सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

मौलवियों का फरमान- पत्‍थर मार-मार कर ले लेनी चाहिए हिना-बिलावल की जान



नई दिल्‍ली। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो के बीच कथित रिश्तों पर बांग्‍लादेश व हिंदुस्‍तान के मुफ्तियों और मौलवियों ने कड़ा एतराज जताया है। उन्‍होंने दोनों को शरीयत का गुनहगार बताते हुए उनके लिए 'सजा' तक मुकर्रर कर दी है। बांग्‍लादेश के मुफ्तियों ने जहां दोनों को पत्‍थर मारे जाने के काबिल बता दिया है, वहीं बरेलवी मुफ्तियों ने कहा है कि ये दोनों कौम द्वारा बहिष्‍कार किए जाने के लायक हैं।
मौलवियों का फरमान- पत्‍थर मार-मार कर ले लेनी चाहिए हिना-बिलावल की जान

बांग्‍लादेश के ख्‍यात इस्‍लामिक स्‍कॉलर मुफ्ती फजलुल हक अमिनी ने कहा कि यदि हिना और बिलावल के इश्‍ककी खबरों में सच्‍चाई है तो इस्‍लामिक कानून के तहत यह स्‍वीकार्य नहीं है। यदि बिलावल दो महिलाओं के साथ संबंध रखता है और शराब का सेवन करता है तो वह किसी भी मुस्लिम देश का प्रमुख नहीं बन सकता है। पाकिस्‍तान का कानून ऐसे कुकर्मों की इजाजत नहीं देता है। इस्‍लामिक कानून के तहत ऐसे लोगों को तब तक पत्‍थर से मारना चाहिए, जब तक वे दम नहीं तोड़ दें। यदि हिना और बिलावल का आरोप सिद्व होता है तो इस्‍लामिक कानून के तहत मामले की सुनवाई होनी चाहिए।


एक ऐसे ही दूसरे इस्‍लामिक स्‍कालर और नेता मिजबहुर रहमान कहते हैं कि इस्‍लाम में व्यभिचार और शादी के बाद दूसरी औरत के साथ संबंध स्‍वीकार करने लायक नहीं हैं। यह पूरी तरह पापा है। वह कहते हैं कि यदि इस्‍लामिक कानून के न‍जरिए से देखा जाए तो बिलावल अपराधी हैं। ऐसे लोग किसी भी मुसलमान देश के प्रमुख बनने के योग्‍य नहीं हैं।



कई मौलवियों का कहना है कि पाकिस्‍तान इस्‍लामिक देश है। ऐसे में वहां इस्‍लामिक कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए। चाहे वह आम आदमी हो या प्रभावशाली, सभी कानून की नजर में बराबर हैं।

बेंक तक सुरंग बना लाखो की सेंध मारी जैसलमेर में


बेंक तक सुरंग बना लाखो की सेंध मारी जैसलमेर में

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा में रविवार देर रात अज्ञात चोरो ने पचास फीट लम्बी तथा ढाई फीट छोडी सुरंग बना कर लाखो रुपयों की सेंध लगा दी ,बैंक कर्मी अभी पता लगा रहे हें की कितने रुपयों की चोरी हुई ,इस सनसनी खेज घटनाक्रम के बाद जैसलमेर में हर कोई अवाक हें ,पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा जो एल आई सी के नीचे स्थित हें में अज्ञात चोरो में योजनाबद्ध तरीके से बेंक के पिछवाड़े स्थित बगीचे में से बेंक तक पहुँचाने के लिए पचास फीट लम्बी तथा ढाई फीट छोडी सुरंग बना कर रविवार रात सेंध मार दी .अज्ञात चोरो ने कितने रुपये चोरी किये इसका हिसाब बेंक कर्मी अभी तक लगा रहे हें ,बेंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी सुरंग खुदाई की भनक नहीं लग पी ,चोरो ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया .पुलिस अभी मौके पर हें ,जांच की जा रही हें ,

135 आरएएस अफसर बदले 75 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले


75 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले

जयपुर पुलिस महानिदेशक ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 75 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए है। आदेशों में मुकुंद बिहारी को जयपुर कंट्रोल रुम में लगाया गया है। जयपुर कमिश्नरेट से एक भी उप अधीक्षक का तबादला नहीं हुआ है।

आदेश के अनुसार राजेश कुमार चौधरी को गंगरार, चित्तौडगढ़, सतीश कुमार को मांडल भीलवाड़ा, बुगलाल मीणा को बेंगू, चित्तौडगढ, रामदेव सिंह डूकिया को बागीदौरा, बांसवाड़ा, जसवंत सिंह बालोत को बल्लभ नगर, उदयपुर, मुकेश कुमार सांखला को सवाई माधोपुर (ग्रामीण) निर्मल सिंह को झाड़ोल उदयपुर, मुकुंद बिहार शर्मा को कंट्रोल रुम, जयपुर आयुक्तालय, सुरेन्द्र सिंह कटेवा को आरएसी जयपुर, पूनाराम डूडी को मेड़ता नागौर, अर्जुन सिंह को गुढ़ामलानी, बाड़मेर, सत्येन्द्र पाल सिंह को जालौर, चंद्र प्रकाश शर्मा को एससीएसटी सैल नागौर, गोपालदास रामावत को डेगाना नागौर, आदर्श चौधरी को नागौर, अनंत कुमार को कोटा शहर पश्चिम, दीक्षा कामरा को हाड़ी रानी बटालियन अजमेर में लगाया गया है। इसी तरह से गोविंद सिंह देवडा को भीम राजसमंद, ओंकार सिंह को एसओजी अजमेर, रामप्रताप को जोधपुर ग्रामीण, दामोदर लाल मीणा को जेडीए जयपुर, राजेन्द्र सिंह को अनूपगढ़, गंगानगर, सुरजीत सिंह को लक्ष्मणगढ़ अलवर, नबी शेर खां को बीकानेर सदर, रामेश्वर लाल मेघवाल को बीकानेर दक्षिण, बीजाराम मीणा को डूंगरपुर, पीर सिंह को आरएसी बीकानेर, देव किशन शर्मा को नवलगढ़ झुझूनू, राजकमल मीणा को आरएसी नई दिल्ली, मिलन कुमार जोहिया को रतनगढ़ चूरू, मानवेन्द्र सिंह को धौलपुर ग्रामीण, सीताराम चौधरी को भरतपुर ग्रामीण, सुरेन्द्र सिंह को एसओजी जयपुर,जगदीश नारायण को बड़ी सादड़ी, चित्तौडगढ, महेन्द्र सिंह को यातायात उदयपुर, दयानंद सारण को उदयपुर पूर्व, विक्रम सिंह को उदयपुर पश्चिम, विपिन शर्मा को कुचामन सिटी, नागौर, भरतराज को चिड़ावा झुंझूनू के पद पर लगाया गया है।

इसी तरह से राजेन्द्र प्रसाद डिढारिया को गंगानगर शहर, हरमुख सिंह गुर्जर को हिंडौन करौली, हजारी लाल मीणा को केशोरायपाटन बंूदी, नाथूराम मेहरानियां को अलवर ग्रामीण, सज्जन सिंह शेखावत को सीकर ग्रामीण, राकेश काछवाल को अजमेर दक्षिण, सुरेन्द्र कुमार भाटी को डिस्कॉम अजमेर मुख्यालय झुझूनू, बंशीलाल स्वामी को आरएसी टोंक,शायर सिंह को जैसलमेर, गोपी सिंह शेखावत को ब्यावर अजमेर, बृजेश कुमार सोनी को भरतपुर शहर, तारा सिंह भदोरिया को अटरू बारां, निर्मला विश्नोई को सोजत पाली, विष्णुदेव सामतानी को नसीराबाद अजमेर, अनिल सिंह चौहान को दरगाह अजमेर,अशोक कुमार मीणा को अलवर दक्षिण, कमल राम मीणा को झालावाड़, नाहर सिंह को महुवा दौसा, कैलाश दान जुगावत को हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, रामदेव जलवानिया को बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण, राजेश बेनीवाल को गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर, नरेन्द्र कुमार गोदारा को हनुमानगढ़, चंद्रेश कुमार गुप्ता को सवाई माधोपुर शहर, प्रेमचंद कुरिया को चौहटन बाड़मेर, कैलाश सिंह सादूू को माउंट आबू सिरोही, पन्नालाल मीणा को ऋषभदेव उदयपुर लगाया है। आदेश में नरेन्द्र सिंह राठौडको चित्तौडगढ, प्रताप सिंह सेवदा को श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, दौलाराम कीलका को गुलाबपुरा भीलवाड़ा, दिलीप कुमार सैनी को नीम का थाना सीकर, दिनेश कुमार अग्रवाल को लालसोट दौसा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को एसओजी जयपुर, दानचंद शर्मा को आरएसी बीकानेर, अनिल गुप्ता को एससी एसटी सैल जैसलमेर, मनोहर सिंह को आरएसी जोधपुर और कंवर पाल सिंह को आरएसी टोंक के पद पर लगाया गया है।

मुंकुंद बिहारी शर्मा को जयपुर कंट्रोल रुम में लगाया, जयपुर कमिश्नरेट से एक का भी तबादला नहीं


135 आरएएस अफसर बदले


नाम वर्तमान पद नया पद
गिरीश पाराशर एपीओ ओएसडी, यूआईडी प्रोजेक्ट
प्रेमसिंह चारण डीएसओ, श्रीगंगानगर पीएस, ऊर्जा मंत्री, जयपुर
अजय असवाल एपीओ ईडी, आरएमएससी जयपुर
प्रदीप बालाच एसडीओ, जालोर एसडीओ, पोकरण
अशोक कुमार चौधरी एसडीओ, पोकरण एसी, उपनिवेशन, मोहनगढ़ ए
मधुसूदन पालीवाल एसडीओ, डूंगरपुर एसडीओ, बागीडोरा, बांसवाड़ा
सुभाष चंदशर्मा प्रथम एसडीओ, बागीडोरा डीपीओ, टीएडी, बांसवाड़ा
सुखवीर सिंह चौधरी एसडीओ, अनूपगढ़ एसडीओ, नादौती, करौली
शुभकरण बेनीवाल एसडीओ, नादौती एसडीओ, नोहर, हनुमानगढ़
इंद्रसिंह जाट एसडीओ, नोहर एसडीओ, कोलायत, बीकानेर
मिट्ठू सिंह एसीएम, लालसोट एसडीओ, रेवदर, सिरोही
इंद्राराम मेघवंशी एसडीओ, रेवदर डीसी, जेडीए, जोधपुर
सीमा कविया डीसी, जेडीए, जोधपुर डीटीओ, जोधपुर
मोहनलाल वर्मा एसडीओ, कोटड़ा एसडीओ, खेरवाड़ा, उदयपुर
मोहनलाल प्रतिहार एसडीओ, खेरवाड़ा डीपीओ, टीएडी, डूंगरपुर
पंकज कुमार ओझा एडी, ओटीएस,जयपुर प्राधि. अधि., जेडीए, जयपुर
तेजाराम चौधरी प्राधि.अधि., जेडीए, जयपुर एएलएमओ, जयपुर
प्रिया भार्गव ओएसडी भूमि, यूआईटी, अजमेर डीआर, राजस्व बोर्ड,
अल्का मीणा डीआर, राजस्व बोर्ड आयुक्त, नगर निगम, जयपुर
हरिसिंह लंबोरा एसडीओ, आसींद एसडीओ, रायपुर, पाली
रंजीता गौतम एसडीओ, रायपुर एसीएम, कुम्हेर, भरतपुर
बिहारी लाल मीणा एसडीओ, उनियारा एसडीओ, चूरू
वीरेंद्र कुमार वर्मा एसडीओ, चूरू जीएम, स्पिनिंग मिल्स, गंगापुर
भगवत सिंह एसडीओ, कुंभलगढ़ एसडीओ, सलूंबर
गोविंद सिंह राणावत एसडीओ, सलूंबर एसडीओ, कुंभलगढ़, राजसमंद
कैलाश चंद लखारा एसीईओ, ईजीएस, बूंदी ओएसडी लैंड, यूआईटी, भीलवाड़ा
रौनक बैरागी ओएसडी लैंड, यूआईटी, भीलवाड़ा एसीईओ,ईजीएस, चित्तौडग़ढ़
मोहनलाल गुप्ता एसडीओ, मंडरायल, करौली एसीईओ, ईजीएस, बूंदी
सुरेश कुमार नवल एसीईओ, जिला परिषद, जोधपुर डीआईजी, स्टांप, पाली
शैलेंद्र देवड़ा डीआईजी, स्टांप, पाली ओएसडी लैंड, जेडीए, जोधपुर
मुकेश मीणा प्रथम एसडीओ, भदेसर, चित्तौडग़ढ़ एसडीओ, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़
मेघराज सिंह मीणा एसडीओ, निम्बाहेड़ा एसडीओ, चिड़ावा, झूंझुनू
नारायण सिंह शेषमा एसडीओ, चिड़ावा एसडीओ, भीनमाल, जालौर
जगदीश चंद आर्य एपीओ एसडीओ, नीमकाथाना, सीकर
सेवाराम स्वामी एसडीओ, नीमकाथाना एसडीओ, हिण्डौन, करौली
प्रेमाराम परमार एसडीओ, हिण्डौन प्रोटोकॉल अधिकारी, जीएडी, जोधपुर
भगवत सिंह राठौड़ डीडी, आरआरटीआई, अजमेर एलएओ, यूआईटी, अजमेर
नवल किशोर गुप्ता एलएओ, यूआईटी, अजमेर एडी,आरआरटीआई, अजमेर
राजवीर सिंह यादव एसीएम, कोटपुतली, जयपुर डीएसओ, टोंक
रामनिवास मीणा प्रथम डीएसओ, टोंक एडीएम, नागौर
कजोड़मल डूंडिया एडीएम, नागौर एडीएम, बीकानेर
रामदेव गोयल एडीएम, बीकानेर जीएम, स्पिनिंग मिल्स, हनुमानगढ़
प्रवीण कुमार लखेरा सचिव, एससीएसटी आयोग उपसचिव, खेल विभाग
राजेश कुमार चौहान उपसचिव, खेल विभाग डीडी, डीएलबी, जयपुर
बाबूलाल गोयल उपायुक्त, पंचायती राज ओएसडी, हाउसिंग बोर्ड, जयपुर
दीप्ति कछवाहा ओएसडी, आरएचबी, जयपुर उपायुक्त, ट्रैफिक जयपुर द्वितीय
अमर सिंह एडीएम, डीग, भरतपुर एडीएम, धौलपुर
महेंद्र सिंह एडीएम, धौलपुर एडीएम, बूंदी
देव आनंद माथुर एडीएम बूंदी एडी प्रशासन, आबकारी, कोटा
डॉ. प्रतिभा सिंह डीआईजी, स्टांप, कोटा डीएसओ, जयपुर ग्रामीण
डॉ. आभा जैन डीएसओ जयपुर ग्रामीण आरटीओ, जयपुर द्वितीय
लालचंद पारीक एसडीओ, पीपलखूंट डीपीओ, टीएडी, प्रतापगढ़
ओमप्रकाश तृतीय डीपीओ, टीएडी, प्रतापगढ़ एलएओ, सीईआईएल, बाड़मेर
गोपालराम बिरदा डीएस यूआईटी कोटा एडीएम डूंगरपुर
नरेंद्र कुमार कोठारी एडीएम डूंगरपुर एडीएम चित्तौडग़ढ़
बाबूलाल मीणा एपीओ सीईओ जिला परिषद बंूदी
केसरलाल मीणा सीईओ जि.प. बूंदी उपायुक्त जेडीए जयपुर
अमरीश मेहता रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा भू प्रबंध अधिकारी कोटा
पोकरमल भू प्रबंध अधिकारी कोटा रजिस्ट्रार तकनीकी विवि कोटा
जगदीश मीणा द्वितीय एसीईओ जिला परिषद धौलपुर सीईओ जि.प. झालावाड़
मदन गोपाल मीणा सीईओ जिला परिषद झालावाड़ एडीएम झालावाड़
रामावतार मीणा द्वितीय उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर एसीईओ हनुमानगढ़
रामजीलाल वर्मा एसीईओ हनुमानगढ़ एडीएम जयपुर (मु.कोटपूतली)
अशोक कुमार जैन एपीओ आरएए, सवाई माधोपुर
कन्हैयालाल अग्रवाल आरएए, सवाई माधोपुर डीएस (द्वितीय) पीएचईड जयपुर
भवानी सिंह शेखावत एसीईओ सीकर डीडी, एलएसजी बीकानेर
राजीव कुमार भांकल डीडी एलएसजी बीकानेर रजिस्ट्रार बीकानेर यूनिवर्सिटी
नलिनी कठोतिया एडी महिला अधिकारिता मुख्य संपदा अधिकारी, आरएचबी
वासुदेव मालावत एसीईओ सिरोही सीईओ जिला परिषद श्रीगंगानगर
हनुमान सिंह द्वितीय सीईओ जिप श्रीगंगानगर आरएए, श्रीगंगानगर
मोडूदान देथा आरएए, श्रीगंगानगर डीआईजी स्टाम्प हनुमानगढ़
विमल कुमार जैन एडी, प्रारंभिक शिक्षा परिषद ईडी प्रशासन रोडवेज जयपुर
श्रुति भारद्वाज ईडी प्रशासन रोडवेज जयपुर डीएसओ जयपुर शहर
उमरदीन खान डीएसओ जयपुर एडी (प्रशासन) आबकारी जयपुर
हर्षवर्धन भटनागर एडी आबकारी जयपुर एडी पर्यटन विभाग जयपुर
बसंत कुमार दोषी एडी चिकित्सा विभाग एडी, प्रारंभिक शिक्षा परिषद जयपुर
कैलाश चंद वर्मा आरएए, अजमेर सचिव यूआईटी अजमेर
पुष्पा सत्यानी सचिव यूआईटी अजमेर डीएस वन विभाग जयपुर
डा.मनीषा अरोड़ा ईडी चिकित्सा सेवा निगम निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर
द्वारका प्रसाद गुप्ता एपीओ पीडी कृषि प्रति. परियोजना जयपुर
राजेंद्र प्रसाद शर्मा पीडी कृषि प्रति. परियोजना उपायुक्त जेडीए जयपुर
मोहनलाल नेहरा एडी सामाजिक न्याय जयपुर एडी. कमि. आबकारी बीकानेर
नात्थूराम एडी. कमि. आबकारी बीकानेर एडी. डीसी बीकानेर
करण सिंह गोठवाल भू प्रबंध अधिकारी सीकर डीएस राजस्व विभाग जयपुर
अन्तर सिंह डीएस राजस्व विभाग जयपुर ईडी आरटीडीसी जयपुर
चंद्रशेखर मूथा ईडी आरटीडीसी, जयपुर डीएस पर्यटन विभाग
हनुमान सहाय मीणा एपीओ सीईओ जिला परिषद सीकर
कन्हैया लाल सीईओ जिला परिषद सीकर एडी चिकित्सा विभाग
सुषमा अरोड़ा सचिव खादी बोर्ड जयपुर एडीएम स्टांप जयपुर
जगमोहन लाल मीणा एडीएम स्टांप जयपुर एडी. आईजी स्टांप
यज्ञ मित्र सिंह देव जीएम, अजा विकास निगम सचिव खादी बोर्ड, जयपुर
रामकृष्ण पारीक उप सचिव, यूडीएच संयुक्त निर्वाचन अधिकारी जयपुर
पूरण चंद गुप्ता संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक निशक्तजन, जयपुर
श्रीराम मीणा निदेशक नि: शक्तजन एमडी आरटीडीसी, जयपुर
रामनाथ चाहिल सीईओ जि.प. बांसवाड़ा आरएए, चित्तौडगढ़़
सोहनलाल पालीवाल आरएए, चित्तौडगढ़़ सीईओ जिला परिषद बांसवाड़ा
किशनलाल बड़ेतिया उप सचिव, पंचायतीराज सीईओ जिला परिषद दौसा
रामेश्वर दयाल मीणा सीईओ जि.प. दौसा राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर
नितेंद्र पाल सिंह उपायुक्त जेडीए उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच
कविता पाठक आयुक्त नगर निगम जोधपुर डीईओ, उदयपुर
दिनेश पारीक एलएओ रतलाम-डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट एसडीओ बामनवास
हजारीलाल एसडीओ शाहबाद (बारां) एसडीओ घड़साना (गंगानगर)
प्रकाशचंद जैन-प्रथम ओएसडी मा.शिक्षा बोर्ड अजमेर एसडीओ मसूदा-अजमेर
अजीतसिंह राजावत आरएओ, हनुमानगढ़ जीएम, गंगानगर शुगर मिल
मनवीर सिंह अत्रि एसडीओ, डूंगला-चित्तौडगढ़़ डीएसओ, चित्तौडगढ़़
भगवान सहाय शर्मा उप सचिव, देवस्थान विभाग सीईओ, जिला परिषद टोंक
प्रभातीलाल जाट एसडीओ, अरनोद-प्रतापगढ़ एसडीओ, रतनगढ़-चूरू
अवधेश सिंह आयुक्त नगर निगम, जयपुर उपायुक्त जेडीए, जयपुर
रामदयाल मीणा तृतीय डीएसओ झालावाड़ डीएसओ कोटा
श्यामसिंह शेखावत एसडीओ सांगानेर जयपुर-2 डीपीओ, टीएडी (माडा), जयपुर
शुचि शर्मा अतिरिक्त सचिव, जेडीए एमडी, जेसीटीएसएल, जयपुर
दलवीर सिंह ढड्ढ़ा एसीईओ, जि.प. जालौर आयुक्त नगर निगम, जोधपुर
आशुतोष गुप्ता आयुक्त न.प., ब्यावर रजिस्ट्रार, एमडीएस यूनिवर्सिटी
मणीलाल तीरगर डीडी, महिला बाल विकास डीएसओ, प्रतापगढ़
शकुंतला सिंह एडी, महिला अधिकारिता एडी, एचसीएम रीपा, जयपुर
गुमान सिंह बारैठ एडी, उप निवेशन, बीकानेर निदेशक, प्राच्य.वि.सं. जोधपुर
प्रियंका गोस्वामी एडीएम बीकानेर आयुक्त नगर परिषद बीकानेर
हंसराज मीणा एसडीओ, मनोहरथाना एसीईओ जि.प. सवाई माधोपुर
भावना राघव गुर्जर डीएसओ, बूंदी एसीईओ जिला परिषद पाली
वेद सिंह निदेशक प्रिंटिंग स्टे. निदेशक, हॉर्टिकल्चर, जयपुर
नरेंद्र सिंह चौहान ईओ, कोटा डीआईजी स्टांप बीकानेर
लक्ष्मीनारायण मीणा डीडी, महिला बाल विकास बारां प्राचार्य सेटलमेंट ट्रैनिंग, जयपुर
दुर्गा जोशी डीएस, महिला आयोग एडी. डीजी, जेकेके जयपुर
अजय सिंह एडी. डीसी जयपुर निदेशक आईसीडीएस जयपुर
अजय कुमार पाराशर एलएओ, सिंचाई-वृत्त झालावाड़ एसडीओ चौथ का बरवाड़ा
हनुमानमल ढाका उपायुक्त खाद्य जयपुर उप सचिव, राजस्व विभाग जयपुर
जगदीश चंद्र हेड़ा एसडीओ पीपलू (टोंक) एसडीओ देवगढ़-राजसमंद
आलोक कुमार सैनी एसडीओ टोडाभीम-करौली आयुक्त नगर निगम जयपुर







बाड़मेर में फर्जी पासपोर्ट, वीजा बनाने वाला गिरोह सक्रिय!

स्थानीय तस्कर के शामिल होने का संदेह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, पासपोर्ट व वीजा में गड़बड़ी पर थार एक्सप्रेस से बीते छह माह में पकड़े आठ यात्री

 बाड़मेरमें फर्जी पासपोर्ट, वीजा बनाने वाला गिरोह सक्रिय! 

एक साल में आठ को पकड़ा

बाड़मेर भारत पकिस्तान के मध्य बाड़मेर जिले से संचालित हो रही थार एक्सप्रेस लिंक रेल में इन दिनों फर्जी पासपोर्ट के जरिये पाकिस्तान जाने वालो की तादाद में हुए इजाफे ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हें .एक साल में आठ फर्जी पास्पोर्धारी पकड़ में आये जो पाकिस्तान जाने की तयारी में इस रेल से मुनाबाव तक पहुँच गए ,


बाड़मेर जिले में फर्जी पासपोर्ट बनाने के गिरोह के संदेह ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया हें ,फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह में स्थानीय तस्करों और छुट भैया नेताओ की संलिप्तता से एजेंसिया इनकार नहीं कर रही .सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे सरहदी जिले बाड़मेर व जैसलमेर में फर्जी तरीके से पासपोर्ट व वीजा से विदेश यात्रा करवाने वाला सक्रिय है। सरहदी जिले बाड़मेर में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी तरीके से पासपोर्ट व वीजा बनाकर लोगों को विदेश यात्रा पर भेज रहा है। इस गिरोह का मुखिया तस्कर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। सरहदी गांव के तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

भारत-पाक के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से फर्जी पासपोर्ट व वीजा के जरिए पाक जाने की फिराक में अब तक आठ लोगों को मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सघन जांच के दौरान पकड़ा जा चुका है। साथ ही दो यात्रियों की वीजा फर्जी होने की पुष्टि तो हुई लेकिन ये यात्री थार एक्सप्रेस से पाक जा चुके हैं। इसके मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां को पता चला है कि सरहदी गांवों में भी दस से पंद्रह हजार रुपए में फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चौहटन क्षेत्र के गांवों में एक तस्कर के तार दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाने वाले गिरोह से जुड़े हैं। जिसके जरिए यह धंधा चल रहा है।
थार एक्सप्रेस से पकड़े गए 
भारत-पाक के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से 9 अप्रैल से 29 सितंबर 2012 तक आठ लोगों को फर्जी पासपोर्ट व वीजा के साथ पकड़ा हैं। मो. शमी, रेहाना खातून, मोहम्मद जमाल, मो. शकील, मो. अजीम, मो. गुलाम हबीब निवासी सिंधपुर बांग्लादेश एवं रोहिमुन निशा निवासी नारायणगंज (बांग्लादेश), इरफान अली निवासी पाली को मुनाबाव स्टेशन पर पकड़ा था
 

'हिन्दुस्तान के मोमिनों से मोहब्बत की खुश्बू आती है'



बाड़मेर मुसलमानों के जितने भी मुल्क है उन सब में पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद्दूर रसूलुल्लाह सल्लललाहो वा आलैही वसल्लम को हिन्दी मुसलमानों से ज्यादा मोहब्बत थी। उन्होंने वतन के लिए मोमिनों को मर मिटने का जज्बा पैदा किया था। यह बात दारूल उलूम फैजे सिद्दिकिया सुजा शरीफ के हजरत अल्लामा पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सरपरस्ती में स्थानीय गेहूं रोड स्थित ईदगाह में आयोजित इफ्तिताहे ईदगाह का दुआइयां समारोह में कही। इस अवसर पर हजारों की तादाद में मोमीन भाईयों ने आपसी भाईचारा, अमनों-अमान, देश की खुशहाली व तरक्की की दुआएं की। इस अवसर पर पीर साहब की मौजूदगी में 101 मोमीन भाईयों ने ईदगाह के विकास व विस्तार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तहे दिल से सहयोग दिया। इस मौके हजरत अल्लामा पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने मुस्लिम भाईयों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि मुसलमान को किसी गीबत करना हराम के बराबर है। फतवे से दूर रहना चाहिए। दीन का नुकसान करने वाला व्यक्ति मुसलमान नहीं हो सकता। नेक काम करने वालों को खुदा अजर अता फरमाता है। बासनी नागौर के हजरत मौलाना अब्बुबकर अशरफी ने कहा कि हर इंसान को जिंदा दिल व रहम दिल बनना चाहिए। जिस तरह धरती दुनिया के लोगों के लिये सोना उगलती है। उसी तरह से उस पर रहने वाले लोगों को रहम दिल व जिंदा दिल बनना चाहिए। जो दुनिया में रहकर दीन ए इस्लाम को फैलाएगा खुदा दुनिया व आखिरत में उसे कामयाब करेगा। मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर नजीर मोहम्मद ने मुस्लिम भाईयों का आभार व्यक्त करते हुए मोमीन भाईयों को एकजुट होने तथा ईदगाह, जामा मस्जिद, फातिया चौक, मुस्लिम मुसाफिर खाना, मदरसों सहित समाज के अन्य भवनों के विकास व विस्तार के लिये अधिकाधिक सहयोग करने की अपील की।

आरंग में दो गुटों में खूनी संघर्ष


आरंग में दो गुटों में खूनी संघर्ष  
बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के आरंग गांव में रविवार रात को दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में तीन  जने घायल हो गए। इस दौरान पिस्तौल से फायर किया गया। हमले में गंभीर घायल एक को जोधपुर रेफर किया गया। दो का उपचार राजकीय अस्पताल बाड़मेर में चल रहा हें

जबकि एक को राजकीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लेकर आए। रविवार शाम को शिव के आरंग गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान एक पक्ष के लोग स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आए ओर दुकान में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया और एक पक्ष ने पिस्तौल से फायर कर दिया। हमले में तेजसिंह निवासी आरंग गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मोहन सिंह को चोटें आई। इस घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। इधर, सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी सुखराम मय दल मौके पर पहुंचे। जहां देर रात तक दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।

रविवार, 30 सितंबर 2012

सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें





सोमवार सुबह आठ बजे वन्य जीव सुरक्षा जागरूकता रेली हें आप सादर आमंत्रित हें माननीय विधायक मेवाराम और उप खंड अधिकारी विनीता सिंह जी हरी झंडी दिखायेंगे
आइये प्रण ले वन्य प्राणी सरंक्षण सप्ताह में .....वन्य प्राणियों की सुरक्षा ......वन्य जीवो से प्रेम और उनकी सुरक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म हें --

पैसे लेकर सेक्स के आरोप पर भड़की एक्ट्रेस

 
बीजिंग। चीनी एक्ट्रेस झांग जीई ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन पर पैसे लेकर
कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता बो शिलाई से सेक्स करने का आरोप लगा रहे हैं। झांग ने कहा है कि उन पर आरोप लगाने वाले पहले अपनी मां के चरित्र की जांच करें।

गौरतलब है कि शिलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर अवैध तरीकों से महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप हैं। शिलाई पर केस चलाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

झांग ने टि्वट किया है कि जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं शिलाई केस में शामिल हूं या नहीं तो मैं उनको बता दूं की पांच महीने पहले ही मैं क्लीयर कर चुकी कि मैं इसमें शामिल नहीं हूं।
आज आपको मैं सीधा सपाट जवाब दूंगी। घर जाओ और अपनी मां से पूछो कि क्या वह वहां मौजूद थी। अगर वह वहां मौजूद थी तो मैं भी वहां थी।

सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार बाड़मेर बना इनर्जी हब




सरहद पर पसरा ऊर्जा का अखूट भण्डार  बाड़मेर बना इनर्जी हब
- डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
,

बाड़मेर

राजस्थान का बाड़मेर जिला अपने भूगर्भीय भण्डारों व परिवेशीय विलक्षणताओं की वजह से अब पूरे देश में अपनी अलग पहचान कायम करने लगा है। हाल के वर्षों में आए बहुआयामी बदलाव ने बाड़मेर को अब तीव्र विकासशील इलाकों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया है जहाँ विकास ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली है कि अब वहाँ रुकने का कोई नाम ही नहीं है। तरक्की का यह सफर हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने लगा है।

राजस्थान भर में बाड़मेर अब उन चुनिन्दा क्षेत्रों में अपना स्थान बना चुका है जहाँ हाल के वर्षों में विकास का स्वरूप तेजी से निखरा है। ख़ासकर ऊर्जा के क्षेत्र में बाड़मेर अव्वल है।बाड़मेर जिले में वर्तमान में तीन बड़ी कम्पनियां निजी क्षेत्र में कार्य करते हुए जिले के उत्थान में लगी हुई हैं। इनके द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 10,000 हजार करोड़ रुपये का विनियोग कर बाड़मेर जिले को ऊर्जा के हब में परिवर्तित कर दिया गया है।



केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड

केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने 1990 के दशक से बाड़मेर जिले में पेट्रोलियम पदार्थो के भण्डारण का सर्वे प्रारम्भ किया। वर्ष 2002 तक आते-आते इस कम्पनी ने पेट्रोलियम पदार्थ निकालने का निश्चय किया व अन्ततः ओएनजीसी की तीन प्रतिशत की भागीदारी के साथ यह कार्य प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर के मंगला क्षेत्र में गत दो दशक की भारत में सबसे बड़ी खोज के रूप में तेल के भण्डार मिले। अब तक इस कम्पनी को भाग्यम एवं ऐश्वर्या क्षेत्रों सहित 25 स्थानों पर तेल के भण्डार मिले हैं। वर्ष 2009 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा मंगला क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करते हुए यहां कम्पनी द्वारा तेल निकालना प्रारंभ किया गया। वर्तमान में 175000 बेरल का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है जो निरन्तर बढ़ने की संभावना है।

राज वेस्ट पावर लिमिटेड

राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की एक कम्पनी है जो बाड़मेर जिले के भादरेश गंाव में 1080 मेगावाट का पॉवर प्लान्ट सीएफबीसी तकनीक पर स्थापित कर रही है। कम्पनी 135 मेगावॉट की लिग्नाईट आधारित 8 इकाई स्थापित करेगी जिसमें से कम्पनी द्वारा 6 इकाई कमीशन की जा चुकी हैं एवं शेष 2 यूनिट अक्टूबर 2012 तक कमीशन किया जाने का लक्ष्य है। कम्पनी का लिग्नाईट आधारित विद्युत उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान है।

गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्रोजेक्ट

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की गिरल लिग्नाइट तापीय विद्युत परियोजना के अन्तर्गत गिरल में 125-125 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित हैं जिनका निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। ये दोनों इकाइयाँ सी.एफ.बी.सी. बॉयलर तकनीक पर आधारित हैं।

इन इकाइयों के लिए लिग्नाइट की आपूर्ति राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा गिरल प्लांट के पास स्थित खदानों से की जाती है। चूँकि राजस्थान में लिग्नाइट के प्रचुर भंडार हुै, इनसे उत्पादित बिजली अन्य स्थानों यथा झारखण्ड, बिहार से मंगवाये गये कोयले से उत्पादित बिजली की तुलना में काफी सस्ती दर पर उपलब्ध होती है, अतः लिग्नाइट आधारित बिजलीघर का निर्माण गिरल में किया गया है।

गिरल विद्युत गृह राजस्थान का प्रथम लिग्नाइट आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है एवं विश्व में इस क्षमता का पहला विद्युत उत्पादन संयंत्र है जहां काम में आने वाले लिग्नाइट में सल्फर की मात्र 6 प्रतिशत से भी ज्यादा है। वर्ष 2011-12 के दौरान इस कम्पनी द्वारा 5000 लाख यूनिट का उत्पादन किया गया है।

खनिजों का खजाना है बाड़मेर

बाड़मेर जिले में प्रधान व अप्रधान दोनों ही प्रकार के खनिजों का भण्डार उपलब्ध है जिनके लिये 570 खनन पट्टे जारी कर खनिजों को निकाला जा रहा है। खनिज उद्योग से जहां एक ओर करोड़ों रुपये की वार्षिक राजस्व की प्राप्ति हो रही है वहीं दूसरी तरफ ये खनिज विद्युत ऊर्जा उत्पादन में महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। इनमें कपूरड़ी लिग्नाईट प्रोजेक्ट को कोयला उपलब्ध कराने हेतु कार्यरत खान महत्त्वपूर्ण है। जिले में अप्रयुक्त खनन क्षेत्र को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को अंजाम दिया जा रहा है।

मरुधरा अब अपने भूगर्भ में से ढेरों प्राकृतिक उपहारों को लुटा रही है और कहा जा सकता है कि थार का समृद्ध आँचल अब सोना उगल रहा है। प्रकृति के अनुपम उपहारों ने बाड़मेर की परंपरागत छवि को ही बदल कर रख दिया है। अब बाड़मेर वह इलाका है जहां रोज लिखी जा रही है विकास की नई-नई इबारतें।

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!

मुंबई। टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" जल्द ही ऑनस्क्रीन होने जा रहा है। शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने जा रही है। वहीं इस बार शो में रियल लाइफ के हीरो भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मशहूर गुलाबी गैंग की नेता संपतपाल भी शो में शिरकत करने जा रही है।

सूत्रों की मानें तो ददुआ और ठोकिया जैसे डाकुओं की नगरी की असरदार लीडर संपत पाल भी बिग बॉस के इस सीजन में अपना हंगामा बरपाने का तैयार है। मालूम हो कि संपत पाल चित्रकूट के मशहूर गुलाबी गैंग की नेता हैं जिसका नाम लेते ही मर्द भी कांपने लगते है।

उल्लेखनीय है कि गुलाबी गैंग को न केवल अपने बांदा इलाके में जाना जाता है बल्कि यह पूरे देश में मशहूर है। यह गैंग घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का निपटारा करती है।

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

महिला को न्यूड कर गांव में घुमाया

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बलालपुर गांव में महिला को न्यूड कर पूरे गांव के सामने घुमाने का मामला सामने आया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भोगीराम कुशवाह की धर्मसिंह,दीवान,इंदल सिंह,मुकेश व विशाल कुशवाह से जमीन के विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी।

शनिवार शाम भोगीराम की 50 वर्षीय पत्नी को आरोपियों ने खेत से घर लौटने के दौरान रास्ते में पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपी धर्मसिंह और मुकेश फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!

आईएसआई ने कराई हिना की जग हंसाई!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे और पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के इश्क की खबरों को सार्वजनिक करवाने में आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने यह खबर दी है। हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आईएसआई के प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि आईएसआई हिना और बिलावल को बदनाम करने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री और आईएसआई के बीच कोई दिक्कत नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह अभियान वे लोग चला रहे हैं जो विभिन्न संस्थानों के बीच मतभेद पैदा कर पाकिस्तान को कमजोर करना चाहते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। ये लोग पहले भी इस तरह की गलत खबरें प्रकाशित करवा चुके हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र को ऎसी खबर छापने से पहले विभिन्न संस्थाओं से पुष्टि तो करनी चाहिए थी। समाचार पत्र को जिम्मेदारी से बर्ताव करना चाहिए था। बिना नाम और सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही खबरों को लेकर पाकिस्तान की सेना कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ने पीपीपी के वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया है कि सुरक्षा बलों की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लापता हुए हजारों लोगों के मामले की संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम से जांच करवाने में हिना का हाथ रहा है। इससे आईएसआई भड़क गई थी। यूएन वर्किग ग्रुप ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसने इस मामले में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

थार लिंक एक्सप्रेस से पाक जा रहे यात्री को रोका

पाक जा रहे यात्री को रोका

गडरारोड थार लिंक एक्सप्रेस से शनिवार को पाक की यात्रा कर रहे एक यात्री को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट फर्जी होने के शक पर रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिला निवासी इरफान अली पुत्र इंसाफ अली को फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाक की यात्रा करते हुए पाया गया। इमिग्रेशन जांच में उसे पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण के दौरान पासपोर्ट एवं वीजा संबंधी दस्तावेज की जांच करने के बाद ही टिकट दिया जाता है।

भगत की कोठी में दस्तावेज की जांच में फर्जीवाड़े का पता नहीं चला एवं टिकट दे दिया जिस पर यात्री ने थार लिंक एक्सप्रेस में शुक्रवार मध्यरात्रि को यात्रा प्रारंभ की एवं शनिवार सुबह हुई मुनाबाव में इमिग्रेशन जांच में पासपोर्ट नंबर एसी0514290, 6 जनवरी, 1997 लिखा पाया गया,इसके फर्जी होने के शक पर उसको यात्रा करने से रोक दिया ।

- एक युवक को फर्जी पासपोर्ट होने के कारण यात्रा करने से रोक दिया है एवं जीआरपी को सुपुर्द किया गया है। उसने पासपोर्ट कहां से बनवाया इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेगी।

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...

breaking news बाड़मेर ...गडरा में युवक की हत्या ...


बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र गडरा में एक युवक की हत्या से सनसनी फेल गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार गडरा में मेघवाल जाती के एक व्यक्ति की हत्या हो गई .समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल घटनास्थल पर था .पूरा विवरण शीघ्र मिलने की उम्मीद हें .मृतक भाजपा नेता दशरथ मेघवाल का रिश्तेदार बताया जा रहा हें

banke bihari tere naina kajrare....