बिग बॉस में दिखेंगी गुलाबी गैंग की लीडर!
मुंबई। टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" जल्द ही ऑनस्क्रीन होने जा रहा है। शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने जा रही है। वहीं इस बार शो में रियल लाइफ के हीरो भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मशहूर गुलाबी गैंग की नेता संपतपाल भी शो में शिरकत करने जा रही है।
सूत्रों की मानें तो ददुआ और ठोकिया जैसे डाकुओं की नगरी की असरदार लीडर संपत पाल भी बिग बॉस के इस सीजन में अपना हंगामा बरपाने का तैयार है। मालूम हो कि संपत पाल चित्रकूट के मशहूर गुलाबी गैंग की नेता हैं जिसका नाम लेते ही मर्द भी कांपने लगते है।
उल्लेखनीय है कि गुलाबी गैंग को न केवल अपने बांदा इलाके में जाना जाता है बल्कि यह पूरे देश में मशहूर है। यह गैंग घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का निपटारा करती है।
मुंबई। टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" जल्द ही ऑनस्क्रीन होने जा रहा है। शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने जा रही है। वहीं इस बार शो में रियल लाइफ के हीरो भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मशहूर गुलाबी गैंग की नेता संपतपाल भी शो में शिरकत करने जा रही है।
सूत्रों की मानें तो ददुआ और ठोकिया जैसे डाकुओं की नगरी की असरदार लीडर संपत पाल भी बिग बॉस के इस सीजन में अपना हंगामा बरपाने का तैयार है। मालूम हो कि संपत पाल चित्रकूट के मशहूर गुलाबी गैंग की नेता हैं जिसका नाम लेते ही मर्द भी कांपने लगते है।
उल्लेखनीय है कि गुलाबी गैंग को न केवल अपने बांदा इलाके में जाना जाता है बल्कि यह पूरे देश में मशहूर है। यह गैंग घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का निपटारा करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें