बेंक तक सुरंग बना लाखो की सेंध मारी जैसलमेर में
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा में रविवार देर रात अज्ञात चोरो ने पचास फीट लम्बी तथा ढाई फीट छोडी सुरंग बना कर लाखो रुपयों की सेंध लगा दी ,बैंक कर्मी अभी पता लगा रहे हें की कितने रुपयों की चोरी हुई ,इस सनसनी खेज घटनाक्रम के बाद जैसलमेर में हर कोई अवाक हें ,पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा जो एल आई सी के नीचे स्थित हें में अज्ञात चोरो में योजनाबद्ध तरीके से बेंक के पिछवाड़े स्थित बगीचे में से बेंक तक पहुँचाने के लिए पचास फीट लम्बी तथा ढाई फीट छोडी सुरंग बना कर रविवार रात सेंध मार दी .अज्ञात चोरो ने कितने रुपये चोरी किये इसका हिसाब बेंक कर्मी अभी तक लगा रहे हें ,बेंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी सुरंग खुदाई की भनक नहीं लग पी ,चोरो ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया .पुलिस अभी मौके पर हें ,जांच की जा रही हें ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें