बुधवार, 12 सितंबर 2012

बाड़मेर निचले इलाको में भरा पानी ..लोगो ने हाई वे किया जाम

बाड़मेर निचले इलाको में भरा पानी ..लोगो ने हाई वे किया जाम


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गत आठ दिनों से चल रही बरसात तथा कल रात्री को हुई भारी बरसात के कारण निचले इलाको में पानी भर जाने से सेकड़ो घरो में पानी गुश गया जिसके कसरण लोग आक्रोशित हो कर सड़को पर उतर गए सेकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर जाम लगा दिया तथा किसी अधिकारी केर नहीं पहुँचाने पर टायर जला कर रोष व्यक्त किया .बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बलदेव नगर में कल रात हुई बारिश के कारण पानी घरो में घुश गया यंहा के बाशिंदों का आरोप हें की नियमित रूप से बारिश के कारन पिछले सात दिनों से बस्ती में पानी भरा था जिसकी निकासी के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद् के अधिकारियो को सूचित भी किया की बस्ती जलमग्न हें पानी की निकासी नहीं हुई तो घरो मेर पानी भर जायेगा मगर अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की मंगलवार रात को भरी बरसात के कारन पानी का स्तर एकाएक बढ़ गया ,पानी घरो में घुस गया .रात को प्रशासन को इसकी जानकारी दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,इधर दिन होते ही बलदेव नगर कच्ची बस्ती के लोग चामुंडा चौराहे पर एकत्रित हो गए तथा रास्ता जाम कर दिया ,आक्रोशित लोगो ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लघाया .मामला बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद् के अधिकारी मौके पर पहुंचे ,इससे पहक्ले आक्रोशित लोगो ने टायर जला रोष व्यक्त किया ,स्थानीय पुलिस ने प्रशासन को मामला और हालत बिगड़ने की सूचना दी ,परिषद् के अधिकारी लोगो को आश्वासन देते रहे मगर लोग मान नहीं रहे थे ,आखिरकार परिषद् अधिकारियों ने जे सी बी मब्न्गा कर निचली बस्तियों से पानी निकासी का काम शुरू किया तब जाकर लोग शांत हुए ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें