सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

आरंग में दो गुटों में खूनी संघर्ष


आरंग में दो गुटों में खूनी संघर्ष  
बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के आरंग गांव में रविवार रात को दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में तीन  जने घायल हो गए। इस दौरान पिस्तौल से फायर किया गया। हमले में गंभीर घायल एक को जोधपुर रेफर किया गया। दो का उपचार राजकीय अस्पताल बाड़मेर में चल रहा हें

जबकि एक को राजकीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लेकर आए। रविवार शाम को शिव के आरंग गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान एक पक्ष के लोग स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आए ओर दुकान में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया और एक पक्ष ने पिस्तौल से फायर कर दिया। हमले में तेजसिंह निवासी आरंग गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मोहन सिंह को चोटें आई। इस घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। इधर, सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी सुखराम मय दल मौके पर पहुंचे। जहां देर रात तक दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें