बुधवार, 12 सितंबर 2012

रामदेवरा द्वितीय भादवा मेला - 17 सितम्बर से



रामदेवरा द्वितीय भादवा मेला - 17 सितम्बर से

मेले में समय रहते करें सभी व्यवस्थाएं - जिला कलक्टर

मेले में सुरक्षा के हाेंगे पुख्ता प्रबंध - जिला पुलिस अधीक्षक

तैराकाें की हो समुचित व्यवस्था, मंदिर समिति करें मेला प्रशासन को पूरा सहयोग


जैसलमेर, 12 सितम्बर/ सर्वाधिक लम्बे समय तक चलने वाले और लोक श्रद्धा के केन्द्र के रूप में दुनिया भर में मशहूर रामदेवरा का द्वितीय भादवा मेला इस बार 17 सितम्बर से शुरू होगा और 27सितम्बर तक चलेगा। भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक चलने वाले इस परंपरागत मेले में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से लाखों मेलार्थी हिस्सा लेंगे।

अपनी तरह के इस अनूठे श्रद्धाकुंभ जग विख्यात रामदेवरा द्वितीय भादवा मेले को लेकर जिला प्रशासन एवं मन्दिर प्रबन्धन की ओर से व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है।

मेले की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को, रामेदवरा के सरपंच को कहा कि वे मेलार्थियों की सुगमता के लिए समय रहते सभी व्यवस्था जुटा लें। उन्हाेंने मंदिर समिति को मेला प्रशासन को पूरा सहयोग देने पर विशेष जोर दिया।

जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्री सभागार में रामदेवरा मेला 2012 की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस विपिन शर्मा, सरपंच रामेदवरा भोमाराम मेघवाल,मंदिर समिति के कमल छंगाणी के साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

साफ सुथरी रखें रामदेव नगरी

जिला कलक्टर त्यागी ने सरपंच रामदेवरा को कहा कि वे मेले में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था रखें एवं इसके लिए पर्याप्त संख्या में अभी से ही सफाई कर्मचारी लगाएं। उन्होंने हिदायत दी कि मेले में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

इस बार तैराकाें की उचित व्यवस्था हो

जिला कलक्टर ने कहा कि इस बार बरसात अधिक होने के कारण रामसरोवर तालाब लबालब पानी से भर गया है इसलिए तैराकाें की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सरोवर में मोटर बोट के साथ ही अन्य जीवनरक्षक उपकरणों की समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

महिला घाट पर टेंट की व्यवस्था करें

जिला कलक्टर त्यागी ने रामसरोवर तालाब पर महिलाओं के स्नान के लिए घाटों पर टेंट की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही घाटों के नीचे लोहे की चैन लगाने का पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिये।

सरोवर पर मास्क लाईट लगाएं

उन्होंने रामसरोवर की पाल पर मंदिर समिति को हाई मास्क लाईट लगाने की व्यवस्था करने के साथ ही मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी एवं पुजारी लगाने, सरोवर की पाल पर सफाई की समुचित व्यवस्था करने, नोखा धर्मशाला से आगे मजबूत बैरेकेटिंग लगाने के निर्देश दिये।

दो दिन में कराएं संचालक समिति का पंजीयन

जिला कलक्टर ने कड़े शब्दों में मदिर कमेटी से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रामदेवरा धर्मस्थल से संबंधित संचालक समिति का दो दिन में विधिवत पंजीयन सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करें।

मेलार्थियों के लिए जुटाएं तमाम व्यवस्थाएं

जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे दर्शनार्थियों के लिए अधिक से अधिक व्यवस्था जुटाने का प्रयास करें ताकि मेलार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो।

मेले में सुरक्षा के होंगे कड़े प्रंबध

जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता विनोई ने बताया कि द्वितीय भादवा रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस दल तैनात किया जाएगा। उन्होंने मंदिर समिति को कहा कि एक नई मोटर साईकिल एवं दो जीप पुलिस को उपलब्ध कराएं ।

अश्लील सीडी प्रदर्शन पर लगे प्रतिबन्ध

उन्होंने उपअधीक्षक पुलिस को निर्देश दिये कि मेले के दौरान भौंडे़ प्रदर्शन वाली सीडी का प्रदर्शन सख्ती से प्रतिबंधित करें।

मेला व्यवस्था पर दी जानकारी

पोकरण के उपखंण्ड अधिकारी अशोक चौधरी ने बैठक में द्वितीय भादवा मेले के संबंध में मेला प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला 17सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा। उप अधीक्षक पुलिस विपिन शर्मा ने वाहन पार्किंग स्थल पर तारबंदी कराने, रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, उपअधीक्षक कार्यालय में क्लोज सर्किट टीवी लगाने की व्यवस्था करने की सलाह दी।

मंदिर समिति ने सहयोग का दिया विश्वास

बैठक में सरपंच भोमाराम मेघवाल के साथ मंदिर समिति के सदस्यों ने मेले के दौरान मेला एवं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें