडगढ़़ डीएसओ, चित्तौडगढ़़
भगवान सहाय शर्मा उप सचिव, देवस्थान विभाग सीईओ, जिला परिषद टोंक
प्रभातीलाल जाट एसडीओ, अरनोद-प्रतापगढ़ एसडीओ, रतनगढ़-चूरू
अवधेश सिंह आयुक्त नगर निगम, जयपुर उपायुक्त जेडीए, जयपुर
रामदयाल मीणा तृतीय डीएसओ झालावाड़ डीएसओ कोटा
श्यामसिंह शेखावत एसडीओ सांगानेर जयपुर-2 डीपीओ, टीएडी (माडा), जयपुर
शुचि शर्मा अतिरिक्त सचिव, जेडीए एमडी, जेसीटीएसएल, जयपुर
दलवीर सिंह ढड्ढ़ा एसीईओ, जि.प. जालौर आयुक्त नगर निगम, जोधपुर
आशुतोष गुप्ता आयुक्त न.प., ब्यावर रजिस्ट्रार, एमडीएस यूनिवर्सिटी
मणीलाल तीरगर डीडी, महिला बाल विकास डीएसओ, प्रतापगढ़
शकुंतला सिंह एडी, महिला अधिकारिता एडी, एचसीएम रीपा, जयपुर
गुमान सिंह बारैठ एडी, उप निवेशन, बीकानेर निदेशक, प्राच्य.वि.सं. जोधपुर
प्रियंका गोस्वामी एडीएम बीकानेर आयुक्त नगर परिषद बीकानेर
हंसराज मीणा एसडीओ, मनोहरथाना एसीईओ जि.प. सवाई माधोपुर
भावना राघव गुर्जर डीएसओ, बूंदी एसीईओ जिला परिषद पाली
वेद सिंह निदेशक प्रिंटिंग स्टे. निदेशक, हॉर्टिकल्चर, जयपुर
नरेंद्र सिंह चौहान ईओ, कोटा डीआईजी स्टांप बीकानेर
लक्ष्मीनारायण मीणा डीडी, महिला बाल विकास बारां प्राचार्य सेटलमेंट ट्रैनिंग, जयपुर
दुर्गा जोशी डीएस, महिला आयोग एडी. डीजी, जेकेके जयपुर
अजय सिंह एडी. डीसी जयपुर निदेशक आईसीडीएस जयपुर
अजय कुमार पाराशर एलएओ, सिंचाई-वृत्त झालावाड़ एसडीओ चौथ का बरवाड़ा
हनुमानमल ढाका उपायुक्त खाद्य जयपुर उप सचिव, राजस्व विभाग जयपुर
जगदीश चंद्र हेड़ा एसडीओ पीपलू (टोंक) एसडीओ देवगढ़-राजसमंद
आलोक कुमार सैनी एसडीओ टोडाभीम-करौली आयुक्त नगर निगम जयपुर
ब