सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

बाड़मेर में फर्जी पासपोर्ट, वीजा बनाने वाला गिरोह सक्रिय!

स्थानीय तस्कर के शामिल होने का संदेह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, पासपोर्ट व वीजा में गड़बड़ी पर थार एक्सप्रेस से बीते छह माह में पकड़े आठ यात्री

 बाड़मेरमें फर्जी पासपोर्ट, वीजा बनाने वाला गिरोह सक्रिय! 

एक साल में आठ को पकड़ा

बाड़मेर भारत पकिस्तान के मध्य बाड़मेर जिले से संचालित हो रही थार एक्सप्रेस लिंक रेल में इन दिनों फर्जी पासपोर्ट के जरिये पाकिस्तान जाने वालो की तादाद में हुए इजाफे ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हें .एक साल में आठ फर्जी पास्पोर्धारी पकड़ में आये जो पाकिस्तान जाने की तयारी में इस रेल से मुनाबाव तक पहुँच गए ,


बाड़मेर जिले में फर्जी पासपोर्ट बनाने के गिरोह के संदेह ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया हें ,फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह में स्थानीय तस्करों और छुट भैया नेताओ की संलिप्तता से एजेंसिया इनकार नहीं कर रही .सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे सरहदी जिले बाड़मेर व जैसलमेर में फर्जी तरीके से पासपोर्ट व वीजा से विदेश यात्रा करवाने वाला सक्रिय है। सरहदी जिले बाड़मेर में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी तरीके से पासपोर्ट व वीजा बनाकर लोगों को विदेश यात्रा पर भेज रहा है। इस गिरोह का मुखिया तस्कर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। सरहदी गांव के तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

भारत-पाक के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से फर्जी पासपोर्ट व वीजा के जरिए पाक जाने की फिराक में अब तक आठ लोगों को मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सघन जांच के दौरान पकड़ा जा चुका है। साथ ही दो यात्रियों की वीजा फर्जी होने की पुष्टि तो हुई लेकिन ये यात्री थार एक्सप्रेस से पाक जा चुके हैं। इसके मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां को पता चला है कि सरहदी गांवों में भी दस से पंद्रह हजार रुपए में फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चौहटन क्षेत्र के गांवों में एक तस्कर के तार दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाने वाले गिरोह से जुड़े हैं। जिसके जरिए यह धंधा चल रहा है।
थार एक्सप्रेस से पकड़े गए 
भारत-पाक के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से 9 अप्रैल से 29 सितंबर 2012 तक आठ लोगों को फर्जी पासपोर्ट व वीजा के साथ पकड़ा हैं। मो. शमी, रेहाना खातून, मोहम्मद जमाल, मो. शकील, मो. अजीम, मो. गुलाम हबीब निवासी सिंधपुर बांग्लादेश एवं रोहिमुन निशा निवासी नारायणगंज (बांग्लादेश), इरफान अली निवासी पाली को मुनाबाव स्टेशन पर पकड़ा था
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें