गुरुवार, 13 सितंबर 2012

धर्मसभा में आचार्य महाश्रमण ने श्रद्धालुओं को बताया समय का महत्व

व्यक्ति समय का करें अंकन: आचार्य

जसोल(बालोतरा) तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने जीवन की नश्वरता के बारे में कहा कि वृक्ष का पका हुआ पत्ता टूटकर गिरता है। वैसे ही मनुष्य का जीवन भी समाप्त हो जाता है। व्यक्ति अध्यात्म के प्रति जागरूक रहे। समय कभी ठहरता नहीं है। समय निरंतर गतिमान रहता है। समय का लाभ जल्दी उठाने वाले को निष्पति भी जल्दी मिल सकती है। आचार्य बुधवार को जसोल चातुर्मास धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल का अपना क्रम होता है। समय स्वयं धन होता है। समय को भी व्यक्ति सोचकर व महत्वपूर्ण कार्य में ही लगाए। कल पर कार्य को छोडऩे का अधिकार उसी को है, जिसकी मौत के साथ दोस्ती है या जो मौत से भी तेज दौड़ता है, या फिर जो जानता है कि मैं अमर हूं। लेकिन यह सब असंभव है, अत: कल पर बात को छोडऩा नहीं चाहिए। हर व्यक्ति की मौत निश्चित है। व्यक्ति समय का अंकन करें। समय व्यक्ति की प्रतीक्षा नहीं करता। उन्होंने कहा कि एक वर्ष का मूल्य उस विद्यार्थी के लिए कितना है जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने से अपने साथियों से एक क्लास पीछे रह जाता है। एक महीने का महत्व उस बच्चे के लिए कितना है जो एक मास पूर्व अविकसित पैदा होता है। एक सप्ताह का मूल्य एक साप्ताहिक पत्रिका के लिए कितना है जिसको सप्ताह भर की तैयारी करनी पड़ती है। एक दिन का महत्व उसके लिए कितना है जो अपने किसी प्रिय का इंतजार कर रहा हो। एक घंटे का मूल्य उस घर के लिए कितना है, जिसमें आग लगी हो। एक मिनट का मूल्य उस यात्री से पूछो, जिसकी एक मिनट की देरी की वजह से गाड़ी छूट गई। एक सैकेंड का मूल्य उस व्यक्ति के लिए कितना है जो दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा है। इसलिए व्यक्ति समय को बर्बाद नहीं कर उसे उपयोग करने का प्रयास करें।

मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म को समझ लेता है उसके बाद वह धर्म करने में प्रमाद नहीं करता। अगर धर्म को समझने के बाद लक्ष्य को निर्धारित करने पर भी प्रमाद करता है तो वह व्यवहार में ही उलझा रहता है। परम व्यक्ति के भीतर होता है। व्यक्ति पदार्थ के प्रति उन्माद व पागलपन न दर्शाए। व्यक्ति अपने भाव परिग्रह को क्रम करने का प्रयास करे।

बुधवार, 12 सितंबर 2012

उप पंजीयक कार्यालय में तिजोरी चोरी

उप पंजीयक कार्यालय में तिजोरी चोरी 

 खुलासे के पुलिस के हरसम्भव प्रयास जारी,


जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात चोरो ने उप पंजीयन कार्यालय की तिजोरी पर हाथ साफ़ कर लिए .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की द्वारका प्रसाद सोमानी पुत्र श्री नोरतमल जाति माहेश्वरी उम्र 52 साल नि0 चौरसिया बस रोड़ द्वारका नगर अजमेर हाल वरिष्ठ लिपिक उप पंजीयक कार्यालय जैसलमेर ने उपस्थित पुलिस थाना जैसलमेर होकर उप पंजीयक, जैसलमेर द्वारा प्रस्तुत सुदा रिपोर्ट वदी मजमून की पेश की कि आज उप पंजीयक कार्यालय खोलने पर ज्ञात हुआ कि कार्यालय में रखी तिजोरी गायब थी। जिसमें दिनांक 10 एवं 11.09.12 की राजकीय राशि रखी हुई थी। जो रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त राशि मय तिजोरी चोरी करके ले गये हैं। वास्तविक राशि का आकंलन केश बुक एवं चालानों से मिलान कर विस्तृत ब्योरा अलग से पेश कर दिया जावेगा। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को सुचित किया गया तो पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, उक्त चोरी को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें ओमप्रकाश निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, उप निरीक्षक जेठाराम, चिमनाराम, हैड कानि0 रमेश रंगा, प्रेमशांकर एवं कानि0 माधोसिंह, बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, जोरावरसिंह, उगमसिंह, चिमनसिंह शामिल किया गया है। अनुसंधान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय घटनास्थल पहुंच, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। पुलिस अपने पास आधुनिक साधनो को उपयोग कर चोरी को जल्द से जल्द खुशाला करने में जुटी है तथा जल्द ही खुलाशा करने में कामयाब होगी।

अवेध संबंधो के कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की

अवेध संबंधो के कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की

जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी ,पुलिस ने इस हत्याकांड का एक घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .मंगलवार को दीनमोहम्मद पुत्र आमद खॉ जाति मुसलमान निवासी जलन्धरी ( डिडानिया ) पुलिस थाना पोकरण ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरे चचेरे भाई रमजान खॉ पुत्र हकीम खॉ मेरे पडौस में रहता था उसकी औरत चंदा के पड़ौसी बशीर खॉ पुत्र रायमल खॉ निवासी जलन्धरी से अवैध समंब थे इसी को लेकर पुर्व में मुकदमें बाजी हुयी थी उसकी पति रमजान द्वारा विरोध करने पर तीस अगस्त रात को उसकी, रमजान की पत्नि चंदा व बंशीर ने मिलकर हत्या कर लाश को गाड़ दिया है। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में मा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया। दौरान घटनास्थल पर पॅहुच कर आरोपी महिला चंदा पत्नि रमजान खॉ से कड़ाई से पुछताछ की गई तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। तत्पश्चात श्रीमान उपखण्ड मजिस्टै्ट महोदय पोकरण से शव निकालने का अनुरोध किया जिनके आदेशानुासर एंव विपीन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक पोकरण उपस्थिति में रमेश कुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा ग्रामीणो के सहयोग से सावधानीपुर्वक शव का उत्खनन करवाया तथा बुरी तरह से सड़ी गली लाश को बाहर निकलवाया गया। लाश का पोस्टमार्टम करवाने हेतु लाश को मोर्चरी रूम पोकरण में रखवाया गया। उक्त घटना का पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता विश्नोई गम्भीरता से लेते हुए अपने निर्देशन में विपीन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण रमेश कुमार शर्मा निरीक्षक पुलिस के टीमो का गठन किया जिसमें गोधाराम स0उ0नि0, शैतानसिंह हैड कानि0, कानि0 नारायाणसिंह, कमलसिंह, लिखमाराम, मुलाराम, जितेन्द्र, प्रकाश गोदारा व कंचन म0कानि0, ने मुल्जिम की गहनता से तलाश कर मुल्जिम श्रीमति चंदा पत्नि रमजान एवं बशीर पुत्र रायमल नि0 डिडनिया को गिरफ्तार किया गया।
मृतक के पुत्र को डरा धमका कर भगाया: मृतक रमजान के पुत्र को आरोपी बशीर खॉ ने डरा धमका कर व 500 रूपये का लालच देकर घर से भगा दिया तथा घटना उजाकर की तो जान से मारने की धमकी दी।

मुंबई में राजस्थानी से 72 लाख की ठगी

मुंबई में राजस्थानी से 72 लाख की ठगी

जयपुर। मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक राजस्थानी से 72 लाख से अधिक रूपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आलीशान फ्लैट को लेकर हुई इस ठगी का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब जयपुर निवासी पीडित सुनील ने सदर थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार हसनपुरा निवासी सुनील (55) को चंडीगढ़ निवासी वीरेंद्र कुमार ने लोखंडवाला में फ्लैट दिलाने के 72 लाख 83 हजार 8 सौ रूपए लिए लेकिन,न तो फ्लैट ही दिया और न रूपए लौटाए। सुनील की वीरेन्द्र से मुलाकात करीब 3 साल पहले हुई थी।

पीडित ने बताया कि जब भी आरोपी उसे फ्लैट संबंधी बातचीत के लिए बुलाता तो मुख्यमंत्री कार्यालय एवं अन्य कई स्थानों पर ले जाता। लोगों के बीच उसका प्रभाव व रसूख देख उसके झांसे में आ गया। बाद में आरोपी के कहे अनुसार पीडित ने उसे कई बार में चेक के जरिए कुल 72,83,800 रूपए का भुगतान किया। अब आरोपी न तो पीडित को फ्लैट दिला रहा है और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने बताया कि पीडित के बयान लेकर आगे की तफ्तीश शुरू कर आरोपी की तलाश की जाएगी।

हाईफाई स्टेटस से आया झांसे में

इस्तगासे से दर्ज रिपोर्ट में पीडित ने बताया कि आरोपी उसे अक्सर मुंबई में मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य कई प्रतिष्ठित स्थानों पर बातचीत के लिए बुलाता था। आरोपी ने कहा था कि ऊंचे रसूखात होने के कारण वो उसे बाजार कीमत से कम कीमत में ही फ्लैट दिलवा रहा था। इस बीच उसने आरोपी को अलग-अलग चेक के माध्यमों से लाखों रूपए का भुगतान भी कर दिया,लेकिन आरोपी अब न तो फ्लैट दिला रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है।

जैसलमेर कचहरी परिसर से ताजा समाचार....


  जैसलमेर आरएमएस की बैठक 21 सितम्बर को
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक 21 सितम्बर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
--000--
जैसलमेर में विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘सम्बलन-2012’ पर प्रेसवार्ता 18 सितम्बर को
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/ सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आगामी 18 सितम्बर की शाम पांच बजे जिला कलक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशन में विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रमसम्बलन-2012’ पर केन्दि्रत प्रेसवार्ता रखी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नवलकिशोर गोयल ने बताया कि इसमें सम्बलन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
---000---
राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 18 को
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आगामी 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
---000---
हिन्दीकरण आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/ राज-काज मेंं हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग को लेकर सभी विभागोें को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस बारे में  राज्य भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने एक परिपत्र जारी कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हे कि वे हिन्दीकरण आदेशों की अनुपालना अपने कार्यालय में करें।
       परिपत्र के अनुसार समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे  समस्त प्रशासनिक आदेश राजभाषा हिन्दी में जारी करेंराजकीय कागजाें पर हस्ताक्षर हिन्दी में करें एवं समस्त राजकीय मोहरें हिन्दी में बनाएं। इसके साथ ही राजकीय एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा मुद्रित सामग्री तथा समस्त आदेशपरिपत्र आदि अनिवार्य रूप से हिन्दी में जारी हो। इसके साथ ही हिन्दी समाचार पत्रों में विज्ञापन,विज्ञप्तियांनिविदाएं आदि भी हिन्दी में जारी हाेंइलेक्ट्रानिक उपकरण भी केवल हिन्दी के या द्विभाषी भी खरीदे जाएं।
       इसके साथ ही विभागों में गठित राजभाषा क्रियान्वयन समिति की नियमित बैठक आयोजित करें,हिन्दीकरण से सम्बन्धित त्रैमासिक विवरण भी भाषा विभाग को प्रेषित करें। परिपत्र में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि हिन्दीकरण के सम्बन्ध में जो भी आदेश विभागीय कार्यालयों से प्रसारित करेंउसकी सूचना भी भाषा एवं पुस्तकालय विभागडॉ राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल ब्लॉक-8, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर को अवश्य भिजवाएं।
---000---
शिक्षित बेरोजगार युवाओं से प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र  21 सितम्बर तक आमंत्रित
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को तकनीकी ज्ञान दिलवाकर स्वयं का उधोग स्थापित करने के लिए ‘‘स्किल बेस्ड ई डी पी‘‘ योजना के तहत रिपेयरिंग ऑफ इलेक्ट्रीकल्स एप्लाईन्सेज (विद्युत उपकरणों की मरम्मत) टे्रड का प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं/तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान/पंजीकृत उधोग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के तत्वाधान में शीध्र प्रारम्भ किया जाना है।
       जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से35 वर्ष आयुवर्ग के सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को दो माह की अवधि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुल्क सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 200/- रुपये,अनुसुचित जातिजनजातिअन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए 100 रूपये निर्धारित है।
       उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं एवं जिसे पूर्ण रूप से भरकर 21 सितम्बर 2012 तक उक्त कार्यालय में जमा कराना हेागा। प्राप्त सभी आवेदन पत्रों मे से पात्र युवाओं का चयन निर्धारित कमेटी द्वारा किया जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा।
---000---
पतंगबाजी में चायना पक्के धागे का उपयोग नहीं करें
       जैसलमेर, 12 सितम्बर/ जिला मजिस्ट्रेट  शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जन सामान्य को जागरूक किया है कि वे पंतग उड़ाने के उत्सव (मंकर सक्रान्ति) या पंतग बाजी करते समय चायना धागा जो कि सिन्थेटिक एवं विषैली सामग्री से तैयार किया होता है इस धागे का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करें।
       जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक पंतग उडाना परित्याग करें। उन्होंने पर्यावरण विभाग द्वारा जारी किये गये अधिनियम 136 की धारा 5 के तहत जिले के सभी नागरिकों तथा पंतगबाजी आयोजित करने वाली संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे पतंगबाजी में प्लास्टिक के इस चायना सिन्थेटिक धागे का उपयोग नहीं करें। इस धागे से पंतगबाजी करने पर पक्षी एवं व्यक्ति में दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं ।

रामदेवरा द्वितीय भादवा मेला - 17 सितम्बर से



रामदेवरा द्वितीय भादवा मेला - 17 सितम्बर से

मेले में समय रहते करें सभी व्यवस्थाएं - जिला कलक्टर

मेले में सुरक्षा के हाेंगे पुख्ता प्रबंध - जिला पुलिस अधीक्षक

तैराकाें की हो समुचित व्यवस्था, मंदिर समिति करें मेला प्रशासन को पूरा सहयोग


जैसलमेर, 12 सितम्बर/ सर्वाधिक लम्बे समय तक चलने वाले और लोक श्रद्धा के केन्द्र के रूप में दुनिया भर में मशहूर रामदेवरा का द्वितीय भादवा मेला इस बार 17 सितम्बर से शुरू होगा और 27सितम्बर तक चलेगा। भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक चलने वाले इस परंपरागत मेले में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से लाखों मेलार्थी हिस्सा लेंगे।

अपनी तरह के इस अनूठे श्रद्धाकुंभ जग विख्यात रामदेवरा द्वितीय भादवा मेले को लेकर जिला प्रशासन एवं मन्दिर प्रबन्धन की ओर से व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है।

मेले की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को, रामेदवरा के सरपंच को कहा कि वे मेलार्थियों की सुगमता के लिए समय रहते सभी व्यवस्था जुटा लें। उन्हाेंने मंदिर समिति को मेला प्रशासन को पूरा सहयोग देने पर विशेष जोर दिया।

जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्री सभागार में रामदेवरा मेला 2012 की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस विपिन शर्मा, सरपंच रामेदवरा भोमाराम मेघवाल,मंदिर समिति के कमल छंगाणी के साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

साफ सुथरी रखें रामदेव नगरी

जिला कलक्टर त्यागी ने सरपंच रामदेवरा को कहा कि वे मेले में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था रखें एवं इसके लिए पर्याप्त संख्या में अभी से ही सफाई कर्मचारी लगाएं। उन्होंने हिदायत दी कि मेले में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

इस बार तैराकाें की उचित व्यवस्था हो

जिला कलक्टर ने कहा कि इस बार बरसात अधिक होने के कारण रामसरोवर तालाब लबालब पानी से भर गया है इसलिए तैराकाें की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सरोवर में मोटर बोट के साथ ही अन्य जीवनरक्षक उपकरणों की समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

महिला घाट पर टेंट की व्यवस्था करें

जिला कलक्टर त्यागी ने रामसरोवर तालाब पर महिलाओं के स्नान के लिए घाटों पर टेंट की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही घाटों के नीचे लोहे की चैन लगाने का पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिये।

सरोवर पर मास्क लाईट लगाएं

उन्होंने रामसरोवर की पाल पर मंदिर समिति को हाई मास्क लाईट लगाने की व्यवस्था करने के साथ ही मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी एवं पुजारी लगाने, सरोवर की पाल पर सफाई की समुचित व्यवस्था करने, नोखा धर्मशाला से आगे मजबूत बैरेकेटिंग लगाने के निर्देश दिये।

दो दिन में कराएं संचालक समिति का पंजीयन

जिला कलक्टर ने कड़े शब्दों में मदिर कमेटी से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रामदेवरा धर्मस्थल से संबंधित संचालक समिति का दो दिन में विधिवत पंजीयन सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करें।

मेलार्थियों के लिए जुटाएं तमाम व्यवस्थाएं

जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे दर्शनार्थियों के लिए अधिक से अधिक व्यवस्था जुटाने का प्रयास करें ताकि मेलार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो।

मेले में सुरक्षा के होंगे कड़े प्रंबध

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता विनोई ने बताया कि द्वितीय भादवा रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस दल तैनात किया जाएगा। उन्होंने मंदिर समिति को कहा कि एक नई मोटर साईकिल एवं दो जीप पुलिस को उपलब्ध कराएं ।

अश्लील सीडी प्रदर्शन पर लगे प्रतिबन्ध

उन्होंने उपअधीक्षक पुलिस को निर्देश दिये कि मेले के दौरान भौंडे़ प्रदर्शन वाली सीडी का प्रदर्शन सख्ती से प्रतिबंधित करें।

मेला व्यवस्था पर दी जानकारी

पोकरण के उपखंण्ड अधिकारी अशोक चौधरी ने बैठक में द्वितीय भादवा मेले के संबंध में मेला प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला 17सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा। उप अधीक्षक पुलिस विपिन शर्मा ने वाहन पार्किंग स्थल पर तारबंदी कराने, रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, उपअधीक्षक कार्यालय में क्लोज सर्किट टीवी लगाने की व्यवस्था करने की सलाह दी।

मंदिर समिति ने सहयोग का दिया विश्वास

बैठक में सरपंच भोमाराम मेघवाल के साथ मंदिर समिति के सदस्यों ने मेले के दौरान मेला एवं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

सपा बोली,राहुल में देश चलाने की कुव्वत नहीं

सपा बोली,राहुल में देश चलाने की कुव्वत नहीं

नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे कर रही है लेकिन यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी राहुल को प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानती। सपा का कहना है कि राहुल गांधी में देश चलाने की कुव्वत नहीं है।

चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं

सपा नेता मोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं हैं। मोहन सिंह से जब पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब तक तीसरे मोर्चे का गठन नहीं हो जाता तब तक पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर मैगजीन द इकनोमिस्ट ने भी राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए थे। मैगजीन ने लिखा था कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं यह न तो उनको पता है न ही कांग्रेस पार्टी को।

तीसरे मोर्चे में शामिल नहीं होगी तृणमूल

सपा तीसरे मोर्चे के गठन के लिए कोशिश कर रही है। हालांकि इसमें तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। सपा ने कहा कि गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चे में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। मोहन सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी है लेकिन हमारा गठबंधन वामदलों के साथ है। हरकिशन सिंह सुरजीत और ज्योति बसु ने हमारा समर्थन किया था।

बाड़मेर पुलिस समाचार डायरी ..आज के समाचार


अवेध शराब बरामद


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा चौहटन चौराया पर मुलजिम प्रभूराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. कगाउ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स 20 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सटटा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार किरताराम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा समदड़ी रोड़ बालोतरा पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे संजयखान पुत्र मूछेखान मुसलमान नि. बालोतरा वगेरा 3 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से जुआ सामग्री व 2030/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण किया गया।
मंदिर में चोरी का मामला
बाड़मेर गौतम पुत्र रामसिंह राणा राजपूत नि. तारातरा ने मुलजिम निजामुदीन पुत्र रणजीता खान मुसलमान नि. रेल्वे कुआ नम्बर 3 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा जसदेर नाड़ी स्थित मन्दिर में तिजोरी तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट के मामले दर्ज
बाड़मेर ओमप्रकाश पुत्र मिश्राराम सांसी नि. बायतू ने मुलजिम भीखाराम पुत्र फुंसाराम सांसी नि. अकदड़ा वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस व उसके परिवार के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दीपसिंह पुत्र मेवसिंह राजपूत नि. लक्ष्मीनगर ने मुलजिम शोभसिंह पुत्र आनन्दसिंह राजपूत नि. सोनड़ी वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ धोखा कर बदनियति से जमीन के हिस्से की प्राप्त राशि हड़पना व गाली गालोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर ससुराल पक्ष से प्रताड़ित विवाहिता ने की आत्महत्या

बाड़मेर ससुराल पक्ष से प्रताड़ित विवाहिता ने की आत्महत्या


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सेडवा थाना में एक युवती के पीहर पक्ष ने लड़की के ससुराल पक्ष पर उसकी लड़की को दहेज़ की खातिर प्रताड़ित करने तथा मारपीट करते रहे के कारण लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की किसनाराम पुत्र कालूराम विश्नोई नि. अजाणियों की ़ाणी ने मुलजिम पेमाराम पुत्र भीखाराम विश्नोई नि. गौड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की लड़की श्रीमति पालू को दहेज हेतु प्रताड़ित करने पर उसके द्वारा आत्म हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर निचले इलाको में भरा पानी ..लोगो ने हाई वे किया जाम

बाड़मेर निचले इलाको में भरा पानी ..लोगो ने हाई वे किया जाम


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गत आठ दिनों से चल रही बरसात तथा कल रात्री को हुई भारी बरसात के कारण निचले इलाको में पानी भर जाने से सेकड़ो घरो में पानी गुश गया जिसके कसरण लोग आक्रोशित हो कर सड़को पर उतर गए सेकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर जाम लगा दिया तथा किसी अधिकारी केर नहीं पहुँचाने पर टायर जला कर रोष व्यक्त किया .बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बलदेव नगर में कल रात हुई बारिश के कारण पानी घरो में घुश गया यंहा के बाशिंदों का आरोप हें की नियमित रूप से बारिश के कारन पिछले सात दिनों से बस्ती में पानी भरा था जिसकी निकासी के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद् के अधिकारियो को सूचित भी किया की बस्ती जलमग्न हें पानी की निकासी नहीं हुई तो घरो मेर पानी भर जायेगा मगर अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की मंगलवार रात को भरी बरसात के कारन पानी का स्तर एकाएक बढ़ गया ,पानी घरो में घुस गया .रात को प्रशासन को इसकी जानकारी दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,इधर दिन होते ही बलदेव नगर कच्ची बस्ती के लोग चामुंडा चौराहे पर एकत्रित हो गए तथा रास्ता जाम कर दिया ,आक्रोशित लोगो ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लघाया .मामला बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद् के अधिकारी मौके पर पहुंचे ,इससे पहक्ले आक्रोशित लोगो ने टायर जला रोष व्यक्त किया ,स्थानीय पुलिस ने प्रशासन को मामला और हालत बिगड़ने की सूचना दी ,परिषद् के अधिकारी लोगो को आश्वासन देते रहे मगर लोग मान नहीं रहे थे ,आखिरकार परिषद् अधिकारियों ने जे सी बी मब्न्गा कर निचली बस्तियों से पानी निकासी का काम शुरू किया तब जाकर लोग शांत हुए ,

लड़कों ने हॉस्टल में लूटी लड़की की अस्मत

लड़कों ने हॉस्टल में लूटी लड़की की अस्मत

पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर क्षेत्र के एक लॉज में मंगलवार को एक 20 वर्षीया युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पटना के दीघा की रहने वाली एक युवती अपनी बहन का घर खोजने के क्रम में राजीवनगर गई थी। निहोरा प्रसाद लेन की एक लॉज में रहने वाले लड़के उसे गलत पता बताकर लॉज में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) जयकांत ने बुधवार को बताया कि मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मुकेश, हरदीप और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मुकेश लॉज के मालिक का बेटा बताया जा रहा है। युवती की चिकित्सकीय जांच करा ली गई है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पांच लड़के शामिल हैं।

उदयपुर में पुलिस से मुठभेड़,बदमाश ढेर

उदयपुर में पुलिस से मुठभेड़,बदमाश ढेर

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार तड़के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को तीन बदमाशों के क्षेत्र के मावली के समीप सांवरिया होटल में छिपे होने और शराब होने की सूचना पर पुलिस के दबिश देने पर बदमाश होटल के एक कमरे में छिप गए।

सरेंडर करने को कहा तो की फायरिंग

पुलिस ने बदमाशों को समर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एएसआई लच्छीराम एवं हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो एक बदमाश को लगी जबकि दो अन्य बदमाश भाग गए। घायल पुलिसकर्मी एवं बदमाश अरविंद मीणा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अरविंद ने दम तोड़ दिया। अरविंद मीणा सहाडा थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी था।

बलात्कारी है सपनों का राजकुमार

बलात्कारी है सपनों का राजकुमार

लंदन। ब्रिटेन की एक जेल में काम करने वाली नर्स के जरिए एक सजायाफ्ता बलात्कारी को प्रेम पत्र लिखने का मामला सामने आया है। वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफिल्ड बंदीगृह में काम करने वाली 47 वर्षीय नर्स कैरेन कॉसफोर्ड पर जेल में बंद कैदी ब्रायन मैकब्राइड के साथ यौन संबंध स्थापित करने का आरोप है।

इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में ये बात सामने आई कि जेल के मेडिकल सेंटर की तलाशी के दौरान चीनी के बोरे में एक खत पाया गया था। बाद में पता चला कि ये खत नर्स कैरेन कॉसफोर्ड ने ब्रायन मैकब्राइड को लिखा था। हालाकि कैरेन कॉसफोर्ड अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहती हैं कि मैकब्राइड ने उनका बलात्कार किया था और उसको छुपाने के लिए उसे रिश्वत दी थी।

ये लिखा प्रेम पत्र में
वकील के अनुसार कैरेन ने अपने प्रेम पत्र में मैकब्राइड को संबोधित करते हुए लिखा था, "आप मेरी दुनिया हैं. आज भी और आगे भी, हर अच्छे-बुरे दिनों में मैं आपके साथ हूं. आशा है कि बुरे दिनों के मुकाबले अच्छे दिन ज्यादा होंगे। आप मुझे सबसे ज्यादा समझते हैं। हम दोनों एक साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं. हम दोनों ने जो भी बातें की थी वे सारी पूरी होंगी, बस आप थोड़ा समय दें।

खत से ये भी पता चलता है कि कैरेन की नजर में मैकब्राइड सबसे ज्यादा समझदार, धैर्यवान और उदार इंसान थे। कैरेन ने पत्र के अंतिम लाइनों में लिखा था, आप कभी भी ये ना भूलें कि मैं इस रिश्ते के प्रति सौ फीसदी प्रतिबद्ध। हूं, मैं आपको तहे दिल से प्यार करती हूं।

जेल से रिहा हुए असीम, देशद्रोह का केस भी हटेगा



मुंबई। कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार दोपहर जेल से रिहा हो गए। भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाए गए कार्टून में संसद और अशोक स्तंभ को दिखाने पर असीम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया था।
 

ऑर्थर रोड जेल के बाहर असीम त्रिवेदी ने कहा, 'अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी। देश के लोगों को अब यह तय करना होगा कि देशद्रोही कौन है? भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला या फिर संसद में नोटों गी गड्डियां लेने और ब्लूफिल्म देखने वाले नेता?'


सरकार अब उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की भी तैयारी कर रही है। मंगलवार को असमी के मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस नितिन जामदार की बेंच ने की। अदालत ने पुलिस को गिरफ्तारी का आधार बताने के लिए घंटेभर का वक्त दिया। कोई ठोस आधार नहीं बता पाने की स्थिति में असीम को जमानत दे दी गई। हालांकि इसके लिए पांच हजार के निजी मुचलके की शर्त भी रखी गई।


इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मयंक गांधी देर रात असीम से मिलने ऑर्थर रोड जेल गए। बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि असीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। वे बुधवार को मुचलका जमा कर जेल से बाहर आ गए। इससे पहले असीम ने सभी मामले वापस लेने तक जेल में ही रहने की बात कही थी। असीम की गिरफ्तारी के खिलाफ वकील शंकर मराठे ने जनहित याचिका लगाई थी।


महाराष्ट्र सरकार असीम के खिलाफ देशद्रोह का आरोप वापस ले सकती है। इसके लिए सरकार ने कानूनी सलाह मांगी है। राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने उम्मीद जताई कि बुधवार तक इस पर औपचारिक फैसला हो जाएगा। हालांकि उनके खिलाफ राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान का केस चलता रहेगा।


केजरीवाल मिलने पहुंचे


इससे पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद असीम से मिलने अरविंद केजरीवाल पहुंचे। बाद में उन्होंने कहा कि यदि असीम के खिलाफ देशद्रोह का आरोप नहीं हटा तो शनिवार से वे जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे।


राज ठाकरे का समर्थन


मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी असीम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि असीम ने संसद को टॉयलेट दिखाकर कोई गलती नहीं की है। अशोक स्तंभ के शेर के स्थान पर सियार का चित्र बनाना भी गलत नहीं है। इस व्यंग्य चित्र का मतलब है कि संसद में बैठे भ्रष्ट और आपराधिक पृष्ठभूमि के सांसद कार्यपालिका की कमर तोड़ रहे हैं। राज ने असीम के खिलाफ सभी मामले वापस लेने की मांग की।

साफ पानी को लेकर शिलांग से जैसलमेर तक 'रिक्शा रन'



शिलांग। ग्रामीण भारत के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए चैरिटी की रकम एकत्र करने के उद्देश्य से मेघालय में शिलांग से राजस्थान के जैसलमेर के बीच 3,500 किलोमीटर तक रविवार को 'टक-टक' रेस शुरू किया गया है। इसमें 20 देशों की 67 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें महिलाओं की 30 टीम भी है। इस कार्यक्रम को 'रिक्शा रन' नाम दिया गया है। इससे जो भी रकम एकत्र होगी वह ब्रिटेन के गैर-सरकारी संगठन 'फ्रैंक वाटर' को दी जाएगी, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए काम करती है।



'टक-टक' टीम 22 सितम्बर को जैसलमेर पहुंचने वाली है। रेस के प्रबंधक मैथ्यू डिकेन्स ने कहा कि रिक्शा रन सम्भवत: अब तक का सबसे अधिक उत्साहजनक कार्यक्रम है।



यह वार्षिक कार्यक्रम ब्रिटेन के संगठन 'द एडवेंचरिस्ट्स' की ओर से आयोजित किया जाता है। 'रिक्शा रन' के प्रतिभागियों को आखिर में पुरस्कार नहीं मिलने वाला है, लेकिन वे बहुत सारी शाबाशी के साथ घर लौटेंगे।